क्या आप जानते हैं Online paise kaise kamaye जाते हैं और मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये तो ये बहुत ही अच्छी बात है लेकिन आप ये नहीं जानते कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये जाते हैं तो आपको जीवन के अंतिम समय तक 9 से 5 वाली जॉब करनी पड़ेगी
जरा सोचिए यदि आपको घर से बाहर जाना ही ना पड़े और पैसे से संबंधित आपकी सारी जरूरते घर पर ही पूरी हो जाये तो कैसा होगा
अब आप सोच रहें होंगे कि ये कैसे हो सकता है या फिर मैं कहीं मजाक तो नहीं कर रहा हूं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि ना तो मैं मजाक कर रहा हूं और ना ही झूठ बोल रहा हूं बल्कि आपको सच्चाई बता रहा हूं
क्योंकि आज के समय ऐसे सैकड़ों तरीकें हैं जिनसे आप इंटरनेट की सहायता से घर बैठे ही कंप्यूटर और मोबाइल पर काम करके लाखों रुपए कमा सकते हैं और पूरा समय अपने परिवार के साथ रह सकते हैं चाहें तो इसके लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं और आप पाएंगे कि इससे लोग लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में कमा रहे हैं
अतः आप सभी पाठकों के अनुरोध पर हमने बहुत गहन अध्ययन करके 2022 में ऑनलाइन पैसे कमाने के 30 तरीकें जो आज के समय बहुत ट्रेंड में हैं और आने वाले समय फ्यूचर में भी इनकी डीमांड बहुत बढ़ने वाली है खोज निकाले हैं
यदि आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं और ये सब जानना चाहते हैं कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं ? ऑनलाइन पैसे कमाने के क्या क्या तरीके हैं ? मोबाइल से घर बैठे Online Paise Kaise Kamaye ?
तो ये पूरी पोस्ट ध्यान से पढ़े जिससे आपको इन सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे और फिर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कहीं और से जानकारी लेने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी
ऑनलाइन पैसे कमाने का फ्यूचर में क्या स्कोप है ?
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल बिल गेट्स का कहना है कि ‘ऐसा कोई भी बिजनेस जो आज ऑनलाइन नहीं है वह भविष्य में एक दिन बंद होने के कगार पर आ जाएगा’
बिल गेट्स का यह कथन बेहद कम शब्दों में ऑनलाइन पैसे कमाने के महत्व को बखूबी बयान कर देता है जिससे आप खुद ही समझ सकते हैं कि आज आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकें सीखना कितना जरूरी है ? और ऑनलाइन अर्निंग का फ्यूचर में क्या स्कोप है ?
लेकिन क्या आप जानते हैं Online paise kaise kamaye जाते हैं और इसके लिए क्या क्या चाहिए होता है
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? इसके लिए क्या क्या चाहिए
देखिए जब आप कोई भी काम करते हैं तो उसके लिए कुछ ना कुछ चीजों की आवश्यकता जरूर होती है और आज के पोस्ट में हम ऑनलाइन पैसे कमाने की बात कर रहें हैं तो
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास जो सबसे आवश्यक चीजें होनी चाहिए वे इस प्रकार हैं
- Mobile/Computer/ Laptop
- Fast Internet Connection
- Patience/धैर्य
- Real और Scam में फर्क करने की समझ
- ऑनलाइन काम करने के लिए समय
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको जो 5 चीजें बताई हैं इनमें से लैपटॉप, मोबाइल और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन तो लगभग हर व्यक्ति के पास मिल जाता है और रही बात समय की तो ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको ऑनलाइन काम करना होता है इसलिए ऑफिस में जाने की भी आवश्यकता नहीं है
बल्कि इसे आप घर बैठकर, पार्क में बैठकर या फिर सफर के दौरान भी लैपटॉप और मोबाइल पर ऑनलाइन काम कर सकते हैं यानी समय की भी दिक्कत नहीं है
लेकिन ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको दो बातें आवश्यक रूप से ध्यान रखनी होती हैं जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं
1. धैर्य :- देखिए ऑनलाइन पैसे कमाना एक जादू नहीं है कि बस घर बैठो कुछ मंत्र पढ़ो और फिर आपके Bank Account में बहुत सारे रुपये आ जाए
हां ऑनलाइन काम करने से पैसे कमा सकते हैं और बहुत सारे उम्मीद से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए पहले आपको कुछ स्किल्स सीखनी पड़ती है और धैर्य रखना पड़ता है
2. सतर्कता :- अगर आप ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं तो आपको सतर्क रहने की भी आवश्यकता होती है क्योंकि आपकी एक छोटी सी गलती के कारण आपको नुकसान भी हो सकता है अतः ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? इसके लिए आपको Real or Fake यानी असली और नकली में फर्क करने की समझ होनी चाहिए
Online Paise Kaise Kamaye ? 2022 में मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाए
Online paise kaise kamaye ? 2022 में मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये 30 तरीकें
#1 Blogging
अगर आप गूगल या किसी भी इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर सर्च करते हैं कि Online paise kaise kamaye ? 2021 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो उन सब तरीकों में Blogging का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि
