यदि आप भी शेयर मार्केट में पैसे लगाने की सोच रहे हैं लेकिन इस दुविधा में हैं कि शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं जिससे बंपर मुनाफा मिले तो आज का यह आर्टिकल Share market me kaise invest kare आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाला है
क्योंकि इसमें हम शेयर मार्केट में पैसे लगाने का ऐसा टॉप 10 नियम बतायेंगे जिन्हें ध्यान में रखकर यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करेंगे तो आपको मुनाफा होने के चांसेज 99% बढ़ जाएंगे
साथ ही आपको यह भी बतायेंगे कि शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए डीमैट अकाउंट कैसे खोलते हैं? और शेयर कैसे खरीदते हैं
Share market me kaise invest kare?
शेयर मार्केट पैसिव इनकम का एक ऐसा तरीका है जो आपको गरीब से अमीर यानी करोड़पति और अरबपति भी बना सकता है। लेकिन इसके लिए आपको इसकी अच्छे से जानकारी होनी चाहिए कि Share market me kaise invest kare नहीं तो आपको मुनाफे के बजाय नुकसान भी हो सकता है
देखिए ऐसा माना जाता है कि शेयर मार्केट में 95% लोग हमेशा नुकसान उठाते हैं और सिर्फ 5% लोग ही मुनाफा कमा पाते हैं। क्योंकि अधिकतर लोग शेयर मार्केट को पैसे कमाने का एक शॉर्टकट तरीका मानते हैं और इससे रातों रात अमीर बनना चाहते हैं
जिस कारण वे शेयर मार्केट में पैसे लगाने का सही तरीका कभी समझ ही नहीं पाते बस दूसरों की देखादेखी (खुद से बिना कुछ समझे/रिसर्च किये) पैसे लगाते रहते हैं और फिर परिणामस्वरूप भारी नुकसान उठाते हैं और शेयर मार्केट को गाली देते रहते हैं
शेयर मार्केट में डीमैट अकाउंट कैसे खोले? शेयर कैसे खरीदे
शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपको सबसे पहले एक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता पड़ती है। जो आपके बैंक अकाउंट के जैसा ही होता है, यानी जैसे आप बैंक अकाउंट में पैसा रखते हैं ठीक वैसे ही डीमैट अकाउंट में शेयर रखे जाते हैं
डीमैट अकाउंट आप अपनी पसंद के किसी भी ब्रोकर के पास खोल सकते हैं। आज के समय इंडिया में सबसे बड़े और विश्वसनीय ब्रोकर निम्न प्रकार से हैं
शेयर मार्केट में शेयर कैसे खरीदे और बेचे?
शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं? टॉप 10 नियम जो मुनाफे का चांस 99% बढ़ा देते हैं
शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं? जिससे हमेशा मुनाफा हो। जानिए टॉप 10 नियम जिन्हें ध्यान में रखकर यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपको नुकसान होने की संभावना बहुत ही कम हो जाती है और मुनाफे की संभावना 99% बढ़ जाती है
1. दूसरों की देखादेखी पैसा ना लगाएं
शेयर मार्केट में पैसे लगाने का सबसे पहला और महत्वपूर्ण नियम यही है कि शेयर मार्केट में किसी मित्र, रिस्तेदार की देखादेखी या किसी एडवाइजरी फर्म आदि की सलाह से पैसा कभी नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि पहली बात ये कि इनके बताए अनुसार पैसे लगाने पर आपको 90% केस में नुकसान ही होता है
और दूसरी बात ये कि यदि आपको दूसरों की देखादेखी या सलाह से शेयर मार्केट में पैसे लगाने पर किस्मत से एक बार फायदा हो भी जाता है, तो आपको दुबारा से और पैसे लगाने के लिए फिर से उनकी सलाह लेनी पड़ेगी। और हर बार उनकी सलाह सही साबित हो यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है
और तीसरी बात ऐसा करने से आप शेयर मार्केट को कभी सीख ही नहीं पाएंगे जिससे हर बार पैसे लगाने के लिए आपको दूसरों पर आश्रित रहना पड़ेगा। इसलिए खुद से रिसर्च किये बिना सिर्फ दूसरों की देखादेखी या सलाह भर से शेयर मार्केट में पैसे कभी ना लगाएं
2. शुरुआत में थोड़ा पैसा लगाएं
यदि आप शेयर मार्केट में पहली बार पैसे लगा रहे हैं यानी जब आप नोसिखिये हैं और निवेश करना बस शुरु ही कर रहें हैं तो शुरुआत में थोड़े पैसे लगाएं। क्योंकि एक सर्वे के अनुसार शेयर मार्केट में ज्यादातर लोगों को शुरुआत में नुकसान ही होता है।
अतः शेयर मार्केट में शुरुआत में कम पैसे लगाएं क्योंकि इससे आपके नुकसान की मात्रा कम हो जाएगी और आप कम जोखिम में ही इसके दांव पेंच को अच्छे से समझ भी जाएंगे
शेयर मार्केट में ऑपरेटर रिटेल ट्रेडर को कैसे लूटते हैं?
