स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए – 15 बेहतरीन तरीकें । Share market me Swing trading se paise kaise kamaye

स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए – आज इस पोस्ट में Swing trading क्या है ? स्विंग ट्रेडिंग कैसे करे ? स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने और Swing trading se paise kaise kamaye यह सब विस्तार से बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं

आर्टिकल की रूपरेखा

स्विंग ट्रेडिंग क्या है – What is Swing trading in Hindi

जब कुछ शेयर खरीद कर उन्हें कम से कम एक दिन के लिए अपने पास रखा जाता है और उसके बाद चाहे तो आप उन्हें अगले ही दिन बेच सकते हैं या फिर कुछ सप्ताह या कुछ महीनों तक होल्ड भी कर सकते हैं और जब शेयर का भाव बढ़ जाता है तो मुनाफा अर्जित कर उन्हें बेच दिया जाता है बस इसे ही स्विंग ट्रेडिंग कहा जाता है

अगर सब ठीक ठाक रहता है तो औसत रूप से स्विंग ट्रेडिंग में 5 से 10 दिन में टारगेट प्राप्त हो जाते हैं

स्विंग ट्रेडिंग इंट्राडे और निवेश से अलग कैसे है – Swing trading is different from Intraday & Investment

स्विंग ट्रेडिंग इंट्राडे और लंबे समय के लिए निवेश से बिल्कुल अलग है जहां इंट्राडे में एक ही दिन के अंदर शेयर की खरीदी बेची के trades पूरे करने होते हैं यानी सुबह 9:15 से लेकर शाम 3:20 बजे तक शेयर की खरीदी बेची करके पैसे कमाए जाते हैं और निवेश में कम से कम एक साल से लेकर कई सालों तक शेेेेयर खरीद कर अपने पास रखे जाते हैं और फिर मुनाफा कमा कर उन्हें बेचा जाता है

लेकिन Swing trading में ऐसा नहीं है क्योंकि इसमें इंट्राडे की तरह एक ही दिन के अंदर शेयर की खरीदी बेची के ट्रांजेक्शन पूरे करना जरूरी नहीं होता है आप शेयर खरीद कर कितने भी दिन अपने पास रख सकते हैं अतः आपको सारे दिन अपनी trades पर नजर नहीं रखनी होती और आप Stress free रहते हैं और साथ ही आपको निवेश की तरह मुनाफा कमाने के लिए लंबे समय का इंतजार भी नहीं करना पड़ता

लेकिन स्विंग ट्रेडिंग के लिए इंट्राडे की तरह मार्जिन नहीं मिलता है अतः आप जितने शेयर खरीदते हैं उनका पूरा मूल्य भुगतान करना पड़ता है इसलिए स्विंग ट्रेडिंग को Delivery trading भी कहा जाता है

स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए ? Share market me Swing trading se paise kaise kamaye

स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए

देखिए स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए इसके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि स्विंग ट्रेडिंग के लिए अच्छे स्टॉक कैसे चुने जिससे आपको नुकसान होने के चांसेज बहुत कम हो जाये और प्रॉफिट होने के चांसेज ज्यादा से ज्यादा हो

यहां हम 15 ऐसे बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं जिनको यदि आप अच्छे से समझ लेते हैं तो आपके लिए स्विंग ट्रेडिंग से पैसे बहुत आसान हो जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं

स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए 15 बेहतरीन तरीकें – Swing trading se paise kaise kamaye

  1. शेयर प्राइस के एक उचित लेवल पर आने की प्रतीक्षा करे
  2. सारी पूंजी किसी भी एक स्टॉक में ना लगाए
  3. डरवास बॉक्स ट्रेडिंग का पालन करे
  4. स्टॉक के लेवल ब्रेकआउट पर नजर रखें
  5. नुकसान वाली ट्रेड्स में कभी एवरेज करने की गलती ना करे
  6. बाजार की खबरों से अपडेट रहे
  7. मार्केट ट्रेंड को फॉलो करे
  8. सेक्टर ट्रेंड को फॉलो करे
  9. शेयर के चार्ट्स पढ़ना सीखे
  10. मुनाफा पहले तय कर ले
  11. स्टॉप लॉस और टारगेट का सख्ती से पालन करे
  12. रिस्क एन्ड रिवॉर्ड रेश्यो
  13. थोड़ा थोड़ा प्रॉफिट बुक करते रहें
  14. लोन या उधार के पैसे से ट्रेड ना करे
  15. दूसरों की सलाह से कोई ट्रेड ना करे