ब्लॉगिंग आज के समय ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा जरिया है जो एक बिजनेस से भी बेहतर है क्योंकि बिजनेस में जो फायदे होते हैं वो फायदे तो आपको ब्लॉगिंग से होते ही हैं लेकिन इसके अलावा इसमें कुछ ऐसे फायदे होते हैं जो आपको बिजनेस में भी नहीं मिल पाते हैं
चलिए अब आपको ब्लॉगिंग से संबंधित कुछ ऐसी बाते बताते हैं जिससे आप खुद ही समझ जायेंगे कि ब्लॉगिंग के क्या फायदे हैं ? ब्लॉगिंग एक जॉब और बिजनेस से भी बेहतर कैसे है ? और Blogging se Online Paise kaise Kamaye जाते हैं
- अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको किसी भी जॉब और नौकरी की तरह बॉस के ऑफिस में नहीं जाना पड़ता बल्कि आप मोबाइल,कंप्यूटर और लैपटॉप आदि पर काम करके अपने घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं
- किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए लाखों रुपए के निवेश की आवश्यकता होती है लेकिन ब्लॉगिंग के लिए किसी भी प्रकार के शुरुआती निवेश की आवश्यकता नहीं पड़ती है और आप चाहें तो Blogger.com पर फ्री में ब्लॉग बनाकर अपनी कमाई शुरू सकते हैं आप चाहें तो
- वर्डप्रेस पर एक प्रोफेशनल ब्लॉग भी बना सकते हैं इसके लिए आपको Domain name और Hosting खरीदनी होती है
- ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का एक महत्वपूर्ण फायदा ये भी है कि जब आप अपने ब्लॉग पर काम नहीं करते हैं तब भी आपकी कमाई होती है मान लेते हैं आप ब्लॉग पर बस दिन में ही काम करते हैं रात में काम नहीं करते हैं लेकिन आज के समय दुनिया भर में करोड़ों अरबों की आबादी है वे रात को भी जागते हैं वे आपके ब्लॉग को रात के समय भी पढ़ते हैं अतः ब्लॉग से रात में भी कमाई होती है जब आप सो रहे होते हैं
- अगर आप कई दिन तक अपने ब्लॉग पर काम नहीं कर पाते हैं या काम करना छोड़ देते हैं तो भी ब्लॉग से आपकी ब्लॉग से कमाई होती है
- बलॉगिंग से आपकी इंटरनेट पर एक ऑनलाइन पहचान बनती है जिससे कई ब्रांडेड कंपनियां आपसे सीधे संपर्क करती है और फिर आप उनका प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते हैं
- इसके अलावा ब्लॉगिंग से आपको बहुत सारे व्यक्तिगत फायदे भी होते हैं जैसे
- ब्लॉगिंग से आपके सोचने, समझने और निर्णय लेने की क्षमता का भी विकास होता है जो आपको उन्नति के एक नए पथ पर अग्रसर करती है
अगर आप भी अपना एक ब्लॉग बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि ब्लॉग कैसे बनाते हैं और Blog Banakar Online paise kaise kamaye ? तो आप हमारी जो नीचे पोस्ट हैं जरूर पढ़ें जो आपके लिए अवश्य ही बहुत मददगार साबित होंगी
ब्लॉग बनाकर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? जानिए ब्लॉग से पैसे कमाने के 10+ तरीके
#2 यूट्यूब
यूट्यूब भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेहतरीन जरिया है क्योंकि आज के समय लोग पढ़ने के साथ साथ वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं अतः यदि आप में कोई भी विशेष हुनर है या फिर किसी विषय का अच्छा खासा नॉलेज है तो आप एक यूट्यूब चैनल बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
यूट्यूब से पैसे ऑनलाइन कमाने के लिए आपको एक यूट्यूब चैनल क्रिएट करना पड़ता है इसके लिए बस एक Gmail account की आवश्यकता होती है और इसके लिए आपको यूट्यूब को किसी भी तरह का कोई भुगतान नहीं करना पड़ता, यानी आप अपना यूट्यूब चैनल फ़्री में बना सकते हैं
और जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 Hours Watch time पूरा हो जाता है तो आप यूट्यूब चैनल का Monetization enable कर सकते हैं फिर यूट्यूब आपके चैनल पर विज्ञापन दिखाना शुरू कर देता है और फिर यूट्यूब से आपकी कमाई होना शुरू हो जाती है
अगर आप भी एक यूट्यूब चैनल बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कमाने के क्या क्या तरीके हैं और यूट्यूब से Online Paise Kaise Kamaye ? जाते हैं तो इसके लिए आप हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़ें जिसमें हमने यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कमाने के 10+ तरीके बताये हैं जो आपको Youtube se online paise kaise kamaye में बहुत मददगार साबित होंगे
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ? यूट्यूब से पैसे कमाने के 10+ तरीके
#3 Affiliate marketing
अधिकतर कंपनियां चाहे वे किसी भी क्षेत्र से संबंधित हो अपना एक एफिलिएट प्रोग्राम भी चलाती है Affiliate program का मतलब होता है जब कोई व्यक्ति किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स और सेवाएं बिकवाने में मदद करता है तो बदले में वह कंपनी उस संबंधित व्यक्ति को जिसने उसके प्रोडक्ट और सेवाएं बिक़वाई है उसे कमिशन प्रदान करती है
अगर आप अपना कोई यूट्यूब चैनल, ब्लॉग और फेसबुक पेज आदि चलाते हैं या फिर आपके पास एक अच्छे खासे ट्रैफिक का कोई इंटरनेट प्लेटफॉर्म है तो Affiliate marketing se online paise कमाना आपके लिए और भी आसान हो जाता है
एफिलिएट मार्केटिंग से Online Kaise Kamaye ? इसके लिए आप अपने कंटेंट के हिसाब से Amazon, flipkart, Mayntra, Lenscart, Hostinger, Godaddy, Site ground आदि पर Affiliate Account बनाकर इनके प्रोडक्ट और सर्विसेज की लिंक अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल आदि के डिस्क्रिप्शन में डाल दे, फिर जब कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा डाले गए लिंक से प्रोडक्ट और सर्विसेज खरीदता है तो उससे आपको कमिशन मिलता है और आपकी कमाई होती है
