Meme Chat एक प्रसिद्ध सोशल नेटवर्किंग मोबाइल एप्प है, जिस पर हंसी-मजाक वाले अनेकों मीमस देखने को मिलते हैं, Memes को फोटो, टेक्स्ट, विडियों और ऑडियों को मिलाकर बनाया जाता है, जिसे देखने में काफी मजा आता है अत: यह एक मनोरंजक सोशल नेटवर्किंग ऐप है
लेकिन इससे आप मनोरंजन करने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं, इसलिए आज इस आर्टिकल में Meme Chat Se Paise Kaise Kamaye, Meme Chat Keyboard क्या है और मीमस बनाकर Meme Chat App Se Paise Kamaye ये सब विस्तार से जानेंगे
चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और Meme Chat क्या होता है Meme Chat Keyboard क्या है, इसमें मीमस कैसे बनाये और Meme Chat se paise kamaye यह सब विस्तार से जानते हैं
Meme Chat क्या है? पैसे कैसे कमाए
जैसा की अभी आपको बताया गया है कि Meme Chat भारत का एक मनोरंजक सोशल मीडिया मोबाइल अप्प है जिस पर हर रोज ट्रेंडिंग और वायरल टॉपिक पर कई तरह के Memes अपलोड किये जाते है, जिन्हे देख कर लोगों का खूब सारा मनोरंजन होता है
खेल, राजनीति, दैनिक जीवन में घटित ट्रेंडिंग और वायरल टॉपिक पर बने ये Memes लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हैं, इसीलिए Facebook और Instagram की तरह Meme Chat पर लोग कई कई घंटो बैठे रहते हैं
मेमे चैट में Memes क्या होते हैं
Memes एक ऑनलाइन कंटेंट पेज है जिसे फोटो, वाक्यों, विडियों और ऑडियों आदि को मिक्स करके बनाया जाता है जो सेलीब्रेटीज के फोटों या शोर्ट विडियों के साथ भी बनाये जाते हैं, मेमे चैट एप्प पर आपकों हजारों मीमस देखने को मिल जाएगा जिनसे आपका पूरा दिन मनोरंजन के बीत जाएगा
इन मीमस को अन्य सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा सकता है, इसकी लगातार बढ़ती पॉपुलर्टी के कारण हर रोज सोशल मीडिया पर लाखों Memes शेयर किये जा रहे हैं जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं जिस कारण MemeChat App को इंस्टॉल कर रहे हैं
Meme Chat App हमारे ही देश का यानी स्वदेशी एप्प है जो मनोरंजन के साथ साथ पैसे भी देता है, इसलिए यह और भी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है, इसलिए इसकी बढ़ती हुई प्रसिद्धि को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह एप भविष्य में काफी लंबे समय तक चलेगा
ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने के 30 अप्प
Meme Chat Keyboard क्या है?
Memechat Keyboard इस ऐप का ही एक फीचर है, जिसकी सहायता से आप किसी भी विषय या नाम से संबंधित meme को खोज सकते है, इसके लिए आपको सिर्फ कीबोर्ड पर किसी सेलेब्रेटी या बस विषय का नाम लिखना होता है, फिर यह एप्प स्वतः ही आपके सामने उससे संबंधित बहुत सारे Memes प्रदर्शित कर देता है
मेमे चैट कीबोर्ड फिचर के द्वारा आप इस ऐप के इमेज और एनीमेशन विडियो और मीमस को किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी शेयर कर सकते है, Meme Chat Keyboard का उपयोग मनोरंजक memes को सर्च करने के बाद उन्हे शेयर करने के लिए किया जाता है
इसके अलावा आप इस फीचर से Whatsapp, Facebook जैसे सोशल मीडिया पर भी चैट कर सकते है और चैटिंग के समय अपने दोस्त आदि को Memes भी भेज सकते है,यह फीचर शुरू करने के लिए अप्प के उपर बांयी साइड के कीबोर्ड पर क्लिक करें
यह एक काफी अच्छा फीचर है, हालांकि अगर आप यह फीचर नही चाहते है, तो इसे डिसेबल भी किया जा सकता है
मुझे उमीद है कि आपको भी काफी पसंद है, और आप भी Meme Chat से पैसे कमाना चाहते है, इसलिए आपके पास भी यही सवाल है कि Meme Chat Se Paise Kaise Kamaye?