# 1 शेयर प्राइस के एक उचित लेवल पर आने की प्रतीक्षा करें

कोई शेयर चाहे कितना भी अच्छा क्यों ना हो लेकिन उसे एक उचित प्राइस पर खरीदना बहुत जरूरी होता है यदि कोई शेयर हर रोज एक उच्च स्तर बना रहा है और आप उसे जल्दबाजी में ऊंचे भाव पर खरीद लेते हैं तो फायदे के बजाय आपको उस शेयर में नुकसान होने के चांसेस बहुत ज्यादा होंगे

स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए

उदाहरण के लिए ऊपर विप्रो शेयर का चार्ट पैटर्न दिखाया गया है जिसमे यह High मारते मारते 300/- रुपये तक पहुँच गया है और यदि, अब आप इसे इस लेवल पर खरीद लेते हैं तो कुछ समय बाद यह नीचे जाने लगता है क्योंकि यह Already अपने High leval पर ट्रेड कर रहा है अतः नीचे जाना स्वाभाविक है फिर आप हड़बड़ी में नुकसान उठाकर बेच देते हैं और खुद को दोष देने लगते हैं कि पहले तो शेयर ऊपर ही जा रहा था जैसे ही मैंने खरीदा नीचे जाने लगा शायद मेरी ही किस्मत खराब है लेकिन

देखिये ऐसा नहीं है कि इस शेयर में कोई गड़बड़ है और  यह शेयर इस लेवल से ऊपर नहीं जाएगा बल्कि यह तो लंबे समय में 350 प्राइस को भी पार कर सकता है लेकिन आपकी गलती यह है कि आपने इस शेयर को खरीदने के लिए इसके एक उचित लेवल पर आने का इंतज़ार नहीं किया

देखिए शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जो आपको अवसर जरूर प्रदान करता है बशर्ते आप जल्दबाजी न करे और धैर्य रखें

ये भी पढ़ें

Intraday trading के लिए अच्छे स्टॉक्स कैसे चुने

ऑपरेटर छोटे निवेशकों को कैसे लूटते हैं ?

शेयर मार्केट क्या है ? A Complete guide in hindi

# 2 सारी पूंजी किसी भी एक स्टॉक में ना लगाए

चाहे आपने कितने भी बेहतरीन तरीकें से किसी स्टॉक का रिसर्च किया हो और उस पर आपको पूरा भरोसा हो लेकिन फिर भी किसी एक पर्टिकुलर स्टॉक में सारी पूंजी ना लगाए यह ठीक उसी प्रकार है जैसे मान लेते हैं आपके पास सौ अंडे हैं और आप उन्हें एक टोकरी में रख देते हैं जो बहुत मजबूत है लेकिन यदि किसी कारणवश वह टोकरी टूट जाती है तो आपके सारे अंडे भी टूट जाएंगे, यदि आप अपने अंडे अलग अलग टोकरियों में रखते तो आपके बस वे ही अंडे टूटते जो टोकरी टूट गयी है और सभी सुरक्षित रहते

अतः स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी सारी पूंजी किसी एक स्टॉक में लगाने के बजाय उसे कम से कम 5 – 6 स्टॉक में लगाये

# 3 डरवास बॉक्स ट्रेडिंग का पालन करें

देखिए जब आप कुछ स्टॉक का चार्ट पैटर्न देखेंगे तो पाएंगे कि वे एक बॉक्स के अंदर ट्रेड करते हैं यानी एक दायरे में रहकर ऊपर नीचे होते हैं और उसी बॉक्स की सीमा में ट्रेड करते हैं

स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए

आप ऐसे शेयर के एक दायरे में रहकर ट्रेड करने का फायदा स्विंग ट्रेडिंग में उठा सकते हैं और ऐसे स्टॉक में Swing trading करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं

निकोलस दरवास एक डांसर थे जिन्होंने इसी थ्योरी का इस्तेमाल करके शेयर मार्केट से मात्र 18 महीनों में 10 करोड़ रुपये कमाये इसलिए इस थ्योरी का नाम भी उन्हीं के नाम के पर Darvas box theory रखा गया है

इसे डिटेल से समझने के लिए आप यह पोस्ट पढ़ सकते हैं

एक डांसर निकोलस डरवास ने 18 महीनों में शेयर मार्केट से 10 करोड़ रुपये कैसे कमाये

# 4 स्टॉक के लेवल ब्रेक आउट पर नजर रखें

स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए जरूरी है कि आप स्टॉक के सपोर्ट एंड रेसिस्टेंस लेवल पर नजर रखें सपोर्ट लेवल वह होता है जिससे वह स्टॉक ऊपर ही रहता है मान लेते हैं एक स्टॉक 80 78 75 73 71 72 70 73 71 74 76 79 पर ट्रेड कर रहा है यह स्टॉक बार बार 70 के आस पास आता है लेकिन इससे नीचे नहीं जाता है तो इसका मतलब है 70 इस स्टॉक के लिए एक सपोर्ट लेवल है जो इसे इसके नीचे जाने से रोकता है