Affiliate marketing से आपको कितना कमिशन प्राप्त होगा और कितनी कमाई होगी यह प्रोडक्ट पर निर्भर करता है आपको अलग अलग प्रोडक्ट और सर्विसेज के हिसाब से 5 – 30 % Commision तक मिलता है आप के Affiliate link से जितने ज्यादा प्रोडक्ट्स खरीदे जाते हैं आपकी कमाई भी उतनी ज्यादा होती है
एफिलिएट मार्केटिंग से कितने पैसे कमाये जा सकते हैं यह आपके टैलेंट पर निर्भर करता है लेकिन आपके मोटिवेशन के लिए हमारे एक Amazon Affiliate program के Previous 7 days की कमाई दिखा रहे हैं जो $1175 है अगर इसे भारतीय रुपये के हिसाब से देखा जाए तो यह लगभग 88,000/- रुपये होता है
एफिलिएट मार्केटिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं ? Affiliate marketing से ज्यादा ज्यादा Online Paise Kaise Kamaye इसके लिए आपको निम्न बातों का ध्यान आवश्यक रूप से रखना चाहिए
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आप एक Affiliate website बना सकते हैं जो एक Online store की तरह होती है
- अगर आप एक ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलाते हैं तो Affiliate marketing आप के लिए और भी आसान हो जाती है ऐसा करके आप अपने प्रमुख सोर्स के अलावा एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं
- हमेशा अच्छे प्रोडक्ट्स की एफिलिएट करें जो आपको खुद को भी अच्छा लगता हो क्योंकि खराब प्रोडक्ट्स लोग एक बार तो खरीद सकते हैं लेकिन बार बार नहीं
- जिस विषय से संबंधित आप ब्लॉग आदि चलाते हैं उससे संबंधित प्रोडक्ट्स का एफिलिएट मार्केटिंग करे इससे लोगो का आप पर विश्वास बढ़ता है अगर आप का ब्लॉग हैल्थ टिप्स संबंधित है Health संबंधित प्रोडक्ट्स का एफिलिएट करे ना कि आप मोबाइल लैपटॉप आदि का
- आपको जिस प्रोडक्ट्स का एफिलिएट मार्केटिंग करना है उसके बारे में आर्टिकल लिखें और वीडियो आदि बनाए और उस प्रोडक्ट की अच्छाइयां विस्तार से बताए और फिर उस प्रोडक्ट्स का लिंक प्रदान करे तो और भी बेहतर होता है
#4 फ़ोटो बेचकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
अगर आपको Photography का शौक है और फ़ोटो खींचने में एक्सपर्ट हैं तो आप ऑनलाइन फ़ोटो बेचकर महीनें के लाखों रुपए कमा सकते हैं अगर आप भी Online Photo Selling से पैसे कमाना चाहते हैं तो हम आपको ऐसी प्रमुख वेबसाइटों के नाम बताने वाले हैं जहां आप अपने फोटो ऑनलाइन बेच सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
ऑनलाइन फ़ोटो बेचकर आप इतने रुपये कमा सकते हैं कि आप को खुद को भी यकीन नहीं होगा उदाहरण के लिए gettyimages वेबसाइट पर एक व्यक्ति की सड़क पर साइकल चलाते हुए की एक फ़ोटो है जिसका प्राइस 14,000/- रुपये है इसकी पूरी डिटेल आप नीचे देख सकते हैं
यह एक उदाहरण मात्र है कई फ़ोटो तो इससे कई गुना महँगे बिकते हैं आपका फोटो जितना विशेष और सुंदर होता है उसका उतना ही ज्यादा मूल्य मिलता है
फ़ोटो बेच कर Online paise kaise kamaye ? इसके लिए आपको top 10 वेबसाइट बता रहे हैं आप इन वेबसाइटों में से किसी पर भी अपना अकाउंट बना सकते हैं और अपने फोटो ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं लेकिन शुरुआत में आपको सैम्पल के रूप में 5 से 10 फ़ोटो सबमिट करने पड़ते हैं और एक बार जब आपके सबमिट किये गए फ़ोटो Approved हो जाते हैं फिर आप कितने भी फ़ोटो सबमिट कर सकते हैं और अपनी ऑनलाइन कमाई शुरू कर सकते हैं
ऑनलाइन फ़ोटो कैसे बेचे ? फ़ोटो बेचकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए How to earn money from Online Photo Selling top 10 Website
- Getty Images
- Shutter Stock
- istock
- Twenty20
- Adobe stock
- Alamy
- PhotoDune
- Dreams time
- Gl Image Stock
- Image Vortex
#5 Content writer
बहुत सारी जो बड़ी बड़ी वेबसाइट और ब्लॉग होते हैं उन पर प्रतिदिन सैकड़ों आर्टिकल्स पब्लिश होते हैं एक दिन में इतने सारे Articles लिखा पाना किसी भी एक व्यक्ति के बस की बात नहीं होती है अतः इन बड़े बड़े ब्लॉग के मालिक (यानी Blog Ceo), Content writer hire करते हैं जो उनके लिए अच्छे अच्छे Quality Articles लिख सके
Blog or Website Ceo हायर किये हुए कंटेंट राइटर को प्रति माह के हिसाब से या फिर प्रति एक आर्टिकल के हिसाब से रुपए का भुगतान करते हैं आपको Quality के हिसाब से प्रति आर्टिकल $40 – $1000 तक मिल जाते हैं अतः
यदि आपको किसी भी विषय जैसे हैल्थ, टेक्निकल, ट्रेवल, बिज़नेस, जनरल नॉलेज, मेडिकल आदि के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो आप As a Content writer आर्टिकल लिखकर घर बैठे अच्छे खासे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं
#6 Logo design
सभी कंपनियां अपने बिजनेस नाम का एक लोगो जरूर बनवाती है आज के समय कई कंपनियों के Logo जैसे एप्पल, फ्लिपकार्ट, एस बी आई बैंक, पीएनबी, अमेज़न, टाटा, डाबर आदि तो इतने फेमस हैं कि इनके लोगो को बस देखते ही लोग समझ जाते हैं कि यह कौनसी कंपनी है कंपनियां अपने नाम के लोगो का पेटेंट बनवा लेती है ताकि ऐसा लोगो कोई और कंपनी उपयोग ना कर सके
आज के समय Logo design की डिमांड बहुत ज्यादा है क्योंकि आजकल कंपनियां ही बल्कि प्रति एक व्यक्ति को छोटे बड़े बिजनेस, यूट्यूब चैनल, ब्लॉग, एप्स, ऑनलाइन स्टोर आदि के लिए लोगो चाहिए होता है लोगो से किसी भी चीज को एक अलग पहचान मिलती है और उसके जल्दी फेमस होने के चांसेज भी बढ़ जाते हैं
