अगर आप इंडिया में क्रिप्टो करेंसी में ट्रेड करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है इंडिया में क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करने के लिए Best Cryptocurrency Exchanges in India कौनसे हैं ? तो यह पोस्ट आप ही के लिए है क्योंकि आज इस पोस्ट में हम Top 5 Cryptocurrency exchange in india in hindi विस्तार से बताने वाले हैं
फिर आप इन Top 5 Cryptocurrency exchanges में से अपने लिए एक बेस्ट क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज का चुनाव कर सकते हैं और उसपर अकाउंट बनाकर क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं
एक Best Cryptocurrency Exchanges का चुनाव करते समय आपकों कई बातों का ध्यान रखना होता है जैसे Trading charges, Deposit fee, Withdrawal fee, Cryptocurrency pair ie BTC/INR, XRP/BTC, XRP/USDT, XRP/BNB, XRP/INR और कितने Crypto currency Coin उस एक्सचेंज में उपलब्ध है जिन्हें आप खरीद/बेच सकते हैं और ट्रेड कर सकते हैं
तो चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और जानते हैं कि इंडिया के Top 5 Cryptocurrency exchanges कौनसे हैं
Top 5 Cryptocurrency exchanges in India in hindi
रिज़र्व बैंक ने भारत में क्रिप्टो करेंसी के कारोबार पर बैन लगा दिया था जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मार्च 2020 में हटा दिया है अतः अब आप निश्चिंत होकर इंडिया में क्रिप्टो करेंसी खरीद और बेच सकते हैं
अगर आप इंडिया में क्रिप्टो करेंसी में ट्रेड करना चाहते हैं तो आपके लिए इंडिया के Top 5 Cryptocurrency exchanges की लिस्ट इस प्रकार है
#1 Zebpay
Zebpay का Interface बहुत ही आकर्षक है जिसमें ट्रेड करना बेहद सिंपल और आसान है गूगल प्ले स्टोर पर इसके Mobile Version Apps के 1M+ Active user है
ज़ेबपे पर अकाउंट बनाने के लिए Google play store से “Zebpay Bitcoin and Crypto Currency exchange” App Download करें Sign up करने के लिए आपसे एक Gmail and Mobile No. मांगा जाता है और KYC के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की फ़ोटो अपलोड करनी होती है
फिर आपके gmail और मोबाइल नम्बर पर OTP आता है जिसे enter करे और जब आपकी KYC and Bank acocount verified हो जाते हैं फिर आप ज़ेबपे पर अपनी मनपसंद क्रिप्टो करेंसी में ट्रेड कर सकते हैं
Zebpay portfolio and trading Interface
Zebpay में आप 23 Crypto currency Coins में ट्रेड कर सकते हैं और इसका Portfolio & trading platform Interface कुछ इस प्रकार दिखाई देता है
Zebpay fee structure
ज़ेबपे में जब आप कोई क्रिप्टो करेंसी कॉइन खरीदते और बेचते हैं तो आपको आपको कुछ फीस का भुगतान करना होता है जिससे ज़ेबपे कि कमाई होती है Zebpay ka fee Structure निम्न प्रकार है
Maker fee
जब आप कोई Order Place करते हैं और वह तुरंत पूरा नहीं होता है उसमें कुछ समय लगता है तो आपको Maker fee charge होती है जो 0.15% होती है
Taker fee
जब आप ज़ेबपे पर कॉइन खरीदने के लिए कोई आर्डर प्लेस करते हैं और वह तुरंत Excuted हो जाता है तो आपको Taker fee charge होती है जो 0.25% होती है
Intraday fee
जब आप ज़ेबपे पर कोई कॉइन खरीद कर उसे उसी दिन बेच देते हैं तो इसे Intraday trading कहा जाता है और इसके लिए आपको Intraday fee charge होता है जो 0.1% होती है
Deposit and Withdrawal fee
जब आप ज़ेबपे में अपने बैंक अकाउंट से रुपए डिपॉजिट करते हैं और ज़ेबपे से अपने बैंक अकाउंट में रुपये ट्रांसफर करते हैं तो 10 रुपये Deposit and withdrawal fee के रूप में चार्ज करता है
#2 Coinswitch
Coinswitch इंडिया के Best Crypto Currency Exchanges में से एक है जो इंडिया के साथ ही लगभग सभी देशों में सपोर्ट करता है Coinswitch 300+ Cryptocurrencies and 45000 trading pairs Support करता है
Coinswitch पर अकाउंट बनाना बेहद आसान है एक जीमेल और मोबाइल नंबर की सहायता से आप सिर्फ 5 मिनट में अकाउंट बना सकते हैं और ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं
Coinswitch top gainer and top losers Coins भी अपने इंटरफेस में दिखाता है जिससे आप के लिए ट्रेड के लिए Coin choose करना आसान हो जाता है One of the Top 5 Cryptocurrency Exchanges Coinswitch का Interface इस प्रकार दिखाई देता है
#3 WazirX
Wazirx इंडिया का एक Most Trusted Cryptocurrency Exchange है जिसने WRX नाम से अपना खुद का एक Coin launch किया है जिसकी अधिकतम 1 Billion quantity produce की जा सकेंगी
Wazirx की Binance के साथ भी Partnership है जिससे आप अपने Wazirx Account को Binance के साथ लिंक कर सकते हैं और Binance An All over the world Cryptocurrency exchange में ट्रेड कर सकते हैं
Wazirx के प्रमुख फीचर इस प्रकार है जिससे यह मुझे बेहद पसंद है
- अत्यधिक सुरक्षित
- तुरंत लेनदेन
- अच्छी कस्टमर सपोर्ट
- अन्य ट्रेडिंग प्लेटफार्मस से लिंक
#4 Uncoin
Uncoin इंडिया के Top Cryptocurrency exchanges में से एक है जो एक OTC (Over The Counter) सुविधा भी प्रदान करता है जिससे आप म्यूच्यूअल फण्ड की तरह क्रिप्टो करेंसी में SIP (Systematic Investment Plan) एवं Bulk trade कर सकते हैं और आपके द्वारा तय की गई महीनें की एक निश्चित तारीख़ को एक निश्चित धनराशि आपके बैंक अकाउंट से अपने आप Deduct हो जाती है और मार्केट प्राइस पर उतने कॉइन आपके अकाउंट में डिपॉजिट हो जाते हैं
Uncoin के प्रमुख फीचर निम्न प्रकार हैं
- OTC और SIP सुविधा
- विश्वशनीय एक्सचेंज
- INR रुपये में लेनदेन
- बेहतर कस्टमर सपोर्ट
ये भी पढ़ें
Binance पर अकाउंट कैसे बनाये ?
Binance P2P Trading क्या है ? और यह कैसे काम करता है
#5 CoinDcx
Coindcx एक सिंपल और सुरक्षित क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है जो आपको 200+ Coins में ट्रेड करने की सुविधा प्रदान करता है यह इंडिया के उन उपयोगकर्ताओं के लिए बहुत फायदेमंद है जो रुपये से बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी में ट्रेड करते हैं और ट्रेडिंग फीस भी बहुत कम लगभग 0.1% है
Coindcx के बेहतरीन फीचर जो उपयोगकर्ताओं को लुभाते हैं
- सिंपल, फ़ास्ट और सिक्योर
- 200+ कॉइन में ट्रेड कर सकते हैं
- ट्रेडिंग फीस लगभग 0.1% है
- INR से ट्रेड कर सकते हैं
- अच्छा कस्टमर सपोर्ट है
Conclusion
अगर आप इंडिया से है और क्रिप्टो करेंसी में ट्रेड करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि इंडिया के Best Cryptocurrency exchanges कौनसे हैं और आप इस दुविधा में हैं कि कौनसे क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज पर अकाउंट बनाये
अतः आपकी इस दुविधा को दूर करने के लिए हमने इस आर्टिकल में Top 5 Cryptocurrency exchanges in india के बारे में विस्तार से बताया है जिनमें से आप अपने लिए एक बेहतरीन क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज का चुनाव कर सकते हैं और फिर उसमें अकाउंट बनाकर बिटकॉइन खरीद/बेच सकते हैं और किसी भी क्रिप्टो करेंसी में ट्रेड शुरू कर सकते हैं
अगर आपको हमारी पोस्ट Top 5 Cryptocurrency exchanges in india in hindi | इंडिया में क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करने के लिए बेस्ट क्रिप्टो एक्सचेंज कौनसे हैं अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
Thank You For Explaining .I m confused but your article solved all problem
I agree with your list it was on point although I would like to add one more name to the list it’s called MNTG-wallet I use them because their interface is quite easy to use and they are quite transparent with the users when it comes to transaction is their encryption is quite secure
Exactly
There are many ways to achieve your financial goals. Cryptocurrency has made more people millionaires than any other trade or investment opportunity in the world within the last decade. And the good news is this, it is never too late to start trading cryptocurrency
Binance Par Account Kaise Banaye ? How to Create Binance Account in Hindi