Meme Chat में Memes कैसे बनाये?
Meme Chat में Memes बनाने के लिए सबसे पहले इसे आपको गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है और एक आम एप्प की तरह सामान्य प्रक्रिया के द्वारा इंस्टॉल करना है, फिर आपके सामने होम पेज खुल जाएगा, जहां आपको Memes के कुछ टेम्पलेट्स और विडियों मिलेंगे साथ ही कुछ बटन भी मिलेंगे
एक बार अकाउंट बनने के बाद आप यहां खुद के मीमस बना सकते है जो बिल्कुल फ्री है, और बनाना भी बहुत आसान है क्योंकि इसके लिए लिए आपको पहले से ही तैयार Templates मिल जाती हैं जिससे आप Create बटन पर क्लिक कर खुद का Memes बना सकते हैं
आप अपना Meme विडियों कंटेंट में भी बना सकता हैं, और यदि आप खुद का यूनिक विडियों बनाते हैं, तो आप ज्यादा वैल्यू प्राप्त कर सकते हैं, इससे आपके फॉलोवर्स जल्दी और ज्यादा बढ़ेंगे और साथ ही ज्यादा likes और Shares भी मिलते हैं
Meme Chat में अकॉउंट कैसे बनाये?
“Meme Chat Se Paise Kaise Kamaye?”, यह जानने से पहले आपको अपना एक अकाउंट तैयार करना होगा, और अपने कुछ Memes भी तैयार करने होंगे, अकाउंट बनाने के लिए निम्न चरण हैं
- सर्वप्रथम आपको Google Play Store से Meme Chat को इंस्टॉल करना है
- इंस्टॉल करने के लिए Play Store के सर्च बॉक्स में “Meme Chat” लिखे, और पहली एप्प को इंस्टॉल करे
- इंस्टॉलेशन कंप्लीट होने के बाद “Open” बटन पर क्लिक करे, जिसके बाद अकाउंट तैयार करना है
- App में Sign-up करने के लिए आपको एक Email id और User Id चाहिए होगी
- साइनअप करने के बाद आपको Memes के लिए Catogory को सेलेक्ट करना है, और आगे बढ़ना है
- अब आप अन्य Memes देख सकते है और साथ ही स्वयं के Memes भी बना सकते हैं
- Memes बनाने के लिए बहुत प्रकार के अलग-अलग Templates भी दिए जाते हैं, जिससे आप इन टैम्पलैट के आधार पर अपना टैलेंट और क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं और एक Unique Meme बना सकते हैं
- आप इन Memes द्वारा Approval मिलने के बाद पैसे कमा सकते हैं
जानिए मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के 30 तरीके
Meme Chat Se Paise Kaise Kamaye?
मेमे चैट में मीमस बनाकर पैसे कमाने के साथ साथ आप इससे और भी कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं Meme Chat से पैसे कमाने के मुख्य तरीके निम्न प्रकार से हैं
1. Memes बनाकर पैसे कमाये
मेमे चैट से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं लेकिन सबसे मुख्य तरीका Memes बनाना ही है, जिसे आप अपनी क्रिएटिविटी और टैलेंट के हिसाब से वायरल और ट्रेंडिंग टॉपिक ओर कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं, इसके लिए आपको सोशल मीडिया से अपडेट रहना होगा ताकि आप यह जान सके कि क्या चीज या कौन सी सेलिब्रिटी ट्रेंड में चल रही है
Memes बनाकर उसे अपलोड करते ही आपका खाता पैसे कमाने के लिए मंजूर हो जाता है, और फिर आप जितनी अधिक संख्या में Memes बनाकर शेयर करेंगे, उतने ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे
Memes को अप्रूवल मिलने के बाद शुरुआत में आपको प्रति एक Meme पर 1 MC Point दिया जाता है, पर जैसे जैसे उसे जितने अधिक लोगों द्वारा पसंद किया जाता है आपके MC Points बढ़ा दिए जाते हैं और आपके वॉलेट बैलेंस में जोड़ दिए जाते हैं
यह एप्प आपकी कमाई का हिसाब MC (Meme Chat) के रूप में रखता है जिन्हें आप UPI Payment के द्वारा सीधे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं, 1 MC की कीमत 1 रूपये के बराबर होती है, जो आपको मीमस कैटेगरी के आधार पर प्रदान की जाती है
2. Paid Promotion & Sponsorship