कोई लोगो जितना Unique & attractive होता है वह उतना ही महंगा होता है अतः यदि आपको लोगो डिज़ाइन का अच्छा खासा ज्ञान है तो यह आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बढ़िया तरीका है
#7 Video editing
वीडियो एडिटिंग भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं लेकिन Video editing से पैसे कमाने के लिए आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए और वीडियो एडिटिंग एप्स और सॉफ्टवेयर की भी अच्छी समझ होनी चाहिए अगर आप ये सब करने में निपुण हो जाते हैं तो फिर आप एज़ अ वीडियो एडिटर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
आज के समय सभी व्यक्ति अपने हर छोटे मोटे प्रोग्राम जैसे बर्थडे, सगाई, दुकान आदि का उद्घाटन और शादी विवाह के महत्वपूर्ण पलों का वीडियो रिकॉर्ड करके रखते हैं और जो व्यक्ति ये वीडियो रिकॉर्डिंग करने का काम करते हैं उन्हें उन वीडिओज़ को बीच में कट कट करके अतिरिक्त गाने जोड़कर तैयार करना होता है वो भी सीमित समय में क्योंकि उनके पास और भी सारी प्री बुकिंग होती है अतः उनके पास इतना समय नहीं होता है कि वे खुद उन वीडियोस को एडिट करे
इसके साथ आज के समय बहुत सारे बड़े बड़े यूट्यूब चैनल हैं उनके पास भी इतना समय नहीं होता है कि वे खुद अपने विडियो को एडिट कर पाए क्योंकि उनका तो सारा फोकस अपने काम पर होता है
कई बार ये लोग अपना विज्ञापन भी जारी करते हैं कि उन्हें Abc वीडियो एडिटर की जरूरत है नहीं तो आप इनसे सीधे संपर्क भी कर सकते हैं
#8 Share market
शेयर मार्केट ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा जरिया है जिससे आप सोते समय भी पैसे कमा सकते हैं और यह आपको कुछ ही समय में करोड़पति और अरबपति बना सकता है लेकिन आपको शेयर मार्केट का अच्छे से नॉलेज होना चाहिए नहीं तो आपको नुकसान भी हो सकता है
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपको किसी कंपनी के शेयर खरीदने होते हैं इसके लिए आपको एक डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की आवश्यकता होती है और फिर कंपनी के शेयर का भाव जितना बढ़ता है उसी अनुपात में आपको भी प्रॉफिट होता है
मान लेते हैं आप एक कंपनी xyz के @ 50/- रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 2 लाख रूप के 4000 Share खरीद लेते हैं और फिर कुछ महीनों बाद xyz कंपनी के शेयर का भाव बढ़कर 70/- रुपये हो जाता है तो आपको प्रति एक शेयर 20 रुपये के हिसाब से 4000×20 = 80,000 रुपये की कमाई हो जाती है
लेकिन शेयर मार्केट के अपने रिस्क भी हैं आपको फायदे के स्थान पर नुकसान भी हो सकता है अतः शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी हासिल जरूर कर ले
अगर आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन पता नहीं है कि शेयर मार्केट क्या होता है ? शेयर मार्केट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये जाते हैं तो आप ये पोस्ट जरूर पढ़ें यहाँ शेयर मार्केट के बारे में हर एक बात विस्तार से बताई गयी है
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए ? 15 बेहतरीन तरीके
#9 Mutual funds
म्यूच्यूअल फंड्स और शेयर मार्केट एक दूसरे से मिलते जुलते ही है बस इनमें इतना अंतर है कि शेयर मार्केट में आपको किसी कंपनी के शेयर खुद खरीदने होते हैं और सीधी सी बात है अगर आप खुद से किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो इसके लिए आपको शेयर मार्केट की अच्छी समझ भी होनी चाहिए अन्यथा आपको फायदे के स्थान पर नुकसान भी हो सकता है
लेकिन जब आप म्यूच्यूअल फंड्स में पैसे निवेश करते हैं तो वे भी आपके पैसे को शेयर मार्केट में ही निवेश करते हैं लेकिन इनमें निवेश का यह काम Professional funds manager द्वारा किया जाता है जिन्हें वर्षों का अनुभव होता है और उनका काम ही आपके पैसे को ऐसी जगह लगाना होता है जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले
लेकिन म्यूच्यूअल फंड्स, शेयर मार्केट के साथ साथ आपके पैसे को Gold, Bonds, Real estate आदि जगह भी लागते हैं जिससे आपका रिस्क कम हो जाता है लेकिन इसके बदले म्यूच्यूअल फंड्स आपसे कुछ चार्ज वसूल करते हैं
अगर आप भी म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करना चाहते हैं लेकिन पता नहीं है कि म्यूच्यूअल फंड्स क्या होते हैं ? म्यूचअल फंड्स में निवेश के क्या फायदे हैं ? Mutual funds se Online paise kaise kamaye ? जाते हैं तो ये पोस्ट जरूर पढ़ें
म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश के 20 फायदे | पैसा हो जाता है दोगुना चौगुना
#10 Index fund/ETF
इंडेक्स फंड्स ऑनलाइन पैसे कमाने का एक सुरक्षित और बेहतरीन तरीका है जो शेयर मार्केट का ही एक हिस्सा है लेकिन इसमें जोखिम कम होता है
अगर आपने शेयर मार्केट और म्यूचअल फंड्स से संबंधित हमारे ऊपर के पोस्ट पढ़ लिए है तो आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि Index fund और Etf क्या होते हैं
