Share market se paise kaise kamaye इंट्राडे, स्विंग ट्रेडिंग और F&O में ट्रेडिंग कर शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए, निवेश की सही रणनीति कैसे बनाये, कैश डिविडेंड और बोनस शेयर जैसे शेयर मार्केट से पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके हैं जो सब इस आर्टिकल में विस्तार से बताने वाले हैं
शेयर मार्केट का नाम सुनते ही ज्यादातर लोग सोचते हैं कि ये तो सिर्फ अमीरों का खेल है और गरीब व्यक्ति इससे बर्बाद हो जाता है उसे सिर्फ नुकसान ही होता है, अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो यकीन मानिए आप एक बहुत बड़ी अपॉर्च्युनिटी मिस कर रहे हैं
क्योंकि अमीर व्यक्तियों को शेयर मार्केट में सफल होने का कोई विशेष वरदान थोड़े ही मिला होता है वे भी आप जैसे ही होते हैं उनका बस रिस्क मैनेजमेंट, रिच माइंडसेट और काम करने का तरीका अलग होता है इसी की बदौलत वे शेयर मार्केट में सफल हो पाते हैं
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए 20 मूल मंत्र | Share market se paise kaise kamaye
शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट कैसे खोलते हैं? इसके लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, किसी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए Day trading, Swing trading, Option trading और Future trading क्या होती हैं और इनमें शेयर मार्केट से पैसे कमाए जाते हैं? ये सारी बातें विस्तार से बताने वाले हैं अतः यह पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े
1. डीमैट अकाउंट ओपन करें
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है जिसमें आपके खरीदे गए शेयर स्टोर किये जाते है जो एक बैंक अकाउंट की तरह ही होता है जिस प्रकार बैंक में पैसे रखने के लिए एक बैंक अकाउंट की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार आपको शेयर मार्केट में खरीदे गए शेयर को रखने के लिए एक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है
जिस प्रकार आप अपनी मर्जी से किसी भी बैंक में खाता खोल सकते हैं ठीक उसी प्रकार आप अपनी सुविधानुसार Zerodha, Angel broking, Upstox और Paytm जैसे किसी भी ब्रोकर के पास डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं
2. Intraday से पैसे कमाए
आप अपने डीमैट अकाउंट के माध्यम से शेयर मार्केट में लिस्ट हो रखी किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं और चाहे तो उन्हें कुछ ही सेकंड बाद बेच भी सकते हैं यदि आप कुछ शेयर खरीदते हैं और उन्हें उसी दिन यानी एक दिन की अवधि में ही बेच देते हैं तो इसे डे ट्रेडिंग या इंट्राडे कहा जाता है
यदि आपको लगता है कि आज किसी कंपनी X का शेयर प्राइस बढ़ने वाला है तो आप उसके शेयर को सस्ते भाव में खरीद सकते हैं और जब उसका प्राइस बढ जाये तो उसे बेचकर एक ही दिन में मुनाफा कमा सकते हैं
इंट्राडे ट्रेडिंग में एक बात खास होती है कि इसके लिए आपको ब्रोकर 5 से 10 इससे भी ज्यादा गुना की लीवरेज सुविधा देते हैं जिससे आप कम पैसे में कई गुना ज्यादा शेयर खरीद सकते हैं
इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होती है? इंट्राडे के लिए अच्छे शेयर का चयन कैसे करें
3. Swing trading से पैसे कमाए
जब आप किसी कंपनी के शेयर खरीदकर उन्हें कुछ दिन, हफ्ते या कुछ माह बाद (लेकिन एक वर्ष से पहले) बेच देते है तो इस प्रकार की ट्रेडिंग को स्विंग ट्रेडिंग कहा जाता है यदि आपको लगता है कि किसी कंपनी X का शेयर प्राइस कुछ दिन या कुछ माह बाद बढ़ने वाला है तो आप इसके शेयर को सस्ते भाव पर खरीद सकते हैं
