यदि आप बस वाली गेम खेलने के बहुत शौकीन हैं और मेरी तरह आपको भी बस का गेम डाउनलोड कर खेलने में बहुत मजा आता है तो यह आर्टिकल सिर्फ आप ही के लिए हैं क्योंकि इसमें हम लेटेस्ट टॉप 20 Bus Wali Game 2022 के बारे में एक एक करके विस्तार से बताने वाले हैं
हमने इस आर्टिकल में प्रत्येक बस गेम की रेटिंग, टोटल डाउनलोड और उसकी साइज से संबंधित सारा डाटा भी शेयर किया है जिससे आप अपने लिए बेस्ट बस वाला गेम सेलेक्ट कर सकते है और फिर अपने हिसाब से वह बस का गेम डाउनलोड कर सकते हैं और खास बात हमने यहां Bus game rating 5 star के अंदर ही दी है
[Top 20] बस वाली गेम| बस का गेम डाउनलोड फ्री 2022
तो चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और जानते हैं ऐसी लक्जरी और स्लीपर बस वाली गेम के बारे में जिन्हें खेलने में बहुत मजा आने वाला है और जिनमें से आप भी अपने हिसाब से कोई भी बस गेम डाउनलोड कर सकते हैं
1. Bus Simulator Indonesia
इस बस वाली गेम को इंडोनेशिया की सड़को के आधार पर तैयार किया गया है जिसे खेलने पर इंडोनेशिया जैसी फिलींग आती है क्योंकि इसका ग्राफिका बहुत ही इतना जबरदस्त है कि मजा आ जाता है साथ ही इस गेम में आप को इंडोनेशिया में चलने वाली बसे देखने को मिलति हैं जिन्हें आप अपने हिसाब से डिजाइन भी कर सकता हैं
सच कहूं तो इस गेम में मुझे कई सारी और भी बसे मिली जिन्हें चलाने में असली मजा आया सिम्युलेटर इंडोनेशिया गेम में मै अपनी बस को कई अलग-अलग जगह पर लेकर गया जिससे मुझे खेलने में खुब मजा आया और खास बात इस गेम को 4.4 स्टार की रेटिंग मिली हुई है और 50 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है
- गेम का नाम : बस सिम्युलेटर इंडोनेशिया
- रेटिंग : 4.4 स्टार
- डाउनलोड साइज : 334 MB
- टोटल डाउनलोड : 50M+
टॉप 30 गेम खेलकर पैसे कमाने वाले एप्प
बस का बिजनेस कैसे करें सालाना 10 से 15 लाख कमाई
2. Tourist Coach Bus Highway Driving
इस गेम का लुक और थीम काफी आकर्षक है जिसमें काफी घुमावदार हाइवे देखने को मिलते हैं मैने जब इस गेम को खेला तो मुझे इस गेम का आउटलुक काफी मजेदार लगा और इसकी हाईवे रोड्स काफी घुमावदार थी, इसलिए ड्राइविंग का पूरा मजा मिला और गेम में कई होटल स्टेंड भी मिलें सच कहूं तो इस गेम में मैने बस को काफी लंबी दूरी तक चलाया
इस गेम को मार्च 2019 में लॉंच किया गया था और इसे 3.9 स्टार की रेटिंग मिली है और अभी तक इस बस वाली गेम को 1 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोडर्स किया है
- बस गेम का नाम: टूरिस्ट कोच बस हाइवे ड्राइविंग
- गेम रेटिंग: 3.9
- डाउनलोड साइज: 65 MB
- डाउनलोड की संख्या: 1,000,000+
3. Bus Simulator Ultimate
बस का यह गेम भी मुझे काफी आकर्षक लगा क्योंकि इसमें भी मुझे सभी लग्जरी बसे देखने को मिली और साथ ही इसका ग्राफिक भी काफी आकर्षक और शानदार है इस गेम की सड़को पर बस चलाने का मजा ही कुछ और है जिससे मैने इस गेम में अपने दोस्तो को भी जोड़ा
क्योंकि यह गेम हमें मल्टीप्लेयर मोड का ऑपशन भी देता है और वैसे आप तो यह बात अच्छे से जानते ही होंगे कि दोस्तों के साथ मिलकर गेम खेलने में और भी ज्यादा मजा आता है
यह गेम देखने में काफी बड़ी साइज की है लेकिन इसका मजा भी काफी बड़ी साइज का है जिससे इस गेम को गेम प्रेमियों के द्वारा 4.3 की रेटिंग दी गयी हैं और इसे भी 50 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है
