सोचिए और अमीर बनिए बुक समरी | Think and Grow Rich Hindi

नमस्कार आज Think and Grow Rich Hindi, सोचिये और अमीर बनिये, Think and Grow Rich in hindi, थिंक एंड ग्रो रिच बुक की समरी विस्तार से जानेंगे जिसमें एक महान लेखक एवं मोटिवेशनल स्पीकर नेपोलियन हिल ने यह बताया है कि कैसे आप सोचने से भी अमीर बन सकते हैं

सोचिये और अमीर बनिये नामक इस पुस्तक में लेखक ने बताया है कि कैसे कोई व्यक्ति “मुझे अमीर बनना है” यह सोचने से भी अमीर बन सकता है क्योंकि किसी भी काम को करने का सबसे पहला चरण उसके बारे में सोचने का होता है, उसमें सफलता पाने के लिए उसके अनुसार काम करना तो बाद का चरण है

चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और थिंक एंड ग्रो रिच Think and Grow Rich Hindi बुक समरी संक्षिप्त में जानते हैं

थिंक एंड ग्रो रिच समरी |Think and Grow Rich Hindi

Think and grow rich hindi, think and grow rich in hindi, थिंक एंड ग्रो रिच, सोचिये और अमीर बनिये, think and grow rich book summary in hindi

थिंक एंड ग्रो रिच बुक के लेखक नेपोलियन हिल कहते थे कि आप मुझे सिर्फ पांच मिनट दो और मैं आपको इन 5 मिनटों में यह बता सकता हूं कि आपका फाइनेंसियल फ्यूचर क्या और कैसा होने वाला है यानी आप अमीर बनेंगे या नहीं

और यह बात वे इतने यकीन के साथ इसलिए कह पाते थे क्योंकि उन्होंने अपने जीवन के पूरे 20 वर्ष अमीर लोगों की साइकोलॉजी, माइंडसेट, लाइफ स्टाइल और आदतों का अध्ययन करने में लगाये उसके बाद थिंक एंड ग्रो रिच [सोचिये और अमीर बनिये] नामक इस महान पुस्तक को लिखा और कुछ ही समय में यह दुनिया की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग बुक में शामिल हो गयी

इस महान पुस्तक Think and grow rich hindi में लेखक ने सोचने की शक्ति से कोई भी चीज हासिल करने के बारे में जो अति महत्वपूर्ण बातें बतायी हैं, निम्न प्रकार से हैं

1. Berning desire

किसी भी काम को करने और उसमें सफलता पाने के लिए सबसे पहले आपको उसके बारे में प्रबल इच्छा शक्ति से सोचना होता है लेखक बताते हैं कि असंभव नाम की कोई चीज होती ही नहीं है, और आपका आधा काम तो सिर्फ सोचने से ही हो जाता है क्योंकि अधिकतर लोग तो सोचते भी नहीं हैं

उदाहरण के लिए X और Y नाम के दो व्यक्ति हैं जिनमें X बैंक क्लर्क बनने की सोचता है और Y आईएएस बनने की सोचता है, तो यह बात एकदम साफ है कि X के बजाय व्यक्ति Y के आईएएस बनने के चांसेज ज्यादा हैं क्योंकि व्यक्ति ने आईएएस बनने के बारे में भी नहीं रखा है

लेखक ने इस बुक में एक अविश्वसनीय उदाहरण देते हुए बताया है कि उनका पुत्र जो जन्म से ही गूंगा और बहरा था, जिसके बारे कोई सोच भी नहीं सकता था कि वह भी कभी एक आम व्यक्ति की तरह सुन पायेगा और बोल पायेगा लेकिन लेखक ने अपनी प्रबल प्रबल इच्छा शक्ति, सोच और मेहनत से इस असंभव कार्य को भी संभव कर दिखाया

2. Ideas & Imagination

थिंक एंड ग्रो रिच के शुरुआत में ही लेखक ने बताया है कि आप जिस भी चीज के बारे में सोच सकते हैं या कल्पना कर सकते हैं, उसे आप रियल लाइफ में भी हासिल कर सकते हैं इसलिए अपना लक्ष्य हमेशा बड़ा रखें, उदाहरण के तौर पर लेखक बताते हैं कि आज से दो सौ साल पहले कोई यह सोच भी नहीं सकता था कि कभी हम एक टिन के डिब्बे में बैठकर चांद पर भी जा सकते हैं

लेकिन आज के समय आप यह खुद ही देख सकते हैं कि कभी असंभव प्रतीत होने वाला यह काम भी अब कितना आसान हो गया है, क्योंकि आज के समय चांद पर रॉकेट के माध्यम से कोई भी चीज आराम से ले जा सकते हैं और ला भी सकते हैं

