कौन बनेगा करोड़पति गेम | KBC in Hindi Game 2022

नमस्कार आज हम कौन बनेगा करोड़पति गेम, KBC in Hindi game के बारे में विस्तार से जानेंगे जो भारत का बहुत प्रसिद्ध और लोकप्रिय टीवी शो है जिसके माध्यम से आम आदमी को प्रश्नो के सही जवाब देने पर 7 करोड़ रुपये तक जीतने का अवसर मिलता है

कौन बनेगा करोड़पति गेम का प्रसारण सर्वप्रथम सन 2000 में किया गया जिसे फिल्म उद्योग के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया गया, जिस कारण से यह काफी लोकप्रिय हो गया

कौन बनेगा करोड़पति का KBC mobile game और KBC game for pc in hindi भी हैं जिनमें आप ऑनलाइन गेम खेल कर कई प्रकार के इनाम जीत सकते हैं और सबसे ज्यादा सही जवाब देने को अमिताभ बच्चन के साथ KBC Hotseat में लाइव खेलने का अवसर भी प्रदान किया जाता है

कौन बनेगा करोड़पति गेम क्या है? KBC in hindi game

कौन बनेगा करोड़पति गेम, KBC in hindi game, kbc hindi game, kbc mobile game, कब्स3 game for pc in hindi

देखिए कौन बनेगा करोड़पति गेम एक ऐसा मंच है, जिसके जरिए आप पूछे गए प्रश्नों के सही जवाब देकर करोड़ो रूपयों का इनाम जीत सकते है इस खेल के माध्यम से हर वर्ष लोग लाखो रुपये कमाते हैं चाहो तो आप भी इसमें भाग लेकर इनाम जीत सकते हैं

इसमें आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो ही तरह से भाग ले सकते है इस शो का आयोजन हर साल होता है इस साल भी इसका आयोजन किया गया है और हर वर्ष की तरह इस बार भी इसका आयोजन 23 अगस्त 2021 से हर सप्ताह रात 09:00 pm से हो रहा है

  • Rating – 4.5
  • Installing – 2,23,961
  • Starting – 2000
  • New Season Start- 23 August, 2022
  • Host by – Amitab Bachhan

‘कौन बनेगा करोड़पति (KBC) गेम’ खेलने से क्या लाभ होते हैं?

कौन बनेगा करोड़पति गेम में हिस्सा लेने का बहुत सारे लाभ भी है, जो उनके यूजर्स पर सकारात्मक प्रभाव छोङते है

  • इस शो के माध्यम से विद्यार्थी घर बैठे ही अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढा सकता है
  • अब इस गेम में भाग लेने के लिए मुम्बई जाना भी आवश्यक नही है इसे आप घर बैठे आसानी से खेल सकते है
  • आप इसके KBC Mobile Game को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो ही तरीको से खेल सकते है
  • आप इसे KBC game app से लाइव भी खेल सकते हैं
  • ऑनलाइन भाग लेने वाले प्रतियोगीयो को उनकी तरफ से इनाम भी दिये जाते हैं
  • ऑनलाइन केबीसी गेम में जीतने वाले प्रतियोगी को मुम्बई जाने का मौका मिलता है

और खास बात आप इस कौन बनेगा करोड़पति गेम को हिंदी और इंग्लिश दोनों में आप किसी भी भाषा में खेल सकते हैं

कौन बनेगा करोड़पति गेम जीतने पर क्या पुरस्कार दिए जाते हैं?

कौन बनेगा करोड़पति गेम को ऑफलाइन खेलने वाले प्रतियोगी 7 करोङ रुपये तक का इनाम जीत सकता है और जो व्यक्ति ऑनलाइन खेलता है उसे धन राशि तो नही दी जाती है पर जो पूरे सप्ताह सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हैं उन्हें उपहार दिये जाते है इसके अलावा शो के अंत तक सबसे अधिक सही उत्तर देने वाले प्रतियोगी को मुम्बई आने का मौका मिलता है और साथ ही वह कार भी जीत सकता है

रोज के 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं

गेम खेलकर पैसे कमाने वाले 20 अप्प

कौन बनेगा करोड़पति गेम (KBC) कैसे खेले?