अगर आपको संक्षिप्त में बताए कि इंडेक्स फंड्स क्या होते हैं तो देखिए शेयर मार्केट में अलग अलग क्षेत्र जैसे फार्मा स्युटिकल, बैंकिंग, टेक्नोलॉजी, ऑटो मोबाइल आदि से संबंधित लगभग पांच हजार से भी ज्यादा कंपनियां लिस्टेड हैं इनमें से 50 सबसे अच्छी कंपनियों को छांटकर अलग किया गया है जिसे Nifty 50 कहा जाता है और इनमें से भी सबसे बढ़िया सिर्फ 30 कंपनियों को छांटकर अलग किया गया है जिसे Bse 30 और सेंसेक्स कहा जाता है, सेंसेक्स और निफ्टी को Index fund भी कहा जाता है क्योंकि ये भारतीय शेयर बाजार के सूचकांक हैं अगर ये ऊपर जाते हैं तो समझा जाता है कि शेयर बाजार अच्छा चल रहा है और अगर ये नीचे जाते हैं तो इस समझा जाता है कि शेयर बाजार खराब चल रहा है
ये top 30 कंपनियां और top 50 कंपनियां स्थायी नहीं होती हैं बल्कि अपने परफॉर्मेंस के हिसाब से बदलती रहती हैं अगर कोई कंपनी top 50 यानी Nifty 50 में शामिल है तो कोई जरूरी नहीं है कि वो हमेशा इसमें शामिल रहें जैसे ही वह खराब परफॉर्म करती है तो उसे Nifty 50 से निकाल दिया जाता है और उसकी जगह दूसरी कंपनी को शामिल कर लिया जाता है जो अच्छी परफॉर्म करती है
अतः इन कंपनियों के परफॉर्मेंस के हिसाब से आप इन कंपनियों के ETF (Exchange traded funds) खरीद सकते हैं जैसे SBI का Sbi-ETF Nifty 50 (SETFNIF50), Sbi-ETF Nifty Next 50 (SETFNN50), UTI Gold ETF (GOLDSHARE) आदि
#11 Website developer
अगर आपको वेबसाइट बनाने, उसमें सुधार करने और उसके डेवलपमेंट (Bug fix आदि) करने की अच्छी खासी जानकारी है तो आज के समय आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का यह बहुत ही बढ़िया तरीका है
क्योंकि आज के समय हर व्यक्ति अपने बिजनेस को चाहे वह छोटा ही हो ऑनलाइन करना चाहता है ऐसे में उन्हें वेबसाइट की आवश्यकता अनिवार्य रूप से होती है इसके साथ ही सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थान, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल आदि सभी को अपनी वेबसाइट चाहिए होती है ताकि वे संस्थान के बारे में पूरी जानकारी लोगों तक पंहुचा सके और एडमिशन, रजिस्ट्रेशन, फीस का भुगतान आदि सभी काम ऑनलाइन हो सके
अगर आप भी अपनी एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं लेकिन पता नहीं है कि ब्लॉग और वेबसाइट कैसे बनाते हैं ? और ब्लॉग से Online paise kaise kamaye जाते हैं तो ये पोस्ट जरूर पढ़ें
वेबसाइट कैसे बनाये ? 2021 में ब्लॉग और वेबसाइट बनाना सीखें step to step पूरी जानकारी
#12 वेबसाइट बेचकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
जब आप वेबसाइट बनाना अच्छे से सीख जाते हैं तो दूसरे लोगों और संस्थाओं के लिए जिन्हें वेबसाइट की आवश्यकता होती है लेकिन बनानी नहीं आती है उन्हें वेबसाइट बनाकर दे सकते हैं और बदले में उनसे अपने हिसाब से रुपए वसूल कर सकते हैं
#13 Instagram page
अगर आपको किसी विषय जैसे जनरल नॉलेज, हैल्थ टिप्स, बिजनेस, टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो आप उससे संबंधित एक इंस्टाग्राम पेज बनाकर महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं
अगर आपके Instagram page पर अच्छे खासे यानी लाखों में फॉलोवर हो जाते हैं तो आपके लिए इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कमाने के कई दरवाजे खुल जाते हैं इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? प्रमुख तरीके इस प्रकार हैं
- जब आपके इंस्टाग्राम पर बहुत सारे फॉलोवर होते हैं तो कई बड़ी कंपनियां और ब्रांड्स आपसे सीधे संपर्क करती हैं और अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का विज्ञापन करने के लिए बोलती है जिसे स्पॉन्सर पोस्ट कहा जाता है और इसके बदले में वे आपको लाखों रुपयों का ऑफर देती हैं अतः महीने में दो तीन बार आप उनका विज्ञापन करके लाखों रुपए आराम से कमा सकते हैं
- अन्य छोटे इंस्टाग्राम पेज का विज्ञापन कर सकते हैं इसके लिए आप उस पेज की दो तीन फ़ोटो पोस्ट करें और फिर बताये कि अगर आपको ऐसी और जानकारी चाहिए तो आप इस पेज को फॉलो करें लिंक कैप्शन में है और इसके बदले आपको उन छोटे इंस्टाग्राम पेज से रुपये मिलते हैं
- किसी यूट्यूब चैनल, बिजनेस, शॉप आदि का विज्ञापन कर सकते हैं
उदाहरण के लिए एक कदम सफलता की ओर नाम से एक इंस्टाग्राम पेज है जिनके 1.7M फॉलोवर है ये महीने में 10 से 15 Sponsored Post करते हैं जिससे महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं
#14 फेसबुक पेज से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
जैसा कि अभी अभी आपने पढ़ा कि इंस्टाग्राम पेज से Online paise kaise kamaye ? जाते हैं ठीक उसी प्रकार आप एक फेसबुक पेज से भी घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं
फेसबुक पेज में आपको हर एक पोस्ट में सीधे कोई भी Url or Link share करने का ऑप्शन मिलता है जिससे आप किसी भी ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, यूट्यूब वीडियो, टेलीग्राम चैनल, व्हाट्सएप आदि के लिंक भी शेयर कर सकते हैं जिससे आपके पास विज्ञापन और कमाई के जरिए और भी बढ़ जाते हैं
इसके साथ ही यूट्यूब की तरह फेसबुक में वीडियो मोनेटाइजेशन का ऑप्शन भी मिलता है फेसबुक आपके वीडियो पर विज्ञापन दिखाता है जिससे आप facebook video के जरिए भी कमाई कर सकते हैं
#15 Quora पर सवाल जवाब
कोरा ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही बढ़िया और रोमांचक प्लेटफॉर्म है जो कि अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती और मराठी के साथ साथ कई अन्य रीजनल भाषाओं में भी उपलब्ध है जिस पर आप कोई भी सवाल पूछकर पैसे कमा सकते हैं और लोगो के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देकर भी पैसे कमा सकते हैं आपके पूछे गए सवाल और आपके द्वारा दिये गए जवाब जितनी ज्यादा बार लोगों द्वारा देखे जाते हैं आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलते हैं यानी आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होती है