आज के समय सामान्य प्रतीत होने वाली सभी चीजें कभी असंभव जैसी ही थी जैसे पहले कौन सोच सकता था कि बंद कमरे में भी हवा आ सकती है लेकिन अब यह फैन की मदद से बेहद आसान हो गया है इसलिए अपने दिमाग को हमेसा क्रिएटिव रखें और लगातार मेहनत करें एक ना एक दिन वह संभव हो ही जाता है

3. Work Harder & Longer

यदि आप एक वीक में सिर्फ 40 से 50 घँटे ही काम करते हैं तो हो सकता है आपकी लाइफ औसत रूप से आराम से चलती रहे और आप इससे संतुष्ट भी रहो, लेकिन यदि आप इन 40-50 घण्टों से ज्यादा काम करने को तैयार हैं तो वही अतिरिक्त समय यह निर्धारित करता है कि आप जीवन में कितने ज्यादा सफल होंगे

उदाहरण के लिए लगभग प्रत्येक व्यक्ति यही चाहता है कि वह सप्ताह में सिर्फ 5 से 6 दिन ही काम करे और 7 या 8 घँटे से ज्यादा तो बिल्कुल भी नहीं, लेकिन वही दूसरी और बिजनेस मैन व्यक्ति वीक में 40-50 के बजाय 50 से 60 घँटे काम करते हैं और वो भी बिना किसी छुट्टी के

तभी तो वे इतने सफल हो पाते हैं और फिर एक दिन ऐसा आता है जब वे यदि महीने भर की छुट्टी भी कर ले तो भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि पैसिव रूप से उनकी कमाई लगातार होती रहती है

4. Organized Planning

सोचिये और अमीर बनिये नामक इस पुस्तक में लेखक ने बताया है कि किसी भी चीज में सफलता प्राप्त करने के लिए पहले आपको उसके बारे में एक सुव्यवस्थित योजना बनानी होगी कि यह चीज मुझे कैसे मिलेगी और फिर उसके अनुसार काम करना होगा

इसके साथ में लेखक यह भी बताते हैं कि यदि आपको प्री प्लान और एक निश्चित योजना के अनुसार काम करने पर भी सफलता ना मिले तो डरे नहीं बल्कि लक्ष्य को निर्धारित करते हुए दूबारा से नयी योजना बनाये और फिर से प्रयास करे, क्योंकि सफलता तो असफलता के बाद का चैप्टर है और वैसे भी कोई भी महान सफलता कई असफलताओं के बाद ही मिलती है

इसलिए अपनी स्ट्रैटजी और काम करने की रणनीति में आवश्यक बदलाव करे और कोशिश लगातार जारी रखे सफलता एक ना एक दिन मिलनी ही है

5. Ability of decision making

लेखक हेनरी फोर्ड से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे क्योंकि उनमें यह विशेष गुण था कि वे कोई भी निर्णय लेने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखते थे बल्कि उसी पर अडिग रहते थे लेखक बताते हैं कि सफलता प्राप्त करने के लिए आपको टालमटोल बिल्कुल नहीं करना चाहिए बल्कि Dicision making की भरपूर क्षमता होनी चाहिए

नेपोलियन हिल बताते हैं कि निर्णय लेने में ताकत की जरूरत होती है जो बहुत कम लोगों में मिलती है, इसलिए यदि एक बार आपने कोई निर्णय ले लिया है तो इसके बाद कैसी भी समस्या क्यों ना आये पीछे ना हटे और यह ना सोचे कि अब तो यह मेरे से नहीं हो सकता, बल्कि उसका समाधान खोजे और यह सोचे कि इसे हल किस प्रकार से किया जा सकता है

लेखक बताते हैं कि राय दुनिया की सबसे सस्ती वस्तु है जो बिना मांगे हर व्यक्ति से बिल्कुल फ्री में मिल जाती है, और जो लोग संघर्ष के दौरान आपका मजाक उड़ाते हैं वे ही बाद में आपका गुणगान करते हैं और वैसे भी सफल आपको होना है इसलिए अपना निर्णय खुद से ले और इसके लिए लगातार प्रयासरत रहें

6. Power of devotion

थिंक एंड ग्रो रिच में लेखक जो छठी महत्वपूर्ण बतायी है वह है Power of devotion यानी लग्न की शक्ति, लग्न के पीछे कोई विशेष अर्थ छुपा हुआ नहीं है, बल्कि यह किसी भी व्यक्ति के सफल होने के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि स्टील के लिए कार्बन होता है

