आजकल ज्यादातर लोग ऐसे तरीकों से और ऐसे अप्प से पैसे कमाना चाहते हैं जिनका वे खुद भी दिनभर इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए टेलीग्राम एक बेस्ट तरीका है लेकिन सवाल यह आता है कि Telegram se paise kaise kamaye? अतः यदि आप भी टेलीग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाली है
क्योंकि इस आर्टिकल में हम टेलीग्राम पर अकाउंट कैसे बनाए, ग्रुप और चैनल बनाकर Telegram channel se paise kamaye, गेम खिलाकर टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए? और Telegram App se paise kaise kamaye के टॉप 15 तरीके उदाहरण सहित विस्तार से बताने वाले हैं, जिनसे आप हर महीनें लाखों रुपए कमा सकते हैं
Telegram क्या है?
टेलीग्राम, व्हाट्सएप की तरह एक सोशल चैटिंग एप्प है जो इसकी उपयोगिता के चलते इन दिनों लगातार ट्रेंड में आता जा रहा है। इसे Pavel duro ने बनाया था और अभी इसके google play store पर 1 Billion से भी ज्यादा एक्टिव यूजर है
टेलीग्राम में आप चैटिंग/मैसेजिंग करने के साथ साथ ग्रुप, चैनल बना सकते हैं, किसी भी प्रकार का लिंक शेयर कर सकते हैं तथा 2GB तक की कोई भी फोटो और वीडियो आराम से शेयर कर सकते हैं। जिस कारण सभी छोटे बड़े एंटरप्रेन्योर, एफिलिएटर, ब्लॉगर, यूटूबर, कंपनी और फर्म आदि में इसकी उपयोगिता लगातार बढ़ती जा रही है
टेलीग्राम पर Account, group & channel कैसे बनाए?
टेलीग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Telegram App डाऊनलोड करना है और इंस्टॉल करना है। इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, जिसे एंटर करने पर आपको OTP भेजा जाता है।
ओटीपी वेरीफाई होने पर आपका टेलीग्राम पर अकाउंट क्रिएट हो जाता है। और अब आप अपने किसी भी मित्र आदि से, जिसका टेलीग्राम पर अकाउंट है चैट कर सकते हैं तथा कोई भी फ़ोटो, वीडियो या लिंक आदि शेयर कर सकते हैं
टेलीग्राम पर चैनल और ग्रुप बनाने के लिए आपको पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करना है, जहां New Group, New Secret Chat और New Channel नाम से तीन ऑप्शन मिलते हैं। जिनमें क्लिक कर आप कोई भी ग्रुप या चैनल बना सकते हैं
Telegram se paise kaise kamaye? टेलीग्राम से पैसे कमाने के टॉप 15 तरीके
टेलीग्राम से पैसे कमाने के टॉप 15 तरीके, जिनसे आप अपनी स्किल और सब्सक्राइबर बेस के आधार पर प्रति महीने लाखो रुपये कमा सकते हैं
1. एड्स लगाकर पैसे कमाए
टेलीग्राम से पैसे कमानें के कई सारे तरीके है। इनमें टेलीग्राम पर एड्स लगाकर पैसा कमाना एक है। टेलीग्राम अपने यूजर्स को एड प्लेटफोर्म भी प्रदान करता है। जहां पर यूजर्स एड लगाकर पैसे कमा सकता है। अर्थात यदि आपने स्वंय का टेलीग्राम चैनल बना रखा है जिसमें अच्छे खासे फोलोवर है तो आप टेलीग्राम पर एड्स लगाकर पैसे कमा सकते हैं
टेलीग्राम के फाउंडर पावेल डूरोव है, जिन्होने बताया कि टेलीग्राम एप में एड्स दिखाए जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए यह जरुरी है कि आपका टेलीग्राम चैनल, पब्लिक चैनल हो। अर्थात आपका टेलीग्राम चैनल स्पेशल कैटेगिरी का होना चाहिए।