और जब कुछ समय बाद उसका भाव बढ़ जाये तो आप उसे बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं स्विंग ट्रेडिंग के लिए अच्छे स्टॉक का चयन कर शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में डिटेल से समझने के लिए आप हमारी निम्न पोस्ट पढ़ सकते हैं
स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए
4. F&O से पैसे कमाए
F&O इंट्राडे से अलग होता है जहां इंट्राडे ट्रेडिंग में आप कम पैसे से कई गुना ज्यादा शेयर खरीद तो सकते हैं लेकिन उन्हें उसी दिन बेचना भी होता है लेकिन फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग में ऐसा नहीं है क्योंकि इसमें आप कम पैसे कई गुना ज्यादा शेयर खरीद सकते हैं और उन्हें अगले तीन महीने तक अपने पास होल्ड कर रख सकते हैं
ऑप्शन ट्रेडिंग में कॉल और पुट क्या होता है किसी स्टॉक, निफ़्टी और बैंक निफ्टी में ऑप्शन ट्रेडिंग कर पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसकी डिटेल जानकारी के लिए आप हमारी निम्न पोस्ट पढ़ सकते हैं
Call और Put क्या है? ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए
5. IPO से पैसे कमाए
आईपीओ भी शेयर मार्केट से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है शेयर मार्केट में लिस्ट होने से पहले कंपनी एक आईपीओ जारी करती है जिसके माध्यम से वह आम जनता से पैसे उठाती है IPO में पैसे लगाने के लिए आपको 5 से 7 दिन का टाइम मिलता है और इसके बाद जब कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट हो जाती है तो आप शेयर बेचकर मुनाफा बुक कर सकते हैं
आमतौर पर जिस प्राइस पर कंपनी शेयर आवंटित करती है उससे 10 से 20 % ज्यादा प्राइस पर वह शेयर मार्केट में लिस्ट होती है कई बार तो यह प्राइस दो से तीन गुना तक भी हो जाता है
6. Investment कर पैसे कमाए
Long term investment शेयर मार्केट से पैसे कमाने का सबसे आसान और कामयाब तरीका है क्योंकि किसी भी कंपनी में असली ग्रोथ एक लंबे समय में ही उभर कर सामने आती है और जहां आप ट्रेडिंग में कुछ दिन या कुछ माह में 20 से 30% मुनाफा कमाकर खुश हो जाते हैं वही लंबे समय में अच्छी कंपनियों के कई गुना मुनाफा देने की अपॉर्च्युनिटी होती है
और इस लंबी अवधि के निवेश के दौरान कंपनी कई बार बोनस शेयर और डिविडेंड भी देती हैं जो आपको अतिरिक्त कमाई के रूप में अलग से मुनाफा मिलता है
7. Dividend से पैसे कमाए
डिविडेंड भी शेयर मार्केट से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है कई कंपनियां तो साल में 6 से 7% तक डिविडेंड देती है जो बैंक एफडी से भी ज्यादा है और साथ ही शेयर प्राइस भी बढ़ती है जिससे होने वाला मुनाफा अलग ही होता है
कई बार कंपनी अपने कमाए हुए मुनाफे में कुछ हिस्सा निवेशकों को डिविडेंड के रूप में देती है जो सीधे उनके उनके डीमैट अकाउंट से लिंक बैंक अकाउंट में आता है और कोई भी कंपनी डिविडेंड देने की घोषणा कुछ समय पहले ही कर देती है जिसे डिविडेंड डिक्लेयर डेट कहा जाता है और एक Record date निर्धारित करती हैं जिस डेट पर कंपनी अपना रिकॉर्ड चेक करती है और इस डेट को जिस व्यक्ति के पास उसके शेयर पाये जाते हैं उन्हें पहले से की गयी घोषणा के अनुसार डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाता है
यदि आपने लंबी अवधि के लिए निवेश किया हुआ है यानी पहले से डिविडेंड देने वाली कंपनी के शेयर खरीद रखें हैं तो निर्धारित डेट पर आपको वह डिविडेंड अपने आप ही मिल जाता है और यदि आपके पास पहले से शेयर नहीं है तो आप डिविडेंड लेने के लिए रिकॉर्ड डेट से 2 दिन पहले शेयर खरीद भी सकते हैं
बहूत सारी कंपनियां समय समय पर डिविडेंड देने की घोषणा करती रहती है कौनसी कंपनी कब डिविडेंड देने वाली है इसे आप money control पर पता सकते हैं
डिविडेंड पाने के लिए शेयर कब खरीदे?