Quora से Online Paise Kaise Kamaye
जिस प्रकार गूगल ब्लॉग, वेबसाइट और यूट्यूब विडियो आदि पर विज्ञापन दिखाता है उसी प्रकार कोरा आपके पूछे गए सवाल और दिए गए जवाब पर विज्ञापन दिखाता है बस इन विज्ञापनों से ही आपकी कमाई होती है जितने ज्यादा बार ये विज्ञापन देखे जाते हैं आपकी कमाई भी उसी के अनुसार बढ़ती जाती है
Quora Partner program क्या है
जब आप कोरा पर कोई सवाल पूछते हैं या जवाब देते हैं तो इसके लिए आपको कोर पर एक अकाउंट बनाना होता है जिसके लिए आपको एक Gmail account की आवश्यकता होती है
एक बार जब आपका कोरा पर अकाउंट बन जाता है तो आप सवाल पूछना और पहले से किसी के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देना शुरू कर सकते हैं और जब आपके सवालों और जवाबों पर अच्छे खासे व्यूज आने लगते हैं तो कोरा की तरफ से आपको QPP Join करने का निमंत्रण मिलता है जिसे जॉइन करते ही आपकी कमाई होनी शुरू हो जाती है
# 16 खुद का एप बनाकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपने देखा होगा फ्री मोबाइल एप्स यहां तक कि IRCTC, MX Player, Beauty Plus आदि पर कुछ विज्ञापन आते रहते हैं ये विज्ञापन जितने ज्यादा लोगों द्वारा देखे जाते हैं जितनी ज्यादा बार देखे जाते हैं और जितनी ज्यादा बार Install किये जाते हैं App owner को उतनी ही ज्यादा कमाई होती है
अतः अगर आपको ऍप्स बनाने की जानकारी है तो खुद का मोबाइल ऍप्स बनाकर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं
#17 एप डेवलपर
जैसा कि अभी ऊपर बताया है इसके अतिरिक्त कुछ Business apps, Games apps, Website apps और बहुत से ऍप्स Paid version में भी होते हैं जो प्रोडक्ट्स और सर्विसेज आदि बेचकर पैसे कमाते हैं जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न और ईबे आदि सामान बेचकर पैसे कमाते हैं
और Filmora, Kine master, Beauty plus, Business apps, Hot star, Amazon prime आदि आपको विज्ञापन रहित प्रीमियम सर्विसेज प्रदान करते हैं और इसके बदले वे आपसे Monthly or yearly subscription के रूप में कुछ रुपये लेते है जिससे उनकी कमाई होती है
इसके अलावा बहुत से कोचिंग संस्थान, मेडिकल कॉलेज, बिजनेस इंस्टिट्यूट और अन्य प्राइवेट संस्थानो को ऍप्स की आवश्यकता होती है
अतः आप ऍप्स डेवलपिंग, बग फिक्सिंग, और नए ऍप्स बनाने में एक्सपर्ट हैं तो आप उन लोगों को के लिए ये काम करके घर बैठे इंटरनेट से महीने के लाखों रुपए आराम से कमा सकते हैं
#18 ebook seliing
E Book यानी इलेक्ट्रॉनिक पुस्तक आज के समय बहुत प्रचलन में है क्योंकि इसे आप कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल आदि में चलते फिरते, अंधेरे और बिस्तर आदि में कहीं पर भी पढ़ सकते हैं और सामान्य पुस्तक के बजाय इनका खर्च भी कम होता है, कटने फटने का डर भी नहीं रहता है
अतः आपको जिस विषय के बारे बढ़िया जानकारी है उसके बारे ई बुक लिखे और Payment gateway के लिए एक बार अपना बैंक अकाउंट और UPI ID आदि सेट करके छोड़ दे फिर जितने लोग आपके Ebook खरीदते हैं उसके रुपये आपके अकाउंट में अपने आप आते रहते हैं इस प्रकार Online Ebook sell करके आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं
#19 Sell your online courses
अगर आपको किसी विषय जैसे वेबसाइट कैसे बनाए ? Affiliate मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ? UPSC Exam एक ही बार मे क्लियर कैसे करे ? बिजनेस में सफलता कैसे पाये ? प्याज का बिजनेस कैसे करे ? यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये ? शेयर मार्केट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? Online paise kaise kamaye 30 तरीकें ? घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? तो आप इनके बारे में डिटेल से वीडियो आदि बनाए या फिर आर्टिकल भी लिख सकते हैं और फिर इसे फेसबुक एड्स और गूगल एड्स आदि के माध्यम से ऑनलाइन बेचकर लाखों रुपए आराम से कमा सकते हैं
#20 Provide Consulting Services
कोई भी काम जिसमें आप बहुत माहिर हैं उसके बारे में आप फोन कॉल आदि पर अपनी ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करके जबरदस्त ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं
मान लेते हैं आप एक वेबसाइट डेवलपर हैं और वेबसाइट आदि बनाने में जो टेक्निकल समस्याएं आती हैं उनका समाधान आपको अच्छे से पता है तो आप जो लोग ऑनलाइन वेबसाइट बनाना सीख रहें हैं उनकी फोन कॉल पर समस्याएं दूर कर सकते हैं और इसके बदले आप उनसे प्रति मिनट्स कॉल चार्ज के रूप में रुपये ले सकते हैं जिसका प्राइस आप खुद तय कर सकते हैं
#21 Online job/Work from home
आजकल बहुत सी कंपनियों जैसे Infosys, Tcs आदि ने अपने कर्मचारियों को Work from home यानी घर बैठे ही कंपनी के लिए काम करने की सुविधा शुरू कर दी है
अगर ऐसी कंपनियों में आपको जॉब मिल जाता है तो आप अपने घर रहकर ही ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं
#22 Earn Brokerage commission
