शेयर कैसे खरीदते है? सीखें सिर्फ 7 चरण में Share kaise kharide aur beche

यदि आप भी शेयर मार्केट में निवेश कर पैसे कमाना चाहते हैं पर ये नहीं पता कि शेयर कैसे खरीदते है और शेयर खरीदने का सही तरीका क्या है तो ये पोस्ट सिर्फ आप ही के लिए है क्योंकि आज हम इस पोस्ट में शेयर मार्केट में एक नया डीमैट अकाउंट खोलकर Share kaise kharide aur beche जाते हैं विस्तार से बताने वाले हैं

क्या आप ये जानते हैं कि US में लगभग 60% लोग शेयर मार्केट में निवेश करते हैं जबकि भारत में यह आंकड़ा अभी भी सिर्फ 5 से 6% ही है क्योंकि हमारे देश में ज्यादातर लोगों को ये पता ही नहीं है कि शेयर कैसे खरीदते है

शेयर कैसे खरीदते है? 7 चरण में सीखें Share kaise kharide aur beche

7 चरण में जानिए शेयर कैसे खरीदते है ज़ेरोधा में Share kaise kharide aur beche, Upstox में शेयर कैसे खरीदे, Paytm और Groww में शेयर खरीदने का तरीका एक एक करके चित्र की सहायता से

शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने के लिए शेयर को सस्ते भाव पर खरीदकर महँगे भाव पर बेचा जाता है और इस खरीद बेच के बीच जो अंतर होता है वह आपका मुनाफा होता है तो चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं शेयर कैसे खरीदते है और बेचते हैं आसान भाषा में विस्तार से जानते हैं

1. डीमैट अकाउंट खोले

शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आपको एक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है यह आपके बैंक अकाउंट जैसा ही होता है जिस प्रकार आपको पैसे रखने, जमा करने और निकालने के लिए एक बैंक अकाउंट की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार शेयर मार्केट में आपको शेयर रखने के लिए एक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता पड़ती है

जिस प्रकार आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी बैंक में खाता खोल सकते हैं ठीक उसी प्रकार आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी स्टॉक ब्रोकर के पास अपना डीमैट अकॉउंट खोल सकते हैं आज के समय हमारे देश में कुछ सबसे प्रमुख और विश्वश्तमंद स्टॉक ब्रोकर निम्न हैं जहां आप Online KYC कर सिर्फ 5 मिनट में अपनी मर्जी से किसी में भी डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं

  1. Zerodha
  2. Angel Broking
  3. Upstox
  4. Paytm
  5. Grow

2. यूजर आईडी, पासवर्ड/पिन एंटर कर डीमैट अकाउंट लॉग इन करें

जब आप किसी भी स्टॉक ब्रोकर के पास डीमैट अकाउंट ओपन करते हैं तो आपको एक User name और Password दिया जाता है जिसकी सहायता से आप अपना डीमैट अकाउंट लॉग इन सकते हैं चाहे तो आप इसके लिए 6 digit pin भी सेट सकते हैं जिससे आपको यूजर नेम और पासवर्ड बार बार नहीं डालना पड़ता और fast log in कर सकते हैं

3. सर्च बॉक्स में वांछित शेयर को ढूंढकर वाच लिस्ट में जोड़ें

शेयर कैसे खरीदते है, share kaise kharide aur beche, शेयर खरीदने का तरीका

डीमैट अकाउंट लॉग इन करने पर आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देता है जिसमें आप शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड किसी भी कंपनी का शेयर ढूंढ सकते हैं अतः अब आपको इस सर्च बॉक्स में उस कंपनी का नाम दर्ज करना है जिसका शेयर आप खरीदना चाहते हैं

उदाहरण के लिए जैसे यदि मुझे विप्रो कंपनी के शेयर खरीदने हैं तो मैं इस मार्केट वाच  बॉक्स में WIPRO लिखकर सर्च कर करता हूं और फिर उपरोक्त चित्र में दिखाए अनुसार + पर क्लिक कर इसे Watchlist में जोड़ लेता हूँ जिससे यह मुझे निम्न प्रकार दिखाई देता है

शेयर कैसे खरीदते है, share kaise kharide aur beche, शेयर खरीदने का तरीका

4. वॉचलिस्ट में दर्ज शेयर पर क्लिक कर Buy order पर क्लिक करें

अपनी पसंदीदा कंपनी का शेयर Watchlist में add कर लेने के बाद अब आपको इस पर क्लिक करना होता है फिर आपको निम्न चित्रानुसार Buy और Sell के दो विकल्प दिखाई देते हैं आप शेयर खरीदना चाहते हैं इसलिए आपको Buy पर क्लिक करना है