3. अलग अलग 8 से 10 शेयर में पैसा लगाएं
सारा पैसा एक ही कंपनी में बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए चाहे कोई कंपनी कितनी भी अच्छी क्यों ना हो। बल्कि उसे कम से कम 8 से 10 अलग अलग कंपनियों में लगाना चाहिए। इसे पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन कहा जाता है इससे आपको नुकसान होने की संभावना बहुत ही कम हो जाती है और मुनाफे के चांसेज उतने ही बढ़ जाते हैं
इसे देसी भाषा में समझना भी बहुत ही आसान है जैसे उदाहरण के लिए दो दोस्त X और Y के पास 100 – 100 अंडे हैं। X अपने पूरे 100 अंडे एक ही टोकरी में रखता है और Y 10 20 या 25 30 करके उन्हें 5 से 6 टोकरियों में रखता है
और अब यदि किसी कारणवश Y की 1 टोकरी गिर जाती हैं तो अधिकतम 20-30 अंडे टूट सकते हैं क्योंकि अन्य टोकरियों में रखे अंडे सुरक्षित बचे रहेंगे। लेकिन यदि X की टोकरी गिर जाती है तो उसके सारे अंडे टूट जाएंगे
4. पूरे पैसे एक साथ कभी ना लगाएं
शेयर मार्केट में पूरा पैसा एक साथ कभी ना लगाएं बल्कि उसे किस्तों में लगाएं यानी खरीदे गए शेयर के प्राइस को एवरेज करने के लिए आपके पास पैसा जरूर होना चाहिए क्योंकि इससे आपको मुनाफा होने की संभावना काफी बढ़ जाती है
उदाहरण के लिए यदि आप किसी शेयर में 1 लाख रुपए लगाना चाहते हैं तो उसमें पूरे 1 लाख एक साथ लगाने की बजाय 30-35 हजार ही लगाएं, इससे आपको दो फायदे होंगे पहली बात तो ये कि यदि यह शेयर आपके खरीदने के बाद ऊपर की तरफ जाता है तो आपको मुनाफा हो जाएगा (चाहे कम ही हो बजाय 1 लाख के)
लेकिन यदि इसका प्राइस कम हो जाता है तो आप इसके 30-35 हजार रुपए के और शेयर खरीद सकते हैं जिससे आपका Average buying price कम हो जाएगा और फिर इसके दुबारा जाने पर आपको ज्यादा फायदा होगा इसी प्रकार से आप निफ़्टी के ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए अन्य शेयर को भी 3 से 4 किस्तें बनाकर सकते हैं
लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपको दूसरी या तीसरी किश्त में थोड़ा सा नीचे आते ही नहीं खरीदना है बल्कि प्रत्येक किश्त के लिए निफ़्टी के 10-10% टूटने का इंतजार करना है। नहीं आपके पैसे खत्म हो जाएंगे और फिर शेयर प्राइस को एवरेज करने के लिए आपके पास पैसे ही नहीं बचेंगे
5. शेयर मार्केट में पैसा लंबे समय के लिए लगाएं
शॉर्ट समय में कंपनी का शेयर प्राइस उसकी ग्रोथ को फॉलो कम ही करता है, क्योंकि अल्पावधि में किसी डील, कांट्रैक्ट और कई प्रकार की मार्केट न्यूज़ आदि के कारण प्रत्येक कंपनी का शेयर प्राइस ऊपर नीचे होता रहता है। लेकिन लंबे समय में प्रत्येक कंपनी का शेयर प्राइस उसकी ग्रोथ को फॉलो जरूर करता है
और किसी भी कंपनी की असली ग्रोथ एक लंबे समय में ही उभरकर सामने आती है। अतः यदि आप भी यह सोच रहे हैं कि शेयर में पैसा कैसे लगाएं जिससे मोटा मुनाफा मिले तो शेयर मार्केट में लंबे समय के लिए निवेश करें
इसके साथ ही Long term investment में निवेश करने पर आपको कंपनी की तरफ से कैश डिविडेंड और बोनस शेयर के रुप में अतिरिक्त मुनाफा भी मिलता है
6. जब सब लोग डरे हुए हो तब पैसा लगाएं
चढ़ना गिरना शेयर मार्केट का स्वभाव होता है यानी शेयर मार्केट में ऊपर नीचे होना चलता रहता है, जो लांग टर्म में हमेशा ऊपर ही जाता है। लेकिन अकसर ऐसा देखा जाता है कि जब शेयर मार्केट में गिरावट आनी शुरू होती है तो ज्यादातर लोग नुकसान से डर जाते हैं और धड़ाधड़ शेयर बेचना शुरू कर देते हैं
जैसे उदाहरण के लिए आप खुद ही देख सकते हैं कि अभी हाल ही में कोरोना महामारी के चलते शेयर मार्केट लगातार गिरते ही जा रहा था जो गिरते गिरते अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 40% तक नीचे आ गया था। और ठीक ऐसा ही हाल 1992 में हर्षद मेहता स्कैम के कारण भी हुआ