जब आप शेयर मार्केट और म्यूच्यूअल फंड्स आदि में निवेश करते हैं तो आपको एक डीमैट/ट्रेडिंग अकाउंट की आवश्यकता होती है जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी ब्रोकर जैसे Zerodha, Angel Broking, Upstox, 5Paisa आदि में खोल सकते हैं
अगर आप इन ब्रोकर के ऍप्स को रेफर करते हैं और फिर आपके Referral link से कोई व्यक्ति अकाउंट ऑपन करता है तो फिर वह जितना ट्रेडिंग करता है उसके ब्रोकरेज का 5-20% आपको मिलता है
उदाहरण के लिए अगर आप Zerodha को रेफर करते हैं तो यह आपको प्रति रेफर 10% ब्रोकरेज का ऑफर प्रदान करता है
मान लेते हैं एक व्यक्ति का प्रति दिन 100/- रुपये ब्रोकरेज लगता है 1 महीने में 20 दिन मार्केट ओपन होता है और 1000 व्यक्ति आपका Invite accept कर लेते हैं तो आप प्रति महीने 10×20×1000 = 2,00,000/- दो लाख आराम से कमा सकते हैं और इसमें ऐसा नहीं है कि नेटवर्क मार्केटिंग की तरह हर महीनें आपको व्यक्ति जोड़ने पड़े आपको बस एक बार अपनी लिंक से ज़ेरोधा में अकाउंट खुलवाना होता है और फिर लाइफ टाइम आपको प्रति व्यक्ति 10% Brokerage मिलता रहता है
#23 प्रोडक्ट्स का पैड रिव्यु करके ऑनलाइन पैसे कमाए
अगर आप अपना कोई ब्लॉग या यूट्यूब चैनल आदि चलाते हैं और आपके लाखों फॉलोवर हैं तो आप किसी प्रोडक्ट का पैड रिव्यु कर सकते हैं और इसके बदले में कंपनी आपको रुपये का भुगतान करती है
आपके सब्सक्राइबर और फॉलोवर जितने ज्यादा होते हैं कंपनी आपको उसके प्रोडक्ट्स का विज्ञापन करने के लिए उतने ही ज्यादा रुपये का ऑफर देती हैं
#24 खुद के प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेच सकते हैं
अगर आपका कोई Online store हैं या कोई छोटा मोटा बिजनेस है यानी आप खुद कुछ प्रोडक्ट्स बनाते हैं तो आप उन्हें फेसबुक एड्स और गूगल एड्स के माध्यम से ऑनलाइन बेच सकते हैं
अगर आप खुद का कोई यूट्यूब चैनल, ब्लॉग, और फेसबुक पेज आदि चलाते हैं तो यह आपके लिए और भी आसान हो जाता है आप अपने ब्लॉग आदि में अपने प्रोडक्ट्स के बारे लोगो को बता सकते हैं अगर उन्हें आपका प्रोडक्ट पसंद आता है तो वे उसे खरीद लेते हैं और इस प्रकार आप अपने खुद के प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचकर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं
#25 बिटकॉइन से ऑनलाइन पैसे कमाए
बिटकॉइन यानी क्रिप्टो करेंसी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का एक जबरदस्त तरीका है लेकिन इसके लिए पहले आपको निवेश करने के लिए पैसे की आवश्यकता होती है
अगर आपने 2011 में बिटकॉइन में मात्र 10,000/- रुपये निवेश किये होते तो आज आपके पास 5,00,00000/- पांच करोड़ रुपये होते
टॉप 5 क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज इन इंडिया
2011 में 1 Bitcoin $1 के बराबर था और उस समय 2011 में $1 = 53 रुपये था अतः 10,000 रुपये में आपको 10,000/53 = 188 Bitcoin मिलते और आज के समय 1BTC = $35,000 है अतः इस हिसाब से आपके पास आज 2021 में 35,000×188×74 = 4,88,00000/- चार करोड़ अठासी लाख रुपये होते
क्या आपको पता है बिटकॉइन से Online Paise Kaise Kamaye जाते हैं यदि हाँ तो अच्छी बात है यदि नहीं पता तो इसका प्रोसेस हम यहां बता रहें हैं
- बिटकॉइन में निवेश करने के लिए पहले आपको एक ट्रेडिंग अकाउंट खोलना होता है जिसे आप सुविधा अनुसार Binance, Zebpay आदि में खोल सकते हैं
- KYC वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और ब्लेंक चेक बुक (कैंसिल की हुई) की आवश्यकता होती है इनकी फ़ोटो ऑनलाइन सबमिट करनी होती है फिर
- आपके Gmail और मोबाइल नम्बर पर OTP आता है
- जैसे ही आप otp डालते हैं आपका रजिस्ट्रेशन कंपलीट हो जाता है Account Verified हो जाता है
- अब आप अपने बैंक खाते से ट्रेडिंग अकाउंट में रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं और बिटकॉइन की खरीदी बेची शुरू कर सकते हैं
#26 Domain name business
अगर आप धैर्य रख सकते हैं और थोड़ा क्रिएटिव सोच सकते हैं तो ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए डोमेन बिजनेस एक बेस्ट आईडिया है जो बहुत कम निवेश में आपको करोड़पति और अरबपति बना सकता है
डोमेन नाम क्या होता है – कोई भी वेबसाइट बनाने के लिए एक डोमेन नेम की आवश्यकता होती है जैसे Youtube.com, google.com, gaana.com, moneyschoolhindi.com, Akshay.com आदि जो पूरी दुनिया मे बस एक ही आदमी के पास होता है
यानी एक डोमेन नेम, एक ही समय पूरी दुनिया मे बस एक ही व्यक्ति के पास हो सकता है मान लेते हैं आप आज ही Ambanitravels.com डोमेन खरीद लेते हैं तो यह पूरे विश्व मे सिर्फ आपके पास है अगर अभी या भविष्य में कभी भी यदि किसी व्यक्ति को Ambanitravels.com नाम से अपनी वेबसाइट बनानी है तो उसे आपसे यह डोमेन नेम खरीदना पड़ेगा तभी वह इस नाम से अपनी वेबसाइट बना पाएगा चाहे आप उसेे यह डोमेन नेम कितना भी महंगा बेचे आप पूरी तरह से स्वतंत्र होते हैं
जब लोगो को लगता है कि इस नाम की भविष्य में बहुत डिमांड हो सकती है तो लोग उस डोमेन को खरीद लेते हैं और बाद में उसे मुंहमांगे दामों में बेचते हैं
यहाँ हम कुछ डोमेन नेम आपको बता रहें हैं जो अब तक सबसे महंगे बिके हैं
S. No. | Domain Name | Sold Price(in $) | Sold Year |
1 | Business.com | 345 million | 2007 |
2 | Lasvegas.com | 90 million | 2005 |
3 | CarInsurance.com | 49.7 million | 2010 |
4 | Privatejet.com | 30.6 million | 2012 |
