शेयर मार्केट में कम से कम कितने रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं ? Minimum amount to invest in share market in hindi

शेयर मार्केट में निवेश के लिए न्यूनतम राशि क्या है ? Minimum amount to invest in share market in hindi, शेयर मार्केट में कम से कम कितने रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं, 10000 रुपये को शेयर मार्केट में कैसे लगाए ? यदि आपके मन में भी कुछ ऐसे ही सवाल हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत हेल्पफुल होने वाली है

जानिए शेयर मार्केट में निवेश के लिए न्यूनतम राशि क्या है ? और कम से कम कितने रुपये से निवेश शुरू करना चाहिए ? How much minimum amount to invest in share market in hindi

Minimum amount to invest in share market in hindi

Minimum amount to invest in share market in hindi

शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए कम से कम कितने रुपये की आवश्यकता होती है इससे संबंधित किसी प्रकार की कोई भी लिमिट निर्धारित नहीं है, आप चाहे तो सिर्फ 100 रुपये या इससे भी कम रुपये के साथ शेयर मार्केट में निवेश शुरू कर सकते हैं लेकिन फिर भी शेयर प्राइस और डीमैट अकाउंट ओपनिंग फीस जैसे कुछ कारको पर जरूर निर्भर करता है जो विस्तार से निम्नवत हैं

शेयर प्राइस

शेयर मार्केट में कम से कम कितने रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं यह प्रमुख रूप से शेयर के प्राइस पर निर्भर करता है यानी एक शेयर का जितना प्राइस होता है उतने रुपये तो आपको कम से कम चाहिए ही होते हैं

जैसे उदाहरण के लिए यदि किसी कपनी X का शेयर प्राइस 2500 रुपये है तो इसमें निवेश करने के लिए आपको कम से कम 2500 रुपये तो आवश्यक रूप से चाहिए तभी आप इस कंपनी के शेयर खरीद पायेंगे

यदि आपके पास 11,000 रुपये हैं तो आप इस कंपनी के 11000/2500 के हिसाब से 4 शेयर खरीद सकते हैं और 1000 रुपये आपके डीमैट अकाउंट में शेष बच जाते हैं लेकिन, यदि आपके पास 2500 से भी कम रुपये हैं तो आप इस कंपनी में निवेश नहीं कर सकते

लेकिन यदि किसी कंपनी का शेयर प्राइस सिर्फ 1 रुपया ही है तो आप इसमें सिर्फ एक रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं

डीमैट अकाउंट ओपनिंग फीस

यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं और किसी कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं तो आप सीधे कंपनी से शेयर नहीं सकते बल्कि इसके लिए पहले आपको किसी ब्रोकर के पास एक डीमैट अकाउंट खुलवाना पड़ता है जो लगभग 200 से 400 रुपए तक होती है जिसे अलग अलग ब्रोकर अपने हिसाब से अलग अलग चार्ज करते हैं और कई बार डीमैट अकाउंट फ्री में खोलने का ऑफर भी देते हैं

शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए प्रमुख ब्रोकर कंपनी इस प्रकार हैं

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए जानिए 20 तरीके

शेयर मार्केट में कितने रुपये से निवेश शुरू करें ?

जब तक आपको शेयर मार्केट की अच्छी खासी समझ ना हो तब तक जोश में आकर काफी ज्यादा रुपये एक साथ निवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपको फायदे के बजाय नुकसान भी हो सकता है इसलिए शुरुआत में अपनी समझ के हिसाब से कमाई का सिर्फ 10 से 20% पैसा ही लगाए और बाद में जब आपको कंपनियों की अच्छी खासी परख हो जाये तो ही अमाउंट बढ़ाये

इंट्राडे के लिए शेयर का चुनाव कैसे करें

स्विंग ट्रेडिंग के लिए शेयर का चुनाव कैसे करें

10000 रुपये को शेयर मार्केट में कैसे लगाए

यदि आप शेयर मार्केट में 10,000 रुपये निवेश करना चाहते हैं और ये सोच रहे हैं कि दस हजार को शेयर मार्केट में कैसे निवेश करें, किस कंपनी के शेयर खरीदे और किस कंपनी में कितने रुपये लगाएं तो इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें आवश्यक रूप से ध्यान रखनी चाहिए जो निम्न प्रकार हैं, इससे आप को फायदा होने के चांसेज काफी बढ़ जाते हैं और जोखिम होने की संभावना भी काफी कम हो जाती है

  • चाहे कंपनी कितनी भी अच्छी हो फिर भी पूरे दस हजार रुपये सिर्फ एक कंपनी में ना लगाए बल्कि उसे थोड़ा थोड़ा बांटकर अलग अलग कम से कम 4 से 5 कंपनियों में लगाये
  • 5 से 6 हजार रुपये दो से तीन अलग अलग ऐसी larg cap companies में लगाये जो अपने सेक्टर की मार्केट लीडर हो चूँकि ऐसी कंपनियों को मैनिपुलेट करना बहुत ही मुश्किल होता है जिससे जोखिम की संभावना बहुत ही कम हो जाती है और लांग टर्म में मुनाफा ही देती हैं
  • 3 से 4 हजार रुपये को ऐसी मिडकैप कंपनियों में लगाये जो लगातार ग्रोथ कर रही हैं और उनके प्रोडक्ट्स की मार्केट में काफी डिमांड है
  • बचे हुए 2 से 3 हजार रुपये आप ऐसी कंपनियों में लगा सकते हैं जो अभी बहुत छोटी है ग्रोथ कर रही हैं और फ्यूचर में कुछ बड़ा कर सकती हैं

धीरे धीरे जब आपको समझ आने लगे और कंपनियों के टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस, चार्ट रीडिंग करना सीख जाए अपनी समझ से इस बात का अंदाज हो जाए कि फ्यूचर में किस तकनीक और किन प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ने वाली है तो फिर आप खुद अपने आप से ज्यादा पैसे निवेश कर सकते हैं

शेयर मार्केट में कॉल और पुट ऑप्शन क्या होते हैं

सारांश

इस पोस्ट में शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए कम से कम कितने रुपये चाहिए, मिनिमम कितने रुपये से शेयर मार्केट में निवेश शुरू कर सकते हैं How much amount to invest in share market in hindi और एक नोसिखिये को शेयर मार्केट में कितने रुपये से निवेश शुरू करना चाहिए और कैसे करना चाहिए ये सब विस्तार से बताया है

यदि शेयर मार्केट में निवेश से संबंधित अभी भी आपके कुछ सवाल हैं तो कमेंट में बेझिझक पूछ सकते हैं हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे और हां आपको हमारी ये पोस्ट शेयर मार्केट में कम से कम कितने रुपये से निवेश करें ? Minimum amount to invest in share market in hindi कैसी लगी कमेंट में जरूर बताए

3 thoughts on “शेयर मार्केट में कम से कम कितने रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं ? Minimum amount to invest in share market in hindi”

  1. Wow, marvelous blog format! How lengthy have you been running a blog for?
    you make blogging look easy. The whole look of your website is great,
    let alone the content!

    Reply
  2. I like the helpful information you provide in your articles.
    I will bookmark your weblog and check again here regularly.
    I’m quite sure I will learn many new stuff right here!
    Best of luck for the next!

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!