8. Bonus share से पैसे कमाए
शेयर मार्केट में बहुत सारी कंपनियां कई बार अपने शेयर की लिक्विडिटी बढ़ाने, प्राइस को अफोर्डेबल बनाने और अपने निवेशकों को पुरस्कृत करने के लिए बोनस शेयर इशू करती हैं जिससे आपके पास शेयरों की संख्या बढ जाती है और ज्यादा डिविडेंड मिलता है
क्या बोनस शेयर सच में बोनस होता है?
9. Stock split से पैसे कमाए
कई बार बहुत सारी कंपनियों का शेयर प्राइस काफी बढ़ जाता है जिससे उसे आम व्यक्ति के लिए खरीद पाना मुश्किल हो जाता है जैसे उदाहरण के लिए यदि किसी किसी कंपनी X का शेयर प्राइस 20,000 रुपये है और किसी व्यक्ति के पास सिर्फ 5000 रुपये ही हैं तो वह इस कंपनी का शेयर चाह कर भी नहीं खरीद सकता
ऐसे में कंपनी स्टॉक स्प्लिट कर शेयर का भाव कम देती है जिससे एक आम व्यक्ति के लिए इसे खरीद पाना आसान हो जाता है स्टॉक स्प्लिट से निवेशकों के पास शेयरों की संख्या तो बढ़ जाती है पर कुल निवेश वैल्यू पहले जितनी ही रहती है क्योंकि जिस अनुपात में शेयर की संख्या बढ़ती है उसी अनुपात में उसका प्राइस भी कम हो जाता है
स्टॉक स्प्लिट से कंपनी के शेयर का भाव कम हो जाता है जिससे वह सस्ता और आकर्षक लगने लगता है साथ ही आम व्यक्तियों के लिए अफोर्डेबल हो जाता है जिससे अक्सर ये जाता है कि कुछ ही समय में कंपनी का शेयर दुबारा से अच्छा खासा बढ़ जाता है अतः अपनी समझ से आप इस अपॉर्च्युनिटी का फायदा उठाकर मुनाफा कमा सकते हैं
10. शेयर खरीदे और पैसे कमाए
शेयर मार्केट में बिना जानकारी हासिल किए निवेश करना ठीक वैसा ही होता है जैसे कि तैरना सीखे बिना ही समुद्र में कूद जाना इसलिए शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी जरूर होनी चाहिए
अतः शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके बारे में कुछ मूलभूत बातें जरूर जान लेनी चाहिए इससे आपका जोखिम बहुत कम हो जाता है और मुनाफा होने के चांसेज काफी बढ़ जाते हैं जो निम्न प्रकार हैं
1) कर्ज
डेब्ट यानी कर्ज किसी भी कंपनी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैक्टर होता है जो उसके फ्यूचर ग्रोथ को प्रभावित करता है, कंपनी पर डेब्ट जितना कम होता है वह उसके उतने ही ज्यादा वेल्थी होने का संकेत होता है
अतः किसी भी कंपनी में निवेश से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि उस पर कर्ज कम से कम हो इसे आप कंपनी की बैलेंस शीट में आराम से देख सकते हैं
2) संपत्ति और देनदारी
किसी कंपनी की संपत्ति उसकी देनदारी से जितनी ज्यादा होती है वह कंपनी उतनी ही अच्छी मानी जाती है क्योंकि मुसीबत के समय कंपनी अपनी संपत्ति बेचकर देनदारियों का भुगतान आराम से कर सकती है
3) प्रॉफिट और लॉस
यदि कंपनी पिछले वर्षों से लगातार प्रॉफिट कमा रही है बेशक से कम कमा रही है लेकिन नुकसान में नहीं है तो ऐसी कंपनी निवेश के लिए बेहतर मानी जाती है
4) प्रबंधन और धोखाधड़ी
किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले एक बात जरूर सुनिश्चित कर ले कि कंपनी पर किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी का केस दर्ज नहीं होना चाहिए कंपनी का प्रबंधन कुशल और ईमानदार होना चाहिए और उसे अपने प्रोजेक्ट्स और प्लान पर विश्वास होना चाहिए
5) प्रोड्क्टड की डिमांड
