नमस्कार आज हम लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस Top 50 Ladies ke liye ghar baithe business जिन्हें कोई भी लेडीज अपने घर बैठे कम लागत में शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकती है, के बारे में विस्तार से जानेंगे
देखिए पहले का समय और था जब सिर्फ पुरूष कमाते थे और लेडीज बस घर का काम संभालती थी, फिर भी काम आराम से चल जाता था लेकिन अब समय बदल गया है चूंकि महंगाई दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है जिससे प्रत्येक परिवार के लिए घर की आम जरुरतों को पूरा कर पाना भी बड़ा कठिन हो गया है
और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आमतौर पर लेडीज पर घरेलू काम की काफी सारी जिम्मेदारियां होती हैं जिससे उन्हें ज्यादातर घर पर ही रहना पड़ता है अतः ऐसे में प्रत्येक महिला चाहती है कि वह घर बैठे ही कोई ऑनलाइन/ऑफलाइन बिजनेस करे, जिससे परिवार का आर्थिक संतुलन बना रहे और ग्रहस्थ जीवन भी खुशी से चलता रहे
इसलिए यदि आप भी एक लेडीज हैं और घर बैठे बिजनेस करना चाहती हैं तो यह पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े, इसमें हम शहर और गांव की लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस Top 50 ladies ke liye ghar baithe business घर बैठे महिलाओं के लिए काम के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं
[Top 50] लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस 2022
आज के समय ऑनलाइन और ऑफलाइन के ऐसे सैंकड़ों बिजनेस हैं जिन्हें महिलाएं अपने घर बैठे शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं, इनमें सबसे प्रमुख और टॉप 30 लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस आईडिया निम्न प्रकार से हैं
1. लेडीज गारमेंट शॉप
लेडीज गारमेंट शॉप, लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस का सबसे अच्छा उदाहरण है जिसकी मांग वर्ष भर हर मौसम में बनी रहती है और खास बात इसके लिए आपको किसी विशेष प्रकार के प्रशिक्षण की आवश्यकता भी नहीं होती और मुनाफा काफी ज्यादा होता है
यह बिजनेस शुरू करने के लिए आप घर के ही किसी रूम को एक दुकान का रूप दे सकती हैं और फिर लड़कियों और महिलाओं के उपयोग आने वाले कपड़े और अंडर गारमेंट्स जैसे सूट, सलवार, साड़ी, प्लाजो, पेटिकोट, ब्रा, पैंटी जैसे गारमेंट्स बेचने का काम शुरू कर बढ़िया कमाई कर सकती हैं
2. ब्यूटी पार्लर/दुल्हन मेकअप
श्रृंगार और मेकअप में तो महिलाओं की रूचि शुरुआत से ही रही है और आजकल फैशन के इस दौर में यह और भी ज्यादा हो गयी है, इसलिए यह बात तो साफ है कि ब्यूटी पार्लर बिजनेस में लेडीज के लिए बहुत ही अच्छा स्कोप है और इसे आप सिर्फ 5000 रुपये की लागत में अपने घर बैठे शुरू कर बढ़िया कमाई कर सकती हैं
पर ब्यूटी पार्लर का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको इसके बारे में सीखना जरूरी होता है जिसे आप यूट्यूब या अपनी किसी सहेली से जो इस क्षेत्र में पहले से कार्यरत है, आराम से सीख सकती हैं
और जब आप यह काम सीख जाती हैं तो फिर सिर्फ 400 से 500 रुपये के खर्च में ही 2 से 3000 रुपये तक आराम से कमा सकती हैं और शादियों के सीजन के समय दुल्हन आदि के मेकअप में तो यह मुनाफा और भी ज्यादा होता है
ब्युटी पार्लर सामान की लिस्ट जो एक ट्रेंडिंग ब्यूटीशियन को पता होनी चाहिए
Makeup ka saman जो एक आम औरत को अप्सरा जैसा बना सकता है
3. मेकिंग डोर कर्टेन