5 | fb.com | 8.5 million | 2010 |
#27 Use your skills online
अगर आप मे किसी भी प्रकार का कोई टैलेंट जैसे ग्राफिक्स, डिज़ाइन, राइटिंग, ट्रांसलेशन, बिजनेस, डिजिटल मार्केटिंग, म्यूजिक एंड वीडियो, वीडियो एनिमेशन आदि है तो आप उसे ऑनलाइन उपयोग कर सकते और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं
अगर आप भी टैलेंट का ऑनलाइन उपयोग करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि अपनी Skills को बेचकर Onilne paise kamaye ? जाते हैं और अपनी स्किल्स को कहां बेच सकते हैं ? तो हम यहां कुछ प्रमुख वेबसाइटों के नाम बता रहें हैं जो आपके टैलेंट को ऑनलाइन उपयोग में लेती हैं और बदले में आपको ऑनलाइन पैसे का भुगतान करती हैं
- Fiverr.com
- Upwork
- Guru
- Top talent
- PeoplePerHour
- Freelancer
#28 फाइनेंस और इंश्योरेंस कंपनी के पार्टनर बनकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
इंडिया बुल्स जैसी फाइनेंस और इंश्योरेंस कंपनियां लोगो को Loan and Insurance देने का काम करती है जिससे उनकी कमाई होती है ऐसे में अगर आप जब इन कंपनियों के थ्रू लोगों को लोन आदि दिलाते हैं इंश्योरेंस कराते हैं तो वे बदले में आपको कमीशन के रूप में रुपये का भुगतान करती हैं अतः आप As a Finance and Insurance partner काम करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
#29 Online teaching कर सकते हैं
आज के समय लोग ऑनलाइन कोचिंग करना और ऑनलाइन पढ़ाई करना बहुत पसंद करते हैं अतः जिस विषय के बारे में आपको जानकारी है उसकी यूट्यूब आदि पर Online live teaching services शुरू कर सकते हैं और घर बैठे इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं
#30 Language translation
बहुत सी कंपनियां ऐसी होती है जिन्हें अपने प्रोजेक्ट्स को एक भाषा से कई अन्य भाषाओं जैसे इंग्लिश, स्पेनिश, फ्रेंच, अरबी, जर्मन, हिंदी आदि में बदलना होता है जिससे वे अलग अलग इंजीनियर और स्पेशलिस्ट आदि को दिखा सके
इसके अलावा व्यक्तिगत रूप से कुछ व्यक्तियों को जिन्हें कोई भाषा आती नहीं है या फिर कम आती है जिससे उसे समझने में ज्यादा समय व्यतीत होता है तो उन्हें भी लैंगुएज ट्रांसलेशन की आवश्यकता होती है ऐसे में वे Fiverr, Upwork, Freelancer जैसी वेबसाइटों पर अपने डॉक्युमेंट्स और प्रोजेक्ट्स को लैंगुएज ट्रांसलेशन के लिए सबमिट कर देते हैं World wide Online language translator के द्वारा कई भाषाओं में ट्रांसलेट किया जाता है
अतः यदि आपको एक से ज्यादा भाषाओं का ज्ञान है तो आप Per word 1 – 5 rupaye language translation charge के हिसाब से लैंगुएज ट्रांसलेशन से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं
Conclusion
आज के समय दुनिया बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है और प्रत्येक काम ऑनलाइन होता जा रहा है और हर बिजनेस जो ऑनलाइन है तेजी से उन्नति कर रहा है ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति यही सोच रहा है कि ऑनलाइन पैसे कमाने के क्या क्या तरीके हैं ? और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये जाते हैं
इसलिए पाठकों के अनुरोध पर इस आर्टिकल में Online paise kaise kamaye ? घर बैठे 2022 में मोबाइल से ऑनलाइन कमाने के 30 तरीकें बताये हैं जो आज के समय बहुत ट्रेंड में हैं और फ्यूचर में भी इनकी डिमांड बढ़ने वाली है विस्तार से बताये हैं
आप ऑनलाइन पैसे कमाने के क्या क्या तरीकें जानते हैं और ऑनलाइन पैसे कमाने का कौनसा तरीका आपको बेहद पसंद है कमेंट में जरूर बताये
![FB IMG 1622368292330 [टॉप 30 तरीके] Online Paise Kaise Kamaye ? मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2022](https://moneyschoolhindi.com/wp-content/uploads/2021/05/FB_IMG_1622368292330.jpg)
मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
पैसे कैसे कमााए के बारे में इस वेबसाईट पर बहत ही बेहतर जानकारी दी गई हैं। धन्यवाद
This is the nice post I ever seen in hindi website . Thanks a lot for it.
Here I also publish such type of article.
Greetings! Very helpful advice on this article! It is the little changes that make the biggest changes. Thanks a lot for sharing!
अगर आप Google ads की जानकारी चाहते है। और Google ads से पैसे कमाना चाहते है। तो आप हमारी इस वैबसाइट मे visit जरूर करे
Bhai Aap Ka Contant Bahut Acha Laga, Aap Bahut Acha Contant Provide Kar Rhe Hai. Nice information and Good writing skills
Two uncomplicated techniques to generate bitcoins: install the CryptoTab browser and begin to employ it as being the ordinary browser. Carried out! Attempt further capabilities which will assist you to to raise the profits more.
Very nicely explained thanks
I love your blog.. very nice
बहुत ही शुक्रिया आपका ये आर्टिकल बहुत जी अच्छा है आपने सारे तरीके बहुत ही अच्छे तरीके से बताये हैं
Thankuu for your informative article. It will help me a lot for my knowledge. Visit our site for best chiropractic services in Sydney.
i saw your website it is really amazing and you teach peoples which is a totally good for those who is learn from you
Nice bhaiya ji
very nicely written is easy way…