इसी प्रकार एक स्टॉक 82 85 87 89 90 88 86 85 82 85 87 89 90 88 पर ट्रेड कर रहा है यह स्टॉक बार बार 90 आस पास आ रहा है लेकिन इसके ऊपर नहीं जा रहा है इसका मतलब है 90 इस स्टॉक के लिए एक रेसिस्टेंस लेवल है जो इसे इसके ऊपर जाने से रोकता है

लेकिन जब भी कोई स्टॉक अपने Support & Resistance leval को तोड़ता है तो फिर उसमें तगड़ा Breakout आता है और वह तेजी से उस दिशा में आगे जाता है जिस तरफ उसने अपना लेवल ब्रेक किया है

यदि उसने अपना रेसिस्टेंस लेवल तोड़ा है तो आप इसे खरीद कर स्विंग ट्रेडिंग से अच्छा खासा मुनाफा बना सकते हैं

और यदि स्टॉक ने अपना सपोर्ट लेवल ब्रेक किया है तो अभी उससे दूर रहें और वापिस उसकी Direction change होने का इंतज़ार करें

# 5 नुकसान वाली ट्रेड्स में कभी एवरेज ना करें

जब आप कुछ स्टॉक्स खरीदते हैं तो उनमें कुछ ऊपर जाते हैं और कुछ नीचे भी जाते हैं जो स्टॉक ऊपर जाते हैं उन्हें तो बेचकर आप निकल जाते हैं लेकिन जो नीचे चले गए हैं और जिनमें आपका नुकसान हो रहा है उनसे आपको लगाव हो जाता है तथा उनकी और ज्यादा क्वांटिटी खरीद लेते हैं और उन्हें एवरेज करने कि कोशिश करते हैं जिससे उसके और नीचे जाने पर आपको और ज्यादा नुकसान होता जाता है और आपकी धनराशि ब्लॉक भी हो जाती है

अतः Swing trading se paise kaise kamaye इसके लिए इस बात का ध्यान रखें कि नुकसान वाली Trades में Average करने की कोशिश ना करें

# 6 बाजार की खबरों से अपडेट रहें

जब सरकार कोई घोषणा करती है या कोई कंपनी अपने Quarterly result declare करती है या फिर कोई भी कंपनी आदि कोई अन्य घोषणा करती है जिसका शेयर बाजार या किसी Particular Sector or Stocks पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से फर्क पड़ सकता है जिससे किसी शेयर विशेष में गिरावट आ सकती है और किसी शेयर विशेष में बढ़त आ सकती है तो

ऐसी खबरों का फायदा उठाकर आप स्विंग ट्रेडिंग में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं सकते हैं और साथ ही पहले से ली हुई Swing trades position में भी फेरबदल कर अपने नुकसान को कम कर सकते हैं और फायदे को बढ़ा सकते हैं

अतः स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप बाजार की खबरों से अपडेट रहें इसके लिए आप शेयर बाजार और बिजनेस संबंधित पत्रिकाएं पढ़ सकते हैं और CNN Cnbc ZEE Business आदि न्यूज़ चैनल देख सकते हैं

# 7 मार्केट ट्रेंड को फॉलो करें

जब सरकार को महंगाई का पता करना होता है तो वह सारी चीजों की तुलना करने के बजाय रोज इस्तेमाल होने वाली कुछ जरूरी चीजें जैसे चावल दाल तेल पेट्रोल चीनी आदि का औसत लेती है और फिर इन चीजों में महंगाई जितनी प्रतिशत बढ़ती है और बाकी चीजों में भी महंगाई उतनी ही बढ़ी है ऐसा मान लिया जाता है

इसी प्रकार हमारे देश के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लगभग 5500 कंपनी लिस्टेड हैं जिनमें से टॉप 30 कंपनियों को अलग से छांटकर सेंसेक्स नाम दिया गया है जिसे BSE 30 भी कहा जाता है

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लगभग 2000 कंपनियां लिस्टेड हैं जिनमें टॉप 50 कंपनियों को निफ़्टी में शामिल किया गया है जिसे Nifty 50 भी कहा जाता है

जब ये 50 कंपनियां अच्छा परफॉर्म करती है तो मान लिया जाता है कि बाकी कंपनियां भी अच्छा परफॉर्म कर रही है और जब ये खराब परफॉर्म करती हैं तो ऐसा माना जाता है कि बाकी कंपनियां भी खराब परफॉर्म कर रही है