उदाहरण के लिए आप सरकारी नौकरी से जुङा चैनल बना सकते है, जहां पर आप सभी सरकारी नौकरीयो की जानकारी दे। कई बङे-बङे टेलीग्राम चैनल के मालिक स्वंय एड लगाकर टेलीग्राम से पैसे कमाते है, लेकिन ये एड्स ज्यादातर जुआ, लोटरी या स्कैम की होती है।
Bonus Points
- टेलीग्राम एप में एड्स दिखाने के लिए आपका चैनल स्पेशल कैटेगिरी का या पब्लिक चैनल होना चाहिए।
- टेलीग्राम चैनल पर अच्छे खासे फॉलोवर होने चाहिए
2. ऑनलाइन कोर्स बेचकर
अगर आप अपना एफ्लिएट मार्केटिंग, ब्लोगिंग, एसईओ या फिटनेस से संबधित कोर्स बेंचना चाहते है तो टेलीग्राम चैनल पर अपने कोर्स को बेंचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। यह टेलीग्राम से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और सबसे ज्यादा कमाई करने का तरीका है
उदाहरण के लिए यदि आपका कोर्स एफ्लिएट मार्केटिंग या ब्लोग से संबधित है तो आप एफ्लिएट या ब्लोगिंग से संबधित चैनल बनाकर उसमें अपना कोर्स बेंच सकते है।
यदि आप यहां पर अपना कोर्स सस्ते में भी बेंचते है तो आपको काफी अच्छे पैसे मिल जाते है। इस प्रकार आप किसी दुसरे के कोर्स को भी बेंच सकते है।
Bonus Points
- ध्यान रखे आप जिस प्रकार का कोर्स बेंचना चाहते है, चैनल उससें संबधित होना चाहिए। जिससे कोर्स को बेचनें में आसानी होती है।
3. प्राइवेट टेलीग्राम चैनल से
प्राइवेट टेलीग्राम चैनल, टेलीग्राम से पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है, इसमें आप किसी व्यक्ति को अपने चैनल से जोङनें के लिए पैसे ले सकते है। अगर आपका चैनल पब्लिक चैनल है। जिसमें आप बेहद अच्छे तथा क्वालिटी कंटेंट शेयर करते है।
तो इस चैनल से जुङने के लिए या जुङे रहने के लिए लोगो को मेम्बरशिप प्रीमियम दिया जाता है। इस प्रकार आप एक प्राइवेट टेलीग्राम चैनल बनाकर भी Telegram से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं
4. Refer & Earn एप्प से
आपने ऐसी कई सारी एप्लिकेशन या एप्स के बारें में सुन रखा होगा। जिन्हे शेयर करने पर आपको कुछ कमीशन भी मिलता है। आप इन एप्लिकेशन या एप्प को अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर कर सकते है।
इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है तथा वहां Earning App लिखकर सर्च करना है, तब आपको बहुत सारे एप्प मिल जाएंगे। जिन्हे डाउंलोड कर ले तथा उसकी लिंक तथा रेफर्ल कोड को अपने चैनल पर शेयर्स करे। जब कोई व्यक्ति उस लिंक द्वारा उस एप्प को डाउंलोड करता है तो उसके बदले आपको कमीशन मिल जाता है।
टॉप 50 पैसे कमाने वाला अप्प, जिनसे लाखों रुपए कमा सकते हैं
5. Affiliate Marketing से
आप किसी कंपनी के एफ्लिएट प्रोग्राम को जॉइन करके उसके प्रोडक्ट के लिंक को शेयर कर सकते है तथा अपने चैनल के फॉलोवर को उनके पसंदीदा प्रोडक्ट दिला सकते है। यदि कोई व्यक्ति आपकी लिंक के जरिए प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कमीशन भी मिलता है। बङे चैनल के मालिक टेलीग्राम से एफिलिएट मार्केटिंग करके प्रति महीने लाखों रुपये कमाते हैं