कौन बनेगा करोड़पति गेम को मोबाइल में ऑनलाइन भी खेल सकते हैं जिसका प्रोसेस निम्न प्रकार से है

  • कौन बनेगा करोड़पति गेम खेलने के लिए आपको सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर से Sony Liv एप्प को डाउनलोड कर इंस्टोल करना होगा
  • यदि आपने Sony Liv एप्प को इंस्टोल कर लिया है, तो अब आप इस एप्प को ऑपन कर ले और अपना Gender तथा DOB (डेट ऑफ बर्थ) लिखे दर्ज करें
  • डेट ऑफ बर्थ दर्ज करने के बाद इस KBC Quiz Game App के होम स्क्रीन पर आ जाएंगे जहां आपको कौन बनेगा करोङपति का लोगो या बैनर दिखाई देगा यहां आपको ‘Register Now’ का विकल्प मिलेगा और आपको उस पर क्लिक कर देना है
  • Register now के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होता है 
  • इसी मोबाइल नंबर पर आपको एक ऑटीपी (One time password) भेजा जाता है जिसे दर्ज करते ही आप वेरिफाई हो जाएंगे और इसके बाद आप अपने गूगल या फेसबुक अकाउंट से साइन इन कर ले
  • साइन इन करने के बाद आपको फिर से एक Register now का विकल्प मिलेगा।

KBC Mobile Game में रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

ऑनलाइन केबीसी खेलने के लिए रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है जिसमें सिर्फ तीन स्टेप्स में ही आपका रजिस्ट्रेशन कंपलीट हो जाता है जिसका प्रोसेस निम्न प्रकार से है

  • KBC mobile game में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सर्वप्रथम कुछ सामान्य और पर्सनल जानकारीयां देनी होंगी, जैसे- भाषा, जन्म तिथि, जेंडर, शहर का नाम, एजुकेशन क्वालिफिकेशन इत्यादि
  • सभी जानकारीयां भर देने के बाद आपको Update के Option को चुन लेना है और फिर इस पर क्लिक कर देने के बाद आपको Play Along Regular के विकल्प पर क्लिक करना है
  • बस इतना करते ही आपका रजिस्ट्रेशन कंपलीट हो जाता है और अब आप रात को 9 बजे जब KBC शुरू होता है तब इसे ऑनलाइन खेल सकते हैं और आकर्षक इनाम भी जीत सकते हैं

हाउसवाइफ के लिए 50 बिजनेस आईडिया जो घर बैठे कर सकती हैं

अमिताभ बच्चन के साथ KBC कैसे खेले?

आज के समय कौन बनेगा करोड़पति लोगो की किस्मत बदलने वाला शो बन गया है, जिससे कई लोग लाखो रुपये कमाकर घर आते है, चाहो तो आप भी इसमें भाग ले सकते है और 7 करोड़ रुपये तक जीत सकते हैं

कौन बनेगा करोड़पति के टेलिविजन शो में आने के लिए आपको चार चरणों से गुजरना पड़ता है, जिसके बाद ही आप इस टेलिविजन शो में आ सकते है ये चार चरण निम्न प्रकार से है

Sony liv app पर रजिस्ट्रेशन करे

KBC शो में जाने के लिए सबसे पहले आपको Sony Liv App या www.sonylive.com पर रजिस्ट्रेशन करना होगा

और फिर सीजन शुरु होने पर प्रत्येक रात को 9 बजे एक सवाल पूछा जाता है, जिसका आपको सही जवाब देना होगा जिसे आप एसएमएस या एप्प के जरिए भी दे सकते हैं

कॉल का जवाब देना

यदि आप इन सवालो के सही जवाब दे देते है तो आपको शो टीम से कॉल आता है जिसमें वे आपसे कुछ सवाल पूछते हैं और अन्य जानकारी भी लेते हैं

ऑनलाइन ऑडिशन

तीसरे चरण में आपका ऑनलाइन ऑडिशन होगा जिसमें आपको एप्प के जरिए नॉलेज टेस्ट को पार करना होगा। साथ में आपका विडियो भी बनाया जाएगा। जिसमें आपको अपना परिचय देना होता है।

इंटरव्यू

इन तीनो चरणो को पार करने वाले प्रतिभागियो का इंटरव्यू लिया जाता है जिसे पार करने के बाद ही उन्हे फिंगर फर्स्ट के लिए चुना जाता है।

KBC से करोड़पति बनने वाले प्रतिभागियों की लिस्ट

कौन बनेगा करोड़पति से अब तक करोड़पति बनने वाले प्रतिभागियों की लिस्ट निम्न प्रकार से है

  • अजीत कुमार – 1 करोड़ रुपये
  • बबिता ताङे – 1 करोड़ रुपये
  • अनामिका मजूमदार – 1 करोड़ रुपये
  • बिनिता जैन – 1 करोड़ रुपये
  • रहत तस्लीम – 1 करोड़ रुपये
  • सुशील कुमार – 5 करोड़ रुपये
  • सनमीत कौर -5 करोड़ रुपये
  • नारुला बंधु – 7 करोड़ रुपये

नारुला बंधु (दिल्ली), कौन बनेगा करोड़पति से सबसे ज्यादा 7 करोड़ रुपये जीतने वाले सबसे पहले व्यक्ति हैं जो यह करिश्मा कर पाए हैं

कौन बनेगा करोड़पति में जीतने पर कितने रुपये मिलते हैं?

