रिच डैड पुअर डैड बुक समरी | Rich dad poor dad in hindi

नमस्कार आज हम इस आर्टिकल में फाइनेंसियल फ्रीडम को लेकर लिखी गयी अब तक की सबसे बेस्ट सेलिंग बुक ‘रिच डैड पुअर डैड’ Rich dad poor dad in hindi की समरी संक्षिप्त में जानेंगे। जिसे पढ़कर फाइनेंशियल इललिट्रेसी और बहुत ही पढ़ा लिखा व्यक्ति भी अमीर बन सकता है

रिच डैड पुअर डैड बुक नौकरी, जॉब और बिजनेस के बारे में पैसे की समझ को लेकर गरीब और अमीर व्यक्तियों की सोच में फर्क को बेहतरीन तरीके से समझाती है, इसमें यह बहुत ही आसान भाषा में अच्छे से समझाया गया है कि कैसे गरीब व्यक्ति पूरी उम्र पैसे के लिए दूसरों के लिए काम करते हैं जबकि अमीर व्यक्तियों के लिए पैसा खुद करता है जिससे वे लगातार और अमीर होते जाते हैं

रिच डैड पुअर डैड बुक समरी | Rich dad poor dad in hindi

Rich dad poor dad in hindi, Rich dad poor dad book summary in hindi, रिच डैड पुअर डैड बुक समरी हिंदी, Rich dad poor dad book in hindi

रिच डैड पुअर डैड बुक पढ़ने के बाद प्रत्येक व्यक्ति अपने फाइनेंशियल एजुकेशन के बारे में यही सोचता है कि काश मैंने इस पुस्तक को अपनी 20 वर्ष की आयु से पहले ही पढ़ लिया होता। आखिर ऐसा क्या है इस पुस्तक में यह जानने के लिए Rich dad poor book summary in hindi ध्यान से पढ़ें

1. रोबर्ट के 2 पिता रिच डैड पुअर डैड कौन हैं

यह पुस्तक Robert Kiyosaki की असली जिंदगी पर आधारित है इसमें इन्होंने अपने 2 पिता के बारे में बताया है। एक उनके असली पिता जो बहुत ज्यादा पढ़े लिखे हैं और टीचर का जॉब करते हैं लेकिन उनकी फाइनेंशियल समझ बहुत कमजोर है जिस कारण वे सारी उम्र अध्यापन का काम ही करते रहे और पैसे की कमी से जूझते रहे इसलिए रोबर्ट ने इनको Poor dad का टाइटल दिया है

और दूसरे पिता उनके मुँहबोले पिता हैं जो असल में उनके दोस्त माइक के पिता हैं जिन्होंने सिर्फ 8वीं क्लास तक ही पढ़ाई करी है लेकिन उनकी फाइनेंशियल समझ बहुत ही मजबूत है और पैसे से पैसे बनाना बखूबी जानते हैं जिस कारण वे अपने शहर के सबसे बड़े और अमीर व्यक्तियों में शुमार है। इसलिए रोबर्ट ने उन्हें Rich dad का टाइटल दिया है

2. रिच डैड & पुअर डैड में सोच का अंतर

पैसों को लेकर रोबर्ट के रिच डैड और पुअर डैड की सोच बिल्कुल अलग थी रोबर्ट के पुअर डैड उनसे कहते थे कि पैसा ही सभी समस्याओं की जड़ है जबकि इसके विपरीत रिच डैड उनसे कहते थे कि पैसे की कमी सभी समस्याओं का जड़ है

कोई महँगी या लक्जरी वस्तुएं खरीदने की बात पर पुअर डैड रोबर्ट से कहते थे “We can’t afford this” यानी हम इसे नहीं खरीद सकते। जबकि रिच डैड उन्हें समझाते थे कि आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं कहना चाहिए बल्कि यह सोचना चाहिए कि “How can I buy this”. चूंकि मैं इसे खरीद नहीं सकता, ऐसा कहने से आपका दिमाग काम करना बंद कर देता है और यह मान लेता है कि आप सच में उसे नहीं खरीद सकते।

इसलिए आपको ‘मैं इसे कैसे खरीद सकता हूं‘ यह सोचना चाहिए क्योंकि ऐसा कहने से आपका दिमाग काम पर लग जाता है और ऐसे नए नए तरीके खोजना शुरू कर देता है जिनसे आप उसे खरीद सके।

