खुद का पेट्रोल पंप कैसे खोले । How to open petrol pump in hindi

खुद का पेट्रोल पंप कैसे खोले पूरी जानकारी – यदि आपकी रोड़ किनारे जमीन है और खुद का पेट्रोल पंप खोलने की सोच रहें हैं तो यह पोस्ट आपके लिए अति महत्वपूर्ण है यहां हम खुद का Petrol pump kaise khole की पूरी प्रक्रिया Detail से बताएंगे

देखिए पेट्रोल पंप खोलने के लिए शुरुआत में बस एक बार 25-30 लाख रुपये लगाने की आवश्यकता होती है, यदि आप ऐसा करने में सक्षम हैं तो यह पेट्रोल पंप खोलने का बिजनेस आपके लिए एकदम परफ़ेक्ट है

और फिर आप हर महीने अपने Diesel or Petrol pump से आसानी से लाखों रुपये कमा सकते हैं तो चलिए पेट्रोल पंप खोलने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से जानते हैं

खुद का पेट्रोल पंप कैसे खोले  (How to open a Petrol pump in hindi )

पेट्रोल पंप कैसे खोले

आज के समय हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, एस्सार, रिलायन्स और भारत पेट्रोलियम के हजारों पेट्रोल पंप कार्यरत हैं और ये तेल कंपनियां अपने इस बिजनेस का निरंतर विस्तार कर रहीं हैं और इसके लिए ये अपने विज्ञापन भी प्रकाशित करती हैं

यदि आपको विज्ञापन नहीं भी मिलता है तो आप सीधे इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि अमुक पेट्रोलियम कंपनी आपके आसपास के क्षेत्र में किस जगह नए पेट्रोल पेट्रोल पंप खोलना चाहती है

और फिर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीकें से पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन यह आवेदन करने से पहले आपको कुछ आवश्यक शर्ते पूरी करनी होती है

पेट्रोल पंप खोलने के लिए योग्यताएं ( Eligibility to apply for a petrol pump)

किसी भी तेल कंपनी के थ्रू पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवश्यक योग्यताएं इस प्रकार हैं

  1. पेट्रोल पंप खोलने के लिए सबसे पहली योग्यता है कि आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
  2.  आपकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  3. पेट्रोल पंप के आवेदन के लिए यह जरूरी है आप कम से कम 10 th Class पास होने चाहिए
  4. आपकी जमीन रोड के किनारे होनी चाहिए
  5. जिस जगह पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं आपके पास उस जमीन के सारे आवश्यक कागजात होने चाहिए
  6. यदि जमीन आपके नाम नहीं है या आपने किसी दूसरे व्यक्ति से किराये पर ली है तो आपके पास इसका एग्रीमेंट होना चाहिए

Note :- आप जिस जगह पेट्रोल पंप खोलने की सोच रहें हैं वह जमीन कृषि योग्य भूमि नहीं होनी चाहिए, यदि वह जमीन कृषि योग्य भूमि के अंतर्गत आती है तो पहले उसे गैर कृषि योग्य भूमि में परिवर्तित करना आवश्यक है, तभी आप वहां पेट्रोल पंप खोल सकते हैं

पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए

देखिए यदि आप किसी गांव या कस्बे में सड़क किनारे Diesel or Petrol pump खोलना चाहते हैं तो इसके लिए 1200 से 1400 स्क्वायर मीटर जमीन प्रयाप्त होती है और यदि आप किसी शहर में पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं इसके लिए कम से कम 800 मीटर जमीन की आवश्यकता होती है

यदि पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपके पास खुद की जमीन है तो बहुत अच्छी बात है यदि आपके पास खुद की जमीन नहीं है तो भी चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि आप किसी दूसरे व्यक्ति से किराये पर जमीन लेकर भी पेट्रोल पंप खोल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास No objection certificate (NOC) होना चाहिए यानी जिस व्यक्ति की जमीन है उसे आपके पेट्रोल पंप खोलने से कोई दिक्कत नहीं है

