खुद का हेयर सैलून कैसे शुरू करें एक Hair saloon set up में कितना खर्चा आता है और इससे आप कितनी कमाई कर सकते हैं हेयर सैलून शुरू करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे आपको जल्दी ही इस फील्ड में सफलता हासिल हो सके आईए ये सब डिटेल से समझते हैं
आजकल हेयर सैलून बिजनेस बहुत प्रचलन में हैं क्योंकि जब लोग कोई भी खेल और फ़िल्म आदि देखते हैं और इसमे उनको जो भी किरदार पसंद आता है तो वे हेयर सैलून /बार्बर शॉप जाकर उसके जैसी ही हेयर स्टाइल बनवाते हैं
हेयर सैलून बिजनेस का भविष्य (Future of hair saloon or Barber shop business)
पहले लोग अपनी हेयर स्टाइल पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे लेकिन आजकल लोग अपने फेवरेट सेलिब्रिटी चाहे वह खेल सिनेमा किसी से भी संबंधित हो उसी के जैसी हेयर स्टाइल करवाते हैं
लड़के और लड़कियां कोई भी इस मामले में पीछे नहीं है हर एक दो हफ़्ते में वे अपनी हेयर स्टाइल को अपडेट रखते हैं और हेयर कटिंग के साथ साथ ब्लीचिंग, कलर और मसाज आदि भी करते हैं
हम सीधे शब्दों में कह सकते हैं कि आज के समय में हेयर सैलून बिजनेस की बहुत डिमांड है और फ्यूचर बहुत ब्राइट है इसलिए यदि आप भी हेयर सैलून शुरू करना चाहते हैं तो इसे बिना देरी किये तुरंत Start कर देना चाहिए
खुद का हेयर सैलून कैसे शुरू करें (How to start a hair saloon or Barber shop business)
यदि आप जल्दी सेटल होना चाहते हैं और तुरंत कमाई शुरू करना चाहते हैं तो स्थानीय स्तर पर हेयर सैलून की शुरूआत करना बेहद आसान है आपको बस एक दुकान किराये पर लेनी होती है और पहले ही दिन से अपनी से बार्बर शॉप से कमाई शुरू कर सकते हैं और इसमें ज्यादा खर्चा भी नही आता है
लेकिन यदि आप हेयर सैलून में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं इसे एक ब्रांड बनाना चाहते हैं और अपने हेयर सैलून को एक बिजनेस के रूप में स्थापित करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होता है
क्योंकि हेयर सैलून में आप सिर्फ Hair style or hair cutting ही नहीं करते हैं बल्कि इसके साथ साथ फेसिअल मसाज ब्लीचिंग क्लीन सेव और मेक अप आदि भी करते हैं इसलिए आपको कॉस्मोलॉजिस्ट इलेक्ट्रोलॉजिस्ट जैसे हेयर सैलून लाइसेंस की जरूरत होती है
एक उत्तम हेयर सैलून शुरू करने के लिए जगह का चुनाव और कस्टमर सर्च बहुत महत्वपूर्ण होता है इनके अलावा ऐसी ही और भी बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है जिससे आपका हेयर सैलून (बार्बर शॉप) बिजनेस कुछ ही समय मे एक ब्रांड के रूप में स्थापित हो सके तो चलिये इन्हें Step to step एक एक करके समझते हैं
# 1.मांग एवं उपलब्धता पर रिसर्च (Demand & availability of a hair saloon)
अपना खुद का हेयर सैलून शुरू करते समय सर्वप्रथम इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस एरिया में अपनी हेयर सैलून शुरू करने वाले हैं वहां हेयर सैलून की कितनी डिमांड है और उस डिमांड के हिसाब से वहां हेयर सैलून की कितनी उपलब्धता है
यदि आप ऐसी जगह अपना हेयर सैलून शुरू करते हैं जहां डिमांड के बजाय कम ही संख्या में हेयर सैलून उपलब्ध हैं तो आपको कम प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है
इससे आपको ग्राहक भी ज्यादा मिलते हैं और यह स्वाभाविक है कि यदि ज्यादा ग्राहक आते हैं तो आपकी कमाई भी ज्यादा होती है और इस बात के चांसेस बढ़ जाते हैं कि आपका हेयर सैलून जल्दी ग्रोथ कर पाएं
# 2. जगह का चुनाव (Choose right location for a hair saloon)
एक हेयर सैलून के ठीक प्रकार से चलने के लिए उसका ठीक लोकेशन पर होना भी बहुत जरूरी होता है यदि आप मार्केट से दूर या किसी गली आदि में अपना हेयर सैलून खोल लेते हैं तो वहां ग्राहक बहुत कम आते हैं और ऐसी जगह हेयर सैलून खोलने से कोई फायदा नही है