यहां यह सब बताने से हमारा मतलब है कि जब निफ़्टी ऊपर जाता है सेंसेक्स ऊपर जाता है यानी शेयर बाजार अच्छा परफॉर्म करता है तो इसका मतलब है शेयर मार्केट बुलिश ट्रेंड में है यानी सभी कंपनियों के शेयर प्राइस ऊपर जाने वाले हैं उनमें भी तेजी आने वाली है

अतः आप इस मार्केट ट्रेंड का फायदा उठाकर स्विंग ट्रेडिंग से अच्छा खासे पैसे कमा सकते हैं

निफ़्टी 50 क्या है जानिए विस्तार से 

ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए

# 8 सेक्टर ट्रेंड को फॉलो करें

जब सरकार को घोषणा करती है या फिर कोई ऐसी घटना घटित हो जाती है जिससे किसी सेक्टर विशेष जैसे फार्मा सेक्टर, टेक्नोलॉजी सेक्टर, ऑटोमोबाइल सेक्टर या फिर बैंकिंग सेक्टर आदि पर फर्क पड़ने वाला है उस सेक्टर से संबंधित सभी कंपनियों में तेजी आने वाली है तो इस बात का फायदा आप उस सेक्टर विशेष की Companies में Swing trading करके अच्छे से उठा सकते हैं

जैसे अभी कोरोना महामारी के समय फार्मा सेक्टर यानी मेडिसिन कंपनियों में मास्क सैनिटाइजर की डिमांड बढ़ने से अच्छी खासी तेजी देखने को मिल रही है कई कंपनियों के शेयर प्राइस तो कुछ ही महीनों में 3 से 4 गुना हो गए हैं

# 9 स्टॉक्स के चार्ट्स पढ़ना सीखे

यदि आप एक स्विंग ट्रेडर हैं तो यह बहुत जरूरी है कि आप स्टॉक्स के चार्ट्स अच्छे से समझ पाए क्योंकि Short time period में स्टॉक्स टेक्निकल रूप से चार्ट पैटर्न को फॉलो करते हैं

Swing trading se paise kaise kamaye

इसके लिए मुख्य रूप से MACD, RSI, Bollinger band, Volume Candles आदि अप्लाई करके स्टॉक्स चार्ट को रिसर्च कर सकते हैं

Pe रेश्यो क्या है ? शेयर मार्केट में अच्छे शेयर कैसे पहचाने

# 10 मुनाफा पहले तय कर लें

जब आप स्विंग ट्रेडिंग करने के लिए किसी स्टॉक का चयन कर लेते हैं तो उसे खरीदने के साथ ही अपना मुनाफा 5 – 10 % जो भी आप चाहते हैं पहले ही तय कर लें क्योंकि बिना एक निश्चित टारगेट के कोई भी कार्य करना खतरनाक होता है

आप जो भी काम करो तो आपको यह निश्चित होना चाहिए कि आप वह काम क्यों कर रहे हैं और आपको उससे क्या और कितना चाहिए

# 11 स्टॉप लॉस और टारगेट का सख्ती से पालन

जैसा कि अभी ऊपर बताया है कि किसी भी कार्य का एक निश्चित टारगेट होना जरूरी है यह एकदम सच भी है चलिए इसे एक उदाहरण से समझते हैं

मान लेते हैं आप ने एक ट्रेड में 8 % प्रॉफिट प्राप्त करना निर्धारित किया है और यह 20 % ऊपर भी जाता है लेकिन आप अपने शेयर नहीं बेचते और वह वापिस नीचे आने लगता है और 5% माइनस में चला जाता है

बहारे आयी भी और चली भी गयी और आप कुछ नहीं कर पाए बस देखते रह गए इसलिए आपने जो टारगेट निर्धारित किया है उस पर शेयर को बेचना भी जरूरी है

इसी प्रकार जो स्टॉप लॉस आप निर्धारित करते हैं उसका भी सख्ती से पालन जरूरी है नहीं तो आपका नुकसान बढ़ता चला जाएगा

# 12 थोड़ा थोड़ा प्रॉफिट बुक करते रहें

कुछ हफ़्तों या कुछ महीनों में कोई अमीर नहीं बन जाता है इसलिए कुछ दिन में डबल ट्रिपल या फिर 50 – 60 % प्रॉफिट कमाने के लिए कोई शार्ट कट ना मारे क्योंकि अमीर बनने का कोई शार्ट कट नहीं है