यदि कंपनी ऐसे प्रोडक्ट्स बनाती हैं जिसकी मांग मार्केट में हमेशा बनी रहती है और फ्यूचर में भी उसके प्रोडक्ट्स की मांग बनी रहने वाली है तो ऐसी कंपनी में आप बेझिझक निवेश कर सकते हैं
जैसे FMCG सेक्टर की कंपनियां इसका अच्छा उदाहरण हैं क्योंकि खाने, पीने, नहाने, धोने की चीजों का उपयोग दैनिक रोजमर्रा में रोज होता है और फ्यूचर में भी हमेशा होता रहेगा
11. Share market se paise kaise kamaye 10 golden rule
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए बहुत जरूरी है कि आप उस पैसे को एक सुनियोजित तरीके से निवेश करें जिससे आपको मुनाफा ज्यादा से ज्यादा हो और नुकसान की संभावना बहुत कम हो जाये इसके लिए आपको निम्न महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना चाहिए
1. दूसरों की देखा देखी निवेश ना करें
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण और पहला जरूरी नियम है कि सिर्फ दूसरों की सलाह के भरोसे या किसी अखबार/टी वी में आये विज्ञापन देख कर सीधे ही शेयर मार्केट में निवेश नहीं करना चाहिए
किसी भी कंपनी में सिर्फ ये सोचकर निवेश बिल्कुल नहीं करना चाहिए कि मेरा दोस्त इस कंपनी के शेयर खरीद रहा है तो मैं भी खरीद लेता हूं क्योंकि पहली बात तो इस तरीके से निवेश करने पर ज्यादातर नुकसान ही होता है और दूसरी सबदे बड़ी बात ऐसा करने से आप शेयर मार्केट को कभी सीख ही नहीं पायेंगे
चलो मान लेते हैं ऐसा करने से आपको एक बार फायदा हो भी जाता है लेकिन दूसरी बार निवेश करने के लिए आपको फिर सलाह लेनी पड़ेगी और दूसरों के भरोसे जिंदगी में कभी भी बड़ी सफलता हासिल नहीं होती है साथ ही आपको मिली सलाह हर बार ठीक हो ये भी जरूरी नहीं है
2. पूरे पैसे एक साथ ना लगाये
‘शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए’ इसके लिए दूसरा सबसे महत्वपूर्ण नियम है ‘पूरे पैसे एक साथ ना लगाएं’ देखिए शेयर मार्केट में ज्यादातर लोग यही गलती करते हैं वे अपने सारे पैसे एक साथ लगा देते हैं और फिर शेयर प्राइस बढ़ने की उम्मीद करते हैं
इससे आपको कितना फायदा होता है ये तो नहीं पता लेकिन यदि शेयर प्राइस गिरने लगता है तो आपके पास सिर्फ दो ऑप्शन होते हैं पहला तो ये कि 1) अपने शेयर नुकसान में बेच दे, और दूसरा ये 2) शेयर प्राइस बढ़ने का इंतजार करें लेकिन
यदि आपने पूरे पैसे एक साथ नहीं लगाये हैं और शेयर प्राइस नीचे चला जाता है तो आप गिरे हुए प्राइस पर और शेयर खरीद कर शेयरों की संख्या बढ़ा सकते हैं जिससे आपका Average buying price भी कम हो जाता है
इसलिए शेयर मार्केट में पूरे पैसे एक साथ कभी नहीं लगाने चाहिए चाहे कंपनी कितनी भी अच्छी हो इससे आपके नुकसान होने के चांसेज काफी कम हो जाते हैं
3. लंबी अवधि के लिए निवेश करें
शेयर मार्केट से कमाने के लिए तीसरा महत्वपूर्ण है कि आप लंबी अवधि के लिए निवेश करें क्योंकि दिन प्रतिदिन की मार्केट खबरों से शेयर बाजार में उतार चढ़ाव आते ही रहते हैं जिससे प्रत्येक कंपनी का शेयर प्राइस कम ज्यादा होता रहता है
यदि आप शेयर मार्केट के बारे में अच्छा खासा नॉलेज रखते हैं तो आप स्विंग ट्रेडिंग से थोड़े समय यानी कुछ दिन या कुछ महीनों में भी अच्छा खासा मुनाफा कमा भी सकते हैं लेकिन इससे आप कंपनी की लंबे समय में होने वाली कई गुना ग्रोथ से वंचित रह जाते हैं
