बिना बैंक जाए ऑनलाइन Khata transfer कैसे करें? Sbi account online transfer in hindi 7 step में पूरी जानकारी
आमतौर पर यह देखा जाता है कि बहुत सारे लोग नौकरी आदि के सिलसिले में किसी दूसरी जगह रहने चले जाते हैं और उनका बैंक खाता घर के पास के किसी शहर में होता है जिससे उन्हें बैंक संबंधित काफी समस्याएं आती है जिससे वे अपना बैंक खाता उस जगह ट्रांसफर करना चाहते हैं जहां वे रहते हैं
यदि आप किसी कारणवश बैंक की होम ब्रांच जाने में असमर्थ हैं या जाना नहीं चाहते तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप बैंक खाता मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं
Khata transfer कैसे करें ? Sbi account online transfer in hindi
जानिए sbi yono से khata transfer कैसे करें? बिना बैंक जाए 7 Step में ऑनलाइन खाता ट्रांसफर करने की पूरी जानकारी
1. sbi yono में लॉग इन करें
अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर sbi yono में log in करें और स्क्रीन को नीचे की तरफ scroll down करने पर नीचे निम्न प्रकार का इंटर फेस दिखाई देता है जिसमें एक ऑप्शन service request होता है
2. Service request पर क्लिक करें
सर्विस रिक्वेस्ट पर करने पर आपको नीचे एक स्क्रीन शॉट में दिखाए अनुसार इंटर फेस दिखाई देता है जिसमें काफी सारे ऑप्शन होते हैं जिनमें आपको एक ऑप्शन Account section का भी दिखाई देता है
3. Account secton पर क्लिक करें
अकाउंट सेक्शन पर क्लिक पर काफी सारे ऑप्शन खुल जाते हैं जिसमे एक ऑप्शन change home branch का होता है जिस पर आपको क्लिक करना है
4. Change home branch पर क्लिक करें
जब आप change home branch पर क्लिक करते हैं आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कनेक्ट सारे बैंक अकाउंट यहां दिखाई देते हैं अब आप जिस अकाउंट को ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे आपको सेलेक्ट करना है और स्क्रीन को स्क्रोल डाउन कर next पर क्लिक करना है
5. New branch code एंटर करें
जब आप अकाउंट को ट्रांसफर के लिए सेलेक्ट कर क्लिक करते हैं तो आपको नई ब्रांच जिसमें आप अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका ब्रांच कोड दर्ज करना होता है जिसे जीपीएस की सहायता से या फिर सीधे नई ब्रांच का कोड डालकर दर्ज कर सकते हैं
ब्रांच कोड, swift code का last 5 digit होता है जिसे आप गूगल पर सर्च करके भी पता कर सकते हैं
6. OTP एंटर करें
जब आप खाता ट्रांसफर के लिए नई ब्रांच का कोड दर्ज करते हैं तो आपके बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजा जाता है जिसे दर्ज कर आपको submit पर क्लिक करना होता है
60 बिजनेस आईडिया जो गांव में कर सकते हैं?
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए? 20 तरीके
हाउसवाइफ के लिए 50 बिजनेस आईडिया?
7. Confirm change home branch पर क्लिक करें
जब आप होम ब्रांच चेंज करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर प्राप्त otp enter करते हैं तो आपको नीचे एक स्क्रीन शॉट में दिखाए गए जैसा इंटर फेस दिखाई देता है जिसमें इस बात की जानकारी होती है कि आप कौन सी ब्रांच से कौन सी होम ब्रांच में खाता ट्रांसफर करने जा रहें हैं
जैसे मैं Ahruara branch (old) से adb chakia (new) branch में अपना khata transfer कर रहा हूं तो यह निम्न प्रकार दिखाई देता है
अतः अब अपनी नई ब्रांच का नाम अच्छे से चेक करें और next पर क्लिक करें
8. Khata transferred successfully
जैसे ही आप अपनी पुरानी और नई होम ब्रांच का नाम अच्छे से चेक कर next पर क्लिक करते हैं तो आपका खाता ट्रांसफर कर दिया जाता है और आपकी स्क्रीन पर your home branch has been succeesfully changed का मैसेज दिखाई देता है
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में बिना बैंक जाए online khata transfer कैसे करें? Sbi yono से ऑनलाइन खाता ट्रांसफर कैसे करें? ब्रांच में विजिट किये बिना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की होम ब्रांच चेंज कैसे करें 7 स्टेप में पूरा प्रोसेस विस्तार से बताया गया है
HDFC Bank, ICICI Bank, AXIS Bank आदि बैंको के ऑनलाइन खाता ट्रांसफर की प्रोसेस SBI Bank khata transfer के जैसी ही होती है बस इनका App interface अलग होता है
आशा करता हूं आपको Online bank khata transfer करने की प्रक्रिया अच्छे से समझ आ गई होगी और यदि अभी भी आपको कुछ कंफ्यूजन है या कुछ समझ में नहीं आया तो बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े