Konsa business karu ? जानिए 90 बिजनेस आईडिया जो आप आराम से कर सकते हैं

आज के समय Konsa business kare ? कम लागत में ज्यादा मुनाफे का Konsa business karu ? छोटा या बड़ा कौन सा बिजनेस करूँ ? यदि आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो ये पूरा आर्टिकल 90 Business ideas that you can do easily ध्यान से पढ़ें

इस आर्टिकल में हम छोटे बड़े ऐसे 90 बिजनेस आईडिया बताने वाले हैं जिन्हें कोई भी व्यक्ति अपनी लागत क्षमता, मुनाफा और जोखिम को ध्यान में रखते हुए अपने क्षेत्र में आराम से शुरू कर सकता है

देखिए कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले प्रत्येक व्यक्ति अपनी लागत क्षमता, जोखिम, मुनाफा और अपने क्षेत्र में अमुक बिजनेस के स्कोप को ध्यान में रखकर ही ये निर्णय लेता है कि वह कौन सा बिजनेस करें

इसलिए हो सकता है एक बिजनेस किसी दूसरे व्यक्ति के लिए बहुत अच्छा बिजनेस हो लेकिन ये जरूरी नहीं है कि वह आपके लिए भी अच्छा बिजनेस हो, लेकिन ये भी हो सकता है कि भले ही वह बिजनेस किसी दूसरे व्यक्ति के लिए अच्छा ना हो लेकिन आपके लिए वह बहुत अच्छा बिजनेस हो सकता है

Konsa business karu

Konsa business karu ? 90 बिजनेस आईडिया जो आप आराम से कर सकते हैं

जानिए छोटे बड़े 90 बिजनेस आईडिया जिन्हें आप अपनी लागत, जोखिम और मुनाफे को ध्यान में रखते हुए अपने क्षेत्र में आराम से शुरू कर सकते हैं

1. हर्बल फार्मिंग

यदि आपके पास थोड़ा बहुत जमीन है और ये सोच रहे हैं कि कौन सा बिजनेस करूँ तो आपके लिए हर्बल फार्मिंग बहुत अच्छा बिजनेस आईडिया है इसके लिए आप अपने आस पास के मार्केट में हर्बल प्रोड्क्टड बनाने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं

और फिर उन हर्बल कंपनियों की आवश्यकता के हिसाब से आप अपने खेतों में हर्बल प्रोडक्ट्स बनाने में काम आने वाले औषधीय पौधों जैसे एलोवेरा, आंवला, ब्राह्मी, दाल चीनी, भृंगराज, हड़जोड़, सतावरी, तुलसी आदि की खेती कर मोटी कमाई कर सकते हैं ऐसे औषधीय पौधों की मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड होती है

2. फलों का बगीचा

यदि आपके पास पर्याप्त जमीन है तो फलों का बगीचा आपके लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है इसके लिए आप एक नर्सरी प्लांट स्पेसलिस्ट को किराए पर रख सकते हैं और अपनी जमीन के हिसाब से मुनाफे को ध्यान रखते हुए आम, अनार, पपीता, चीकू और मौसमी जैसे फलों को प्लांट कर सकते हैं

जब आपका फलों का बगीचा फल देने के लिए तैयार हो जाये तो आप इस बिजनेस को दो प्रकार से कर सकते हैं

  1. एक तो ये की आप मजदूर किराए पर रखें और फलों को तुड़वाकर उन्हें मार्केट में होल सेल या  खुदरा रेट पर अपने हिसाब से खुद बेचे
  2. और दूसरा ये कि आप किसी ऐसे खरीदार या कांट्रेक्टर को अपना बगीचा एक सीजन के लिए दे सकते हैं जो आपको एकमुश्त रकम देने को तैयार हो, फिर नुकसान हो या फायदा उसी का होता है