3. अमीर पैसे के लिए काम नहीं करते, पैसा उनके लिए काम करता है

इस अध्याय में छोटे रोबर्ट को उनके रिच डैड समझाते हैं कि कई दशकों से ज्यादातर लोग एक विशेष सर्किल में फंसे हुए हैं, जिनका मकसद किसी अच्छी सी स्कूल/कॉलेज में अच्छे से पढ़ाई करना और अच्छे ग्रेड हासिल कर अच्छी सी जॉब प्राप्त ही करना है। और फिर शादी करके पूरी उम्र भर घर सैलरी से घर, कार आदि का लोन चुकाते रहते हैं

अधिकतर लोग इससे नाखुश ही रहते हैं लेकिन फिर भी लालच, जिम्मेदारियों और जोखिम के डर से इसी सिस्टम का अनुसरण करते हैं और सारी उम्र दूसरों के लिए मेहनत कर उन्हें ही अमीर बनाते रहते हैं। इस सर्किल को उन्होंने चूहा दौड़ का नाम दिया है

जबकि अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते, बल्कि वे पैसे से ऐसे इनकम सोर्स जेनरेट करते हैं जिससे वे चाहे आराम करते रहे, सोते रहे या फिर कहीं घूमने चले जाएं तो भी उनकी उनकी कमाई होती रहती है क्योंकि उनके लिए दिन रात पैसा अपने आप काम करता रहता है।

4. असेट बनाओ, लायबिलिटी मत खरीदो

असेट ऐसी चीजें होती हैं जो आपकी जेब में पैसे भरते हैं यानी आपको पैसे कमा कर देते हैं और लाइबिलिटी यानी देनदारी ऐसी चीजें होती है जो आपकी जेब से पैसे खींचते हैं यानी आपके खर्च को बढ़ाते हैं।

  1. जैसे यदि आप कोई घर/मकान बनाते हैं तो उसमें लगा पैसा तो ब्लॉक हो जाता है यानी आपको कुछ भी कमा कर नहीं देता और साथ में आपको समय समय पर इसके रंग, पैंट और मरम्मत आदि में और भी पैसे खर्च करने पड़ते हैं
  2. इसी प्रकार यदि आप कार खरीदते हैं तो इसमें भी आपका पैसा ब्लॉक हो जाता है और इसके साथ में पेट्रोल, डीजल, सर्विस और मेंटेनेंस आदि के रूप में लगातार पैसे खर्च होते ही रहते हैं

लेकिन गरीब व्यक्ति असेट और लाइबिलिटी में फर्क समझ ही नहीं पाते हैं, वे लाइबिलिटीज को भी असेट ही समझते हैं जिस कारण पैसे कमा के देने वाली चीजों के बजाय पैसे को खर्च करवाने वाली चीजें खरीदते रहते हैं

और अमीर व्यक्ति लायबिलिटी खरीदने के बजाय असेट में पैसे लगाते हैं जिससे उनकी लगातार पैसिव कमाई होती रहती है जिससे वे और अमीर बनते हैं

  1. जैसे किसी कंपनी के स्टॉक में निवेश करना, इससे शेयर प्राइस बढ़ने और डिविडेंड आदि से कमाई होती है
  2. बांड में निवेश करते हैं
  3. रियल एस्टेट में निवेश करते हैं

30 पैसिव इनकम आईडिया जो आपको बहुत अमीर बना सकते हैं

5. पैसे होने से ज्यादा महत्वपूर्ण है उसे बनाए रखना और ग्रो करना

Rich dad poor dad in hindi, Rich dad poor dad book summary in hindi, रिच डैड पुअर डैड बुक समरी

इस अध्याय में रोबर्ट को उनके रिच डैड समझाते हैं कि आप कितने पैसे कमाते हैं यह उतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना कि ये कि आप कितने पैसे बचा पाते हैं और इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है ये कि आप अपने उस बचाए गए पैसे को निवेश कहां करते हैं

इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझाते हुए कहते हैं कि कितने ही ऐसे सेलिब्रिटी हुए हैं जिनके पास किसी समय तो करोड़ों रुपए थे। लेकिन अंतिम समय में उनकी हालत बहुत गरीब और एक भिखारी जैसी हो जाती है। यह सब उनमें फाइनेंशियल एजुकेशन के अभाव में पैसे को मेंटेन ना रख पाने और उन्हें ग्रो ना कर पाने के होती है

आपने ऐसे भी कई उदाहरण देखे होंगे कि बहुत से व्यक्ति लॉटरी आदि में लाखों करोड़ों रुपए जीत जाते हैं लेकिन कुछ वर्ष बाद ही फिर से अपनी पुरानी गरीब हालात में भी आ जाते हैं। इसलिए महंगाई को परास्त करने के लिए पैसे को किसी ऐसी जगह निवेश करना करना बहुत जरूरी होता है जिससे समय के साथ उनकी वैल्यू भी बढ़े