Paid Product Promotion, Meme Page से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरिका है जिसका सामान्य मतलब है, कि अगर आप अच्छा अच्छा Memes बनाते हैं जिससे आपके काफी सारे फॉलोवर्स हो जाते हैं तो बड़ी बड़ी ब्रांड और कंपनीयां आपसे अपने प्रोडक्ट्स का विज्ञापन करवाने के लिए संपर्क करेंगी
यानी आप जिस टॉपिक पर मीमस बनाते है उस टॉपिक से संबंधित कंपनियां या ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन आपके मीमस विडियों पर लगाएंगे और आपके विडियों के माध्यम से अपने प्रोडक्टस का प्रचार करेंगे जिसके बदले वे आपको पैसे देते हैं
यदि आपके काफी ज्यादा फॉलोवर काफी होते हैं तो इसके लिए आपको वे आपको लाखों रुपयों का भुगतान भी करती हैं आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि विराट कोहली अपने इंस्टाग्राम पेज पर सिर्फ 1 फ़ोटो पोस्ट करने के लिए 3 से 4 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाने के 10 तरीके
3. मीमस NFT बनाये
यदि आप मीमस बनाने में काफी ज्यादा क्रिएटिव और कुशल हैं, तो आप Memes से एनएफटी बना सकते हैं जिससे लाखों और करोड़ों रुपए तक भी कमा सकते हैं
NFT एक Blockchain Network Technology है, जिसका क्रेज हाल के समय में दुनियाभर में फैल चुका है, इसके लिए आप अपने Memes को NFT में बदल सकते है, और इन NFT के बदले में आप पैसे कमा सकते है मीमस को NFT में बदलने के लिए Opensea, Rarible जैसे कई सारे Marketplace मौजूद हैं
4. Affiliate Marketing से पैसे कमाये
अगर Meme Chat पर आपके पास अच्छी संख्या में फॉलोवर्स है, तो आप Amazon, Flipkart, Ebay और Commission junction जैसी ई कॉमर्स कंपनियों के प्रोडक्ट का प्रमोशन भी अपने Memes के द्वारा कर सकते है, यह कमाई का बहुत ही अच्छा तरीका है
Affiliate Marketing के लिए सर्वप्रथम किसी कंपनी के Affiliate program को जॉइन करना होगा और इसके बाद आप जिस प्रोडक्ट का प्रमोशन करना चाहते है, उसकी लिंक अपने मीम पर शेयर कर सकते हैं
जिससे यदि कोई व्यक्ति आपकी लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको उस प्रोडक्ट पर 5 से 20% तक कमिशन मिलेगा जो घर बैठे ऑनलाइन कमाई का एक बहुत ही अच्छा तरीका है
5. दुसरे पेज का प्रोमोशन कर पैसे कमाये
अगर Meme Chat पर आपके अच्छे खासे फॉलोवर हैं तो आप अन्य छोटे पेज का प्रोमोशन करके भी पैसे कमा सकते हैं, आपको ऐसे अनेक लोग मिल जाएंगे, जो अपने पेज के प्रमोशन के लिए आपको approach करना चाहते है और इसके बदले आपको पैसे भी देते हैं
इसके अलावा आप अपने अन्य Pages के फॉलोवर्स बढ़ा सकते है और उन पेजेज को बेचकर भी पैसे कमा सकते है
6. अन्य प्लेटफार्म पर ट्रैफिक को डाइवर्ट कर कमाई बढ़ाये
कोई भी व्यक्ति कई सारे सोशल मीडिया पर एक साथ काम नहीं कर सकता इसलिए शुरुआत में किसी एक प्लेटफॉर्म पर अच्छी खासी फैन फॉलोविंग अर्जित करता है फिर उसे आसानी से अपने अन्य प्लेटफार्म पर भेज सकता है
इसलिए जब आपके Meme Chat पर काफी सारे फॉलोवर हो जाते हैं तो आप उन्हें अपने अन्य सोशल मीडिया जैसे ब्लॉग, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक आदि पर आसानी से भेज सकते हैं, इसके लिए आप अपने मेमे पेज और कंटेंट में अन्य प्लेटफार्म का लिंक और नाम शेयर कर सकते हैं और उन्हें फॉलो व सब्सक्राइब करने के लिए कह सकते हैं
सभी बड़े बड़े कंटेंट क्रिएटर यही ट्रिक इस्तेमाल करते हैं जिससे सिर्फ एक जगह पर अच्छी मेहनत करके ही सभी प्लेटफार्म पर फॉलोवर बढ़ा सकते हैं जिससे आपके ब्लॉग, यूट्यूब और अन्य पेज की अर्निंग भी अपने आप बढ़ जाती है
ये भी पढ़े
रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं?