3. फ्लोर मिल

यदि आपके सिर्फ चालीस पचास हजार रुपये ही हैं और ये सोच रहे हैं कि इतने से रुपए में कौन सा बिजनेस करूँ तो फ्लोर मिल आपके लिए एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है

इसके लिए आप एक आटा चक्की मशीन खरीद सकते हैं और किसानों से गेहूं, बाजरा और चना आदि खरीदकर इन्हें पीसकर बेच सकते हैं इसमें 20 से 30% तक का फायदा आराम से हो जाता और जब आपका बिजनेस बढ़ने लगे तो इसे पैक कर बड़े लेवल पर बेच सकते हैं और इसे एक कंपनी का रूप भी दे सकते हैं

4. ऑयल मिल

ऑयल मिल भी एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे आप थोड़ी सी लागत में आराम से शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको सरसों, तिल आदि का तेल निकालने की मशीन खरीदनी होती है और फिर सरसों, तिल और मूंंगफली आदि खरीदकर उसका तेल निकाल कर डिब्बे और पीपों में पैक कर बेच सकते हैं

साथ ही तेल निकालने के बाद जो मटेरियल बच जाता है उसे खल या चुरी कहा जाता है जो दूध देने वाले पशुओं को खिलाया जाता है जिससे उनका दूध बढ़ता है तो इसे भी आप किसानों को बेच सकते हैं, तेल निकालने के इस बिजनेस में 20 से 30% तक फायदा आराम से हो जाता है

5. बैनर और होर्डिंग बनाने का बिजनेस

एडवरटाइजिंग बैनर और होर्डिंग बनाने का बिजनेस आज के समय का बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है क्योंकि प्रत्येक दुकानदार और बिजनेसमैन को अपनी दुकान और बिजनेस का विज्ञापन करने के लिए बैनर और होर्डिंग्स की आवश्यकता पड़ती है

अतः आप दुकान, सड़क, गलियों और महत्वपूर्ण पब्लिक स्थानों पर विज्ञापन करने में प्रयुक्त होने वाले बैनर और होर्डिंग्स बनाने का बिजनेस बेझिझक आराम से शुरु कर सकते हैं जिसकी मांग लगातार बढ़ने वाली है और इसमें कमाई भी काफी ज्यादा होती है

दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाएं 10 तरीके

6. ऑनलाइन कोर्सेज

आज के समय लोग अपने पसंदीदा चीजों को ऑनलाइन सीखने में बहुत ज्यादा रुचि रखते हैं अतः यदि आपको किसी विषय जैसे कॉम्पटीशन एग्जाम के लिए रिजनिंग, मैथ ट्रिक्स, शेयर मार्केट और बिजनेस की अच्छी खासी जानकारी है

तो उसके बारे में डिटेल से वीडियो, ईबुक और पीडीएफ आदि बना सकते हैं और उसेे गूगल एड्स और यूडीमी जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

7. साल, सागवान की मिश्रित खेती

यदि आपके पास थोड़ा बहुत जमीन है और लंबे समय का बड़ा बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो साल और सागवान जैसे महंगी लकडी वाले पेड़ों की मिश्रित खेती एक बहुत अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे आप साधारण फसलें जैसे गेंहू, बाजरा उगाने के साथ साथ भी आराम से कर सकते हैं

8. रेडीमेड क्लोथिंग शॉप

रेडीमेड कपड़ों का बिजनेस आज के समय का बहुत ही अच्छा बिजनेस है और इस बात में भी बिल्कुल संदेह नहीं है कि इसकी मांग फ्यूचर में भी बराबर रहने वाली है साथ ही इसमें मुनाफा भी काफी ज्यादा होता है आपको यकीन नहीं होगा कि जो ड्रेस आप दुकानदार से दो से ढाई हजार रुपये में खरीद कर लाते हैं वह उसे सिर्फ 400 से 500 रुपए की पड़ती है