- बस गेम का नाम : बस सिम्युलेटर अल्टीमेट
- रेटिंग : 4.3 स्टार
- डाउनलोड साइज : 352 MB
- टोटल डाउनलोड : 50M+
4. World Bus Driving Simulator
इस बस गेम में भी मुझे काफी मजा आया क्योंकि यहां पर मुझे बस चलाने के लिए बहुत बड़ा रोडमैप मिला मतलब मैं बस को काफी दूर तक लेकर जा सकता था और इसका ग्राफिक्स भी दिखने में रियल जैसा लगता है जिससे जब बस गेम की सड़को पर चलती है तो ऐसा लगता है कि मैं किसी दूर सफर पर जा रहा हूं अगर आपने कभी बस का सफर किया है तो इस गेम में भी रियल जैसी फिलींग आएगी
मैने इस गेम में बस को अंदर से भी चलाया है और बस को अंदर से चलाने का आनंद तो क्या ही बताऊ वह काफी ज्यादा बड़ा था और इस गेम की रेटिंग 4.3 स्टार के आस-पास है जिसे अभी तक 5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है
- Bus game : World bus driving simulator
- Game Rating: 4.3
- Download Size: 631 MB
- Total Download: 500,000+
5. Heavy Bus Simulator
इस बस वाली गेम को चलाने में मुझे ब्राजील देश की सड़को पर बस चलाने जैसी फिलींग आती है क्योंकि इस गेम के वातावरण और सड़को को ब्राजील थीम के आधार पर बनाया गया है
इसके अलावा गेम की बसों को भी ब्राजील की बसों की तरह डिजाइन किया गया है साथ ही इस गेम में मुझे बसों के कलर चेंज करने के भी कई विकल्प मिलें और अन्य भी बहुत सारे विकल्प मिले साथ ही इस Bus wali game में मुझे काफी बड़ा रोडमैप मिला जिस पर बस को चलाने का मजा ही लाजवाब है
अगर आप भी ब्राजील देश की सड़को पर सफर करने जैसी फीलिंग्स पाना चाहते हैं तो इस गेम को जरूर खेले यह Best Bus wali game में से एक हैं जिसे 4.2* की रेटिंग दी गयी है और इसे 1 मिलियन लोगों द्वारा अभी तक डाउनलोड किया जा चुका है
- Bus game : Heavy bus simulator
- Game Rating: 4.2
- Download site: 279 MB
- Total Download: 10,000,000+
6. Public Transport Simulator Coach
यह गेम पब्लिक ट्रांस्पोर्ट पर आधारित है जिसमें कई नयी नयी जगह देखने को मिलती है मैने जब इस गेम को खेला तो काफी अच्छा लगा, क्योंकि मैं एक अनुशासित ड्राइवर था और लोगों को समय पर पहुंचाकर उनसे पैसे लिए, उन पैसों से मैं अपनी बस में नई डिजाइन जोड़ सकता सकता था और साथ ही नयी बस भी खरीद सकता हूँ
इसके अलावा ट्रांसपोर्ट ड्राइविंग में मैने और भी काफी मजे लिये अत: उम्मीद करता हूं आपको भी काफी मजा आएगा इस गेम को 2019 में पब्लिश किया गया था और अभी वर्तमान में इसकी रेटिंग 4.3 स्टार है साथ ही 5 मिलियन से अधिक डाउनलोडर्स हैं इसलिए बस वाला गेम खेलने में यह काफी अच्छा विकल्प है
- Bus game : Public transport simulator coach
- Game Rating: 4.3
- Download Size: 42 MB
- Total Downloads: 50,000,000+
7. Bus Robot Car War
मुझे उमीद है कि आपने ट्रांसफोर्मर मूवी तो देखी ही होगी और आजकल ट्रांसफोर्मर के टीवी एपीसोड भी आ रहे हैं इस गेम में मुझे ट्रांसफोर्मर की फिलींग आयी थी, क्योंकि इस गेम में मेरी बस के अलावा कार और रोबोट्स भी थे जिनके साथ मुझे लड़ना था और उनसे लड़ने के लिए मुझे हथियार भी मिले थे अगर सच में देखा जाए तो यह गेम एक बस रोबोट कार वॉर था जिसमें कई प्रकार के स्टंट और दंगे किये जा सकते हैं