ऐसी कई सारी वेबसाइट मौजुद है, जिनके प्रोडक्ट की लिंक को आप अपने चैनल पर शेयर कर सकते है तथा पैसे कमा सकते है। जैसे
1. Amazon Affiliate
एफ्लिएट मार्केटिंग के लिए ज्यादातर लोग अमेजन के एफ्लिएट प्रोग्राम को जॉइन करते है। आप भी इनके Amazon Associate Program को जॉइन कर सकते है। उसके बाद आप अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स की लिस्ट तैयार करके उसकी लिंक क्रिएट कर ले। जिसके बाद आप उन प्रोडक्टस के बारें में अपने फॉलोवर्स को बता सकते है।
- आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदने पर कमीशन मिलता है।
- यदि कोई व्यक्ति आपके लिंक का इस्तेमाल करने के बाद यदि व्यक्ति 24 घंटे के भीतर प्रोडक्ट्स को खरीदता है तो उसका भी कमीशन मिलता है।
2. Hosting Affiliate
यदि आपका चैनल ब्लोग से संबधित है तो आप किसी अच्छे हॉस्टिंग कंपनी के एफ्लिएट प्रोग्राम को जॉइन कर सकते है। आपको सिर्फ एक क्वालिटी तथा सस्ती हॉस्टिंग की लिंक को शेयर करना है। जिस व्यक्ति को हॉस्टिंग की जरुरत होती है, वह आपकी लिंक से हॉस्टिंग खरीदता है, जिसका आपको कमीशन मिलता है।
3. Yatra Affiliate
अगर आपका ट्रेवलिंग से संबधित है तो आप Yatra के Affiliate प्रोग्राम को जॉइन कर सकते है। यदि कोई व्यक्ति आपकी लिंक से ट्रेवलिंग बुक करता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है
6. Sponsorship से पैसे कमाए
स्पोंशर का अर्थ किसी दुसरे एप्प या टेलीग्राम चैनल को प्रमोट करना होता है। जब भी कोई मार्केट में नया एप्प या चैनल आता है तो वह अपने अधिक प्रमोशन तथा सब्सक्राइबर्स के लिए पहले से पोपुलर टेलीग्राम चैनल्स से संपर्क करता है। जिसके बदले उसको पैसे दिए जाते है।
ठीक इसी प्रकार आप भी किसी दुसरे चैनल्स को स्पोंसर कर सकते है। हालांकि इसके लिए जरुरी है कि आपका चैनल पोपुलर हो। यदि आपका चैनल पोपुलर है तो आप इनसे डील कर सकते है तथा उसके अनुसार चार्ज भी ले सकते है
Meme Chat से पैसे कैसे कमाए? टॉप 10 तरीके
7. Link Shortener से पैसे कमाए
आप Telegram channel में Link Shortener की Service देकर भी पैसे कमा सकते है। Link Shortener का अर्थ है किसी मूवी, वाइरल मूवी, ईमेज या विडियो के लिंक को शोर्ट करके अपने चैनल पर शेयर करना है, जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं
उदाहरण के लिए मान लीजिए आपका टेलीग्राम चैनल मूवी डाउंलोड से संबधित है, तो आप किसी ऐसी मूवी की लिंक को कॉपी कर ले जिसकी डिमांड काफी अधिक हो। अब आप किसी अच्छी Link Shortener Website पर जाकर उस लिंक को Short कर दे तथा उसे अपने टेलीग्राम में चैनल में शेयर करे।
जब कोई व्यक्ति आपकी शॉर्ट लिंक पर क्लिक करता है तो आपको उसके पैसे मिलते है।असल में जब कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है तब उसके सामनें एड्स दिखाई देती है, जिससे उसके पब्लिशर की कमाई बढती है। Link Short के लिए कई सारी website इंटरनेंट पर उपलब्ध है। आप उनका इस्तेमाल कर सकते है।
Bonus Points