ये बात तो एकदम साफ है कि रेडीमेड कपड़े के बिजनेस में मुनाफा काफी ज्यादा होता है लेकिन इसके लिए आप को कुछ महत्वपूर्ण बातें भी आवश्यक रूप से ध्यान रखनी होती है जैसे क्लोथिंग शॉप का मार्केट में ऐसी जगह पर होना जहां ज्यादा लोग आराम से पहुँच सकें, ग्राहकों से लायजन और उन्हें खुश करने का तरीका और भी बहुत सारी बातें हैं जिन्हें डिटेल में जानने के लिए ये पोस्ट जरूर पढ़े

क्लोथिंग शॉप कैसे शुरू करें पूरी जानकारी

9. आलू और प्याज का स्टोरेज

आलू और प्याज ऐसी सब्जियां हैं जिनकी मांग हर समय बनी रहती हैं और ये जल्दी से कई दिनों तक खराब भी नहीं होती और यदि इन्हें एक उचित तरीके से स्टोर किया जाए तो कई महीनों तक भी आराम से रखा जा सकता है अतः आलू और प्याज का स्टोरेज करने की सोच रहे हैं तो यह एक अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसमें मुनाफा भी काफी ज्यादा होता है

जब प्याज और आलू की फसल पककर तैयार होती है और बेचने के लिए सब्जी मंडी में लायी जाती है तो इनका भाव बहुत ही कम होता है लेकिन 2 से 3 महीनों बाद ही इनका भाव तेजी से बढ़ना शुरू हो जाता है इसलिए जब आपको लगे कि अब इनका भाव बढ़ने वाला है और अभी ये सस्ते में मिल रही हैं तो उस समय आप इन्हें खरीदकर स्टोर कर सकते हैं और जब भाव अच्छा खासा बढ़ जाये तो इन्हें बेचकर मोटी कमाई कर सकते हैं

प्याज स्टोरेज बिजनेस से आप लगभग चार पांच महीनों में ही 3 गुने तक मुनाफा आराम से कमा सकते हैं प्याज और आलू स्टोरेज बिजनेस को डिटेल से समझने के लिए आप ये पोस्ट पढ़ सकते हैं

प्याज स्टोरेज से कमाये 4 महिनों में 300% मुनाफा

10. बिल्डर का बिजनेस

बिल्डर का बिजनेस भी एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया है लेकिन इसे शुरू करने से पहले आपको दुकान, मकान और कोई बिल्डिंग आदि बनाने में होने वाली लागत और मुनाफे की अच्छी समझ होनी चाहिए यदि आप पहले से कोई दुकान, मकान और बिल्डिंग आदि बनाने का काम कारीगर, मिस्त्री और ठेकेदार के रूप में कर चुके हैं और इन सब को बनाने में आने वाले खर्चो जैसे सीमेंट, बजरी, सरिया, मार्बल, टाइल्स, लिपाई, लैंटर आदि की अच्छी खासी समझ है तो आप इस बिजनेस को आराम से शुरू कर सकते हैं

लेकिन शुरुआत में जब आपको ज्यादा अनुभव नहीं हो तो ये काम कोई मकान, दुकान और छोटी बिल्डिंग बनाने से शुरु करें और बाद में पर्याप्त अनुभव हो जाए तो अपने हिसाब से बढ़ा सकते हैं

11. लेबर कांट्रेक्टर का बिजनेस

बहूत सारी कंपनियों और फैक्टरियों को एक साथ काफी ज्यादा संख्या में मजदूरों की आवश्यकता होती है और इसके लिए वे सीधे मजदूरों से संपर्क नहीं करती बल्कि एक ऐसे व्यक्ति से संपर्क करती हैं जो उन्हें एक साथ वांछित संख्या में लेबर उपलब्ध करा सके

