Nifty ke fayde । शेयर बाजार और Nifty के क्या फायदे हैं

Nifty ke faydeNifty क्या है और Nifty के बढ़ने से क्या फायदे होते हैं निवेशक और देश की अर्थव्यवस्था और Nifty में क्या संबंध है

Nifty में हमारे देश की सबसे बेहतरीन top 50 Companies कंपनिया होती हैं जब ये अच्छा Perform करती हैं तो इनके Share price बढ़ जाते हैं जिससे Nifty भी बढ़ जाता है

और जब Nifty बढ़ जाता है यानी ऊपर जाता है तो निवेशकों और देश को भी फायदा होता है तो क्या आप जानते हैं वो Nifty ke fayde कौनसे हैं

आपको Nifty ke fayde इस पोस्ट में विस्तार समझाएंगे

Nifty ke fayde – निफ़्टी के 5 फायदे

Nifty के फायदे जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि Nifty क्या है Nifty कैसे बनता है और Nifty से क्या पता चलता है यानी Nifty किस बात का सूचक है

What is Nifty in Hindi पूरी जानकारी । Sensex or Nifty क्या है

Nifty मुंबई स्थित National stock exchange -NSE का सूचकांक है जिस पर देश की लगभग 1600 कंपनिया listed हैं

देखिये जब सरकार को देश मे महँगाई पता करनी होती है तो दैनिक आवश्यकता की कोई पांच सात जरूरी चीजे जैसे दाल चावल चीनी आटा टमाटर प्याज आदि के पहले और अभी के भाव का औसत निकल लिया जाता है Nifty ke fayde

जिससे यह पता चल जाता है कि पहले के मुकाबले अभी महँगाई कितनी कम या ज्यादा हो गयी है इससे महँगाई का ठीक ठीक पता चल जाता है और यह मान लिया जाता है कि बाकी सभी चीजों के भाव भी इसी अनुपात में कम ज्यादा हुए हैं

ठीक उसी प्रकार Share Market में क्या चल रहा है इसके लिए देश की सबसे बेहतरीन 50 कंपनियों को चुना जाता है इससे ठीक ठीक पता चल जाता है कि शेयर बाजार में अभी मंदी है या तेजी Nifty ke fayde

और यह मान लिया जाता है कि ये 50 कंपनिया जैसा Perform कर रही है जितने फायदे या नुकसान में चल रही हैं कितनी Growth कर रही है ठीक वैसा ही Perform बाकी सभी कंपनिया भी कर रही हैं

Nifty ke faydeNifty के 5 फायदे

Nifty ke fayde

 

# 1. निवेशक अपना पैसा ठीक प्रकार से निवेश कर सकते हैं

जब किसी कारणवश Share Market में गिरावट आ जाती है या कंपनियों को नुकसान हो जाता है तो कंपनियों के Share price कम हो जाते हैं और और Nifty गिर जाता है

और जब Nifty ऊपर जाता है तो इसका मतलब होता है कि शेयर बाजार अच्छा चल रहा है और कंपनिया अच्छा मुनाफा कमा रही हैं और ग्रोथ कर रही हैं जिससे उनके शेयरों के भाव बढ़ जाते हैं और Nifty भी ऊपर जाता है

Mutual fund में निवेश के 20 फायदे । म्यूच्यूअल फंड्स में पैसा कैसे लगाये

इस प्रकार Nifty का सबसे महत्वपूर्ण फायदा ये है कि Nifty की चाल को देखकर Investors निवेशक अपना पैसा Share market में ठीक प्रकार से Invest कर सकते हैं

# 2. बेरोजगारी में कमी आती है

Nifty ke fayde – जब कंपनियों में ग्रोथ होती है और मुनाफा बढ़ता है तो ऐसी कंपनियों के शेयर प्राइस बढ़ने लगते हैं निवेशक ऐसी कंपनियों में ज्यादा Interested होते हैं और इनमें निवेश करते हैं Nifty ke fayde