30 पैसिव इनकम आईडिया जो अमीर बना सकते हैं
टॉप 15 खेती जो करोड़पति बना सकती हैं
FAQ’s
मेमे चैट के बारे में आमतौर पर लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न से हैं
Q.1 Meme Chat को किसने बनाया है? सीईओ एंड फाउंडर कौन है
Meme Chat App को 2019 में फर्नाडीज और तारन चानना ने मिलकर बनाया है, ये दोनों दोस्त है और इनकी दोस्ती दिल्ली के पब्लिक स्कूल गुरूग्राम में पढ़ाई के दौरान हुई
Q.2 Meme Chat में 1 MC का क्या मतलब है? और इससे कमाई पैसे कैसे मिलते हैं
मेमे चैट में 1 MC, एक रुपये के बराबर होती है यानी जितनी MC उतने रुपये और रुपये UPI Payment के माध्यम से सीधे आपके बैंक खाते में आते हैं
Q.3 Meme Chat इतना जल्दी और इतना फेमस कैसे हो गया?
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय लोगों को सीधी भाषा में सीधी बात उतनी पसंद नहीं आती जितनी कि व्यंग्यात्मक भाषा और टिप्पणी पसंद आती है, साथ आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं, बस इसी कारण पहले ही काफी सारे मनोरंजक अप्प होने के बावजूद भी यह तेजी से काफी फेमस हो पाया है
Q.4 मेमे चैट को Google paly store कितनी रेटिंग मिली है?
Meme Chat App को Google play store पर 4.5 Star की रेटिंग मिली है और अभी तक 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है
Q.5 Meme Chat App काम कैसे करता है?
अब तक आप यह तो अच्छे से जान चुके होंगे कि Meme Chat Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं लेकिन अभी एक सवाल यह भी आता है कि आखिर यह ऐप पैसे कहां से लाता है और खुद पैसे कैसे कमाता है? इसलिए इसका सोर्स पता होना बहुत जरूरी है जिससे विश्वसनीयता बन जाती है, अन्यथा घोटाले की आशंका बनी रहती है
इसलिए मैं आपकी यह आशंका भी दूर करना चाहता हूँ और यह बताना चाहता हूं कि यह अप्प अपने आप में आत्मनिर्भर है, जिसने इन्नोवेशन चैलेंज में कई ऐप्स को पीछे छोड़ा है और रेवेन्यू के लिए कई FMCG जैसे कई ब्रांड्स के साथ काम करता है और B2B2C मॉडल पर कार्य करता है
अतः यूट्यूब, ब्लॉग, फेसबुक, लायकी और मौज आदि की तरह यह भी एक विश्वसनीय और भरोसेमंद एप्प है
निष्कर्ष
अगर आप में कोई भी अच्छा हुनर है तो उसे इस्तेमाल जरूर करना चाहिए अतः मित्रो, लायकी, फेसबुक, यूट्यूब शॉर्ट्स और इंस्टाग्राम आदि पर दूसरों के बनाये कंटेंट और मनोरंजक वीडियो आदि देखने से अच्छा है, आप भी खुद का कोई कंटेंट क्रिएट करे और पैसे कमाये, मेमे चैट भी मनोरंजन के साथ पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया है
इसीलिए इस आर्टिकल में हमने Meme Chat क्या है, Meme Chat Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं इसमें मीमस कैसे बनाये Meme Chat Keyboard क्या है और Meme Chat App se paise kaise kamaye यह सब विस्तार से बताया है
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल Meme Chat क्या है? Meme Chat Se Paise Kaise Kamaye 2022 पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर अपने विचार कमेंट में जरूर बताएं
![FB IMG 1622368292330 [टॉप 10 तरीके] Meme Chat Se Paise Kaise Kamaye 2022](https://moneyschoolhindi.com/wp-content/uploads/2021/05/FB_IMG_1622368292330.jpg)
मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
Mere ko 1memes ka 0.10mc hi kayo milta hai