इसलिए अल्प समय में यदि आपके शेयर नीचे जा रहे हैं तो पैनिक होकर उसे तुरंत नहीं बेचना चाहिए क्योंकि किसी भी कंपनी की असली ग्रोथ एक लंबे समय में ही पता चलती है
4. अलग अलग कई कंपनियो में निवेश करें
शेयर मार्केट से मोटा मुनाफा कमाने के लिए बहुत जरूरी है कि आप अपने कुल निवेश को छोटे छोटे हिस्सों में विभाजित करें और उसे अलग अलग कंपनियों में लगाकर पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई करें जिससे यदि आपको किसी कंपनी में नुकसान भी हो जाये तो उसकी भरपाई दूसरी कंपनियों से हो सकें
जैसे यदि आपके पास 20 अंडे हैं और इन्हें आप एक ही टोकरी में रख देते हैं और किसी कारणवश यह टोकरी गिर जाती है तो आपके सारे अंडे टूट जायेंगे लेकिन यदि आपने इन अंडों को अलग अलग टोकरियों में रखा होता तो सिर्फ वे ही अंडे टूटते जो गिरने वाली टोकरी में रखे थे
ठीक इसी प्रकार चाहे कोई कंपनी आपको कितनी भी अच्छी क्यों ना लगे फिर भी अपने सारे पैसे सिर्फ एक कंपनी में नहीं लगाने चाहिए क्योंकि यदि किसी कारणवश वह कंपनी डूब जाती है तो आपके पास पछतावे के सिवाय कुछ नहीं बचता है
5. जोखिम और मुनाफे को ठीक से समझें
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप Risk and Reward Ratio को ठीक से समझें, जिस काम में जोखिम बहुत कम यानी ना के बराबर हो और मुनाफा काफी ज्यादा हो सकता है तो वहाँ थोड़ा ही सही लेकिन निवेश जरूर करना चाहिए
और जिस जगह ज्यादा रिस्क लेकर भी फायदे के चांसेस कम ही हो तो वहाँ निवेश करने से परहेज करना चाहिए शेयर मार्केट में इस बात को आप कुछ इस तरह से समझ सकते हैं
कुछ शेयर एक समय बहुत अच्छे होते हैं लेकिन किसी कारणवश वे बहुत ज्यादा गिर जाते हैं जहाँ पहले वो सात सौ आठ सौ रुपिये के होते हैं कुछ ही समय मे गिरकर सिर्फ 40 50 रुपिये या इससे भी कम के रह जाते हैं
तो ऐसी स्थिति में आप को चाहिए कि आप उस कारण का पता लगाये जिससे उस कंपनी में दिक्कत आयी है और शेयर इतना ज्यादा गिर गया है
इसके बाद यदि आपको लगता है कि कंपनी में आई समस्याएं अस्थायी हैं और आने समय में उसमें रिकवरी आ सकती है तो आप उसमें थोड़ा सा निवेश करके ही अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं
6. ज्यादा लालची ना बनें
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए मन की भावनाओं पर नियंत्रण करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी के शेयर सबसे नीचे के भाव पर खरीदना और सबसे ऊंचे भाव पर बेचना लगभग नामुमकिन है और ये काम सिर्फ दो ही व्यक्ति कर सकते हैं एक तो स्वयं भगवान और दूसरा झूठा व्यक्ति
इसलिए जब आपको किसी शेयर में आपके रिसर्च और अनुमान के हिसाब से अच्छा खासा रिटर्न मिल रहा हो तो कुछ प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए नहीं तो अगर वह शेयर वापिस नीचे चला जाता है तो आप सोचते ही रह जायेंगे कि बहारें आयी तो थी लेकिन चली भी गयी और आप कुछ नही कर पाये
7. शेयर बेचने का एक प्लान बनाए
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए ठीक भाव पर शेयर खरीदना जितना महत्वपूर्ण होता है उतना ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है शेयर को ठीक भाव पर बेचना यानी शेयर खरीदने में जितनी समझदारी दिखाते हैं शेयर बेचने में भी उतनी ही समझदारी की आवश्यकता होती है