अतः लेबर सप्लाई करने का काम एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसमें आपकी मोटी कमाई हो सकती है क्योंकि इसमें कमिशन काफी ज्यादा मिलता है यदि आप सिर्फ बीस की संख्या तक लेबर उपलब्ध कराने का काम करते हैं तो आपको किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन मजदूरों की संख्या 20 से ज्यादा होने पर लेबर कांट्रेक्टर लाइसेंस बनवाना जरूरी होता है

लेबर कांट्रेक्टर कैसे बनें पूरी जानकारी

12. अचार निर्माण का लघु उधोग

कच्चे आम, हरी मिर्च, नींबू, करेला, टिंट और अन्य फलों का अचार निर्माण भी एक बहुत अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है क्योंकि आज के समय सरकारी और प्राइवेट जॉब करने वाले और मजदूर आदि सभी लोगों को अपने काम पर सुबह जल्दी जाना होता है और खाने का टिफिन भी तैयार करना होता है ऐसे में अचार सब्जी का बेहतरीन विकल्प होता है और वैसे भी यदि खाने में दही छाछ के साथ अचार का स्वाद ही अलग होता है

अचार बनाने का काम शुरुआत में आप परिवार के सदस्यों की सहायता से घर पर ही कर सकते हैं और बाद में अपने बजट और सुविधा के हिसाब से बढ़ा सकते हैं यदि आप अचार बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और इसके बारे में डिटेल से जानना चाहते हैं तो ये पोस्ट जरूर पढ़ें

अचार बनाने का बिजनेस शुरू कैसे करे ?

13. पेट्रोल पंप का बिजनेस

पेट्रोल पंप का बिजनेस एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया है हां एक बात जरूर है शुरुआत में इसमें एक बड़े निवेश की आवश्यकता की होती है लेकिन आज के समय इसकी डिमांड बहुत है और मुनाफा भी काफी ज्यादा होता है

यदि आप खुद का पेट्रोल पंप खोलने की सोच रहे हैं और इसके बारे में सारी प्रोसेस डिटेल से जानना चाहते हैं तो हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़ें

खुद का पेट्रोल पंप कैसे खोले ?

14. हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर

हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर आज के समय का बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसमें कमाई काफी ज्यादा होती है और मांग भी लगातार बनी रहने वाली है क्योंकि आज के समय बच्चे, लड़के, लड़कियां सभी लोग अपने बालों और चेहरे के प्रति काफी सेंसिटिव है और आये दिन नए नए फैशन के हिसाब से अपने बाल बनवाते रहते हैं

हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कैसे शुरू करूँ इसमें कितनी लागत आती है मुनाफा कितना होता है यह सब डिटेल से जानने के लिए आप हमारी ये पोस्ट पढ़ सकते हैं

हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कैसे करे ?

15. थ्रेसर मशीन का बिजनेस

यदि आप गांव में रहते हैं और ये सोच रहे हैं कि गांव में Kya business kare गांव में कौनसा बिजनेस करूँ तो थ्रेसर मशीन बिजनेस आपके लिए बहुत अच्छा आईडिया है क्योंकि फसल निकालने के लिए प्रत्येक किसान को इसकी जरूरत होती है

इसके लिए आप गेहूं, बाजरा, चना, जौ, ज्वार, ग्वार आदि फसलों से इनके बीज अलग करने की मशीन खरीद सकते हैं जिसे थ्रेसर मशीन कहते हैं और 2 से 3 व्यक्ति हेल्पर के रूप में किराए पर रख सकते हैं

16. सुअर पालन का बिजनेस

सुअर पालन एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे आप आराम से कर सकते हैं जिसमे कमाई बहुत ज्यादा होती है क्योंकि सुअर एक वर्ष में दो बार बच्चे देती है और एक बार में सात आठ से लेकर दस ग्यारह बच्चे देती है जिससे आपके पास सुअरों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती जाती है जिन्हें बेचने से आपका मुनाफा होता है