प्याज का बिजनेस कैसे करें ? चार महीनों में 300 प्रतिशत कमाई

आचार बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

जॉब और बिजनेस में क्या अंतर है

पेट्रोल पंप खोलने में कितना खर्चा आता है (Petrol pump opening expenses)

पेट्रोल पंप खोलने में कितना खर्चा होता है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप Diesel or Petrol pump कहां खोल रहें हैं यदि इसे Road के किनारे किसी गांव में खोलते हैं तो कम खर्च आता है लेकिन आप इसे किसी शहर में खोलना चाहते हैं तो इसमें ज्यादा लागत आती है

सामान्यतः जब आप किसी किसी गांव या क़स्बे में On Road Petrol pump खोलते हैं तो इसमें 25 से 30 लाख का खर्चा होता है और

यदि किसी शहर में पेट्रोल पंप खोलते हैं तो इसमें 30 से 35 लाख रुपियों की आवश्यकता होती है यदि आपके पास इतने रुपये नहीं हैं तो आप किसी दूसरे व्यक्ति के साथ साझे में भी पेट्रोल पंप खोल सकते हैं

पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply for petrol pump)

डीजल और पेट्रोल पंप खोलने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो ही प्रकार से आवेदन कर सकते हैं इसके लिए Hindustan Petroleum, BPCL, Reliance, Essar, Indian oil आदि सभी तेल कंपनियां अखबारों में अपने विज्ञापन जारी करती है इसमें उस जगह का उल्लेख भी होता है जहां अमुक कंपनी को Diesel or Petrol pump खोलना होता है

यदि आपकी उस जगह के आसपास जमीन है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप पेट्रोल पंप डीलर चयन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.petrolpumpdealerchayan.in/

पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

इसके अलावा Indian oil की ऑफिशियल वेबसाइट https://iocl.com/

हिंदुस्तान पेट्रोलियम के लिए http://www.hindustanpetroleum.com/

भारत पेट्रोलियम के लिए https://www.bharatpetroleum.in/

पर पेट्रोल पंप खोलने के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

पेट्रोल पंप से कितनी कमाई होती है (How much Earnings from petrol pump)

देखिए जब आप पेट्रोल पंप खोलते हैं तो इसमें आपको कंपनी की तरफ से कोई सैलरी नहीं दी जाती है बल्कि आपकी कमाई कमीशन के आधार पर तय होती है यानी आप जितना पेट्रोल और डीजल बेचते हैं उसी हिसाब से आपको कमीशन मिलता है

पेट्रोल के केस में आपको यह लगभग 3.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के केस में यह थोड़ा कम लगभग 2.5 रुपये प्रति लीटर कमीशन मिलता है

यानी यदि आप एक दिन में 4000 लीटर पेट्रोल बेचते हैं तो आपकी एक दिन में पेट्रोल से 14000/- रुपये कमाई होती है और यदि

एक दिन में 4000 डीजल बेचते हैं तो एक दिन में डीजल से 10,000/- रुपये कमाई होती है

इस प्रकार Petrol or Diesel से आपकी एक दिन में कुल 24,000/- रुपये की कमाई होती है

Petrol Pump खोलने का प्रोसेस

डीजल और पेट्रोल पंप खोलने की प्रक्रिया के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं

  1. सबसे पहले आपको जिस कंपनी का पेट्रोल पंप खोलना है उसका विज्ञापन देखना है
  2. यह विज्ञापन आप अखबार और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं
  3. फिर आप Online or Offline किसी भी प्रकार से आवेदन कर सकते हैं
  4. फिर कंपनी आपके आवेदन की जांच करती है जिसमें आपकी जमीन आदि देखने की प्रक्रिया भी शामिल होती है
  5. यदि आपकी सारी चीजें सही पाई जाती हैं तो कंपनी आपके आवेदन को स्वीकार कर लेती है और आपको साक्षात्कार यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है
  6. कंपनी आपके नाम का लाइसेंस जारी कर देती है और
  7. अब आप खुद का डीजल और पेट्रोल पंप खोल सकते हैं

क्लोथिंग शॉप का का बिजनेस कैसे करे

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

अमीर बनने के 07 गोल्डन रूल

पेट्रोल पंप खोलने संबंधित सवाल जवाब (FAQs for opening a Petrol pump)

पेट्रोल पंप खोलने के संबंध में पूछे जाने वाले प्रमुख प्रश्न और उनके जवाब इस प्रकार हैं

Q 1. पेट्रोल पंप खोलने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है ?

पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको कम से कम 10 वी कक्षा पास होना जरूरी है

Q 2. क्या कृषि योग्य भूमि में पेट्रोल पंप खोल सकते हैं ?

नहीं, आप जिस जगह पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं यदि वह जमीन कृषि योग्य भूमि के अंतर्गत आती है तो पहले उसे गैर कृषि योग्य भूमि में परिवर्तित करना आवश्यक है तभी आप वहां पेट्रोल पंप खोल पाएंगे

Q 3. क्या डीजल और पेट्रोल पंप खोलने के लिए जमीन खुद के नाम होनी चाहिए ?

नहीं, आप किसी दूसरे व्यक्ति से किराये पर जमीन लेकर भी पेट्रोल पंप खोल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास NOC सर्टिफिकेट होना चाहिए यानी जमीन के मालिक को आपके द्वारा उस जगह पर पेट्रोल पंप खोलने से कोई दिक्कत नहीं है

Q 4. मैं उत्तर प्रदेश से हूं क्या मैं हरियाणा में डीजल और पेट्रोल पंप खोल सकता हूं ? 

हां , आप हमारे देश के किसी भी राज्य में पेट्रोल पंप खोल सकते हैं बशर्ते आप एक भारतीय नागरिक हो

Q 5. पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन कैसे करते हैं ?

सभी प्रमुख तेल कंपनियां डीजल और पेट्रोल पंप खोलने के लिए अखबारों में अपने विज्ञापन जारी करती है, इसके साथ ही आप पेट्रोल कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और फिर यह आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरीकें से कर सकते हैं

Q 6. एक गांव में पेट्रोल पंप खोलने में कितना खर्चा आता है ?

शहर के बजाय गांव में पेट्रोल पंप खोलने में कम खर्चा आता है , एक क़स्बे या गांव में 20 से 25 लाख रुपए की लागत में आप आसानी से पेट्रोल पंप खोल सकते हैं

Q 7. पेट्रोल पंप से कमाई कैसे करते हैं ? Or

पेट्रोल और डीजल पर मालिक को कितना प्रतिशत कमीशन मिलता है ?

एक पेट्रोल पंप मालिक के नाते आप कंपनी का जितना पेट्रोल और डीजल बेचते हैं उसी हिसाब से आपको कमीशन मिलता है, यह कमीशन पेट्रोल पर लगभग 3.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 2.5 रुपए प्रति लीटर मिलता है

Conclusion

आशा करते हैं आपको Petrol pump kaise kholte hain इसके लिए आवेदन कैसे करते हैं पेट्रोल पंप खोलने के लिए शैक्षणिक और जमीन संबंधित क्या योग्यताएं होनी चाहिए, लाइसेंस कैसे प्राप्त होता है एवं डीजल और पेट्रोल पंप से कमाई कैसे करते हैं अच्छे से समझ आ गया होगा और यदि पेट्रोल पंप खोलने से संबंधित अभी भी आपके कुछ सवाल है तो कमेंट में जरूर बताएं

यदि आपको हमारी पोस्ट “खुद का पेट्रोल पंप कैसे खोले – पूरी जानकारी। How to open petrol pump in hindi” अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप आदि पर जरूर शेयर करें

2 thoughts on “खुद का पेट्रोल पंप कैसे खोले । How to open petrol pump in hindi”

  1. Bhut hi Achhe tari ke se samzaya hai aapne. mai yek fresher hun kya muze koi bhi bank petrol pump kholne ke liye loan dega?

    q.1) CNG station aur LPG auto station aur elctric station (4wheelar) iske bare me bhi bataye.

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!