सिलाई का काम जानने वाली लेडीज के लिए डोर कर्टेन यानी पर्दे बनाने का बिजनेस बहुत ही अच्छा आईडिया है जिसे आप पर्दे बनाने के लिए आकर्षक रंग का कपड़ा, स्टील/आयरन रिंग्स और पाइप्स खरीदकर सिर्फ 8 से 10,000 रुपये में घर बैठे शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकती है
और जब आपकी कमाई अच्छी खासी बढ़ने लगे तो आप सिलाई का काम जानने वाले अन्य टेलर को किराये पर रख सकती हैं जिन्हें आप प्रति एक महीने के हिसाब से कुछ रुपए का भुगतान कर सकती है और इसे बड़ा रूप दे सकती है
देखिए डोर कर्टेन की आज के समय काफी मांग भी है क्योंकि आजकल शहर और गांवों में भी लोग कोठी टाइप में अच्छे अच्छे घर बना रहे हैं जिसमें डोर कर्टेन भी जरुर लगाते हैं
4. ट्यूशन/कोचिंग क्लासेज
ट्यूशन क्लासेज और कोचिंग भी लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस का एक अच्छा उदाहरण है, इसके लिए आप अपने घर में ही किसी मकान को ट्यूशन क्लास रूम का रूप दे सकती हैं और फिर अपने हिसाब से 4th 5th से लेकर 10th 12th क्लास तक के विद्यार्थियों को हिंदी, इंग्लिश, मैथ, ग्रामर, G. K. , रिजनिंग आदि का ट्यूशन पढ़ा सकती हैं
और जब आपके पास विद्यार्थियों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाये और इस क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ हो जाये तो आप एक बड़ी जगह किराये पर ले सकती हैं और अन्य टीचर को किराए पर रखकर ट्यूशन क्लासेस को कोचिंग सेंटर में भी परिवर्तित कर सकती हैं
5. सिलाई/बुनाई क्लासेज
सिलाई/बुनाई क्लासेज लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस का एक बहुत ही अच्छा उदाहरण है इसके लिए आप घर में किसी मकान को सिलाई क्लास रूम के रूप में उपयोग कर सकती हैं, जिसमें लड़कियों और महिलाओं को सूट, सलवार, प्लाजो, पेटीकोट और साड़ियों के अस्तर और फॉल लगाने का काम तथा स्वेटर और मौजे बनाने का सिखा सकती हैं
सिलाई/बुनाई का यह काम सिखाने के बदले आप उनसे प्रति महीने या फिर सूट, सलवार आदि के प्रति सेट और डिज़ाइन के आधार पर अपने हिसाब से 4 से 5000 रुपये तक की फीस चार्ज कर सकती हैं
6. मिनी रेस्टोरेंट व्यवसाय
यदि आपका घर सड़क किनारे, भीड़भाड़ वाले स्थान या किसी ऐसी जगह पर है जहां लोगों का आना जाना लगा रहता है तो मिनी रेस्टोरेंट लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस का एक बहुत ही अच्छा विकल्प है
इसके लिए आप अपने घर के बाहर एक छोटा सा रेस्टोरेंट खोल सकती हैं इससे आने-जाने वाले लोग आपके रेस्टोरेंट पर रूकेंगे और चाय, नास्ता और खाना ऑर्डर कर सकते हैं जिससे आप घर बैठकर कम निवेश में अच्छी कमाई कर सकती हैं
7. पेपर प्लेट & गिलास बनाने का बिजनेस
पेपर के डिस्पोजेबल प्लेट और गिलास बनाने का बिजनेस Ladies ke liye ghar business का सबसे अच्छा उदाहरण है जिसे आप घर बैठे शुरू कर प्रति महीने लाखों रुपए कमा सकती हैं, कागज के डिस्पोजेबल गिलास और प्लेट बनाने की मशीन स्वचालित और अर्ध स्वचालित दोनों ही प्रकार की होती है जिसे आप ढाई से 4 लाख रुपये में खरीद सकती हैं
हाँ, एक बात जरूर है कि यह बिजनेस शुरू करने के लिए शुरुआत में आपको एक बड़े निवेश की आवश्यकता होती है पर जब आप इसे एक बार यह मोटी रकम लगाकर शुरू कर लेती हैं तो फिर प्रति महीने लाखों रुपए की कमाई कर सकती हैं
8. पापड़ बनाने का बिजनेस
पापड़ बनाकर उसे पैक कर बेचने का बिजनेस लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस का एक बहुत ही अच्छा उदाहरण है जिसे आप घर से थोड़ी सी लागत में शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं
इसके लिए आप पापड़ बनाने की सामग्री जैसे उड़द, मूंग की दाल, काली मिर्च पाउडर, नमक, तेल, पापड़ खार और पापड़ बनाने की मशीन खरीदकर 30 से 40 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं, और यदि शुरुआत में आपका इतना बजट भी नहीं है तो आप आटे को हाथ से गूंथकर भी यह काम शुरू सकते हैं
9. ब्लॉगिंग/वेबसाइट
आज के इस डिजिटल दौर में ब्लॉगिंग एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन बिजनेस आईडिया है जिसे कोई भी लेडीज बेहद कम लागत में शुरू कर महीनें के लाखों रुपए कमा सकती हैं, इसके लिए आप एक डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदकर सिर्फ 3 से 4000 की रुपये की लागत में अपना एक ब्लॉग बना सकती है और उस गूगल एड्स लगाकर अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं
आप चाहे तो Blogger.com पर फ्री में भी ब्लॉग बना सकती हैं यह सुविधा गूगल की तरफ से मुफ्त प्रदान की जाती है, पर ब्लॉग स्पॉट डोमेन के बजाय अपना एक कस्टम डोमेन जरूर खरीद ले इससे आपके ब्लॉग की ऑथोरिटी और लोकप्रियता जल्दी और ज्यादा तेजी से बढ़ती है
जानिए ब्लॉग से पैसे कमाने के टॉप 11 तरीके
2022 में ब्लॉग/वेबसाइट कैसे बनाये
10. यूट्यूब वीडियो
यूट्यूब वीडियो बनाना भी एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन बिजनेस आईडिया है जिसे कोई भी लेडीज अपने घर बैठे आराम से कर सकती है इसके लिए आपको जिस भी विषय की अच्छी खासी जानकारी है उसके बारे में वीडियो बना सकती है और उन्हें यूट्यूब पर अपलोड कर सकती हैं
और जब आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घँटे का वाच टाइम हो जाता है तो आपका यूट्यूब मोनेटाइजेशन इनेबल कर दिया जाता है, फिर यूट्यूब आपके वीडियोस पर विज्ञापन दिखाना शुरू कर देता है जिससे आपकी कमाई होती है
हालांकि शुरुआत में इसमें काफी मेहनत लगती है लेकिन जब आपके अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो फिर आप यूट्यूब से महिने के लाखों रुपए भी आराम से कमा सकती हैं
यूट्यूब से पैसे कमाने के टॉप 10 तरीके
यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने के टॉप 13 तरीके
11. पिकल मेकिंग बिजनेस
अचार बनाने का काम भी एक बहुत ही अच्छा आईडिया है जिसे महिलाएं अपने घर बैठे बेहद कम लागत में शुरू कर बढ़िया मुनाफा कमा सकती हैं इसके लिए आप आम, हरी मिर्च, नींबू, गाजर, आंवला, करेला आदि का अचार बना सकती हैं और उन्हें डिब्बों में पैक करके बेचकर मोटी कमाई सकती हैं
अपने बजट और कमाई को ध्यान में रखकर शुरुआत में आप इसे थोड़ी लागत में शुरू कर सकती हैं और जब आपकी कमाई बढ़ने लगे तो आप कर्मचारियों और हेल्पर आदि को मंथली बेसिस पर किराये पर रख सकती हैं और इसे वृहद रूप भी दे सकती हैं
12. जनरल स्टोर (किराने की दुकान)
जनरल स्टोर एक ऐसा बिजनेस है जिसकी जरूरत प्रत्येक गांव और शहर में हर घर परिवार को होती है और इसके लिए भी किसी प्रकार के विशेष प्रशिक्षण की जरूरत नहीं होती अतः इसे कोई लेडीज अपने घर बैठे आराम से शुरू कर सकती है
जनरल स्टोर का बिजनेस शुरू करने के लिए शुरुआत में आप अपने घर के किसी मकान को एक दुकान का रूप दे सकती हैं और फिर दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली वस्तुएं जैसे चाय, चीनी, चावल, साबुन, तेल, हल्दी, जीरा, मिर्च मसाले और कोल्ड ड्रिंक्स आदि खरीदकर 20 से 30,000 की लागत में शुरू कर बढ़िया कमाई कर सकती हैं
13. टेलरिंग शॉप