कई लोग यह सोच रहे है कि इसमें प्रतिभागियों को जीती गई पूरी धनराशि मिलती है लेकिन ऐसा नही है, क्योंकि इसमें जीती गई धनराशि का 30 प्रतिशत हिस्सा तो सीधे ही इनकम टैक्स के रुप में चला जाता है

उदाहरण के लिए यदि आप इसमें एक करोङ रुपये जीतते है तो आपको कौन बनेगा करोड़पति की तरफ से 1 करोड़ रुपये मिलते है लेकिन इस जीती गई राशि का 30 फीसदी हिस्सा अर्थात 30 लाख रुपये टीडीएस के रुप में काट लिये जाते है

क्योंकि इनकम टैक्स सेक्शन 194B के तहत विजेता को 30 फीसदी इनकम टैक्स देना अनिवार्य है और टीडीएस के अलावा 4 फीसदी सेस अर्थात 1 लाख 20 हजार रुपये और भी देने पड़ते है और इस प्रकार से जीतने वाले प्रतिभागी के 31 लाख 20 हजार रुपये टैक्स के रुप में काट लिए जाते हैं

इतना ही नही उस विजेता को अपनी इनाम की राशि का 10% -15% हिस्सा सरचार्ज  के रुप में भी देना पङता है जिससे कुल मिलाकर 1 करोड़ रुपये में से सिर्फ 65 लाख 68 हजार रुपये ही मिलते हैं

ऑनलाइन पैसे कमाने के 30 तरीके

‘Kaun Banega Karodpati’ में पर्दे के पीछे क्या क्या होता है?

चलिए अब KBC से जुड़ी कुछ मजेदार बातो को जानते हैं जैसे कौन बनेगा करोड़पति में वास्तविकता में क्या होता है? क्या होता है जब टीवी पर एड आती है? अमिताभ बच्चन प्रत्येक एपिसोड के लिए कितने पैसे लेते है? और हम Audience बन कर KBC में कैसे जा सकते हैं

  • अगर हम Audience की बात करे तो मैं आपको बता दू, ऑडियंश को भी केबीसी में आने के लिए चुना जाता है और बुलाने का काम क्राउड सप्लाईड का होता है जो कि शो की डिमांड के अनुसार ही तय किया जाता है
  • एक बार शो में आ जाने के बाद ऑडियंस से उनके मोबाइल फोन ले लिये जाते है जिससे वे एपिसोड का विडियो न बना सके और ना ही किसी अन्य व्यक्ति से बात कर सके, इसके अलावा ऑडियसं के लिए कुछ अन्य नियम और शर्ते भी होती हैं
  • ऑडियंस को पूरा शो खत्म होने तक बैठे रहना पड़ता है जिसे खत्म होने में 1 दिन भी लग सकता है इस दौरान KBC शो की टीम द्वारा उनके लिए तीनो समय के खाने का प्रबंध किया जाता है
  • कौन बनेगा करोङपति में जीतने वाले विजेता को उस समय दिया गया चैक असली नही होता है बल्कि उसे सिर्फ दिखाने के लिए दिया जाता है और वास्तविक चैक उसे उस शो के लोग प्रदान करते हैं
  • शो में आयी ऑडियंस, प्रतियोगी तथा उनके परिवार को संभालने के लिए अलग अलग टीम होती है
  • फींगर फर्स्ट लेवल में चुने प्रतियोगीयो के परिवार वालो को उनके पीछे बैठाया जाता है, ताकि वे सवालो के दौरान उन्हे कोई इशारा ना करे और प्रतिभागी खुलकर बिना किसी दबाव के खेल सके
  • चयनित तथा अचयनित प्रतियोगियो के ठहरने के लिए उन्हे कमरे दिये जाते है और उन्हे एपिसोड के खत्म होने तक इंतजार करना पङता है
  • प्रतिभागियों को शो में आने से पहले 10 से 12 जोड़ी कपड़े लाने के लिए कहा जाता है और शो की टीम ही उनके पहनने के कपङे को चुनती है
  • शो में काले तथा सफेद कपङे पहनने की मनाही है 
  • खाना खाने के लिए पूरी छुट दी जाती है।
  • खेल खेलने वाली प्रतियोगी की स्क्रीन पर मात्र सवाल तथा उनके विकल्प  ही आते हैं
  • जबकी अमिताभ बच्चन की स्क्रीन पर उस प्रतिभागी से संबधित पूरी जानकारीया तथा सवाल आते है, लेकिन उन सवालो के जवाब अमिताभ बच्चन जी के पास भी नही होते हैं

अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के लिए कितने रुपये लेते हैं?