आपको हेयर सैलून किसी स्कूल कॉलेज बस स्टैंड या मार्केट में किसी भीड़ भीड़ वाली जगह पर शुरू करना चाहिए ऐसी जगहों पर ग्राहक आने की संभावना ज्यादा होती है
हेयर सैलून शुरु करते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आपकी बार्बर शॉप लोगों को आसानी से दिखाई दे इसके साथ ही आपके हेयर सैलून के पास कार बाइक आदि के लिए पार्किंग के लिए भी प्रयाप्त स्थान होना चाहिए
# 3. आकर्षक लुक (Attractive outer look of a Hair saloon)
जब आसपास बहुत सी दुकानें होती हैं तो ग्राहकों के उस दुकान में जाने के चांसेस ज्यादा होते हैं जो बाहर से ज्यादा आकर्षक दिखाई देती है
इसलिए अपने हेयर सैलून सेट अप के समय इस बात पर आपको खास ध्यान देना चाहिए कि वह बाहर से Eye Catching यानी ग्राहकों को लुभाने वाला हो
अपने हेयर सैलून को आकर्षक लुक देने के लिए आप इसके बाहर Attractive hair style painting, Banner, Welocme Poster आदि लगा सकते हैं जिससे आपके हेयर सलून पर खिंचे चले आये
ये भी पढ़े
खुद की क्लोथिंग शॉप कैसे शुरू करें
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये
# 4. आंतरिक डिजाइनिंग एवं फर्निशिंग (Internal designing & furnishing of a hair saloon)
जब ग्राहक बाहर से आकर्षित होकर आपके हेयर सैलून में अंदर प्रवेश करते हैं तो उन्हें वहां भी उनकी उम्मीद के मुताबिक फर्निशिंग एवं साज सज्जा मिलनी चाहिए हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और ऐसा नहीं होना चाहिए नहीं तो ग्राहक वापिस भी जा सकते हैं
जब ग्राहक आपके हेयर सैलून में आते हैं तो उनके पास कुछ सामान हो सकता है इसलिए उनके सामान आदि को रखने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए उनके बैठने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए यदि कोई ग्राहक तुरंत आता है तो उसे कुछ समय इंतजार भी करना पड़ सकता है इसलिए कुछ अखबार और बुक्स की व्यवस्था भी आपके हेयर सैलून में होनी चाहिये
यदि आपके हेयर सैलून की डिजाइनिंग एवं फेर्निशिंग आप खुद ही कर सकते हैं तो अच्छी बात है नहीं तो इसके लिए आप किसी शॉप डिज़ाइनर या आर्किटेक्ट आदि की मदद ले सकते हैं
# 5. लाइसेंस एवं रेजिस्ट्रेशन प्रोसेस (Licence and registration of a hair saloon business)
स्थानीय स्तर पर आपको हेयर सैलून और बार्बर शॉप के लिए अलग से किसी प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन हेयर सैलून में आप Hair के साथ साथ Bleaching, face masaj, Facials, hair color, Clean save और make up आदि भी करते हैं और यह सब स्किन और हैल्थ से संबंधित है इसलिए आपको कॉस्मोलॉजिस्ट और एलेक्ट्रोलॉजिस्ट जैसे लाइसेंस की आवश्यकता होती है
और हेयर सैलून के लिए रेजिस्ट्रेशन की बात की जाए तो इसके लिए अपने संबंधित सिटी और नगरपालिका से अनुमति ले सकते हैं और किसी भी नार्मल बिजनेस की तरह गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स के लिए रेजिस्ट्रेशन करना होता है
# 6. हेल्पर और बार्बर आदि की नियुक्ति
देखिये हेयर सैलून और बार्बर शॉप बिजनेस एक ऐसा कार्य है जिसे आप अकेले नहीं कर सकते हैं क्योंकि एक समय में आप एक ही ग्राहक पर काम कर सकते हैं इसलिए आपको अन्य साथी बार्बर की आवश्यकता होती है
आप चाहें तो किसी साथी बार्बर के साथ पार्टनरशिप में भी हेयर सैलून चला सकते हैं या फिर अन्य बार्बर को मंथली बेसिस पर किराये पर रख सकते हैं
लेकिन यहां महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने हेयर सैलून के लिए अन्य बार्बर एवं हेल्पर आदि की नियुक्ति करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें पहले से इस फील्ड में अच्छा अनुभव रहा हो और ग्राहकों के प्रति उनका कार्य व्यवहार और स्वभाव बहुत Responsive & Respective होना चाहिए