यह बस का गेम एंटरटेनमेंट से पूरी तरह से भरपूर है और इसकी गेम रेटिंग 4.3 है साथ ही 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोडर्स हैं, इस बस वाली गेम को अगस्त 2019 में लॉंच किया गया था
- Bus game: Bus robot car wor
- Game Rating: 4.3
- Download Size: 72 MB
- Total Downloads: 10,000,000+
8. School Bus Simulator Driving
यह बस गेम भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तरह ही है, लेकिन इसमें हमें स्कुल के बच्चों को बस में बिठाकर उन्हें लेकर जाना पड़ता है, मैने जब इस गेम को खेला तो मुझे कई अलग अलग प्रकार की बस के ऑपशन मिले जिसमें एक शानदार मॉन्स्टर बस भी शामिल थी
इसके अलावा बस में बच्चों को बैठाने के बाद मैने बस को सिटी और हाईवे की सड़को पर भी चलाया जिसमें मुझे काफी मजा आता है और इसके अलावा आपको एक शानदार सिटी (शहर) भी देखने को मिलती है
इस बस वाली गेम का ग्राफिक्स काफी अच्छा है जिससे इस गेम को खेलने में बहुत आनंद आता है, बस वाली इस गेम को 4.1 स्टार की रेटिंग मिली है और इसे अभी तक 10 लाख से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है
- Bus game: School bus simulator driving
- Gaming Rating: 4.1
- Download Size: 144 MB
- Total Downloads: 10,000,000+
यूट्यूब से पैसे कमाने के 10 तरीके
9. Highway Bus Racing (बस वाली गेम)
अगर आप एक शानदार बस रेसिंग वाला गेम की तलाश कर रहे है तो बस का यह गेम बिल्कुल मस्त है और यह गेम मुझे भी काफी अच्छा लगा इस गेम में मैने जब अपनी बस चलाई तो उसके पीछे पुलिस की गाड़िया भी आ गयी और सामने से कुछ अन्य गाड़ियां भी आ रही थी कुल मिलाकर यह पुलिस-बस का गेम काफी मजेदार है
और बस गेम मेंं मुुझे गन भी मिली जिससे में पुलिस और अन्य दूसरी गाड़ियों को सूट कर सकता था हालांकि यह गेम फरवरी 2021 में ही लॉंच किया गया है, अत: अभी इसके डाउनलोडर्स तो ज्यादा नही है परंतु इसकी रेटिंग 4.5 स्टार हैं जो काफी अच्छी है
- Bus game: Highway bus racing
- Game Rating: 4.5
- Download Size: 48 MB
- Total Downloads: 10,000+
10. Mountain Climb Bus Racing Game (बस का गेम)
Mountain racing का नाम सुनते ही मुझे कुछ कुछ होने लग जाता है और शायद आपको भी जरूर होता होगा क्योंकि चैलेंज लेने और देने का मजा ही कुछ और होता है और इस गेम में तो काफी ज्यादा पहाड़ देखने को मिलते हैं और साथ ही सफर में बहुत सारी नई नई चीजे भी देखने को मिलती है, इस गेम में किसी अन्य बस को ऑवरटेक करने में काफी ज्यादा मजा है
हालांकि यह गेम साइज में काफी छोटा है पर ग्राफिक्स काफी मजेदार है, रेटिंग 4.2 स्टार से भी ज्यादा है और अभी तक इसे 5 लाख से भी ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है
- Bus game: Mountain climb bus racing game
- Game Rating: 4.2
- Download Size: 52 MB
- Total Download: 500,000+
11. Army Bus Driving Games 3D
आर्मी बस का गेम भी एक अच्छा गेम है क्योंकि इस गेम में आर्मी वाली लोकेशन मिलती है जहां बर्फ का रास्ता और चेकपॉस्ट मिलते हैं और इसके अलावा हम इस गेम में नाव, जेसीबी और हेलीकॉप्टर भी चला सकते हैं सच कहूँ तो इस गेम को खेलने में मुझे आर्मी मूवी के जैसी फिलींग आई थी क्योंकि इसमें मैं बस को उबड़ खाबड़ जगहों पर भी चला सकता था। अगर इसका ग्राफिक देखे तो ठीक-ठाक प्रकार का है।