सुअर पालन का बिजनेस करने के लिए आपको एक फार्म हाउस की आवश्यकता होती है जिसमें सुअर रखें जाते हैं और उनकी देखभाल और खाने की उचित व्यवस्था करनी होती है सुअर पालन बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी और 5 लाख रुपये तक का लोन भी मिलता है

17. बकरी पालन

बकरी पालन भी बहुत अच्छा स्माल बिजनेस आईडिया है जिसे आप आराम से कर सकते हैं और कमाई भी काफी ज्यादा होती है और तेजी से बढ़ती है क्योंकि बकरी एक वर्ष में दो बार बच्चे देती है और अच्छी नस्ल की प्रत्येक बकरी एक बार में दो से तीन बच्चे देती है

बकरी पालन बिजनेस में आपको एक साथ दो तीन फायदे होते हैं एक तो आपके पास बकरी के बच्चों की संख्या बढ़ है जो बड़े होकर बकरी और बकरे बनते हैं जिन्हें बेचकर आपका मुनाफा कमाते हैं जो आपकी मैन इनकम होती है लेकिन साथ में आपको बकरियों से दूध भी मिलता है जिसे दूध डेयरी पर बेच सकते हैं और साथ ही बकरी जो मल मूत्र का विसर्जन करती हैं उसे देशी खाद कहते हैं जिसे किसान अपने खेतों में डालते हैं इससे भी आपकी अतिरिक्त कमाई होती है

18. भेड़ पालन

भेड़ पालन भी बेहतरीन बिजनेस आईडिया है जिसे आप गांव में रहकर भी आराम से कर सकते हैं जो बकरी पालन जैसा ही होता है लेकिन इसमें आपको भेड़ों से ऊन भी प्राप्त होती है जिसे बेचकर आप अतिरिक्त मुनाफा कमा सकते हैं

19. पोल्ट्री फार्म

पोल्ट्री फार्म एक काफी अच्छा स्माल बिजनेस आईडिया है जिसे आप आराम से कर सकते हैं इसे आप दो प्रकार से कर सकते हैं पहला तो ये कि आप मुर्गियों के छोटे चूजे खरीद सकते हैं और उन्हें बड़ा करके जब वे चिकन बन जाने पर बेच सकते हैं और दूसरा ये कि आप मुर्गियों से अंडे प्राप्त करें और फिर उन्हें बेचकर कमाई करे

20. दूध डेयरी

दूध डेयरी भी काफी अच्छा Small business idea है जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको दूध का फैट मापने की एक मशीन खरीदनी होती है क्योंकि अलग अलग गाय और भैंस के दूध का फैट भी अलग अलग होता है जिससे आप दूध का फैट मापकर उसके हिसाब से रुपए का भुगतान कर सकते हैं और इससे दूध देने वाले किसान भी खुश होते हैं

21. मेडिकल स्टोर

मेडिकल स्टोर भी एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे आप अच्छी सी जगह देखकर आराम से शुरू कर सकते हैं और इसमें कमाई भी बहुत ज्यादा होती है आप को जानकार आश्चर्य हो सकता है कि जो मेडिसीन आप किसी मेडिकल स्टोर पर खरीदते हैं वह उसे 4 से 5 गुना डिस्काउंट तक पड़ती है

लेकिन एक नार्मल शॉप की तरह मेडिकल स्टोर को आप सीधे ही नहीं खोल सकते क्योंकि मेडिकल स्टोर सिर्फ वही व्यक्ति खोल सकता है जिसने डी फार्म / बी फार्म किया होता है, बी फार्मा चार वर्ष का ग्रेजुएशन इक्विलेंट कोर्स होता है और डी फार्मा दो वर्ष का एक डिप्लोमा होता है लेकिन मेडिकल स्टोर खोलने का लाइसेंस लेने के लिए डी फार्म प्रयाप्त होता है