आप खुद भी देख सकते हैं कि अब तक जितने भी लोग सफल हुए हैं उन सब एक बात कॉमन है और वह अपने काम के प्रति लग्न ही है, लेखक ने इस अध्याय में काम के प्रति लग्न की शक्ति को बढ़ाने के लिए कुछ जरूरी बाते भी बतायी हैं जो निम्न प्रकार से हैं

  • A Fixed Goal: जिसमें सफलता प्राप्ति की प्रबल इच्छा हो
  • Good Planning : जिस पर लगातार काम किया जाए
  • Positive Mind : जो नकारात्मक विचारों से कोसों दूर हो
  • Very Determined group : जो लगातार आपको प्रोत्साहित करे

धंधो इन्वेस्टर बुक समरी जानिए कम जोखिम में ज्यादा मुनाफे का बिजनेस मेथड

Top 20 Share market book summary in hindi

7. Increase your power

सोचिये और अमीर बनिये बुक के इस अध्याय में लेखक Mind power की बात करते हैं कि अपनी मस्तिष्क शक्ति को कैसे बढ़ाया जाए, क्योंकि बिना शक्ति के कोई भी काम नहीं किया जा सकता, इसलिए यदि आपको सफल है तो इसके लिए मेहनत करने के लिए आपके पास भरपूर शक्ति होनी चाहिए

मस्तिष्क की शक्ति बढ़ाने के लिए लेखक ने बैटरी/सेल का उदाहरण दिया है, जिसके माध्यम से यह बताया है कि जिस प्रकार अगर एक बैटरी के बजाय कई सारी बैटरियों को एक साथ जोड़ दिया जाये तो इससे ज्यादा ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है

ठीक इसी प्रकार अकेले काम काम करने के बजाय यदि समूह में लोगों की टीम बनाकर काम किया जाए तो ज्यादा और जल्दी सफलता मिलेगी क्योंकि एक दिमाग के बजाय कई सारे दिमाग ज्यादा सोच सकते हैं, यहाँ लेखक सीधे – सीधे Team work की बात रहा है

8. Control of Subconscious mind

लेखक ने इस अध्याय में अवचेतन मन की शक्तियों के बारे में बताया है, जो चेतन मन की शक्तियों से भी बहुत बहुत ज्यादा प्रभावी होती हैं, अवचेतन मन अच्छी बुरी उन सभी बातों का रिकॉर्ड रखता है और उसी के अनुसार चेतन मन को गाइड करता है, जो चेतन मन पांच इंद्रियों के माध्यम से इस तक पहुँचाता है

यदि हम अवचेतन मन को सकारात्मक विचार पहुँचाएंगे तो वह सकारात्मक रिकॉर्ड रखेगा और यदि नकारात्मक विचार पहुचाएंगें तो वह नकरात्मक रिकॉर्ड रखेगा इसलिए अपने मन में कभी भी डर, क्रोध, ईर्ष्या जैसी भावनाएं ना रखें और हमेशा सकारात्मक बाते ही सोचें

9. Sex transmutation

लोग सेक्स को सिर्फ शारीरिक सुख की प्राप्ति के रूप में ही देखते हैं लेकिन लेखक इसके पीछे 3 संभावनाएं देखते हैं जो निम्न प्रकार से हैं

  1. मानव जाति का स्थायीकरण
  2. स्वास्थ्य वर्धन, और
  3. रूपांतरण के द्वारा औसत दर्जे का व्यक्ति भी जीनियस बन सकता है

स्वाभाविक रूप से लेडीज के प्रति आकर्षण प्राचीन समय से ही चला आ रहा है, और वैसे भी यदि महिलाओं को जीवन से हटा दिया जाए तो कितने ही काम बिल्कुल नीरस और बेजान हो जायेंगे, लेकिन काम वासना पर नियंत्रण बहुत जरूरी है क्योंकि काम वासना में लिपटा हुआ व्यक्ति किसी भी काम में सफल नहीं हो सकता है

पर रूपांतरण कर यदि इस उर्जा का उपयोग रचनात्मक रूप से अन्य कामों में किया जाए तो बड़े से बड़ा असंभव कार्य भी संभव हो सकता है

ये भी पढ़े

30 पैसिव इनकम आईडिया जो अमीर बना सकते हैं

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के 20 मूल मंत्र

जॉब vs बिजनेस बैंक मैनेजर और समौसे वाली की बिजनेस मोटिवेशनल स्टोरी

इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है

10. Specialized knowledge

नॉलेज मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं एक तो वह जो बचपन से लेकर अब तक हमें एडुकेशन सिस्टम के माध्यम से पढ़ाया जाता है और और रट्टा मार कर याद करते हैं जैसे साइन थीटा, कोस थीटा, फलाना ढिमका युद्ध कब हुआ वगैरह जो हमारे रियल लाइफ 90% केस में कभी काम ही नहीं आता है