यदि आपको सूट, सलवार, लहँगा, प्लाजो और साड़ियों में अस्तर और फॉल लगाने का काम आता है तो टेलरिंग शॉप आपके लिए एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे आप घर बैठे आराम से कर सकती हैं और इसमें लागत के नाम पर बस एक सिलाई मशीन खरीदनी पड़ती है बाकी सारा काम आपकी मेहनत और टैलेंट का होता है
और जब आपकी कमाई अच्छी खासी होने लगे तो आप अन्य अन्य टेलर को किराए पर रख सकती हैं जिन्हें आप महीने के हिसाब से सैलरी दे सकती है और इस प्रकार से आप इस बिजनेस को बड़ा भी कर सकती हैं
14. ई मित्र & फ़ोटो कॉपी शॉप
यदि लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस की बात की जाए तो फ़ोटो कॉपी शॉप और आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी जैसे डॉक्यूमेंट को अपडेट करने, नए बनाने और विभिन्न प्रकार की सरकारी और प्राइवेट नौकरियों के फॉर्म को ऑनलाइन भरने का काम यानी ई मित्र शॉप एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे वे घर बैठे आराम से कर सकती हैं
इसे आप एक फोटो कॉपी यानी जेरोक्स करने की मशीन, कंप्यूटर/लैपटॉप और प्रिंटर आदि खरीदकर सत्तर से 80 हजार रुपये की शुरुआती लागत में घर से शुरू कर बढ़िया कमाई कर सकती हैं
15. मेहंदी डिज़ाइनर
मेहंदी डिज़ाइनर लेडीज के लिए बेस्ट काम है चूंकि लेडीज में मेहंदी लगाने की कला का हुनर तो बच्चपन से ही होता है और आजकल लड़कियां मेहंदी लगाने का काफी शौक भी रखती है इसके लिए वे आये दिन त्योहार आदि पर कई प्रकार के नए नए डिजाइन बनवाती हैं
इसलिए यदि आपके पास मेहंदी बनाने का काफी अच्छा हुनर है तो आप मेहंद डिजाइनिंग से भी काफी अच्छी कमाई कर सकती हैं पर ध्यान रहे इस क्षेत्र में प्रतियोगिता भी ज्यादा है, अत: अपनी इस मेहँदी डिजाइनिंग की कला को हमेशा निखारते रहें
16. कैंडल मेकिंग बिजनेस
कैंडल मेकिंग यानी मोमबत्ती बनाने का बिजनेस लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस का अच्छा उदाहरण है जो काफी सरल भी होता है इसे आप बेहद कम लागत में अपने घर बैठे शुरू कर बढ़िया कमाई कर सकती हैं
कैंडल मेकिंग बिजनेस में आप अपने खाली समय का भी बेहतरीन इस्तेमाल कर सकती हैं, इसे शुरू करने के लिए आपको सिर्फ कच्चे माल और मशीन की आवश्यकता होगी, हालांकि इसमें ज्यादा निवेश की आवश्यकता नही होती है
17. चूड़ी/कंगन का बिजनेस
मणिहारा शॉप यानी चूड़ी और कंगन बेचने का बिजनेस भी लेडीज के एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे कोई भी महिला थोड़ी सी लागत में ही अपने घर बैठे शुरू कर अच्छी खासी कमाई कर सकती है
बैंगल शॉप का यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको चूड़ियों की फैशन का अच्छा ज्ञान होना चाहिए और साथ ही इन्हें बेंचने की अच्छी कला भी होनी चाहिए वैसे तो चूड़ियों की हर समय मांग बनी रहती है पर फिर भी समय के साथ साथ फैशन बदलता रहता है इसलिए चूड़ियों के माल का स्टॉक अपनी जरूरत के अनुसार ही करे
18. सिलाई कढ़ाई का बिजनेस
यह बिजनेस भी सिलाई/बुनाई बिजनेस के समान ही है जिसे लेडीज घर बैठकर कर सकती हैं अतः यदि आप सिलाई कढ़ाई का काम अच्छे से जानती हैं तो यह भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प है
सिलाई कढ़ाई का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश की आवश्यकता भी नही पड़ती, हालांकि मशीन और मोटर जैसी चीजों पर आपको एक बार निवेश करना होगा
19. रेसिपी & कुकिंग क्लासेज
लेडीज को बच्चपन से ही मॉं के द्वारा कुकिंग की कला दी जाती है अतः यदि आप विभिन्न प्रकार की स्वादिष्ठ रेसिपी बनाना जानती हैं, तो इस बिजनेस भी आपके लिए काफी अच्छा विकल्प है