इस दौरान जिन भी लोगों ने डर के मारे शेयर बेच दिए उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा और जिन लोगों ने नए शेयर खरीदकर अपने buying price को एवरेज किया वे मालामाल हो गए
अतः यदि आप भी यह सोच रहे हैं कि शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और शेयर को कब बेचे तो इस गोल्डन रूल को हमेशा याद रखे कि जब शेयर मार्केट में सब लोग डरे हुए हो तो शेयर खरीदे और जब सब लोग इस आशा में लोग लालची हो जाये कि अभी मार्केट और ऊपर जाएगा और ऊपर जाएगा तो अपने शेयर बेच दे और मुनाफा बुक कर ले
7. जब सब लोग लालची हो जाए तब पैसा निकाल लें
शेयर मार्केट में जितना महत्वपूर्ण यह है कि शेयर मार्केट में पैसा कब लगाएं, उतना ही महत्वपूर्ण यह भी है कि शेयर मार्केट से पैसे कब निकालें और इसके बारे में सदी के सबसे महान निवेशक Warren buffet ने शेयर मार्केट का एक अति महत्वपूर्ण नियम बताया है, जिसे वे खुद भी फॉलो करते हैं
जब शेयर मार्केट में सब लोग डरे हुए हो तो शेयर खरीदे और जब सब लोग लालची बन रहे हो तब शेयर बेच दें – वारेन बफे
अतः जब शेयर मार्केट हर दिन नए नए All time high बना रहा हो और लोग इस आशा में लालची हो जाये कि अभी मार्केट और ऊपर जाएगा और ऊपर जाएगा तो उस समय आपको अपने शेयर किस्तों में बेच देने चाहिए
8. कंपनी का गहन रिसर्च करके पैसा लगाएं
आमतौर पर लोग जल्दबाजी में ऐसे ही किसी ऐरी गेरी कंपनी में पैसा लगा देते हैं और फिर नुकसान होने पर उस कंपनी के बारे में यह खंगालते हैं कि वह क्या बिजनेस करती है, कितना मुनाफा कमाती है, उसके प्रोडक्ट और सर्विसेज की मार्केट में डिमांड कितनी है इत्यादि। और फिर सब कुछ उल्टा पुल्टा मिलने पर बड़ा पछतावा होता है
अतः लांग टर्म में मोटा मुनाफा कमाने के लिए शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी में पैसा लगाने से उसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण और जरूरी बातें अवश्य देख लेनी चाहिए और फिर सब कुछ सही पाए जाने पर ही उसमें निवेश करें। ये जरूरी महत्वपूर्ण बातें निम्न प्रकार से हैं
1. कंपनी कर्जमुक्त होनी चाहिए
शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी में पैसा लगाने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वह डेब्ट फ्री हो यानी कर्ज कम से कम हो क्योंकि किसी कंपनी पर कर्ज जितना कम होता है उसकी ग्रोथ के आसार उतने ही ज्यादा होते हैं इसे आप moneycontrol.com पर देख सकते हैं
और उसके Assets, liabilities से ज्यादा होने चाहिए ताकि यदि कभी कंपनी पर कोई बुरी विप्पति भी आये तो वह अपने असेट बेचकर देनदारी को चुका सकें
2. प्रोडक्ट/सर्विसेज की मार्केट में डिमांड होनी चाहिए
शेयर मार्केट में किसी कंपनी में पैसा लगाने से यह भी जरुर देखे कि उसके प्रोडक्ट और सर्विसेज की कर्रेंट मार्केट में डिमांड कितनी है। क्योंकि जिस कंपनी के प्रोडक्ट्स की मांग जितनी ज्यादा होती है वह मुनाफा भी उतना ही ज्यादा कमाती है। परिणामस्वरूप शेयर प्राइस भी उतनी ही ज्यादा बढ़ती है
3. प्रोडक्ट्स की मांग फ्यूचर में भी बनी रहनी चाहिए
शेयर मार्केट में उसी कंपनी में पैसे लगाएं जिसके प्रोडक्ट की मांग फ्यूचर में भी बनी रहने वाली हो।
4. FII, DII, HNI जैसे बड़े निवेशक होल्डिंग बढ़ा रहें हो
देखिए FII (विदेशी संस्थागत निवेशक), DII (घरेलू संस्थागत निवेशक), HNI और म्युचुअल फंड आदि ऐसे बड़े संस्थागत निवेशक होते हैं जिनके लिए कई वर्षों के अनुभवी प्रोफेशनल फंड मैनेजर काम करते हैं। अतः यदि ये किसी कंपनी में अपनी होल्डिंग बढ़ाते हैं तो आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि फ्यूचर में उस कंपनी की शेयर प्राइस बढ़ने वाली है
शेयर मार्केट में गारंटीड मुनाफे के लिए किस कंपनी के शेयर के शेयर खरीदे?
