यदि आप शेयर मार्केट में लगातार नुकसान उठा रहे हैं और ये सोच रहे हैं कि किस कंपनी के शेयर खरीदे जिससे गारंटीड मुनाफा मिले। तो आज का यह आर्टिकल शेयर खरीदने का तरीका आप ही के लिए है क्योंकि इसमें हम ऐसी 10 बातें बताने वाले हैं जिन्हें ध्यान रखकर यदि आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो आपको 100% बंपर मुनाफा मिलना तय है
देखिए शेयर मार्केट के बारे में एकदम सटीक भविष्यवाणी तो कोई भी नहीं कर सकता है क्योंकि कंपनी के मालिक को ये खुद भी नहीं पता होता कि कल उसकी कंपनी के साथ क्या होने वाला है। यानी उसका शेयर प्राइस कल बढ़ेगा या घटेगा कोई भी नहीं जानता है
लेकिन कुछ साधारण और अति महत्वपूर्ण बातें हैं जिनका ध्यान यदि आप किसी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले रख लेते हैं तो आपको नुकसान होने की संभावना नहीं के बराबर रह जाती है और मोटा मुनाफा मिलने के चांसेज काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं
2022 में किस कंपनी के शेयर खरीदे ? [100% गारंटीड मुनाफा]
10 बातें जिन्हें ध्यान में रखकर यदि आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो लॉन्ग टर्म में 100% गारंटीड मुनाफा मिलता है
1. कंपनी पर कर्ज कम से कम हो
कर्ज बहुत ही बुरी चीज है जो किसी भी व्यक्ति और कंपनी को बर्बाद कर सकता है क्योंकि कर्ज रहते कोई भी कंपनी अपने लिए स्वतंत्र रूप से अच्छे निर्णय नहीं ले पाती अतः किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस कंपनी के शेयर खरीद रहे हैं वह Debt free यानी कर्जमुक्त होनी चाहिए
क्योंकि कंपनी पर कर्ज जितना कम होता है उसकी ग्रोथ के आसार उतने ही ज्यादा होते हैं। किस कंपनी पर कितना कर्ज है इसे आप मनी कंट्रोल पर उसकी फाइनेंसियल रिपोर्ट देखकर पता कर सकते हैं
स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए?
2. Asset, liabilities से ज्यादा हों
जिस कंपनी की संपत्ति, उसकी देनदारी से जितनी ज्यादा होती है उसकी ग्रोथ के आसार उतने ही ज्यादा होते हैं और वह निवेश के लिए उतनी ही अच्छी मानी जाती है क्योंकि यदि किसी कारणवश कभी कंपनी पर पर कोई बुरी परिस्थिति आ जाती है तो वह अपने कुछ संपत्ति बेचकर देनदारी का भुगतान आराम से कर सकती है और खुद को दिवालिया होने से आराम से बचा सकती है
प्रत्येक कंपनी Asset & Liabilities यानी संपत्ति और देनदारी वर्ष में चार बार (क्वार्टरली) अपनी फाइनेंसियल रिपोर्ट में सार्वजनिक रुप से प्रस्तुत करती है जिसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या मनी कंट्रोल पर आराम से देख सकते हैं
शेयर मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करें?
3. कंपनी लगातार मुनाफा कमा रही हो
शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले सर्वप्रथम यह जरूर देख लें कि आप जिस कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं वह पिछले कई वर्षों से या कम से कम 2-3 वर्षों से लगातार मुनाफा कमा रही हो चाहे थोड़ा ही कमा रही हो पर घाटे में नहीं होनी चाहिए
जो कंपनी पिछले वर्षों से लगातार नुकसान ही झेल रही है तो इस बात की संभावना कम ही होती है कि वह जल्दी से मुनाफा कमाने लगे और हमें ऐसी क्या पड़ी है जो इसी कंपनी के शेयर खरीदे अतः ऐसी कंपनी के शेयर खरीदकर जोखिम लेने से बचना चाहिए जो घाटे में चल रही हो और उस कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए जो पिछले वर्षों से लगातार मुनाफा कमा रही हो
4. प्रोड्क्टड & सर्विसेज की बाजार में मांग हो
हमेशा उसी कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए जिसके उत्पाद और सेवाओं की आज के समय मार्केट में अच्छी खासी डिमांड हो क्योंकि किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की डिमांड जितनी ज्यादा होती है उसकी बिक्री भी उतनी ही ज्यादा होती है और परिणामस्वरूप वह उतना ही ज्यादा मुनाफा अर्जित करती है और कोई भी कंपनी जितना ज्यादा मुनाफा अर्जित करती है उसका शेयर प्राइस भी समय के साथ उतना ही ज्यादा बढ़ता है
ऐसी कंपनी के शेयर खरीदने से भला क्या फायदा जिसके बनाये उत्पाद और सेवाएं कोई खरीदना ही ना चाहता हो अतः यदि आप ऐसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं जिसके उत्पाद और सेवाओ की तात्कालिक बाजार में अच्छी खासी मांग है तो आपको लंबे समय मे अच्छा खासा मुनाफा मिलना लगभग तय ही होता है
इंट्राडे के लिए शेयर का चुनाव कैसे करें?