आप घर पर बैठकर रेसिपी की क्लासेज लगा सकती हैं और अपनी रेसिपी को अन्य लोगों तक पहुंचा सकती हैं आप स्वयं की रेसिपी क्लासेज का यूट्यूब चैनल भी बना सकते हैं
20. हस्त निर्मित वस्तुएं
जैसा कि आप और मैं हम सभी जानते हैं कि आज का वर्तमान समय मशीनरी का ही युग है और ज्यादातर चीजें मशीनों से ही बनती हैं अतः हस्त निर्मित वस्तुएं बहुत ही कम मिलती हैं और मिलती भी हैं तो बहुत महँगी मिलती हैं
इसलिए वर्तमान समय में इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा काफी कम हैं जिससे हस्त निर्मित वस्तुओं की मांग काफी ज्यादा है इसलिए इस क्षेत्र में सफल होने और ज्यादा कमाई होने की संभावनाएं काफी ज्यादा हैं अतः इसके लिए आप हस्त निर्मित वस्त्रों में नयी नयी डिजाइन के ऊनी स्वेटर, मौजे, मफलर और व्यक्तिगत नाम लिखे हुए वस्त्र बुन सकती हैं और बढ़िया कमाई कर सकती हैं
21. डांस क्लासेज
आज के समय गांव और शहर की सभी लड़कियों और महिलाओं को डांस का काफी शौक होता है वे आये दिन रिलीज होने वाले बॉलीवुड और पंजाबी गानों के हिसाब से ही डांस करना चाहती हैं इसके लिए वे डांस क्लास भी जॉइन करती हैं
अतः अगर आपके अंदर नृत्य कला की विशेष प्रतिभा है तो आप डांस की ट्यूशन क्लासेज आसानी से चला सकती है, यह महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस का एक अच्छा विकल्प है और इसके लिए आपको निवेश की भी आवश्यकता नही होती है
22. टिफिन सर्विस का बिजनेस
लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस के तरीकों में तैयार खाने का टिफीन सर्विस भी काफी अच्छा आईडिया है जिसे कोई भी ग्रहणी बेहद कम लागत में अपने घर बैठे आराम से ऑपरेट कर सकती हैं
आजकल दौड़भाग की जिंदगी में ऑफिसर, मजदूर, विद्यार्थी आदि टिफीन सर्विस चालू करवाते हैं, ताकि उनका समय बच सके। इस व्यावसाय में अधिक पूंजी की भी आवश्यकता नही होती और इससे आप कम समय में अच्छा पैसा कमा सकती हैं
23. बेबी केअर टेकर
आज के समय शहरों में पति पत्नी दोनों मिलकर जॉब करते हैं ऐसे में उन्हें अपने छोटे बच्चों की देखभाल के लिए बेबी केअर टेकर की आवश्यकता होती है अतः छोटे बच्चों की देखभाल जिसे आई का काम भी कहते हैं लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस का एक बढ़िया उदाहरण है इसे आप दो प्रकार से कर सकती हैं
- आप अपने घर पर एक छोटा सा बेबी केअर सेंटर बना सकती हैं जिसमें छोटे बच्चों के खेलने के लिए खिलोने आदि रख सकती हैं और प्रति बच्चे की देखभाल के हिसाब से कमाई कर सकती हैं
- यदि आपके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं है तो भी कोई बात नहीं क्योंकि बहुत सारे लोगों को उनके घर उनके घर पर ही आई कि जरूरत होती है अतः इसे में आप व्यक्तिगत रुप से उनके घर जाकर बच्चों की देखभाल और उन्हें खिलाने काम कर सकती हैं इसके बदले में आपको पैसे मिल जाते हैं
24. इंटीरियर डिजाइनर
लेडिज को आज भी बाहर जाकर काम करने की पूरी स्वतंत्रा नही मिल पाती है, लेकिन यह भी बिल्कुल सच है कि कई लेडीज का दिमाग काफी क्रिएटीव होता है अतः आपका दिमाग भी नये-नये होम मॉडल और डिजाईन्स बना सकता है तो आप यह बिजनेस घर बैठे कर सकती हैं
आप अपने मॉडल किसी रियल एस्टेट कारोबारियों या घर बनाने वाले ठेकेदार से संपर्क कर उन्हें बेच सकती हैं और बढ़िया मुनाफा कमा सकती है
25. पॉटरी डिजाइनर
यह भी आजकल लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस का एक अच्छा आइडिया है, क्योंकि आजकल बड़े-बड़े होटलों, सरकारी भवनों और बड़े-बड़े फ्लैट्स आदि में लोग मिट्टी से बनी डिजाईनर चीजे रखते हैं