9. अफवाह पर खरीदे, खबर पर बेच दें
यदि आप भी ऐसा सोच रहे हैं कि शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं जिससे मोटा मुनाफा मिले तो इसके लिए Buy the rumour sell the news एकदम परफेक्ट नियम है।
क्योंकि आमतौर ऐसा देखा जाता है कि जब भी किसी कंपनी या स्टॉक के बारे में कोई ऐसी बात चलती है जिसमें उसे कोई बड़ी डील या कोई बड़ा कांट्रैक्ट मिलने वाला हो या फिर कोई अन्य मुनाफे की बात हो तो उसका प्राइस लगातार बढ़ता जाता है। और जैसे ही वह अफवाह वाली बात ऑफिसियल खबर के रूप में सामने आ जाती है तो उसके शेयर में गिरावट होने लगती है
अतः आप ऐसी स्थिति होने पर उस कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं और जब शेयर प्राइस अच्छी खासी बढ़ जाये तो उसकी न्यूज़ आने पर शेयर बेचकर थोड़े समय में ही मोटा मुनाफा बना सकते हैं
10. पोर्टफोलियो का 10 से 20% पेनी स्टॉक्स में लगाएं
पेनी स्टॉक्स ऐसे शेयर को कहा जाता है जिनका शेयर प्राइस बहुत कम होता है यानी सिर्फ कुछ पैसे से लेकर 40-50 रुपए होता है। ऐसी कंपनियों का मार्केट कैप भी बहुत कम अधिकतम 100 से 200 करोड़ तक होता है जिस कारण इनमें ग्रोथ के आसार काफी ज्यादा होते हैं
यदि आप Reliance, TCS और HDFC जैसी बड़ी कंपनियों में निवेश करें और यह उम्मीद लगाए की आपका पैसा अगले कुछ सालों में 50-60 या 100-200 गुना हो जाएगा तो यह असंभव जैसा ही है। क्योंकि ये पहले से ही इतनी ज्यादा ग्रोथ कर चुकी हैं और मार्केट कैप इतना ज्यादा है कि अब इनसे इतनी ज्यादा उम्मीद बिल्कुल भी नहीं की जा सकती है
अतः यदि आपको कई गुना मल्टीबेगर रिटर्न चाहिए तो Penny stocks में निवेश करना होगा। क्योंकि ये ऐसी कंपनियां होती हैं जो ग्रोथ के शुरुआती चरण में होती हैं और मार्केट कैप बहुत ही कम बस कुछ करोड़ ही होता है जिससे इनमें ग्रोथ के आसार काफी होते होते हैं
लेकिन जहां एक तरफ इनमें ग्रोथ के आसार काफी ज्यादा होते हैं ठीक वैसे ही दिवालियापन के आसार भी ज्यादा होते हैं। क्योंकि यदि किसी कारणवश स्टार्टअप ठीक से नहीं चला तो कंपनी जल्दी ही दिवालिया भी हो जाती है
अतः आप अपनी समझ और अनुभव से पोर्टफोलियो का 10 से 20% हिस्सा पेनी स्टॉक्स में लगा सकते हैं और थोड़े से जोखिम में मोटा मुनाफा बना सकते हैं
FAQ’s (Share market me kaise invest kare)
शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं, Share market me kaise invest kare, शेयर मार्केट में पैसा लगाने का सही तरीका क्या है? जिससे मोटा मुनाफा मिले आदि से संबंधित लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं
Q.1 क्या शेयर मार्केट से करोड़पति बन सकते हैं?