इस प्रकार कंपनियो के पास बहुत सारा पैसा आ जाता है और वे अपने कारोबार और बिजनेस को और बड़ा करती हैं तथा बिजनेस को और बड़ा करने के लिए और ज्यादा व्यक्तियों और कर्मचारियों की आवश्यकता होती है

जिससे और ज्यादा नए लोगो को रोजगार मिलता है इस प्रकार Nifty के बढ़ने से देश मे बेरोजगारी की समस्या में कमी आती है

# 3. रुपिया मजबूत होता है

Nifty ke fayde – जब शेयर बाज़ार अच्छा होता है और कंपनिया मुनाफा कमा रही होती हैं तो तो हमारे शेयर बाज़ार की ओर विदेशी निवेशक भी आकर्षित होते हैं

सरकार बहुत सारे रुपिये छाप के सबको अमीर क्यों नही बनाती । Sarkar jyada rupiye kyo nahi chhapti

और जब विदेशी निवेशक हमारे देश के शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो विदेशी मुद्रा Doller यूरो Pond हमारे देश में आती हैं जब विदेशी मुद्रा देश मे आती है तो रुपिया की वैल्यू बढ़ जाती है यानी रुपिया मजबूत होता है

# 4.महँगाई कम होती है

Nifty ke fayde – रुपये के मजबूत होने पर रुपिये की वैल्यू बढ़ जाती है जिससे हम उतने ही रुपिये में पहले की अपेक्षा विदेशों से ज्यादा आयात कर सकते हैं ज्यादा चीजें खरीद सकते हैं

इस प्रकार पहले के मुकाबले कम रुपये में ज्यादा वस्तुएं खरीद पाने के कारण हमारे देश मे भी वे वस्तुएं कम कीमत पर उपलब्ध हो सकेंगी

इस प्रकार शेयर बाज़ार और Nifty के बढ़ने से देश मे महंगाई में कमी आती है

# 5. अर्थव्यवस्था और GDP मजबूत होती है

जब कंपनिया अच्छा Perform करती हैं और मुनाफा अर्जित करती हैं तो उनके शेयर प्राइस बढ़ने लगते हैं और ऐसे Bullish मार्किट में FII , DII और Mutual fund बहुत Attract होते हैं Nifty ke fayde

घरेलु संस्थागत निवेशक – DII और विदेशी संस्थागत निवेशक Foreign Institutiinal Investors और Mutual funds बहुत ज्यादा धनराशि के साथ शेयर बाजार में निवेश करते हैं

जब कंपनियो के पास बहुत सारा पैसा आता है तो वे Expand होती है जिससे उनका बिजनेस और बड़ा हो जाता है साथ ही मुनाफा भी और ज्यादा बढ़ जाता है

बिजनेस में सफलता कैसे पाये 25 तरीके | How to get success in business

इस प्रकार कंपनियों  के Capital gain होने से सरकार को कंपनियो से पहले के मुकाबले और ज्यादा कैपिटल गैन tax यानी कर प्राप्त होता है यानी सरकार की earnings कमाई बढ़ जाती है और

परिणामस्वरूप देश की अर्थव्यवस्था और GDP मजबूत होती है और देश विकसित देशों की श्रेणी की और अग्रसर होता है

Conclusion – Nifty ke fayde

इस पोस्ट में आपने Nifty ke 5 fayde जाने वैसे तो Nifty ke fayde में सबसे बड़ा फायदा ये ही है कि Nifty के मूवमेंट को देखकर आप Share Market में अपने पैसे ठीक प्रकार से Invest निवेश कर सकते हैं

लेकिन Indirect रूप से Nifty के और भी बहुत फायदे होते हैं जैसा ऊपर बताये गए हैं

Pe ratio in hindi | पीई रेश्यो क्या है । Share Market में अच्छे शेयर कैसे खरीदे

आशा करते हैं आपको Nifty कैसे काम करती है और Nifty ke fayde अच्छे से समझ आ गए होंगे

यदि अभी भी आपके कुछ सवाल हैं या Nifty ke 5 fayde के अलावा आप Nifty के और भी फायदे जानते हैं तो कमेंट में जरूर बताएं

Leave a Comment

error: Content is protected !!