5. बाजार में प्रतिस्पर्धा कम हो
जिस कंपनी के प्रतिस्पर्धी जितने कम होते हैं उस कंपनी के ग्रोथ के चांसेज उतने ही ज्यादा होते हैं क्योंकि उपभोक्ताओं के पास सिर्फ उसी के उत्पाद और सेवाएं लेने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं होता है जैसे IRCTC कंपनी रेल क्षेत्र में ऑनलाइन टिकट बुकिंग, रेल नीर, रेल फ़ूड मामले में प्रतिस्पर्धा रहित कंपनी है
वैसे आज के समय प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा पाई जाना आम बात है तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि उस कंपनी के शेयर खरीदे जिसके कम हो और वह अपनी Peer companies के मुकाबले मजबूत हो
30 विज्ञापन आईडिया जो आपका बिजनेस कई गुना बढ़ा सकते हैं
6. प्रोडक्ट्स की डिमांड फ्यूचर में भी बनी रहे
किसी भी कंपनी के शेयर खरीदते समय इस बात का आवश्यक रूप से ध्यान रखना चाहिए कि उसके Products & services की डिमांड भविष्य में भी बराबर बनी रहने वाली हो ऐसा ना हो कि कंपनी जो उत्पाद और सेवाए आज देती है उनकी मांग अभी के समय में तो है पर भविष्य में आने वाले कुछ वर्षों में बंद ना हो जाये
जैसे दैनिक जीवन मे उपयोग आने वाली वस्तुएं खाने पीने की चीजें और साबुन, तेल, टूथ पेस्ट ऐसी चीजें हैं जिनका उपयोग करना लोग कभी भी बंद नहीं करेंगे चाहे लॉक डाउन या वर्ल्ड वार जैसी कैसी भी परिस्थिति हो जाए
म्यूचुअल फंड कितने प्रकार के होते हैं?
7. शेयर प्राइस 200 DMA के आस पास हो
शेयर मार्केट में अक्सर लोग यही गलती करते हैं कि जब किसी स्टॉक का भाव बहुत जाता है तब उसे शीर्ष के ऊंचे भाव पर खरीद लेते हैं और फिर जब वह नीचे आने लगता है तो पैनिक हो जाते हैं और नुकसान उठाकर बेच देते हैं
देखिए शेयर का चढ़ना गिरना उसकी प्रवर्ति होती है अतः कोई कंपनी चाहे कितनी भी अच्छी क्यो ना हो शीर्ष के ऊंचे भाव पर उसका शेयर खरीदना अच्छा नहीं होता है इसलिए कम से कम 200-Day moving average के आस पास स्टॉक प्राइस आने पर ही उसका शेयर खरीदना चाहिए
शेयर मार्केट में ऑपरेटर छोटे निवेशकों को कैसे लूटते हैं?
8. FII, DII & HNI हिस्सेदारी बढ़ा रहे हो
यदि किसी कंपनी में बड़े निवेशक जैसे फॉरेन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूटीनल और म्यूचुअल फंड्स आदि अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हैं तो ये उस कंपनी के लिए एक अच्छा संकेत होता है क्योंकि ये कंपनी की ग्रोथ के बारे में सब कुछ जांच परखकर लंबे समय के लिए बहुत बड़ी धनराशि (हजारों करोड़) के साथ निवेश करते हैं
और इतने सारे शेयर को एक साथ ना तो खरीद सकते हैं और ना ही बेच सकते हैं क्योंकि एक साथ बहुत ज्यादा संख्या में शेयर बेचने पर उन्हें कोई खरीदार नहीं मिलता जिससे शेयर प्राइस बहुत नीचे चला जाता है और फिर नुकसान के डर से सभी लोग अपने शेयर बेचने लगते हैं जिससे उन्हें भारी नुकसान हो सकता है और खरीदने के केस में भी ऐसा ही होता है
FII, DII जैसे बड़े निवेशक अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहें हैं या घटा रहे हैं इसे आप मनी कंट्रोल पर उस कंपनी का नाम सर्च कर उसकी फाइनेंशियल रिपोर्ट के शेयर होल्डिंग पैटर्न में देख सकते हैं
क्या बोनस शेयर सच में बोनस होता है?