डी फार्म और बी फार्म में क्या अंतर होता है पूरी जानकारी

22. टी एंड कॉफी शॉप

चाय और कॉफी शॉप भी एक बहुत अच्छा स्माल बिजनेस आईडिया है जिसकी मांग हर समय बनी रहती है इसे आप किसी हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलेज, बस स्टैंड या मार्केट में कोई अच्छी जगह देखकर बेहद कम लागत में आराम से शुरू कर सकते हैं और इसमें कमाई भी काफी ज्यादा होती है

23. फ्रूट जूस कॉर्नर

फलों के जूस की दुकान भी एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे आप बेहद कम लागत में आराम से शुरू कर सकते हैं जिसकी मांग हर समय बनी रहती है और खासकर गर्मियों के सीजन में तो इसकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाती है

जब आपको अच्छा खासा मुनाफा होने लगे तो आप इसे एक बड़े रेस्टोरेंट में भी परिवर्तित कर सकते हैं जूस की दुकान कैसे शुरू करे और इसके लिए किन किन बातों का आवश्यक रूप से ध्यान रखना चाहिए इसकी डिटेल जानकारी के लिए ये पोस्ट जरूर पढ़ें

जूस की दुकान कैसे शुरू करें ? पूरी जानकारी

24. ब्लॉगिंग

ब्लॉगिंग आज के समय का एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है आप एक डोमेन और होस्टिंग खरीदकर सिर्फ चार से पांच हजार रुपये की लागत में अपना एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं चाहे तो आप इसे Blogger.com पर फ्री में भी शुरू कर सकते हैं

आपको जिस विषय की बढिया जानकारी है उसके बारे में आप खुद का एक ब्लॉग बना सकते हैं और उस पर गूगल एडसेंस के एड्स लगाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं इससे आपकी कमाई तब भी होती रहती है जब आप सो रहे होते हैं

25. यूट्यूब

यूट्यूब भी आज के समय का बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे आप बिना कोई रुपये लगाए फ्री में शुरू कर सकते हैं आजकल बहुत सारे लोग यूट्यूब वीडियो  बनाकर महीने के लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं

यूट्यूब चैनल पर 4000 घण्टे का वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो जाने पर आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं फिर यूट्यूब आपके वीडियोस पर एड्स दिखाता है जिससे आपकी कमाई होती है लेकिन एडसेंस के अलावा भी यूट्यूब से पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके होते हैं जिसकी डिटेल जानकारी के लिए आप ये पोस्ट जरूर पढ़ें

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये 10 तरीके

यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं 15 तरीके

26. इंस्टाग्राम और फेसबुक

आज के समय ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम एक बहुत ही अच्छा आईडिया है आपको जानकर आश्चर्य हो सकता है कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक फोटो डालने के लिए ही एक से दो करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं

इंस्टाग्राम से एफिलिएट मार्केटिंग और स्पोंसर्ड पोस्ट के माध्यम से आप बहुत ही ज्यादा कमाई कर सकते हैं और यह आपके फॉलोवर पर निर्भर करता है, इंस्टाग्राम पर आपके जितने ज्यादा फॉलोवर होते हैं आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होती है

फेसबुक भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक काफी अच्छा आईडिया है जो कि इंस्टाग्राम के जैसा ही है लेकिन इसमें आपको इंस्टाग्राम के बजाय कुछ ज्यादा ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे आप प्रत्येक में अलग से लिंक शेयर कर सकते हैं और वीडियो भी मोनेटाइज कर सकते हैं

27. एफिलिएट मार्केटिंग

आज के समय लगभग सभी बड़ी कंपनियां अपना एक एफिलिएट प्रोग्राम भी चलाती है जिसके अंतर्गत यदि कोई उनके प्रोड्क्टड बिकवाने में सहायता करता है तो वे उसे बदले में कमिशन प्रदान करती है आज के समय बहुत सारे ब्लॉगर और यूट्यूबर एफिलिएट मार्केटिंग से लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं

