शेयर मार्केट टिप्स देने वाले कैसे कमाते हैं – कभी न कभी आपके दिमाग मे यह बात जरूर आई होगी कि शेयर मार्केट में जो लोग ट्रेडिंग टिप्स देते हैं इससे उनको क्या फायदा होता है ? अगर वे टिप्स देने वाले व्यक्ति शेयर मार्केट के इतने जानकर हैं तो फिर वे टिप्स क्यो देते हैं और ऐसा करके खुद क्यो नहीं कमा लेते
जब कोई व्यक्ति आपसे कहता है कि कल टाटा मोटर्स का शेयर 2% ऊपर जाएगा तो देखिए अगर यह सब उसे पहले से ही पता है और उसे अपनी बात पर इतना ज्यादा भरोसा है तो वो खुद इस शेयर को खरीदकर एक ही दिन में लाखों करोड़ो कमा सकता है लेकिन वो खुद ऐसा नहीं करते हैं बल्कि आपको वह शेयर खरीदने की टिप्स देते है
और तो और एक या दो बार नहीं बल्कि लगातार तीन चार बार उनकी टिप्स सच साबित हो भी जाती हैं तो क्या वे शेयर मार्केट के भगवान हैं ? जो उन्हें यह सब पहले से ही पता होता है
जो भी हो लेकिन यह बात तो सही है कि ऐसा करके वे मात्र कुछ ही दिनों में लाखों करोड़ों रुपए कमा लेते हैं और अगर सच कहा जाए तो उन्हें किसी शेयर के बारे में बस इतना ही पता होता है जितना आपको जब किसी भी कंपनी के मालिक को भी नहीं पता होता है कि कल उसके शेयर का क्या होने वाला है तो फिर उन्हें कैसे पता हो सकता है असल में वे बस लुटेरे और धोखेबाज होते हैं जो लोगो का झांसा देने का काम करते हैं और रिटेल निवेशक की खून पसीने की गाढ़ी कमाई को साफ कर लेते हैं
तो चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और उनका यह प्रोपेगैंडा विस्तार से उदाहरण सहित समझाते हैं
शेयर मार्केट टिप्स देने वाले कैसे कमाते हैं – How to earn share market trainer by giving tips
यह सारा काम एक टीम वर्क के माध्यम से किया जाता है जिसमें उनकी 4 – 5 व्यक्तियों की टीम शामिल होती है और इसके लिए वे ऐसे ट्रेडर को टारगेट करते हैं जिन्हें शेयर मार्केट का ज्यादा नॉलेज नहीं होता है जो नए नए शेयर मार्केट में आये होते हैं और बस सीख रहे होते हैं
लेकिन कई बार तो इसमें अच्छे खासे जानकर ट्रेडर भी फंस जाते हैं क्योंकि ट्रेडिंग टिप्स देने वाले इस काम को बहुत चतुराई से करते हैं और आपको विश्वास करने के लिए मजबूर कर देते हैं
रिटेल ट्रेडर्स की ईमेल और मोबाइल नंबर आदि हासिल करना
अपने इस काम को अंजाम देने के लिए उनका सबसे पहला काम होता है शेयर मार्केट ट्रेडर्स की ईमेल और मोबाईल नंबर हासिल करना
जब आप अपनी बाइक आदि का इंश्योरेंस कराने के लिए किसी पॉलिसी बाजार आदि पर सर्च करते हैं तो आपको कुछ समय बाद ही काफी ईमेल्स और फोन आने लगते हैं, इसी प्रकार उनके लिए भी ट्रेडर्स की ईमेल और मोबाइल नम्बर आदि जुटाना कोई बड़ी बात नहीं होती है और वे तो इस खेल में पारंगत होते हैं इसलिए यह काम उनके लिए और भी आसान हो जाता है हां थोड़ा बहुत समय जरूर लग जाता है उन्हें कुछ हजार ईमेल आदि जुटाने में
मान लेते हैं वे ऐसा करके 4000 ईमेल और मोबाइल नम्बर आदि जुटा लेते हैं और फिर शुरू होता है उनका असली खेल यानी टिप्स देने का