अगर इसके ग्राफिक्स की बात जाए तो यह काफी मजेदार है साइज भी मिडियम वाला है, 4 स्टार की रेटिंग के साथ बस वाला यह गेम काफी रोमांचक है जिसे अभी तक 5 लाख से भी ज्यादा लोगो ने किया है
- Bus game: Army bus driving games 3d
- Gaming Rating: 4.0
- Download Size: 88 MB
- Total Downloads: 10,000,000+
12. Offroad Bus Simulator game
मैने इस गेम से पहले बहुत सारे कार, बाइक और ट्रक वाले ऑफरोडिंग गेम खेलें है, लेकिन कुछ समय पहले ही मैने बस का यह ऑफरोड गेम खेला है इस बस वाली गेम में मुझे काफी रिस्क देखने को मिला और उसे हैंडल करने में मैं मुझे पहले के बजाय कई गुना अधिक मजा आया। हालांकि इस गेम की साइज तो छोटी है पर यह काफी मजेदार हैं जिसे अभी हाल ही में लॉंच किया गया है
गूगल प्ले स्टोर पर इस लेटेस्ट गेम की रेटिंग 3.9 स्टार के आस-पास है और इसे अभी तक 5 लाख से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है
- Game name: Offroad bus simulator game
- Game Rating: 3.9
- Download Size: 56 MB
- Total download: 500,000+
13. India Bus Simulator (बस का गेम डाउनलोड फ्री)
इस गेम को खेलने में मुझे काफी हद तक वास्तविक जैसा लगा क्योंकि इस गेम की थीम भारत की सड़कों के आधार पर थी और मैने भारत की सड़कों का खूब सफर किया है इसलिए मुझे इस गेम में काफी ज्यादा मजा आया और यहां पर मुझे भारतीय डिजाइन की बसे मिली जिनमें मुझे बस की खिटपिट और हॉर्न की आवाजे भी सुनाई दी जो कि रियल बसों की तरह ही थी
इस गेम में मुझे ग्राफिक थोड़ा ठीक-ठाक लगा और इसकी रेटिंग देखे तो 3.8 स्टार के आसपास है और इसे अभी तक 10 लाख से भी अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है
- Game name: India bus simulator
- Gaming Rating: 3.8
- Download Size: 102 MB
- Total Downloads: 1,000,000+
14. Flying Bus Driving Simulator
मैने बचपन में हैलिकॉप्टर और हवाई जहाज वाले काफी गेम खेले हैं, लेकिन यह फ्लाईंग बस का गेम तो कुछ अलग ही था इसमें मैं सवारीयों के साथ बस को उड़ा भी सकता था, मानों यह गेम स्पाइडर मैन की मूवी के समान था सच में इस गेम का कॉंसेप्ट कुछ नया और एडवांस है जिसे अभी तो रियल में देख पाना संभव नही है और भविष्य का हम कुछ नही कह सकते हैं
फ्लाईंग बस वाली इस गेम को 2019 में लॉंच किया गया था और सच कहूं तो इस गेम को खेलने में मुझे रोमांचक वाली फिलींग आयी थी, बस वाले इस गेम को 3.9 स्टार की रेटिंग मिली है और अभी तक 1 लाख से अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं
- Bus game: Flying bus driving simulator
- Game Rating: 3.9
- Download Size: 51 MB
- Total Downloads: 1,000,000+
इन सब के अलावा बस वाली और भी बहुत सारी गेम हैं जिनमें से प्रमुख बस गेम की लिस्ट निम्न प्रकार है
- Mobile Bus Simulator by LOCOS
- Bus game free- top simulator game by baklabs
- Public Transport Simulator by SkisoSoft
- IDBS Bus simulator
- Bus Derby iPhone
- Coaches Bus simulator by Ovidiu
FAQ’s Related Bus Game Downloads
बस वाली गेम, बस का गेम, सबसे अच्छे बस वाले गेम और बस गेम डाउनलोड के बारे में पूछे जाने वाले कुछ प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं
Q.1 फ्री में बस गेम डाउनलोड कैसे करें?
