जिओ से नॉन जिओ मोबाइल नंबर पर कॉल करने की क्या सीमा है Jio to non jio fup kya hai और जिओ FUP – Fair usage policy kya है चलिए ये सब विस्तार से समझते हैं
Jio to non jio fup kya hai
देखिए आजकल आप 1GB/Day 2GB/Day 3GB/Day जो भी Mobile Recharge करते हैं इनमें सामान्यतया सभी में Unlimited local & std calling करने की सुविधा मिलती है
एयरटेल वोडाफोन बीएसएनएल में आज भी वैसे ही है यानी जब आप कोई भी अनलिमिटेड पैक का रिचार्ज करते हैं तो उस पैक के Validity period में आप किसी भी मोबाइल नंबर पर लोकल हो या एसटीडी असीमित कॉल कर सकते हैं
Jio में भी पहले ऐसा ही था लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि TRAI के कुछ नियमों के कारणवश 10 October 2019 के बाद जिओ को इसमे बदलाव करना पड़ा
जिओ में अब कोई भी Unlimited Data pack रिचार्ज करते हैं तो किसी भी अन्य Jio Mobile Network लोकल एवं एसटीडी पर असीमित कॉल कर सकते हैं लेकिन जिओ के अलावा Non Jio Mobile Number पर असीमित कॉल नहीं कर सकते हैं
इसके लिए आपको अनलिमिटेड डेटा पैक की वैलिडिटी के हिसाब से आपके डेटा पैक पर Non jio no पर कॉल करने के लिए एक निश्चित संख्या में कुछ मिनट्स मिलते हैं जिन्हें Non jio minutes कहा जाता है
और जब ये मिनट्स समाप्त हो जाते हैं तो आपको नॉन जिओ नम्बर पर कॉल करने के लिए अलग से रिचार्ज करना होता है जिन्हें IUC-TOP-UP Voucher कहा जाता है जो मिनिमम 10/- रुपये से शुरू होते हैं
देखिये यदि शार्ट में कहा जाए तो अब तक यह बात क्लियर हो चुकी है कि यदि आप जिओ का कोई भी अनलिमिटेड पैक रिचार्ज करते हैं तो उसमें उस पैक के वैद्यता समय मे किसी भी जिओ नम्बर पर तो असीमित कॉल कर सकते हैं लेकिन नॉन जिओ नम्बर पर नही
तो चलिए अब जिओ के किस Recharge Plan पर कितने non jio minutes मिलते हैं और इसके बाद नॉन जिओ मिनट्स के लिए आप क्या रिचार्ज कर सकते हैं इसे Detail से समझते हैं
Non Jio minutes in 28 Days Validity pack
28 दिन के अनलिमिटेड वैलिडिटी पैक चाहे वो 1.5 GB per day हो या 2GB/Day 3GB/Day 4GB/Day 199/- रुपये और इससे ज्यादा का कोई भी रिचार्ज प्लान हो उसमे 1000 Jio to non jio minutes मिलते हैं
लेकिन 199 से कम वाले 28 days validity pack में .5GB/Day और 1GB/Day में 125/- 150/- 500 नॉन जिओ मिनट्स ही मिलते हैं
इनके समाप्त होने पर आपको नॉन जिओ नंबर पर कॉल करने के लिए Jio IUC TOP UP वाउचर रिचार्ज करना होता है
Note :- यहां हम सिर्फ नॉन जिओ मिनट्स की बात कर रहें हैं किसी भी जिओ नम्बर पर आप असीमित कॉल कर सकते हैं
Non jio minutes in 56 & 84 days validity pack
56 दिन के वैधता समय वाले 1.5 2 3 4 6GB/Day रिचार्ज प्लान में दूसरे मोबाइल नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 2000 Non jio minutes मिलते हैं और
84 दिन वैलिडिटी पैक में 1.5 2 3 4 6GB/Day रिचार्ज प्लान में 3000 Jio to non jio fup minutes मिलते हैं
ये भी पढ़ें
जॉब और बिजनेस में क्या अंतर है ?
शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाये
डी फार्मा और बी फार्मा में क्या अंतर है
IUC TOP UP Voucher – नॉन जिओ मिनट्स समाप्त होने पर क्या करें
अब बात आती है कि यदि Jio to non jio minutes पूरी हो जाती है तो करें यानी नॉन जिओ मिनट्स के पूरे हों जाने के बाद Non jio no पर कॉल कैसे करें
देखिये ऐसी स्थिति में आप 2 उपाय कर सकते हैं
- जब आपके नॉन जिओ मिनट्स समाप्त हो जाते हैं तो दूसरे नॉन जिओ नम्बर पर कॉल करने के लिए आप IUC TOP UP Voucher से रिचार्ज कर सकते हैं जो पहले 11/- रुपये से शुरू होते हैं इस Add on top up में आपको 75 नॉन जिओ मिनट्स मिलते हैं नीचे छायाचित्र में IUC-TOP-UP की पूरी जानकारी है जिससे आप अपनी सुविधानुसार कोई भी नॉन जिओ टॉप अप रिचार्ज कर सकते हैं
- इनके अलावा आप नॉन जिओ नम्बर पर कॉल करने के लिए 10 20 50 100 का Normal top up recharge भी कर सकते हैं जिससे आप 6 Paise/Sec के हिसाब से नॉन जिओ नेटवर्क पर कॉल कर सकते हैं
Conclusion – Jio to non jio fup
इस लेख में आपको Jio to non jio minutes क्या होते हैं और नॉन जिओ मिनट्स समाप्त होने पर दूसरे मोबाइल नेटवर्क पर कॉल कैसे करें Jio IUC TOP UP क्या है इसे विस्तार से समझाया गया है
यदि आपको हमारी पोस्ट “Jio to non jio fup kya hai | जिओ से नॉन जिओ मोबाइल नंबर पर कॉल सीमा क्या है” अच्छी लगी तो अपने मित्रगण और परिवार वालों के साथ व्हाट्सएप्प फ़ेसबुक पर शेयर करे

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े