ये भी पढ़े
शेयर मार्केट क्या है पूरी जानकारी
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये । बेहतरीन10 तरीकें
असली खेल – टिप्स देने की शुरुआत
जैसा कि अभी ऊपर बताया है कि उन्हें 4000 शेयर मार्केट ट्रेडर्स की ईमेल व मोबाइल नम्बर आदि मिल जाते हैं
तो अब वे बड़ी चतुराई और एक योजनाबद्ध रूप से उन 4000 ट्रेडर्स को दो – दो हजार के ग्रुप में विभाजित करते हैं और पहले 2000 को ईमेल और मैसेज करते हैं कि कल TATAMOTORS का शेयर आज के क्लोजिंग पॉइंट से ज्यादा पर बंद होगा यानी ऊपर जाएगा और दूसरे 2000 हजार को मैसेज करते हैं कि कल टाटा मोटर्स का शेयर आज के क्लोजिंग पॉइंट से कम पर बंद होगा यानी नीचे जायेगा
तो अब देखिए कल एक बात तो निश्चित रूप से होनी है कि या तो शेयर ऊपर जाएगा या फिर नीचे जायेगा, मान लेते हैं दूसरे दिन टाटा मोटर्स का शेयर पिछले दिन के प्राइस से ऊपर के प्राइस पर बंद होता है यानी ऊपर चला जाता है
तो अब वे उन 2000 व्यक्तियों को जिनको उन्होंने शेयर नीचे जाने की टिप्स दी थी छोड़ देते हैं और उन्हें भविष्य में दोबारा कोई मैसेज नहीं करते हैं
लेकिन जिन 2000 व्यक्तियों को शेयर ऊपर जाने की टिप्स दी थी और पहले दिन उनका विश्वास जीत लिया था उन्हें अब वे फिर से 1 – 1 हजार के ग्रुप में विभाजित करते हैं और फिर से वही मैसेज भेजते हैं
अबकी बार भी 1000 लोग ऐसे होंगे जिनका विश्वास ये फिर से जीत लेते हैं, और दूसरे 1000 लोग जिनको भेजी गयी टिप्स गलत हो गयी उन्हें फिर से कोई मैसेज नहीं करते हैं
और फिर 1000 लोगों को जिनका विश्वास वे दो बार जीत चुके है फिर से 500 – 500 के ग्रुप में विभाजित करते हैं और वही मैसेज फिर से भेजते हैं
अब 500 ट्रेडर फिर से ऐसे हो जाते हैं जिन्हें सही टिप मिलती है और शेष बचे 500 ट्रेडर जिन्हें भेजी गई टिप गलत हो जाती है उन्हें वे दुबारा कोई मैसेज नहीं भेजते हैं
इस प्रकार 500 ट्रेडर जिनका विश्वास वे लगातार 3 बार जीत चुके हैं उन्हें अब एक नया मैसेज भेजते हैं कि यदि आपको ऐसी ही टिप्स लगातार चाहिए तो आप हमारी Paid Services Join कर सकते हैं
वे कई बार अपने इस खेल को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए इन 500 ट्रेडर को फिर से 250 – 250 के ग्रुप में बांट लेते हैं जिससे वे लगातार चार बार ट्रेडर्स का विश्वास जीतने में कामयाब हो जाते हैं और यदि लगातार चार बार सही टिप्स मिलती है तो कोई भी व्यक्ति सोचने को मजबूर हो जाता है कि यार इन्होंने जो भी बताया है वे हर बार सही साबित हुआ है तो क्यों ना मैं भी इनकी पैड सर्विस जॉइन कर लेता हूँ जिससे यदि मुझे 1-2 बार भी और सही टिप्स मिल जाएगी तो मेरा अब तक का सारा Loss Recover हो जाएगा
और फिर भोले भाले रिटेल निवेशक इनके बनाये खेल में फंस जाते हैं और कई ट्रेडर तो पहले से ही Intra Day or Option trading में आदि में हजारों का नुकसान झेल चुके हैं उन्हें तो मशीहा ही प्रतीत होते हैं और उनके लिए 10-15 हजार कोई बड़ी बात होती भी नहीं है क्योंकि वे पहले से काफी नुकसान उठा चुके होते हैं