अतः यदि आप ऐसी ही कुछ आकर्षक और डिजाइनर चीजे बना सकती है तो इस बिजनेस को शुरू कर सकती हैं, इसमें निवेश की बहुत कम आवश्यकता होती है बस हुनर जरूरत होती है
26. होम डेकोरेशन (साज सज्जा का सामान)
शादी और पार्टियों में आजकल आर्टिफीसियल फ्लॉवर और डिजाइन का काफी उपयोग किया जाता है, इसके अलावा भी इन चीजों की मांग बहुत ज्यादा है
अतः यदि आपको साज-सज्जा के सामान बनाने का शौक है और आप कुछ युनिक डिजाइन बना सकती है तो यह आपके लिये काफी अच्छा बिजनेस हो सकता है इन्हे आप घर पर बनाकर किसी डेकोरेशनल शॉप या सीधे ग्राहक को बेंच सकती हैं यह घर बैठे रोजगार का बहुत ही अच्छा तरीका है
27. एफिलिएट मार्केटिंग
एफिलिएट मार्केटिंग लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस का एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन तरीका है जिससे आज के समय बहुत सारे ब्लॉगर और यूटूबर से हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं
इसके लिए आप Myntra, Amazon, Flipcart, Hostinger, Cloudways और Namecheap जैसी होस्टिंग कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन कर इनके प्रोडक्ट्स को एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर और अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल के Niche से संबंधित प्रोडक्ट्स बेचकर कमीशन के रूप में काफी अच्छी कर सकती है
28. म्यूजिक टीचर
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि महिलाओं की आवाज बहुत मधुर होती है और उनके काफी मीठे होते हैं इसलिए लेडीज म्यूजिक टीचर बनकर भी पैसा कमा सकती हैं इसके लिए आप घर म्यूजिक क्लासेज लगा सकती हैं
इसमें निवेश की भी आवश्यकता नहीं होती हैं और इसमें काफी अच्छा लाभ भी मिलता है, हालांकि इसके लिए आपको संगीत कला का अच्छा ज्ञान होना चाहिए
29. कंटेंट राइटर
यह लेडिज के लिए घर बैठे रोजगार का बहुत ही अच्छा तरीका है जिसमें निवेश की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती बस आपके पास कोई अच्छी स्किल होनी चाहिए फिर आप इससे हर रोज 200 300 रुपये से लेकर हजारों रुपए भी कमा सकती हैं
इसके लिए Fiverr, Upwork Inc, Freelancer जैसी वेबसाइट पर अकॉउंट बना सकती हैं, जहां दुनिया भर से दूसरे देशों से भी आर्डर प्राप्त होते हैं और डॉलर में भुगतान किया जाता है जिससे कमाई भी काफी ज्यादा होती है
30. फास्ट फूड शॉप
फास्ट फूड की दुकान भी लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस का एक बढ़िया तरीका है जिसे आप कम लागत में शुरू कर अच्छी कमाई कर सकती हैं इसलिए यदि आपका घर सड़क किनारे/भीड़भाड़ वाले स्थान या किसी ऐसी जगह पर है जहां लोगों का आना जाना लगा रहता है
तो आप घर के बाहर एक फ़ास्ट फ़ूड शॉप बना सकती हैं जिसमें सब्जी-पूरी, दही पराठा, समोसे, पकौड़े, बर्गर और इडली डोसा तथा सांभर जैसे फ़ास्ट फूड सर्व कर सकती हैं
ये भी पढ़े
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है
गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस बिजनेस
- अचार, घी और दुध बेचने का व्यापार
- मिठाई बनाने और बेचने का व्यापार
- किराणें की दुकान
- सब्जी उगाने और बेचने का व्यापार
- फलों की दुकान
- मोमबत्ती का व्यापार
- अचार बनाने का बिजनेस
पढ़ी लिखी लेडीज के लिए घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज
- ब्लोगिंग (वेबसाइट बनाना)
- फ्रिलांसिग वर्क
- यूट्यूब चैनल
- एफिलिएट मार्केटिंग
- ऑनलाइन ट्यूशन
- कंटेंट राइटिंग
- वर्चुअल सहायक
- वेब डेवेलपर
- मेकिंग प्ले स्टोर अप्प