हां, आप शेयर मार्केट से करोड़पति और अरबपति भी बन सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको इसकी अच्छी समझ और धैर्य होना चाहिए। जैसे
- यदि आपने वर्ष 2011 में आयशर मोटर में सिर्फ 1 लाख रुपए निवेश किये होते तो आज आपके पास 3 करोड़ से भी ज्यादा रुपए होते
- यदि आपने वर्ष 1993 में Infosys में सिर्फ 10 हजार रुपए निवेश किये होते तो आज आपके पास 3 करोड़ से भी ज्यादा रुपए होते
- यदि आपने वर्ष 1993 में Wipro में 1 लाख रुपए निवेश किये होते तो आज आपके पास 100 करोड़ से भी ज्यादा रुपए होते
Q.2 शेयर मार्केट में स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए?
शेयर मार्केट में जब आप शेयर खरीदकर उन्हें कुछ दिन से लेकर कुछ माह (1 वर्ष से कम अवधि) तक अपने पास रखते हैं और फिर मुनाफा लेकर बेच देते हैं, तो उसे स्विंग ट्रेडिंग कहा जाता है।
Swing trading में मार्केट न्यूज़, मार्केट ट्रेंड और चार्ट पैटर्न आदि को ध्यान में रखकर पैसा कमाया जाता है
जानिए स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कमाने के टॉप 15 मूल मंत्र
Q.3 शेयर मार्केट में इंट्राडे क्या होता है? इसमें पैसा कैसे लगाएं
यदि आप शेयर खरीदकर उन्हें उसी दिन बेच देते हैं तो इसे शेयर मार्केट में इंट्राडे कहा जाता है। खास बात इसमें आप शेयर को पहले बेच भी सकते हैं और बाद में खरीद सकते हैं जिसे शॉर्ट करना कहा जाता है। इंट्राडे में ट्रेड के लिए ब्रोकर की तरफ से 5x leverage दिया जाता है। यानी यदि आपके पास 10,000 रुपए हैं तो आप 50,000 रुपए प्राइस के शेयर खरीद/बेच सकते हैं
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए आपको स्टॉक मूवमेंट, मार्केट ट्रेंड, लिक्विडिटी और वोलेटिलिटी की अच्छी समझ होनी चाहिए। लेकिन जहां तक मेरा मानना है इससे दूर ही रहना चाहिए क्योंकि यह एक Zerosum game है जिसमें आपका पैसा जीरो भी हो सकता है
Q.4 शेयर मार्केट में डिविडेंड क्या होता है?
जब कोई कंपनी मुनाफा कमाती है तो उसके पास दो ऑप्शन होते हैं 1) मुनाफे से प्राप्त पैसे को वापिस कंपनी की ग्रोथ में लगा दें, 2) मुनाफे से मिले पैसे को शेयरधारकों में बांट दे। जब कंपनी मुनाफे से प्राप्त पैसे को शेयरधारकों में बांटती है तो उसे डिविडेंड कहा जाता है। यह प्रति शेयर कैश डिविडेंड और बोनस शेयर दो प्रकार से दिया जाता है
डिविडेंड पाने के लिए शेयर कब खरीदे?
निष्कर्ष
शेयर मार्केट पैसिव इनकम का एक ऐसा तरीका है जिसमें यदि आप पैसे को ठीक से निवेश करते हैं और धैर्य रखते हैं तो यह आपको करोड़पति व अरबपति भी बना सकता है। लेकिन ज्यादातर लोग शेयर मार्केट को पैसे कमाने का एक शॉर्टकट तरीका समझते हैं और लोगों की देखादेखी बिना कुछ समझे, बिना कुछ रिसर्च के ही पैसा लगा देते हैं। और फिर परिणामस्वरूप भारी नुकसान उठाते हैं व शेयर मार्केट को गाली देते रहते हैं
इसलिए यदि आप भी शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं और मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो पहले आपको यह ठीक से समझना होगा कि शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं, Share market me kaise invest kare, शेयर मार्केट में पैसा कब लगाएं जिससे मोटा मुनाफा हो, शेयर कब खरीदे और कब बेचे इत्यादि।
आपको हमारा यह आर्टिकल शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं? [10 मूल मंत्र] जिससे आपको नुकसान होने की संभावना बहुत कम हो जाती है और मुनाफे के चांसेज 99% बढ़ जाते हैं। कैसा लगा कमेंट में अपने विचार जरूर बताएं
![FB IMG 1622368292330 [टॉप 10 नियम] शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं? Share market me kaise invest kare](https://moneyschoolhindi.com/wp-content/uploads/2021/05/FB_IMG_1622368292330.jpg)
मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े