शेयर कैसे खरीदते है, Share kaise kharide aur beche, शेयर खरीदने का तरीका

5. शेयर खरीदने का विवरण दर्ज करें

Buy पर क्लिक करने पर निम्न चित्रानुसार इंटरफेस दिखाई देता है जिसमें आपको शेयर की संख्या और प्राइस के साथ Regular, Cover, AMO, Intraday (MIS), Longterm (CNC), Market, Limit, Stop loss (SL) जैसे विकल्प दिखाई देते हैं

शेयर कैसे खरीदते है, Share kaise kharide aur beche, शेयर खरीदने का तरीका

इसमें आपको अपने शेयर खरीदने का विवरण दर्ज करने के बाद Swipe to buy को स्वाइप करना होता है शेयर खरीदने का आर्डर डिटेल किस प्रकार डालना है इसे आप निम्न प्रकार से समझ सकते हैं

शेयर की संख्या (Quantity)

Quantity में आपको शेयरों की संख्या दर्ज करनी होती है आप जितने शेयर खरीदना चाहते हैं वह संख्या इसमें दर्ज करनी होती है जैसे चित्र में उदाहरण के अनुसार मुझे Wipro के 10 Share खरीदने हैं तो मैंने इसमें 10 दर्ज किया है

शेयर का भाव (Price)

इसमें आपको शेयर का वह भाव दर्ज करना होता है जिस प्राइस पर आप शेयर खरीदना चाहते हैं अतः इसमें आप अपने हिसाब से जो प्राइस आपको अच्छा लगें और Order execute होने के चांस हो दर्ज कर सकते हैं यदि आप इसमें कोई भी प्राइस दर्ज नहीं करते और सीधे Swipe to buy कर देते हैं तो आपको वर्तमान बाजार भाव (CMP) पर शेयर buy हो जाते हैं

इंट्राडे और लांगटर्म (MIS & CNC)

यदि आप शेयर खरीदकर उन्हें उसी दिन बेच देना चाहते हैं तो इंट्राडे विकल्प का चुनाव कर सकते हैं यदि 3:20 pm तक आप शेयर को नहीं बेचते हैं तो ब्रोकर आपके शेयर खुद बेच देता है अतः यदि आप शेयर खरीदकर उन्हें लंबे समय तक अपने पास रखना चाहते हैं तो लांग टर्म यानी CNC विकल्प का चुनाव कर शेयर खरीदे

मार्केट आर्डर (Market)

जैसा कि इसके बारे में हमने अभी बताया है कि यदि आप शेयर खरीदते समय उसका कोई प्राइस निर्धारित नहीं करते हैं तो आपका buy order, कर्रेंट मार्केट प्राइस पर एक्सक्यूट कर दिया जाता है

लिमिट आर्डर (Limit)

लिमिट आर्डर में आप यह खुद तय कर सकते हैं कि आप किस भाव पर शेयर खरीदना चाहते हैं उदाहरण के लिए विप्रो का शेयर प्राइस अभी 670 चल रहा है और आपको लगता है कि ये 665 तक नीचे जाएगा तो आप @665 पर अपना limit buy order place कर सकते हैं और फिर जैसे ही इसका भाव 665 पर आता है आपका order excute कर दिया जाता है

स्टॉप लॉस (SL)

स्टॉप लॉस आपके नुकसान होने को रोक देता है इसे आप शेयर खरीदते समय और खरीदने के बाद कभी भी लगा सकते हैं जैसे यदि आपने कोई शेयर 650 के भाव पर खरीदा है और अभी इसका भाव 670 चल रहा है और

अब आप चाहते हैं कि अगर ये और ऊपर जाए तो ठीक है क्योंकि फायदा होगा पर यदि 665 या कोई भी प्राइस जो आप चाहते हैं उससे नीचे जाए तो आपके शेयर अपने आप बिक जाए जिससे आपको नुकसान ना हो तो आप @665 पर Stop loss order place कर सकते हैं

6. Swipe to buy कर ऑर्डर प्लेस करें

शेयर कैसे खरीदते है, Share kaise kharide aur beche, शेयर खरीदने का तरीका

शेयर खरीदने का विवरण दर्ज कर जैसे ही आप swipe to buy पर क्लिक करते हैं तो आपके द्वारा निर्धारित लिमिट प्राइस पर buy order place कर दिया जाता है और जैसे ही वह शेयर आपके लिमिट प्राइस को टच करता है आपका शेयर खरीदने का ऑर्डर कंपलीट हो जाता है जैसा कि ऊपर चित्र में दिखाया गया है