देखिये चढ़ना और गिरना शेयर मार्केट परवर्ती होती है कोई भी शेयर कितना ऊपर जा सकता है किसी को कुछ पता नहीं होता यदि कोई शेयर काफी ज्यादा बढ़ जाता है और आप सोचते हैं कि यह इतना ज्यादा तो बढ़ गया है अब और थोड़े ही बढ़ेगा तो आपकी सोच बिल्कुल गलत भी हो सकती है क्योंकि वह शेयर अभी और इतना ज्यादा बढ़ सकता है जो आपकी सोच से बहुत बहुत दूर हो सकता है
इसलिए शेयर बेचने के लिए भी एक सुनिश्चित प्लान की आवश्यकता होती है यदि कोई शेयर जो आपने खरीद रखा है काफी ज्यादा बढ़ जाता है और आपको अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है तो ऐसी स्थिति में आप 60% से 75% तक शेयर बेच सकते हैं जिससे आपकी मूल रकम और कुछ मुनाफा भी जाता है और बाकी 25 से 40% शेयर अपने हिसाब से होल्ड कर सकते हैं
ऐसा करने के बाद यदि शेयर और ऊपर जाता है तो फिर यही तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि नीचे जाता है तो भी चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि अपना मूल निवेश और कुछ मुनाफा तो आप पहले ही ले चुके हैं
कई बार शेयर काफी ज्यादा बढ़ने के बाद फिर से काफी नीचे आ जाते हैं ऐसा करने से आप उस पश्चाताप से भी बच जायेंगे कि काश उस ऊंचे प्राइस पर मैंने शेयर बेच दिए होते
8. उधार के पैसे ना लगाए
यदि आप खुद के पैसे ही शेयर मार्केट में निवेश करते हैं और नुकसान हो जाता है, तो आप उसे बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन जब दूसरों से उधार लिए पैसे शेयर मार्केट में डूब जाते हैं तो आप उसे बर्दाश्त नहीं कर पायेंगे क्योंकि जब उधार देने वाले व्यक्ति अपने पैसे वापस मांगेंगे तो आप उन्हें लौटा नहीं पायेंगे जिससे आप भारी मानसिक तनाव में आ सकते हैं
इसलिए उधार पैसे लेकर शेयर मार्केट में निवेश कभी नहीं करना चाहिए, यह शेयर मार्केट का सबसे महत्वपूर्ण नियम है जिसे तोड़ना आपके लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है
ऐसा ज्यादातर नए लोगों के साथ होता है जब उन्हें कुछ दफा शेयर मार्केट में फायदा हो जाता है तो वे जोश में आ जाते हैं और एक साथ मोटा मुनाफा कमाने की सोचते हैं इसके लिए वे अपने किसी दोस्त, रिस्तेदार या बैंक आदि से पैसे उधार लेकर शेयर मार्केट में लगा देते हैं जिसका खामियाजा उन्हें भारी नुकसान के रूप में भुगतना पड़ता है
9. पैनी स्टॉक्स पर नजर
पैनी स्टॉक्स का मतलब ऐसे शेयर से होता है जिसका प्राइस बीस से तीस रुपिये या इससे भी कम होता है
Penny stocks से वे लोग ज्यादा आकर्षित होते हैं जो लोग शेयर मार्केट में नए नए निवेश करना शुरू करते हैं क्योंकि थोड़े रुपिये में ही पैनी स्टॉक के काफी ज्यादा शेयर मिल जाते हैं जिससे उन्हें लगता है, कि यदि वह शेयर एक दो रुपये भी बढ़ जाएगा तो उन्हें काफी फायदा हो जायेगा
2000 रुपये वाले शेयर के 4000 रुपये के होने बजाय उन्हें लगता है कि दस रुपिये वाला शेयर इसके मुकाबले 20 से 30 रुपिये का यानी दुगुना तिगुना जल्दी हो जाएगा
लेकिन ऐसा होता नही है इसलिए जब तक आप किसी पैनी स्टॉक के बारे में अच्छे से रिसर्च ना कर ले तब तक उसमें सिर्फ ये देखकर निवेश बिल्कुल ना करे कि इसका प्राइस कम है और ज्यादा शेयर मिल रहे हैं
