रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं? टॉप 5 करोड़पति बनने का उपाय

यदि आप रोज के 100 रुपये बचाकर करोड़पति बनने की सोच रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल करोड़पति बनने का उपाय आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाली है क्योंकि आज इस आर्टिकल में रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे

देखिए यदि आप रुपये बचाकर करोड़पति बनने की सोच रहे हैं तो यह एक बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि ज्यादातर लोग तो अपना अधिकतर रुपया खर्च कर देते हैं और ऐसा सोचते भी नहीं है

रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं? टॉप 5 करोड़पति बनने का उपाय

रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं, करोड़पति बनने के उपाय

देखिए, आप कितने रुपये कमाते हैं यह उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना कि ये कि आप कितने रुपये बचा पाते हैं  और इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है ये कि आप उस बचाये हुए रुपये को निवेश कहा करते हैं यानी सारा खेल निवेश और पैसे से पैसे बनाने का ही है

तो चलिए अब रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं इसे 3 प्रकार से समझते हैं

  1. रोज 100 बचाये (कही भी निवेश नहीं करे) तो कितने दिन में करोड़पति बन सकते हैं
  2. रोज 100 बचाये और बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट कर दे तो करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं
  3. रोज 100 बचाये और कहीं निवेश करे तो कितने दिन में करोड़पति बन सकते हैं

60 बिजनेस आईडिया जो गांव में कर सकते हैं

हाउसवाइफ के लिए 50 बिजनेस आईडिया

स्थिति 1 : रोज 100 रुपये बचाये और अपने पास रख ले

अगर आप हर दिन 100 रुपये बचाये और इन्हें कहीं भी निवेश ना करे, सिर्फ अपने पास रखते जाए तो आपको 1 करोड़ रुपये बचाने में लगभग 274 साल लग जाएंगे इसे आप निम्न प्रकार से समझ सकते हैं

1 करोड़/100=1लाख दिन

1 लाख दिन/365= 273.97 साल

यानी यदि आप रोज के 100 रुपये बचाये और उन्हें कहीं भी निवेश करें सिर्फ अपने पास रखते जाए तो आपकों करोड़पति बनने में 274 साल लग जायेंगे

स्थिति 2 : रोज 100 रुपये बचाये और बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट कर दे

रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं, करोड़पति बनने के उपाय

ज्यादातर बैंक लंबी अवधि के लिए Fixed deposit करने पर 6% तक का वार्षिक ब्याज देते हैं और यदि आप रोज के 100 रुपये बचाते हैं तो हर महीने का 3000 (लगभग क्योंकि कोई माह 31 भी होता है और फरवरी 28/29 दिन की भी होती है) होता है

अतः यदि आप रोज 100 रुपये बचाये और उन्हें हर महीने बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करते जाए तो आपको 1 करोड़ रुपये कमाने में लगभग 48 वर्ष लग जाएंगे (फिक्स डिपॉजिट रेट 6% वार्षिक के हिसाब से) जिसे आप ऊपर चित्र में दिखाए SIP Calculator की मदद से आराम से समझ सकते हैं

अब एक गौर से सोचने वाली बात है कि यदि आप इतने साल बाद 1 करोड़ रुपये कमा भी लेते हैं तो भी क्या फायदा क्योंकि 2012 से 2021 तक यानी अब तक के लास्ट 10 वर्षो में इंडिया की महंगाई दर लगभग 5.98% की है जो लगभग बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट के बराबर ही हैं

चलिए अब इसे एक आसान उदाहरण से समझते हैं कि यदि 50 साल बाद आपके पास 1 करोड़ हो जाते हैं तो आप उस समय के हिसाब से कितने अमीर होंगे

तो देखिए आज से 10 साल पहले चीनी लगभग 15 से 17 रुपये/KG आती थी जो आज 42 रुपये के लगभग है यानी 10 साल में ही यह लगभग ढाई गुना से भी ज्यादा महंगी हो गई अतः अगर चीनी के हिसाब से देखा जाए तो रुपये की वैल्यू लास्ट 10 साल में आधी से भी ज्यादा कम हो गयी क्योंकि जहाँ आप 2010 मे 1 kg चीनी सिर्फ 17 रुपये में खरीद सकते थे आज उसी 1 kg के लिए आपको 42 रुपये देने पड़ रहे हैं जो लगभग ढाई गुना से भी ज्यादा हैं

अतः अब आप खुद ही समझ सकते हैं कि अगर आज से 50 साल बाद 1 करोड़ रुपये हो तो आप कितने माने जाएंगे क्योंकि आज से 50 साल बाद 1 करोड़ रुपये की वैल्यू आज के हिसाब से सिर्फ ढाई से 3 लाख रुपये ही रह जायेगी

स्थिति 3 : रोज 100 रुपये बचाये और कहीं निवेश करें

जैसा कि हमनें शुरुआत में ही बताया था कि आप कितने पैसे कमाते हैं यह उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना कि ये कि आप कितने पैसे बचा पाते हैं क्योंकि ज्यादातर लोग तो पैसे बचा ही नहीं पाते हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आप उस बचाये हुए पैसे को निवेश कहां करते हैं

यानी पैसे से पैसे कैसे बनाते हैं क्योंकि करोड़पति बनने और अमीर बनने का खेल यही से शुरू होता है

चलिए अब इसे कुछ आसान उदाहरणों से समझते हैं

  • रोज 100 बचाकर म्यूचुअल फंड से करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं
  • रोज 100 रुपये बचाकर शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने/कितने दिन में बन सकते हैं
  • क्रिप्टो करेंसी यानी बिटकॉइन से करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं
  • बिजनेस से करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं

जॉब और बिजनेस में 10 बड़े अंतर क्या हैं

रोज 100 रुपये लगाकर म्यूचुअल फंड से करोड़पति किसे बने और कितने दिन में बन सकते हैं

करोड़पति बनने के उपाय, रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं

देखिए ऐसे तो म्यूचुअल फंड में कितना रिटर्न मिलता है यह फिक्स निर्धारित नहीं है क्योंकि अलग अलग म्यूचुअल फंड अपने प्रकार के हिसाब से अलग अलग जगहों पर पैसे निवेश करते हैं पर फिर भी औसत रूप से और लंबे समय में 15% तक का वार्षिक रिटर्न म्यूचुअल फंड आराम से देते हैं

अतः इस हिसाब से आप म्यूचुअल फंड में रोज के सिर्फ 100 रुपये यानी हर महीने 3000 लगाकर लगभग 25 वर्ष में करोड़पति बन सकते हैं जिसे आप चित्र में दिखाए Mutual fund SIP Calculator की मदद से आराम से समझ सकते हैं

रोज के 100 रुपये लगाकर शेयर बाजार से करोड़पति बनने का उपाय

देखिये शेयर मार्केट में रोज 100 रुपये लगाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं इसका कोई फिक्स समय तो निर्धारित नहीं है पर यदि आपको शेयर मार्केट की अच्छी समझ है तो रोज के सौ रुपये या महीने के तीन हजार की तो बात छोड़िए क्योंकि आप एकमुश्त सिर्फ कुछ हजार या कुछ लाख रुपये लगाकर भी करोड़पति बन सकते हैं

चलिए इसे 2 3 दिन आसान उदाहरणों से समझते हैं कि आप शेयर मार्केट में कितने रुपये लगाकर कितने दिन में करोड़पति बन सकते हैं

  1. यदि आपने आज से 10 साल पहले 1 लाख 35 हजार रुपये बुलेट रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदने के बजाय इसे बनाने वाली कंपनी Eicher Motor में निवेश किये होते तो आज आपके पास लगभग 4 करोड़ रुपये होते
  2. यदि आपने आज से 10 साल पहले INFOSYS में सिर्फ 10,000 रुपये लगाए होते तो आज आपके पास 3 करोड़ से भी ज्यादा रुपये होते
  3. यदि आपने 1993 में WIPRO कंपनी में सिर्फ 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपके पास 113 करोड़ से भी ज्यादा रुपये होते
  4. यदि आपने 1993 में BAJAJ FINANCE में सिर्फ 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपके पास 10 करोड़ से भी ज्यादा रुपये होते

99% मुनाफे के लिए किस कंपनी के शेयर खरीदे

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के मूल मंत्र

बिटकॉइन से करोड़पति कैसे बने

आप हर रोज 100 रुपये यानी हर महीने 3000 रुपये बचाकर करोड़पति बनने की बात कर रहे थे तो देखिए मैं कहता हूँ कि आप हर दिन हर महीने या हर साल की तो बात ही छोड़िए अगर आप सिर्फ 166 रुपये और सिर्फ एक बार 2011 में बिटकॉइन में लगाते तो आज आपके पास 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा रुपये होते क्योंकि 2011 में बिटकॉइन की कीमत सिर्फ 1$ थी और आज $60,000 से भी ज्यादा है

इंडिया के टॉप 5 क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज

बिनांस में P2P ट्रेडिंग क्या है

करोड़पति बनने के उपाय और सवाल जवाब

Q.1 रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं?

इसके लिए कोई फिक्स समय निर्धारित नहीं है क्योंकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप बचाये हुए पैसे को निवेश कहां करते हैं

Q.2 कम पैसे में करोड़पति बनने का उपाय क्या है?

कम पैसे में करोड़पति बनने के लिए आपको अच्छी समझ होनी चाहिए इसके लिए आप शेयर मार्केट, क्रिप्टो करेंसी, रियल एस्टेट में निवेश कर सकते हैं

Q.3 क्या सिर्फ बचत करके करोड़पति बन सकते हैं?

हां, आप सिर्फ बचत करके भी करोड़पति बन सकते हैं और इसमें आपको कई वर्ष लग जायेंगे और साथ ही हर वर्ष महंगाई दर भी बढ़ती रहती है जिससे कई वर्ष बाद 1 करोड़ की वैल्यू समय के हिसाब से सिर्फ कुछ लाख रुपये ही रह जाएगी

Q.4 करोड़पति बनने का मंत्र क्या है?

सच कहूं तो आप अमीर और करोड़पति तभी बन पाएंगे जब आप खुद से बिना कोई काम किये यानी सोते समय पैसिव इनकम कमाना सीख लेंगे

जानिए 30 पैसिव इनकम आईडिया जो आपको अमीर बना सकते हैं

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने करोड़पति कैसे बने, करोड़पति बनने का उपाय, रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं, म्यूचुअल फंड से करोड़पति बनने का मंत्र, शेयर मार्केट से करोड़पति बनने का बिजनेस और बिटकॉइन से करोड़पति कैसे बने बेहद आसान भाषा मे बताया है

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं?  करोड़पति बनने के उपाय पसंद आया तो दोस्तों के साथ शेयर कर कमेंट में जरूर बताए

5 thoughts on “रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं? टॉप 5 करोड़पति बनने का उपाय”

Leave a Comment

error: Content is protected !!