शेयर खरीदने का ऑर्डर डालने के बाद जब तक यह पूरा नहीं होता है तब तक आप चाहे तो इसे Cancel भी कर सकते हैं और जब यह पूरा हो जाता है तो ये खरीदे गए शेयर फायदे और नुकसान के साथ आपके पोर्टफोलियो में दिखने लगते हैं एक दिन तक ये Position में दिखाई देते हैं और फिर दूसरे दिन से Holding में दिखने लगते हैं

ज़ेरोधा में शेयर कैसे खरीदते है, Zerodha me share kaise kharide , ज़ेरोधा में शेयर खरीदने का तरीका

शेयर को बेचते कैसे हैं

शेयर बेचने का तरीका बहुत ही आसान है जो शेयर के खरीदने जैसा ही होता है इसके लिए अपने पोर्टफोलियो में जाकर जो शेयर बेचना चाहते हैं उस पर क्लिक करना होता है जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो आपको Add और Exit दो विकल्प दिखाई देते हैं शेयर बेचने के लिए आपको exit पर क्लिक करना है और फिर किस प्राइस पर कितने शेयर बेचना चाहते हैं ये विवरण दर्ज कर एग्जिट पर क्लिक करें

इंट्राडे में शेयर कैसे खरीदते है

यदि आप शेयर खरीदकर उन्हें उसी दिन बेच देते हैं तो इसे Intra day ट्रेडिंग कहा जाता है इंट्राडे में शेयर खरीदने का तरीका भी साधारण शेयर खरीदने जैसा ही होता है पर इसमें आपको ब्रोकर की तरफ से एक विशेष सेवा प्रदान की जाती है

जिसके तहत आप अपनी रकम से 5 से 10 गुना ज्यादा मूल्य के शेयर खरीद और बेच सकते हैं जैसे उदाहरण के लिए यदि किसी शेयर X का प्राइस 100 रुपये है और आपके पास 10,000 रुपये हैं तो CNC में आप इसके 100 शेयर खरीद सकते हैं पर इंट्राडे में आप इन्हीं 10,000 रुपये से इसके 500 से 1000 तक शेयर खरीद सकते हैं

इसके साथ ही Intraday में किसी शेयर को खरीदे बिना भी बेच सकते हैं यानी यदि आपको लगता है कि किसी शेयर का भाव गिरने वाला है तो आप उसे बेच सकते हैं और जब उसका भाव गिर जाए तो खरीदकर मुनाफा कमा सकते हैं

F&O में शेयर कैसे खरीदते है?

ऑप्शन और फ्यूचर में शेयर खरीदने के लिए आपको ब्रोकर की तरफ लीवरेज प्रदान किया जाता है यानी आप सिर्फ 5000 रुपये से 40 से 50 हजार रुपये के शेयर खरीद और बेच सकते हैं और इसमें इंट्राडे की तरह शेयर को उसी दिन खरीदकर बेचना जरूरी नहीं होता बल्कि आप उन्हें F&O monthly series के अनुसार 3 माह तक होल्ड रख सकते हैं

ऑप्शन और फ्यूचर में शेयर कैसे खरीदते हैं इसमें कॉल और पुट ऑप्शन क्या होते हैं इसके बारे विस्तार से जानकारी के लिए आप हमारा निम्न आर्टिकल पढ़ सकते हैं

F&O ट्रेडिंग क्या होती है? इसमें शेयर कैसे खरीदते है

निष्कर्ष

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए शेयर को सस्ते भाव पर खरीद लिया जाता है और जब उनका भाव बढ़ जाता है तो उन्हें बेचकर मुनाफा कमाया जाता है शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने के लिए Zerodha, Angel broking, Upstox, Paytm, Groww और 5Paisa से जैसे कई प्लेटफार्म हैं इन सभी में शेयर खरीदने और बेचने का तरीका एक जैसा ही होता है बस स्क्रीन इंटरफेस का थोड़ा फर्क होता है

इस आर्टिकल में शेयर कैसे खरीदते है? Share kaise kharide aur beche ज़ेरोधा में शेयर खरीदने का तरीका चित्र की सहायता से स्टेप टू स्टेप विस्तार से बताया है यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर जरूर करें और कमेंट में बताए

 

2 thoughts on “शेयर कैसे खरीदते है? सीखें सिर्फ 7 चरण में Share kaise kharide aur beche”

Leave a Comment

error: Content is protected !!