अतः आप अपने नीच के हिसाब से किसी भी कंपनी का affiliate program join कर सकते हैं और उसकी लिंक अपने ब्लॉग और यूट्यूब वीडियो में शेयर कर सकते हैं और जब कोई व्यक्ति आपके लिंक से कुछ प्रोड्क्टड या सर्विस खरीदता है तो कमिशन के रूप में आपकी अच्छी खासी कमाई होती है

28. जनरल स्टोर

दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं की दुकान भी एक काफी अच्छा बिजनेस आईडिया है अतः इसके लिए आप अपने क्षेत्र में एक अच्छी सी जगह देखकर दैनिक जीवन मे काम आने चीजें जैसे चाय, चीनी, साबुन, आटा, टूथ पेस्ट, घी, तेल और मिर्च मसाले जैसी जरूरी चीजों का एक जनरल स्टोर खोल सकते हैं जिसकी मांग हर समय बनी रहती है और हमेशा बनी भी रहेगी क्योंकि ये ऐसी चीजें हैं जिनका उपयोग यापन करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आवश्यक रूप से करना ही होता है

29. इलेक्ट्रिक हार्डवेयर

फैन, कूलर, एलईडी टीवी, वाटर मोटर, पावर सप्लाई केबल, बल्ब, बिजली फिटिंग का सामान और फ्रिज जैसे इलेक्ट्रिक हार्डवेयर की शॉप भी एक बहुत अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसकी मांग हर समय बनी रहती है और इसमें कमाई भी काफी ज्यादा होती है

30. शेयर मार्केट

शेयर मार्केट एक ऐसा बिजनेस आईडिया है जिसमें आप को एक्टिव रूप से लगातार काम नहीं करना पड़ता बस एक बार अपने रिसर्च और अनुभव से अच्छी कंपनियों के शेयर खरीदने होते हैं फिर कंपनी आपके लिए अपने आप काम करती रहती है और फिर यदि कंपनी मुनाफा कमाती है तो आपको भी उसी हिसाब से मुनाफा होता रहता है

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये जानिए 20 तरीके

31. क्रिप्टो करेंसी

क्रिप्टो करेंसी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का एक डिजिटल कोड होता है जो आज के समय शेयर मार्केट की तरह ही निवेश का एक बहुत बड़ा जरिया बन गया है आज के समय यह लोगों में काफी पॉपुलर हो चुका है और लोग इसमें तेजी से निवेश कर रहे हैं

क्रिप्टो करेंसी में सबसे प्रमुख करेंसी बिटकॉइन है जो क्रिप्टो मार्केट लीडर है आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यदि आपने 2011 में बिटकॉइन में सिर्फ 5000 रुपये निवेश किये होते तो आज आपके पास 30 करोड़ से भी ज्यादा रुपये होते लेकिन बिटकॉइन के जैसे और भी बहुत सारी करेंसी हैं जैसे इथेरिम, रिप्पल, बिटकेश, कार्डेनो, डोज कॉइन आदि जिनमें आप अपने रिसर्च और अनुभव से निवेश कर सकते हैं

जानिए इंडिया के टॉप 5 क्रिप्टो एक्सचेंज

दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज बीनेंस में अकाउंट कैसे बनाये

कौन सा बिजनेस करूँ जिससे सोते समय पैसे कमाए ? 30 Passive income ideas in hindi

क्या आपने भी कभी ऐसा सोचा हैं या फिर ये जानना चाहते हैं कि ऐसा क्या बिजनेस करे ? कौन सा बिजनेस करें ? जिससे सोते समय भी पैसे कमा सके यानी एक्टिव रूप से आपको काम ही ना करना पड़े बस एक बार एफर्ट लगाकर काम किया जाए और फिर उससे लाइफ टाइम कमाई होती रहे

जानिए 30 बिजनेस आईडिया जिससे आप सोते समय और आराम करते हुए पैसे कमा सकते हैं, आप चाहे सोते रहे, आराम करते रहे या फिर बाहर कहीं घूमने चले जाएं तो भी आपकी कमाई होती रहेगी