- लिंक शॉर्टनर के लिए आपके टेलीग्राम चैनल के सब्सक्राइबर लाखो में होने चाहिए
- लिंक को लिंक शॉर्टनर वेबसाइट से शॉर्ट करना जरुरी है
- लिंक को शॉर्ट करने के लिए आप Linkvertise, Shiplink का इस्तेमाल कर सकते है। चूंकि ये काफी अच्छा रिटर्न देते हैं
8. यूट्यूब पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए
अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर अच्छे फॉलोवर है तो आप अपने चैनल के जरिए यूट्यूब चैनल पर ट्राफिक भेज सकते है। जिसके कारण अपने यूट्यूब चैनल के सबस्क्राइबर तथा वॉच टाइम पूरा कर सकते है और यूट्यूब के जरिए अपनी कमाई बढा सकते है।
इसके अलावा आप अपने टेलीग्राम चैनल के ट्राफिक को किसी दूसरे व्यक्ति के यूट्यूब चैनल पर भेज सकते है। जिसके बदले आप उस व्यक्ति से चार्ज ले सकते है।
इसके लिए आपको उन लोगो को ढूंढना होगा, जिनके यूट्यूब चैनल पर ट्राफिक बहुत ही कम है तथा वे अपने सबस्क्राइबर तथा व्यू बढाना चाहते है। आप उनसे डील करके उनसे पैसे लेकर उनके सबस्क्राइबर तथा व्यू बढा सकते है। यह Telegram से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है
यूट्यूब से पैसे कमाने के टॉप 10 तरीके
9. ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए
यूट्यूब की तरह आप स्वंय की या किसी अन्य व्यक्ति के वेबसाइट या ब्लोग पर ट्राफिक भेजकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको किसी नई मूवी के नाम से टेलीग्राम चैनल बनाना होगा तथा उसमें उस ब्लोग की लिंक शेयर करनी है, जहां पर ट्राफिक की आवश्यकता है क्योंकि अधिकतर लोग किसी नई मूवी की लिंक लेने के लिए टेलीग्राम पर ही सर्च करते है।
जब लोग टेलीग्राम पर उस मूवी के नाम सर्च करते है तो उनके सामनें आपका चैनल आता है। जब वे आपके चैनल को खोलते है तो उन्हे आपके ब्लोग की लिंक मिलती है। अधिकांश लोग उस लिंक के जरिए आपके ब्लोग तक पहुंचते है और एड पर जाते है। जिसके बदले गूगल आपको पैसा देता है।
यदि आप इस तरह से किसी दूसरे ब्लोग को ट्राफिक देते है तो इसके बदले आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते है
जानिए ब्लॉग से पैसे कमाने के टॉप 11 तरीके
10. टेलीग्राम चैनल को बेचकर पैसे कमाए
अगर आपके चैनल के सब्सक्राइबर बहुत अधिक है लेकिन आप उससे किसी भी प्रकार से पैसे नही कमा रहे है या उस चैनल पर पर्याप्त समय नही दे पा रहे है तो आप उस चैनल को बेंच कर पैसे कमा सकते है। आपको ऐसे कई सारें लोग मिल जाएंगे। जो इस तरह के चैनल को खरीदते है, जिसके बदले अच्छे खासे पैसे भी देते है।
अगर आपके सब्सक्राइबर 10 हजार है या उससे अधिक है तो कोई भी व्यक्ति आपके चैनल को 20 से 30 हजार में बङी ही आसानी से खरीद लेता है। इस प्रकार टेलीग्राम चैनल को बेचकर पैसे कमाना टेलीग्राम से पैसे कमानें का एक बेहतरीन तरीका है। इसीलिए कई सारे लोग टेलीग्राम चैनल बनाते है और फिर उन्हे बेंचकर अच्छे खासे पैसे कमाते हैं
11. Paid post से पैसे कमाए