अमिताभ बच्चन एक जाने माने कलाकार हैं जिन्हे देखने के लिए कई सारे लोग तैयार रहते हैं जिस कारण उन्हें एक एपिसोड के लिए काफी अच्छे पैसे मिलते है और उनकी कीमत प्रत्येक सीजन में बढती रहती है

  • KBC की शुरुआत में उन्होने कौन बनेगा करोङपति के पहले सीजन में एक एपिसोड के लिए 25 लाख रुपये लिये थे।
  • अमिताभ बच्चन जी ने KBC के दुसरे सीजन में एक एपिसोड के लिए 50 लाख रुपये लिये थे।
  • KBC के तीसरे सीजन में अमिताभ बच्चन नही थे क्योंकि उस समय उनकी तबीयत खराब थी। उस समय उस शो को शाहरुख खान द्वारा किया गया था। इस शो के दौरान दर्शको को अमिताभ बच्चन जी की काफी याद आयी थी।
  • KBC के चौथे सीजन में अमिताभ बच्चन जी वापस आ गए तब उन्होने एक एपिसोड के लिए 80 लाख रुपये का चार्ज लिया था।
  • इसी प्रकार उन्होने केबीसी के पांचवे सीजन में 1 करोङ रुपये चार्ज लिया था।
  • कौन बनेगा करोङपति के छटे सीजन में उन्होने 1.5 से 2 करोङ रुपये लिये थे।
  • फाइनली उन्होने नये 2021 के सीजन में उन्होने एक एपिसोड के लिए 5 करोङ रुपये का चार्ज लिया था

FAQs

कौन बनेगा करोड़पति गेम के बारे में पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं

कौन बनेगा करोड़पति के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे

  • Sony LIV App डाउनलोड तथा मेसेज बॉक्स को चालू कर ले
  • एप्प ऑपन कर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें
  • पॉप अप में दिखाई जाने वाले प्रश्नो के जवाब दे
  • कुछ अन्य जानकारी जो आपसे पूछी जाए बताये और सबमिट कर दे

कौन बनेगा करोड़पति के मालिक कौन है?

कौन बनेगा करोड़पति के निर्देशक राहुल वर्मा, अरुण शेषकुमार है

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) किस टीवी चैनल पर आता है

सॉनी लाइव (Sony liv) पर आता है

KBC में सात करोड़ का सवाल क्या है?

कौन बनेगा करोड़पति के 13 वे सीजन में साहिल आदित्य को सात करोङ का निम्न सवाल पूछा गया

“किस एकमात्र पक्षी का पाचन तंत्र  गोजातिय जानवर की तरह वनस्पति को किण्वित करने वाला होता है, जिससे कि उनके आहार में सिर्फ पत्ते और कलियां शामिल होती है?”

कौन बनेगा करोड़पति गेम डाउनलोड करना है कैसे करें?

इसे आप गूगल प्ले स्टोर से KBC Quiz game, KBC Mobile game, KBC game app, KBC game in hindi और KBC game for pc in hindi किसी भी नाम से सर्च कर डाउनलोड कर सकते हैं

गांव में कौन से बिजनेस करे

30 पैसिव इनकम आईडिया जो अमीर बना सकते हैं

निष्कर्ष

कौन बनेगा करोड़पति गेम भारत का एक बहुत प्रसिद्ध और लोकप्रिय टीवी शो है जिसके जरिये प्रतिभागियों को प्रश्नों के सही जवाब देने पर 7 करोड़ रुपये तक जीतने का अवसर मिलता है

इस आर्टिकल में हमने कौन बनेगा करोड़पति गेम क्या है, कौन बनेगा करोड़पति गेम डाउनलोड, KBC Mobile game, KBC in hindi game, KBC game for pc in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी है

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल कौन बनेगा करोड़पति गेम | KBC in Hindi Game Download, Hindi KBC Game अच्छा लगा तो दोस्तों के साथ शेयर कर कमेंट में जरूर बताए

1 thought on “कौन बनेगा करोड़पति गेम | KBC in Hindi Game 2022”

Leave a Comment

error: Content is protected !!