आपको ज्यादातर बस गेम Google play store पर ही मिल जाते हैं जहां से आप इन्हें बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं
Q.2 बस सिम्युलेटर इंडोनेशिया गेम में खास फीचर क्या हैं?
बस सिम्युलेटर इंडोनेशिया गेम में आपको संगीत और रेडियो सुनते हुए ड्राइव करने के लिए कई प्रकार की बसें मिलती हैं जिन्हें आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं और दोस्तों के साथ मिलकर भी खेल सकते हैं
Q.3 जो बस गेम गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है उसे डाउनलोड कैसे करें?
कई सारे बस के गेम ऐसे हैं जो अभी हाल ही में लांच किए गए हैं और हो सकता है वे गूगल प्ले स्टोर पर भी ना हो तो ऐसे में आप उन बस गेम के नाम साथ Apk लिखकर गूगल में सर्च कर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं
Q.4 बस सिम्युलेटर गेम 2015 में क्या विशेषताएं हैं?
बस के इस गेम में आपको ग्रामीण, बर्फीले, रेगिस्तान और शहरी इलाकों में ड्राइव करने के लिए अलग अलग प्रकार की 15 बसें मिलती हैं साथ ही दरवाजों को खोलने और बंद करने के लिए बटन भी मिलते हैं और डैमेज होने पर होने वाला नुकसान वास्तविक जैसा लगता है
Q.5 हैवी बस सिम्युलेटर गेम में खास बात क्या है?
इस बस गेम में आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी बस को पेंट कर सकते हैं और रंग बदल सकते हैं और पहाड़ों के साथ ही ऑफ रोड बस भी चला सकते हैं
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने 2022 के टॉप 20 बस वाली गेम के बारे में जानकारी दी है जिसमें आपको बस सिम्युलेटर इंडोनेशिया, बस सिम्युलेटर अल्टीमेट, फ्लाइंग बस गेम, रेसिंग बस का गेम और आर्मी बस वाली गेम जैसे लक्जरी और स्लीपर बस गेम के डाउनलोड साइज, रेटिंग और उनके कुल डाउनलोड संख्या के बारे में एक एक करके विस्तार से बताया है
जिससे आप अपने हिसाब Best bus game का चयन कर अपने मोबाइल में बस का गेम डाउनलोड कर सकते हैं और फिर उसे अपने दोस्तों के साथ खेलकर रियल में बस चलाने जैसा आनंद उठा सकते हैं
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल [Top 20] बस वाली गेम 2022| बस का गेम डाउनलोड कर खेले सिर्फ 2 मिनट में अच्छा लगा तो दोस्तों के साथ शेयर कर कमेंट में जरूर बताये
![FB IMG 1622368292330 [Top 20] बस वाली गेम | बस का गेम डाउनलोड फ्री 2022](https://moneyschoolhindi.com/wp-content/uploads/2021/05/FB_IMG_1622368292330.jpg)
मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
मेने सारे गेम खेलकर देखे है 3 नंबर वाला गेम अच्छा है बाकि में ऐड बहुत आते है