# 7. ग्राहकों की संतुष्टि (Costumer satisfaction for a barber shop)
किसी भी बिजनेस की सफलता के लिए ग्राहकों की संतुष्टि बहुत आवश्यक होती है यदि ग्राहकों को आपकी सेवाएं पसन्द आती हैं तो वे आपकी सेवाओं के आदि हो जाते हैं और किसी अन्य दुकान के बजाय हर बार आपकी ही शॉप पर आते हैं
ग्राहकों की संतुष्टि कई बातों पर निर्भर करती है इसमे आपके हेयर सैलून की सर्विसेज के साथ उनके प्रति आपका व्यवहार भी शामिल हैं इसलिए आपके हेयर सैलून/बार्बर शॉप पर जब भी कोई ग्राहक आता है तो सर्वप्रथम उसका गुड मॉर्निंग नमस्ते आदि शब्दों से स्वागत करें और फिर हेयर कटिंग फेस मसाज ब्लीचिंग सेव जो भी बार्बर सर्विसेज वो चाहते हैं उन्हें गुणवत्तापूर्ण प्रदान करें
सर्विस की गुणवत्ता बहुत मायने रखती है मान लेते हैं किसी व्यक्ति को आपकी हेयर आयल मसाज बहुत पसंद आ जाती है तो जब भी उसे सिर्फ हेयर कटिंग या बस क्लीन सेव ही करवाना है तो भी वह मसाज जरूर करवाता है
# 8. हेयर सैलून सर्विसेज रेट लिस्ट (Service charging rate list of a hair saloon)
देखिये सभी ग्राहक अमीर नहीं होते हैं मान लेते हैं कोई व्यक्ति आपके हेयर सैलून पर सिर्फ क्लीन सेव करवाने ही आया है लेकिन बगल में फेसिअल आदि करा रहे व्यक्ति को देखकर उसका भी मन फेसिअल कराने का हो सकता है लेकिन कहीं उसका रेट ज्यादा ना हो जिसे वह अफोर्ड ना कर पाए और ना कराने पर कहीं उसका मजाक ना बन जाये इसलिए वो पर्सनली आपसे किसी सर्विस का रेट पूछने में संकोच कर सकते हैं
इसलिए आपको अपने हेयर सैलून में अपनी सेवाओं जैसे फेसिअल मसाज ब्लीचिंग आदि की चार्जिंग रेट लिस्ट जरूर लगानी चाहिए जिससे ग्राहकों को पर्सनली आपसे किसी सर्विस का रेट ना पूछना पड़े
# 9. संभावित बड़े ग्राहकों से मीटिंग एवं विज्ञापन (Search big costumer traffic & advertising of a hair saloon or barber shop business)
यदि आपके हेयर सैलून के आस पास कोई मिलिट्री स्टेशन पुलिस फ़ोर्स ट्रेनिंग स्टेशन नवोदय स्कूल आदि हैं तो आप उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं क्योंकि इन्हें हर दो तीन हफ़्तों में ग्रुप में हेयर कटिंग लेनी होती है
आप इनसे सीधा संपर्क करके इन्हें कुछ छूट का ऑफर पेश कर सकते हैं यदि आप यह डील कर लेते हैं तो इससे आपको बड़ी मात्रा में Costumer traffic मिल जाता है और वे आपको अपने सेंटर बेस में भी आमंत्रित कर सकते हैं और आप डील के मुताबिक वहां जाने के हफ्ते में एक दो दिन फिक्स कर सकते हैं जिससे एक दो दिन में ही हजारों की संख्या में ग्राहक मिल जाते हैं
और यदि विज्ञापन की बात की जाए तो आप अपने हेयर सैलून के नाम से सोशल मीडिया जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम पर पेज बना सकते हैं अपनी hair saloon or barber shop business की एक वेबसाइट बना सकते हैं जहां आपके द्वारा प्रदान की जाने सर्विसेज, चार्जिंग रेट, नियर बाई लोकेशन और ब्रांच आदि प्रदर्शित कर सकते हैं
इसके अलावा आप Poster, Banner, Visiting cards आदि से भी अपने हेयर सैलून का विज्ञापन कर सकते हैं
Conclusion
इस पोस्ट में अपना खुद का हेयर सैलून कैसे शुरू करें और इसके लिए जगह का चुनाव, संबंधित क्षेत्र में हेयर सैलून की डिमांड और उपलब्धता क्या है लाइसेंस एवं रेजिस्ट्रेशन प्रोसेस कैसे करते हैं तथा अपनी खुद की बार्बर शॉप और हेयर सैलून बिजनेस शुरू करते समय अन्य किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यह सब विस्तार से बताया गया है
यदि आपको हमारी पोस्ट “खुद का हेयर सैलून कैसे शुरू करें । How to start a hair saloon or barber shop business” पसंद आई तो इसे अपने मित्रगण एवं परिवारवालों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप्प पर अभी शेयर करें

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े