पैड पोस्ट बनाकर पैसे कमाना Telegram se paise kaise kamaye का सबसे आसान तरीका है। पैड पोस्ट डालना अपने टेलीग्राम चैनल पर एड लगानें के समान ही है। इसमें फर्क इतना है कि इसमें आपके चैनल पर एड के स्थान पर किसी दुसरी वेबसाइट की पोस्ट डाली जाती है।
सामान्य शब्दो में पैड पोस्ट का अर्थ है कि किसी दुसरी वेबसाइट के पोस्ट या कंटेंट को अपने चैनल में डालना है। जिसके बदले आपको अच्छे खासे पैसे मिलते है।
पैड पोस्ट डालने के लिए यह जरुरी है कि आपका चैनल काफी ज्यादा पोपुलर हो अर्थात उसके बहुत अधिक सब्सक्राइबर हो। यदि आप पैड पोस्ट करते है तो आप उस वेबसाइट या प्लेटफोर्म मालिक से प्रतिमाह 5000 से 10000 रुपये बङी ही आसानी से चार्ज कर सकते है।
Bonus Points
- आपका चैनल जितना अधिक पोपुलर होगा तथा जितने अधिक सब्सक्राइबर होंगे, आप पैड पोस्ट के लिए उतना ही अधिक चार्ज ले सकते है।
12. Telegram Boats बनाकर पैसे कमाए
अगर आपको Boats बनानें से संबधित जानकारी या क्रिएटिविटी है तो आप दुसरो के लिए टेलीग्राम बोट्स बना सकते है। इसमें सिर्फ आपको दुसरो के बिजनेस के लिए बोट्स बनाने होते है। बोट्स बनाना बहुत ही आसान है, यदि आपको इसकी Technical Knowledge नही है तो भी आप इसे आसानी से सीख सकते है तथा पैसे कमा सकते है
13. Sticker बेचकर पैसे कमाए
आपने टेलीग्राम चैनलो में स्टीकर को देखा ही होगा। ये मार्केटिंग करने के लिए जरुरी होते है। आप इसकी सर्विस देकर पैसे कमा सकते है। अर्थात यदि आपकी क्रिएटीविटी काफी अच्छी है तो इस तरह के टेलीग्राम चैनल्स के लिए स्टीकर बना सकते है तथा इसके बदले आप अच्छा चार्ज भी ले सकते है
14. सब्स्क्रिप्शन फीस लेकर टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
टेलीग्राम चैनल्स दो प्रकार के हो सकते है। पहला प्राइवेट तथा दुसरा पब्लिक टेलीग्राम होता है। पब्लिक टेलीग्राम में आप किसी भी वेबसाइट के कंटेट को डाल सकते है तथा तब आपके चैनल्स कोई भी सब्सक्राइब कर सकता है। लेकिन प्राइवेट चैनल्स में कोई व्यक्ति अपने किसी विशेष गुण के बारें में बताता है। जिसके बदले वह अपने सब्सक्राइबर से फीस लेता है, जिसे देने के बाद ही वह उसके चैनल को एक्सेस कर पाता है।
अगर आपके चैनल्स काफी पोपुलर है तथा उसके कंटेंट भी काफी अच्छे है तथा मूल्यवान है। जैसे कि क्विज या किसी एग्जाम के पीडिएफ। तब आप उनसे सब्स्क्रिप्शन फीस ले सकते है।
Bonus Points
- यह जरुरी है कि आपके चैनल पर वेल्युएबल कंटेट हो तब लोग सब्स्क्रिप्शन फीस देंगे
यूट्यूब जॉइन बटन सब्सक्रिप्शन से पैसे कैसे कमाए
15. वर्चुअल टेलीग्राम असिस्टेंट
अगर आपको टेलीग्राम चैनल को मैनेज करना आता है तथा उसमें रुचि है तो आप वर्चुअल असिसटेंट बन सकते है। इसमें किसी दुसरे चैनल्स को मैनेज करना, प्रमोट करना, कंटेट डालना आदि शामिल है
FAQs [Telegram channel se paise kaise kamaye]
आमतौर पर लोगों द्वारा Telegram se paise kaise kamaye, telegram channel se paise kaise kamaye, चैनल बनाकर Telegram app se paise kaise kamaye? आदि के बारे में पूछे जाने वाले मुख्य सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं
Q.1 Telegram App के कितने यूजर्स हैं?