पैसिव कमाई के 30 बिजनेस आईडिया

  1. रियल इस्टेट
  2. ट्रांसपोर्ट बिजनेस
  3. डोमेन बिजनेस
  4. ईकॉमर्स वेबसाइट
  5. ऑनलाइन डिजिटल स्टोर
  6. नेटवर्क मार्केटिंग
  7. मोबाइल एप
  8. रेफेरल एप
  9. ड्रॉपशिपिंग
  10. ईबुक
  11. क्रिप्टो मार्केट
  12. एक्सचेंज ट्रेडेड फण्ड
  13. ऑनलाइन फोटो सेलिंग
  14. बिल्डिंग, मकान से किराया
  15. फोको मॉडल फ्रेंचाइजी बिजनेस

यदि आप पैसिव इनकम के 30 तरीके विस्तार से जानना चाहते हैं तो ये पोस्ट जरूर पढ़ें 👉 जानिए 30 बिजनेस आईडिया जिससे सोते समय भी पैसे कमा सकते हैं ?

ऑनलाइन कौन सा बिजनेस करें ? 30 online business ideas in hindi

आजकल प्रत्येक काम ऑनलाइन होता जा रहा है और लोग ऑनलाइन खरीदारी करने में ज्यादा रूचि रखते हैं इसलिए आज के समय ऑनलाइन बिजनेस करना बहुत जरूरी हो गया है और यदि आप पहले से कोई बिजनेस कर रहे हैं तो उसे ऑनलाइन करना बेेेहद जरुरी है

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार बिल गेट्स का कहना है कि वह प्रत्येक बिजनेस जो आज ऑनलाइन नहीं है फ्यूचर में बर्बादी के कगार पर होगा

इसलिए यदि आप भी कोई ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं और ये सोच रहे हैं कि ऑनलाइन कौनसा बिजनेस करें ? मोबाइल और लैपटॉप से अपने घर बैठे बैठे Konsa business kare जो मेरे लिए सबसे अच्छा बिजनेस हो, तो आप हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़ें

इसमें हमने ऑनलाइन पैसे कमाने के ऐसे 30 बिजनेस आईडिया बताये हैं जिन्हें आप इंटरनेट के माध्यम से अपने मोबाइल और लैपटॉप की सहायता से घर रहकर भी आराम से कर सकते हैं

जानिए ऑनलाइन पैसे कमाने के 30 तरीके | Best online business ideas in hindi

सारांश

आज के समय प्रत्येक व्यक्ति खुद का बिजनेस करना चाहता है ताकि वह खुद अपनी मर्जी का मालिक बन सके और उसे दूसरों के अधीन काम ना करना पड़े लेकिन एक बात बार बार दिमाग में आती है मैं कि कौनसा बिजनेस करूँ ? और ऐसा क्या बिजनेस करे ? जो मेरे लिए बहुत अच्छा हो ऑनलाइन और ऑफलाइन कौनसा बिजनेस करे जिसे कम लागत में शुरू कर ज्यादा मुनाफा कमा जा सके

इसलिए ऐसे व्यक्ति जो खुद का बिजनेस करना चाहते हैं उनके लिए Konsa business karu ? यह निर्णय लेने में सहायता करने के लिए इस आर्टिकल में छोटे बड़े ऐसे 90 बिजनेस आईडिया बताये हैं जिन्हें कोई भी व्यक्ति अपनी लागत क्षमता, मुनाफा और जोखिम को ध्यान में रखकर अपने क्षेत्र में आराम से शुरू कर सकता है

आपको हमारी पोस्ट कौन सा बिजनेस करूँ ? जानिए 90 बिजनेस आईडिया जो आप आराम से कर सकते हैं कैसी लगी कमेंट में जरूर बताए

Leave a Comment

error: Content is protected !!