और दूसरा वह जो किसी चीज में एक्सपर्ट बनने से आता है यही हमारे रियल लाइफ में काम आता है और अमीर भी बनाता है, इसके बारे में लेखक ने एक रियल कहानी बताई है Think and grow rich hindi जो काफी मजेदार है

एक बार किसी पत्रकार ने हेनरी फोर्ड के बारे काफी बुरा भला छापा और उन्हें एक Ignorant pessimist व्यक्ति बताया इससे नाराज होकर हेनरी फोर्ड ने पत्रकार पर केस कर दिया और जब कोर्ट का दिन आया तो लॉयर हेनरी से कुछ अजीब अजीब प्रश्न करने लगा जैसे बर्नाड अरनॉल्ट कौन थे, 1766 में अमेरिका ने प्रतिशोधियों को रोकने के लिए कितने सैनिक भेजे, इसके अलावा काफी सारे ऑफेंसिव प्रश्न भी किये

तब हेनरी फोर्ड ने उसे जवाब दिया कि आपकी नॉलेज के लिए बता दू कि मेरे ऑफिस में इलेक्ट्रॉनिक स्विच लगा है जिसे बजाकर मैं किसी भी ऐसे व्यक्ति को बुला सकता हूँ जो इन सारे प्रश्नों के साथ ही मेरे बिजनेस के भी सभी प्रश्नो के जवाब दे सकता है, जिसमें मैं अपना पूरा एफर्ट लगा रहा हूँ

अतः क्या अब आप मुझे यह बताने का कष्ट करेंगे कि मैं इन सारी बकवास बातों को क्यों याद रखूं  जिसके लिए मैं व्यक्ति रख सकता हूं, हेनरी फोर्ड की यह बात सभी लोगों को काफी लॉजिकल भी लगी और उन्होंने यह स्वीकार किया कि वे कोई अज्ञानी या अंधविश्वासी व्यक्ति नहीं बल्कि एक हाई एडुकेटेड पर्सन हैं

FAQ’s

सोचिये और अमीर बनिये Think and grow rich hindi थिंक एंड ग्रो रिच बुक के बारे में पूछे जाने वाले कुछ प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं

Q.1 थिंक एंड ग्रो रिच के लेखक नेपोलियन हिल की अन्य प्रसिद्ध पुस्तकें कौन सी हैं

सोचिए और अमीर बनिए बुक के अलावा “द लॉ ऑफ सक्सेस” और “आउटविटिंग द डेविल” भी बेहतरीन पुस्तकें हैं

Q.2 Think and Grow Rich Hindi वर्जन में कहाँ से खरीदे?

थिंक एंड ग्रो रिच का हिंदी संस्करण, “सोचिये और अमीर बनिये” फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर खरीद सकते हैं

Q.3 “सोचो और अमीर हो जाओ” पुस्तक का सार क्या है?

व्यक्ति जिस भी चीज के बारे में सोच सकता है या कल्पना कर सकता है, उसे वह असल जिंदगी में भी हासिल कर सकता है, यही इस बुक का सार है अतः अपना लक्ष्य हमेशा बड़ा निर्धारित करे

Q.4 Think and grow rich in hindi pdf में कैसे पढ़ सकते हैं?

इस पुस्तक के हिंदी और अंग्रेजी दोनों संस्करण को ई बुक के माध्यम अमेज़न किंडल पर पढ़ सकते हैं

जानिए रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं

Conclusion

सोचिये और अमीर बनिये पुस्तक के बारे में जो बातें अभी आपने जानी हैं इससे आप इतना तो समझ चुके होंगे कि व्यक्ति जिस भी किसी चीज के बारे में सोच सकता है, उसे हासिल भी कर सकता है और यही इस बुक का सार भी है

इस आर्टिकल में हमने थिंक एंड ग्रो रिच Think and Grow Rich Hindi, Think and grow rich in hindi सोचिये और अमीर बनिये Think and grow rich book summary in hindi विस्तार से बतायी है

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल Think and Grow Rich Hindi | थिंक एंड ग्रो रिच बुक समरी पसंद आया तो इसे अपने मित्रगणों के साथ शेयर कर यह बात कमेंट में जरूर बताएं कि आपको इस बुक की कौनसी बात सबसे ज्यादा अच्छी लगी

1 thought on “सोचिए और अमीर बनिए बुक समरी | Think and Grow Rich Hindi”

  1. I agree with your point of view, your article has given me a lot of help and benefited me a lot. Thanks. Hope you continue to write such excellent articles.

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!