टेलीग्राम के 100 करोङ से भी अधिक यूजर्स हैं
Q.2 Telegram App के निर्माता कौन हैं?
टेलीग्राम के संस्थापक Nikolai Durov & Pavel Durov हैं
Q.3 Telegram का सीईओ कौन है?
टेलीग्राम के सीईओ Pavel Durov है।
Q.4 Telegram का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
टेलीग्राम का मुख्यालय दुबई, लंदन और यूनाइटेड किंगडम में स्थित है
Q.5 क्या Telegram group और Telegram channel अलग हैं?
टेलीग्राम ग्रुप तथा टेलीग्राम चैनल एक दुसरे से थोङे से अलग हैं, टेलीग्राम ग्रुप सामान्यत: अपने रिश्तेदारो, दोस्तो या छोटी टीम को संदेश देने के लिए होता है। जबकि टेलीग्राम चैनल में भेजा गया संदेश बहुत अधिक लोगो तक जाता है
Q.6 टेलीग्राम चैनल पर किसी मूवी की लिंक शेयर करना कानूनी है या गैर कानूनी?
हाँ, किसी फिल्म की लिंक टेलीग्राम चैनल पर शेयर करना गैर कानूनी है फिर भी कई लोग शेयर करते है। लेकिन आप ऐसा बिल्कुल ना करें
ये भी पढ़े
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? जानिए टॉप 30 तरीके
रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं
गांव में पैसे कैसे कमाए? जानिए टॉप 100 तरीके
सोते समय पैसे कैसे कमाए? टॉप 30 पैसिव इनकम आईडिया जो आपको अमीर बना सकते हैं
निष्कर्ष
आज के समय में ज्यादातर लोग घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, और इसके लिए टेलीग्राम एक बेहतरीन प्लेटफार्म हैं। क्योंकि इसमें आपकों अपने सब्सक्राइबर व फॉलोवर को कई प्रकार की Paid service दे सकते हैं और साथ में अपने यूट्यूब वीडियो, ब्लॉग, फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया सभी प्रकार की लिंक भी शेयर कर सकते हैं। जिससे आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं
इस आर्टिकल में हमने टेलीग्राम पर अकाउंट कैसे बनाये, चैनल और ग्रुप बनाकर Telegram se paise kaise kamaye के टॉप 15 तरीके उदाहरण सहित विस्तार से बताए हैं। जिनसे कोई भी व्यक्ति अपनी स्किल और समझ का उपयोग करके प्रति महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं
इसलिए यदि आपको हमारा यह आर्टिकल टेलीग्राम से पैसे कमाने के टॉप 15 तरीके [Telegram se paise kaise kamaye] पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके कमेंट में अपने विचार जरूर बताए
![FB IMG 1622368292330 [टॉप 15 तरीके] Telegram se paise kaise kamaye 2022](https://moneyschoolhindi.com/wp-content/uploads/2021/05/FB_IMG_1622368292330.jpg)
मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
मैं बिलकुल नया हूं .. एम. ए ड्रामेटिक आर्ट्स से गोल्ड मेडलिस्ट हों .. आर्ट एंड कल्चर मेरा फील्ड है.. परफॉर्मर हूं..आप लोग मुझे बताए की कैसे टेलीग्राम से पैसा अर्न करे। बेसिक स्टार्ट कैसे करे…मतलब फर्स्ट स्टेप क्या हो
telegram se paise kaise kamaye
sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.
liked about this website is that there are many ways to earn money here, from which you can easily earn money and there are many options of cashout also available from which you can withdraw your money in your bank account
Nice information sir thankyou