- ड्रॉप शिपिंग
महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस
- कोचिंग/ट्यूशन
- म्यूजिक और डांस टीचर
- कॉस्मेटिक शॉप
- ब्यूटी पार्लर
- अकाउंट कीपिंग
- ऑनलाइन कपड़े बेचना
- ऑनलाइन टिकट बुकिंग बिजनेस
घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम
- टिफिन सर्विस
- मेहंदी लगाने का काम
- आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉप
- बेबी केअर टेकर/आई का काम
- बेकरी शॉप का बिजनेस
कम लागत में लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस आइडियाज
- केक का व्यापार
- इवेंट प्लानर
- टेलरिंग का काम
- चूड़ीयां बेचने का काम
- अचार, पापड़ और सिलाई कढ़ाई
कामकाजी लेडीज के लिए घर बैठे काम और बिजनेस
- इंटीरीयर डिजाइनिंग
- एसईओ कंसल्टिंग
- मिनी रेस्टोरेंट
- होम डेकोरेशन
- पॉटरी डिजाइनर
- केयर टेकर
टॉप 15 खेती जो करोड़पति बना सकती हैं
रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं
टॉप 50 paise kamane wala app जिनसे मोटी कमाई कर सकते हैं
निष्कर्ष
आमतौर पर कहा जाता है कि पैसा ही सब कुछ नहीं होता लेकिन आज स्थिति पूरी तरह से बदल गयी है जिससे एक अच्छी और प्यार भरी खुशहाल जिंदगी व्यतीत करने के लिए पैसा बहुत जरूरी हो गया है
और आज के समय महंगाई इतनी तेजी से बढ़ रही है कि सिर्फ अकेले पुरूष की कमाई से घर की आम जरुरतों को पूरा करना बड़ा कठिन हो गया है, ऐसे में प्रत्येक लेडीज अपने घर बैठे कोई छोटा मोटा बिजनेस करना चाहती है पर जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आमतौर पर लेडीज पर घर की काफी सारी जिम्मेदारियां होती हैं जिससे उन्हें ज्यादातर घर पर ही रहना पड़ता है
इसी बात को ध्यान में रखकर हमनें इस आर्टिकल में गांव और शहर की कम पढ़ी लिखी, शिक्षित और गरीब लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस के ऐसे 50 आईडिया बताये हैं, जिन्हें सभी प्रकार की महिलाएं अपने समय, लागत क्षमता और जोखिम को ध्यान में रखकर अपने घर बैठे शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं
![FB IMG 1622368292330 [Top 50] लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस जो अच्छा मुनाफा देते हैं](https://moneyschoolhindi.com/wp-content/uploads/2021/05/FB_IMG_1622368292330.jpg)
मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Display Attraction हिंदी में जानकारी
Rojgar
Hii apako gar bethe kam chahiae wo bhi free to muje call kare 8169161090
Hello mam mujhe bhi aap ke sath kaam kerna hai mai ek house wife hu. kya kaam hai mam.
मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह बहुत अच्छा लगा। आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं थैंक यू सो मच
Mujhe bi kaam karna hai Ghar baith .meri qualification 10th hai please kuch kaam bato
Me b house wife hu muj b earn.krna h ghr rupy ki jarurt h me b.ed ki hui hu gr k liye koi work.ho
contact me 9079674197
एजुकेशन का बिजनेस घर से करना हो तो प्लीज कांटेक्ट करें
Mam aap lades ka cloth sell home se kr skte ho
Free free free work from home mahine 50000 tak kama sake aesi opportunity 8169161090
Contact
Great article thanks for sharing this information
Yes
I like the helpful info you provide in your articles. I will bookmark your weblog and check again here frequently. I am quite sure I’ll learn a lot of new stuff right here! Best of luck for the next!