10. शेयर मार्केट की पुस्तकें पढ़े
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए इसे अच्छे से समझना बहुत जरूरी होता है अतः आपको आने शेयर मार्केट नॉलेज को इम्प्रूव करने के लिय मैगज़ीन और इस पर लिखी पुस्तकें जरूर पढ़नी चाहिए
क्योंकि जब एक व्यक्ति एक पुस्तक लिखता है तो वह उसमें अपना वर्षों का अनुभव शेयर करता है जिसे आप कुछ ही घंटों में पढ़कर अपने जीवन मे उतार सकते हैं इससे आपका समय भी जाता है और गलती होने के चांसेज भी काफी कम हो जाते हैं
शेयर मार्केट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकें नीचे बतायी गयी हैं जिन्हें आपको जरूर पढ़ना चाहिए
- Learn for earn
- Intelligent investor
- How I Made $2,000,000 in the stock market
11. शेयर मार्केट की खबरों से अपडेट रहें
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए बहुत जरूरी है कि आप बाजार की खबरों से अपडेट रहें जिससे आप ये जान सकें कि कंपनियों में क्या चल रहा है, वे किस प्रोजेक्ट पर काम करने वाली है, उसके फ्यूचर प्लान क्या हैं, मार्केट में उसके प्रतिस्पर्धी क्या कर रहें हैं, जैसी बहुत सारी बातें आपको आराम से पता चल जाती है जिससे आपको निवेश संबंधित निर्णय लेने में आसानी होती है
शेयर मार्केट से कितने पैसे कमा सकते हैं
यदि आप थोड़ा धैर्य और जोखिम लेने की क्षमता रखते हैं तो यकीन मानिए लंबे समय में आप शेयर मार्केट से इतने ज्यादा पैसे कमा सकते हैं जो आपकी उम्मीद से बहुत बहुत ज्यादा होगा उदाहरण के लिए
- अगर आपने 1993 में बजाज फाइनेंस में 1 लाख रुपये निवेश किये होते तो आज आपके पास 10 करोड़ रुपये होते
- 1993 में Wipro में 1 लाख रुपये निवेश किये होते तो आपके पास 113 करोड़ रुपये होते
- 1993 में Infosys में सिर्फ 10,000 रुपये निवेश किये होते तो आज आपके पास 3 करोड़ से भी ज्यादा रुपये होते
- यदि आज से 20 वर्ष पहले आयशर मोटर में सिर्फ 1 लाख रुपये निवेश किये होते तो आज आपके पास 15 करोड़ रुपये होते
- आज से 20 वर्ष पहले 1 लाख रुपये Hdfc Bank में फिक्स्ड डिपॉजिट करने के बजाय इसके शेयर खरीद लिए होते तो आज आपके पास 60 लाख रुपये होते
Conclusion
इस आर्टिकल में Share market se paise kaise kamaye इसके लिए क्या क्या तरीके हैं, शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए डीमैट अकाउंट खोले? निवेश की सही रणनीति कैसे बनाये, किसी कंपनी में निवेश करने से पहले क्या क्या बातें ध्यान रखनी चाहिए? इंट्राडे ट्रेडिंग, स्विंग ट्रेडिंग और F&O ट्रेडिंग क्या होती है और इनमें शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ये सब विस्तार से बताया है
आशा करता हूं अब आपको शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ये अच्छे से समझ आ गया होगा यदि आपको हमारा यह आर्टिकल शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए 20 मूल मंत्र | Share market se paise kaise kamaye अच्छा लगा तो कमेंट में जरूर बताएं

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
बहुत ही अच्छी जानकारी दी गई है। बहुत बहुत धन्यवाद।
good information
Very good information sir about share market