6. टैक्स सिर्फ गरीब और मिडिल क्लास के लिए है

इस अध्याय में छोटे रोबर्ट को उनके रिच डैड टैक्स के बारे में समझाते हुए कहते हैं कि शुरुआत में इनकम टैक्स को गरीब और अमीर में फर्क मिटाने के लिए लागू किया गया था। पहले सिर्फ अमीर लोग ही टैक्स भरते थे और इस प्रकार से प्राप्त टैक्स का उपयोग गरीबों को सुविधा प्रदान करने में किया जाता था।

लेकिन धीरे धीरे यह टैक्स मिडिल क्लास और गरीब लोगों पर लागू कर दिया गया और आज के समय तो यह एकदम ही उल्टा हो गया है यानी अब सिर्फ मिडिल और अपर मिडिल क्लास लोग ही टैक्स भरते हैं क्योंकि अमीर लोग चालाकी और दिमाग का इस्तेमाल करके खुद को टैक्स भरने से बचा लेते हैं या यूं मानिए कि बहुत ही कम टैक्स भरते हैं

क्योंकि सभी सरकारी और गैर सरकारी मीडिल क्लास और गरीब लोग अपनी Gross salary पर टैक्स सबसे पहले भरते हैं। और फिर टैक्स भरने के बाद बचे पैसे का उपयोग अपनी सुख सुविधाओं और जरुरतों को पूरा करने में करते हैं।

लेकिन अमीर लोग अपनी सुख सुविधाओं और शोक को पूरा पहले करते हैं जिसे वे अपने बिजनेस खर्च में जोड़कर दिखा देते हैं। और फिर अपनी सारे जरुरतों को पूरा करने के बाद शेष बचे पैसे पर टैक्स भरते हैं

7. अपने काम से काम रखों

जब किसी व्यक्ति को उसकी पसंद का जॉब मिलता है तो वह पूरी उम्र उसी को करने का मन बना लेता है और फिर अपनी सारी जिंदगी उसी में ही बीता देता है। इसके बारे में रिच डैड रोबर्ट को समझाते हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति चाहे तो वह जॉब के साथ साथ कोई अन्य काम भी कर सकता है और बिना अपने जॉब को छोड़े ही अन्य बिजनेस में सबसे बड़ा इंसान बन सकता है

इसका एक सबसे बड़ा उदाहरण आप दुनिया की सबसे बड़ी फूड चैन फ्रैंचाइजी MacDonald से सीख सकते हैं। क्योंकि अधिकतर व्यक्ति सोचते हैं कि मैकडोनाल्ड का प्रमुख बिजनेस फूड चैन का है। लेकिन असल में उनका प्रमुख बिजनेस रियल एस्टेट का है क्योंकि अगर कोई भी व्यक्ति मैकडोनाल्ड की फ्रैंचाइजी लेता है तो उसे फ्रैंचाइज के साथ में उस लैंड का भुगतान भी स्वत ही करना पड़ता है

रिच डैड कहते हैं कि ठीक इसी प्रकार कोई भी व्यक्ति अपने जॉब के साथ साथ ऐसे इनकम सोर्स बना सकता है जिससे उसकी घर बैठे ही पैसिव कमाई भी हो। इसके लिए लेखक मुख्य रुप से रियल एस्टेट, शेयर मार्केट और बांड आदि के साथ छोटी कंपनियों में निवेश की सलाह देते हैं

8. अमीर पैसा इंवेंट करते हैं

इस अध्याय में रिच डैड रोबर्ट को यह समझाते हैं कि अमीर लोग पैसे को सिर्फ कमाते ही नहीं है बल्कि उसे इंवेंट करते हैं। उदाहरण के जेफ बेजोस (अमेज़न), मार्क जुकरबर्ग (फेसबुक), बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट) और एलोन मस्क (टेस्ला – ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक व्हीकल & स्पेस एक्स) ऐसे ऐसे बिजनेस आईडिया को लेकर आए जो इस दुनिया में पहले से मौजूद ही नहीं थे और आज ये इन्हीं की बदौलत दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार हैं।

इससे पहले की मार्केट में संभावित इस प्रकार के बिजनेस अवसरों को कोई और व्यक्ति समझ पाता इन्होंने इनकी पहचान करी उन पर काम शुरू कर दिया और बेशुमार पैसा कमाकर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए

एक तरह से सीधे शब्दों में यह कह सकते है कि इन्होंने पैसा कमाया नहीं बल्कि पैसे को इंवेंट किया यानी एक नए प्रकार के बिजनेस का आविष्कार किया। इसी प्रकार आप भी किसी नए बिजनेस का इंवेंट कर सकते हैं और बेशुमार पैसे कमा सकते हैं

9. अमीर हमेशा सीखते रहते हैं और यह जानते हैं कि आईडिया को कैसे बेचा जाता है

रिच डैड इस अध्याय में छोटे रोबर्ट को यह समझाते हैं कि अमीर लोग हमेशा सीखते रहते हैं और खुद को बिजी रखते हैं जिस कारण वे यह अच्छे से जानते हैं कि अपने आईडिया, प्रोडक्ट्स और सर्विस को लोगों को कैसे बेचा जाता है

  1. उदाहरण के लिए जैसा कि हम सभी जानते हैं कि दुनिया में बहुत सारे लोग मैकडोनाल्ड से भी अच्छी क्वालिटी के पिज्जा और बर्गर बनाते हैं लेकिन बिकते सबसे ज्यादा मैकडोनाल्ड के ही हैं। क्योंकि ये अच्छे से जानते हैं कि लोगों का अपने प्रोडक्ट्स बेचे कैसे जाते हैं
  2. इसी प्रकार अपने देश का ही उदाहरण ही देख लो कितने ही लोग आशीर्वाद और राजभोग जैसे आटे से ज्यादा शुद्ध और अच्छी क्वालिटी का आटा बना सकते हैं लेकिन मार्केट में सबसे ज्यादा लोग इन्हें ही खरीदते हैं

30 विज्ञापन आईडिया जो आपका बिजनेस और कमाई कई गुना बढ़ा सकते हैं

10. FAQ’s

पर्सनल फाइनेंस के बारे में रिच डैड डैड पुअर डैड की प्रसिद्धि को लेकर लोगों के द्वारा पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं

Q.1 रिच डैड पुअर डैड बुक कब और किसके द्वारा लिखी गई?

1997 में Robert Kiyosaki और Sharon Lechter द्वारा

Q.2 Rich dad poor dad book की अब तक कितनी प्रतियां बिक चुकी हैं?

109 देशों और 51 भाषाओं में 3.5 करोड़ से भी ज्यादा प्रतियां बिक चुकी है जिस कारण इसे पर्सनल फाइनेंस के क्षेत्र में बेस्ट सेलिंग बुक का दर्जा प्राप्त है

Q. 3 रिच डैड पुअर डैड बुक के लेखक किस देश के व्यक्ति हैं?

रोबर्ट टी कियोसाकि जापानी मूल के अमेरिकी नागरिक हैं

Q.4 रिच डैड पुअर डैड बुक का हिंदी वर्जन कैसे खरीदे?

इसे आप हिंदी वर्जन में अमेज़न से खरीद सकते हैं

ये भी पढ़े

धंधो इन्वेस्टर बुक समरी? बेहद कम जोखिम और लागत में ज्यादा मुनाफे का बिजनेस थ्योरी

सोचिए और अमीर बनिए – Think and grow rich rich book summary in hindi

टॉप 20 Share market books जो आपको शेयर मार्केट का पूरा गणित सिखा देंगी

11. निष्कर्ष

“रिच डैड पुअर डैड” पर्सनल फाइनेंशियल एजुकेशन को लेकर लिखी गयी अब तक की Best selling  book यानी सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तक है। जिसकी अब तक पूरी दुनिया में 109 देशों और 51 भाषाओं में साढ़े 3 करोड़ से भी ज्यादा प्रतियां बिक चुकी है

इस बुक में रोबर्ट टी कियोसाकि ने पर्सनल फाइनेंस के बारे में बेहद आसान भाषा में ऐसी सीक्रेट बाते बताई हैं जो किसी भी स्कूल या कॉलेज में नहीं पढ़ाई जाती और सिर्फ अमीरों लोगों को ही पता होती है। जिन्हें अपनाकर बहुत कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी अमीर बन सकता है

और इस आर्टिकल में हमने रिच डैड पुअर डैड बुक समरी आपको संक्षिप्त में समझाने की पूरी कोशिश की है अतः यदि आपको हमारा यह लेख Rich dad poor dad book summary in hindi, Rich dad poor book in hindi, Rich dad poor dad in hindi पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर कमेंट में अपने विचार जरूर बताए

Leave a Comment

error: Content is protected !!