यदि आप हर वर्ष 30% प्रॉफिट भी कमा लेते हैं तो आपको अमीर होने से कोई नहीं रोक सकता इसलिए अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहें और Swing trading में समय समय पर थोड़ा थोड़ा प्रॉफिट बुक करते रहें फिर एक दिन ऐसा जरूर आएगा और और आपको विश्वास भी नहीं होगा कि आप सफलता के मुकाम पर कब पहुंच गए

करोड़पति कैसे बनें ? अमीर बनने के 07 गोल्डन रूल

# 13 रिस्क और रिवॉर्ड रेश्यो

देखिए बिजनेस में एक कहावत बहुत प्रसिद्ध है कि “धंधा फैल हो जाये कोई बात नहीं पर आदमी फैल नहीं होना चाहिए”

इसलिए शेयर मार्केट में स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए इसके लिए आपकों प्रमुख रूप से निम्न बातें ध्यान में जरूर रखनी चाहिए

  • कोई स्टॉक आपने चाहे कितनी भी रिसर्च करके सेलेक्ट किया हो लेकिन उसमें अपनी कुल पूँजी की 30% से ज्यादा धनराशि ना डाले क्योंकि शेयर मार्केट में कुछ भी हो सकता है और वह ट्रेड आपके विपरीत जा सकती है और वह शेयर शायद इतना नीचे चला जाये कि आपको निकलने का अवसर भी ना मिले
  • थोड़े से फायदे के लिए ज्यादा रिस्क ना ले
  • रिस्क : रिवॉर्ड रेश्यो को कभी भी 1:2 से नीचे ना आने दे
  • इतना ही रिस्क ले जितना आप सहन कर सको

# 14 लोन या उधार के पैसे से ट्रेड ना करें

नोसिखिये व्यक्ति को जब एक बार सफलता हाथ लग जाती है तो वह Over Confident हो जाता है और जोश में में आकर होश खो बैठता है और खुद ही महाज्ञानी समझने लगता है

लेकिन आप ऐसा ना करें क्योंकि बिना रिसर्च के और लोन या उधार के बहुत ज्यादा पैसे से की गई बस एक ट्रेड ही आपको गर्त में धकेलने के लिए काफी है इससे आपने अभी तक जितना मुनाफा कमाया है वह तो चला जाएगा साथ में अलग से भी भारी नुकसान हो सकता है जिसे शायद आप सहन ना कर पाओ क्योंकि इससे आपकी धनराशि ब्लॉक हो जाएगी और आप उधार से लिये वो पैसे लौटा नहीं पाएंगे

# 15 दूसरों की सलाह से ट्रेड ना करें

जब दूसरों की सहायता से कोई काम किया जाता है तो वह आपकी कमजोरी बन जाता है और खुद से सीख के कोई काम करने से प्राप्त अनुभव आपकी ताकत बनता जाता है

ऐसा नहीं है कि आप दूसरों की कोई भी बात ना सुने, आप दूसरों की सलाह ले सकते हैं पर उसमें आपका खुद का रिसर्च जरूर शामिल होना चाहिए ऐसे ही कोई व्यक्ति आपको बोल दे और आप बिना खुद से कोई रिसर्च किये शेयर खरीद ले ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए

यदि खुद से रिसर्च करके कोई शेयर खरीदने से आपको नुकसान होता भी है तो कोई बात नहीं क्योंकि इससे आपको एक नई सीख मिलेगी आपको अपनी गलती पता चल जाएगी कि किस कारण से आपको यह नुकसान हुआ है और फिर धीरे धीरे आपका अनुभव प्रॉफिट में बदलता चला जाएगा

सारांश

देखिए Swing trading ट्रेडिंग का एक बेहतरीन फॉर्मेट है जो इंट्राडे और निवेश से बिल्कुल हटके हैं क्योंकि इसमें इंट्राडे की तरह सारे दिन ट्रेड पर नजर नहीं रखनी होती आप Stress free रहते हैं और साथ ही निवेश की मुनाफा प्राप्त करने के लिए लंबे समय यानी कई वर्षों का इन्तजार भी नही करना पड़ता

हम ने इस पोस्ट में Swing trading क्या है Swing trading कैसे करे स्विंग ट्रेडिंग के क्या फायदे हैं स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने और स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए यह सब डिटेल से बताया है और यदि अभी भी आपके कुछ सवाल तो बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं

यदि आपको हमारी पोस्ट “स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए – 15 बेहतरीन तरीकें । Share market me Swing trading se paise kaise kamaye” अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

1 thought on “स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए – 15 बेहतरीन तरीकें । Share market me Swing trading se paise kaise kamaye”

Leave a Comment

error: Content is protected !!