शेयर मार्केट टिप्स देने वाले कितनी कमाई कर लेते हैं
ये एक महीने में ही इतने लाख रुपए कमा लेते हैं कि आपको यकीन तक नहीं होगा चलिए इसे एक उदाहरण से समझते हैं
जैसा कि ऊपर बताया है कि 250 लोगो का विश्वास वे इतने अच्छे से जीत लेते हैं कि ये लोग तो उन्हें भगवान समझ बैठते हैं और मान लीजिए इन 250 लोगों में सिर्फ 200 व्यक्ति भी इनकी पैड सर्विस जॉइन कर लेते हैं जिसकी कीमत प्रति माह बस 15,000/- रुपये है
तो इस प्रकार शेयर मार्केट टिप्स देने वालों की कुल कमाई = 200×15000 = 30,00,000/- तीस लाख रुपये होते हैं और ऐसा वे एक महीने में दो बार भी कर लेते हैं तो कुल कमाई 60 लाख रुपये हो जाती है मान लेते हैं इनकी टीम में इस खेल को अंजाम देने में 5 व्यक्ति शामिल हैं तो वे प्रति व्यक्ति 60/5 = 12 लाख रुपये आराम से कमा लेते हैं
Pe Ratio क्या है ? शेयर मार्केट में अच्छे शेयर कैसे पहचाने
शेयर मार्केट टिप्स लेने से नुकसान या फायदा
अब तक यह बात आप अच्छे से समझ गए होंगे कि जो लोग टिप्स देते हैं वे इसके लिए एक योजनाबद्ध तरीके का इस्तेमाल करते हैं जिससे आपको लगता है कि उनकी टिप्स सही है पर असल मे यह एक खेल होता है जिसमें लोगों को दो ग्रुप में बांट कर टिप्स देते हैं जिसमे किसी एक के लिए तो वो सही होनी होती है
पर क्या पता अगली बार उस दूसरे ग्रुप में आप भी हो सकते हो जिसे गलत टिप्स मिलेगी और फिर इससे नुकसान भी बहुत भारी हो सकता है क्योंकि आपने तो उन पर विश्वास करके बहुत ज्यादा पैसा लगाया होता है
Note :- शेयर मार्केट में सलाह लेना कोई बुरी बात नहीं है बल्कि बुरी बात होती है खुद से कोई रिसर्च ना करना और आंख बंद करके दूसरों पर विश्वास कर लेना यदि आपको कोई सलाह अच्छी लगती है तो पहले उसके बारे में खुद रिसर्च करे और फिर पूर्ण रूप से सहमत होने पर ही उसमें निवेश करे सीधे ही किसी पर आंख बंद करके विश्वास ना करे
शेयर मार्केट टिप्स देने वाले खेल पूरा होने के बाद ट्रेडर के ईमेल और मोबाइल नम्बर का क्या करते हैं
देखिए जिन 200 लोगों ने इनकी पैड सर्विस जॉइन की थी वे तो अब दुबारा इनके इस खेल में फसेंगे नहीं लेकिन हमारा देश बहुत बड़ा है और इसमें सिर्फ 200 ट्रेडर ही नहीं है बल्कि और भी बहुत सारे लाखों करोड़ों निवेशक हैं इसलिए वे अब अन्य दूसरे लोगों को फसाने में निकल पड़ते हैं
और इन ईमेल और मोबाइल नम्बर को किसी ऐसे ही दूसरे खेल संचालक को बेच देते हैं या फिर एक्सचेंज कर लेते हैं
दोस्तों यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी और इससे आपको कुछ नया सीखने को मिला तो हमारी पोस्ट “शेयर मार्केट टिप्स देने वाले कैसे कमाते हैं । अगर वे इतने जानकर हैं तो खुद ट्रेडिंग क्यो नहीं करते और टिप्स क्यो देते हैं” को अपने मित्रगणों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वे भी इस जानकारी से अवगत हो सके

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े