9. प्रबंधन पारदर्शी और धोखाधड़ी रहित हो
किसी भी कंपनी के शेयर खरीदते समय एक बार यह जरूर देख लेना चाहिए कि उस कंपनी ने पहले कभी निवेशकों के साथ धोखाधड़ी तो नहीं की है और अपने आंकड़ों में फेर बदल कर शेयर प्राइस को मैनिपुलेट तो नहीं किया है
क्योंकि भारत के शेयर मार्केट में आज के समय लगभग 6000 कंपनियां लिस्टेड हैं जिनमें कुछ को धोखाधड़ी और मैनिपुलेट के चलते शेयर बाजार से Delist भी कर दिया जाता है अतः आपको हमेशा एक साफ सुथरे प्रबंधन, मैनिपुलेट और धोखाधड़ी रहित कंपनी के ही शेयर खरीदने चाहिए
10. फ्यूचर टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हो
शेयर मार्केट से कई गुना पैसे कमाने का यह सबसे कारगर तरीका है पर इसमें बहुत रिसर्च और अनुभव की आवश्यकता होती है आप अपनी समझ से ऐसी कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं जो एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हो जिसकी डिमांड भविष्य में बहुत ज्यादा बढ़ने वाली हो
जैसे इलेक्ट्रिक वेहिकल्स, साइबर सिक्युरिटी, रोबॉट और डाटा प्रोग्रामिंग जैसी तकनीक पर काम करने वाली कंपनियों के शेयर अपनी रिसर्च से खरीद सकते हैं ऐसी कंपनियों के शेयर मल्टीबेगर बनने के चांसेज काफी ज्यादा होते हैं
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने किस कंपनी के शेयर खरीदे? [Kis Company Ke Share Kharide] इसके बारे में 10 अति महत्वपूर्ण बातें बताई हैं यदि आप इन बातों को ध्यान में रखकर किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो आपको लंबे समय में मुनाफा होने के 99.9% चांसेज होते हैं और नुकसान की तो संभावना ही नहीं बनती है
आशा करते हैं अब आपको शेयर मार्केट में किस कंपनी का शेयर खरीदे, शेयर खरीदने का तरीका 2022 Which company should you invest in, 10 things to get green portfolio यानी निश्चित रूप से एक अच्छे खासे मुनाफे के लिए किस कंपनी का शेयर खरीदना चाहिए यह अच्छे से समझ आ गया होगा
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल हरे पोर्टफोलियो के लिए किस कंपनी के शेयर खरीदे? [100% गारंटीड मुनाफा] अच्छा लगा और इससे कुछ नया सीखने को मिला तो कमेंट में जरूर बताएं
![FB IMG 1622368292330 2022 में किस कंपनी के शेयर खरीदे? [100% गारंटीड मुनाफा]](https://moneyschoolhindi.com/wp-content/uploads/2021/05/FB_IMG_1622368292330.jpg)
मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
Very useful 👍 information thanku sir
Shobha ji, your most welcome
आपके आर्टिकल से काफी लोगो को ज्ञान प्राप्त हुआ होगा की, एक अच्छी कंपनी के शेयर लेने से पहले कोंसी बातों का ध्यान रखना चाहिए … घन्यवाद
Very important things to New treders and new investor
I like it blog
Thanks, keep supporting
Very,very informative writing for people like me. Now I have some ideas regarding share markets.
Thank you so much.
good information
Hi to every one, the contents present at this web site are really awesome for
people knowledge, well, keep up the nice work fellows.
Very good article. I definitely appreciate this site.
Stick with it!
Having read this I believed it was rather enlightening.
I appreciate you spending some time and effort to put
this content together. I once again find myself personally spending a significant amount of time
both reading and commenting. But so what, it was still worth it!
Thanks
For Content Writing Jobs, A Content Writer
Hello sir, my name is Prem Jatol. I have done content writing work for the last two years, so I have 2 years of experience. Recently I had my exams, so I had to stop my work, but now I want to start my work again. I also have some samples, which you can see and give me work.
The identity of my content writing is-
Unique and powerful writing, without any mistakes.
I can write articles on all topics.
I write articles in both English and Hindi languages.
Charge: 25 ppw (Paisa Per Word)
Thanks for reading my message, and I look forward to your reply.
My Contact Gmail: [email protected] (+91- 6376790425)