वाटर पार्क का बिजनेस कैसे शुरू करे ? Water Park Business Plan in hindi – A Complete guide

वाटर पार्क का बिजनेस कैसे शुरू करे – यदि आप Water Park ka business शुरू करना चाहते हैं तो आप एक दम सही जगह आये हैं आज आपको Water Park Business Plan in Hindi – A Complete guide विस्तार से बताएंगे

देखिए मनोरंजन और मौज मस्ती की जब भी बात आती है तो अवकाश समय मे सबसे ज्यादा घूमने वाली जगहों में वाटर पार्क का नाम सबसे पहले आता है आदर्श रूप से वाटर पार्क पूरे परिवार के लिए एक रोमांच की सवारी से लेकर स्लाइड्स और बच्चों के खेल के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र है जो इसे Teen young adult and tourist सभी व्यक्तियों में लोकप्रिय बनाता है

लेकिन यह सिर्फ मौज मस्ती और मनोरंजन की जगह ही नहीं है बल्कि Water Park एक Huge Profitable Business plan है जो भारत मे अभी शुरआती चरण में है

औधोगिक आंकड़ों की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत मे अभी Water Park Segment की कुल वैल्यू 4000 करोड़ रुपये है जो संयुक्त राज्य अमेरिका (1,87,500 करोड़) की तुलना में बहुत कम है यानी यह अभी नवजात चरण में है और इसका आने वाले समय में अभी बहुत विस्तार होना है

वाटर पार्क का बिजनेस कैसे शुरू करे – Water Park Business plan in Hindi- a Complete guide

वाटर पार्क का बिजनेस कैसे शुरू करे

वाटर पार्क एक ऐसा बिजनेस है जिसे शुरू करने के लिए आरंभ में आपको भारी निवेश की आवश्यकता होती है और साथ ही आपको एक कुशल प्रबंधन एवं well experienced team के साथ कुछ कानूनी कार्यवाही और सुरक्षा व्यवस्था का आवश्यक रूप से पालन करना होता है ताकी आपके वाटर पार्क का बिजनेस सुचारू रूप से Smoothly संचालित हो सके तो चलिए इन्हें स्टेप टू स्टेप डिटेल से समझते हैं

1. मार्केट रिसर्च और लोकेशन निर्धारण – Market Research & Location Identification for Water Park

वाटर पार्क बिजनेस की शुरुआत करने के लिए सबसे पहला चरण होता है वाटर पार्क के लिए मार्केट रिसर्च एवं जगह का चुनाव करना ग्रीष्मकाल में तो वाटर पार्क का मजा और भी बढ़ जाता है तो इसके लिए आपको चाहिए कि वाटर पार्क किसी ऐसे शहर और ऐसी लोकेशन पर स्थापित करें जहां ग्रीष्मकाल में टूरिस्ट आदि प्रयाप्त संख्या में घूमने आते हो और साथ ही बच्चे किशोर युवा आदि आसानी से टारगेट किये जा सके

इसके साथ ही वाटर पार्क शहर में या शहर के बाहर किसी ऐसे इलाके में होना चाहिए जहां तक परिवहन सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सके जिससे लोग अपनी पर्सनल गाड़ी मोटर बाइक या फिर किराये की कार टैक्सी आदि से वाटर पार्क तक आसानी से पहुँच सके

क्योंकि आजकल लोग पैदल यात्रा बहुत ही कम करना चाहते हैं इस बात का वाटर पार्क विजिटर्स पर बहुत फर्क पड़ता है और वाहन पार्किंग के लिए भी वाटर पार्क के पास प्रयाप्त स्थान होना चाहिए

2. आकार का निर्धारण

वाटर पार्क के लिए लोकेशन का निर्धारण कर लेने के पश्चात अब दूसरा चरण आता है वाटर पार्क के लिए साइज़ निर्धारित करना यानी आप कितना बड़ा वाटर पार्क बनाना चाहते हैं जो इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास कितना फंड उपलब्ध है और आप कितनी धन राशि वाटर पार्क बनाने में निवेश करना चाहते हैं

सामान्य रूप से एक छोटा वाटर पार्क बनाने के लिए .5 से 2 एकड़ जमीन, मध्यम आकार के वाटर पार्क के लिए 2 से 5 एकड़ और बड़े आकार के वाटर पार्क के लिए 5 एकड़ से ज्यादा जमीन की आवश्यकता होती है

3. भूमि अधिग्रहण

आप जिस जमीन पर वाटर पार्क बना रहे हैं वह जमीन कृषि योग्य भूमि के अंतर्गत नही आनी चाहिए क्योंकि सरकारी नियम अनुसार कृषि योग्य भूमि पर वाटर पार्क नहीं बनाया जा सकता है

अतः जिस जमीन पर आप वाटर पार्क बनाना चाहते हैं और यदि वह जमीन कृषि योग्य भूमि के अंतर्गत आता है तो पहले उसे कृषि योग्य भूमि से गैर कृषि योग्य भूमि में परिवर्तित करना आवश्यक होता है

अमीर कैसे बने 07 गोल्डन रूल

4.वाटर  पार्क के लिए कानूनी आवश्यकताएं – Complete legal requirements for waterpark

वाटर पार्क का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण कानूनी आवश्यकताएं पूर्ण करनी होती है जिससे बाद में आपको किसी प्रकार की अड़चन या परेशानी ना आए जो इस प्रकार है

यदि जमीन आपके नाम है तो अच्छी बात है यदि जमीन आपके नाम नहीं है और वह जमीन आपने लीज पर ली है तो सबसे पहले आपको जमीन के मालिक से NOC Certificate लेना होता है यानी आपके उस जमीन पर वाटर पार्क शुरू करने से उसे कोई आपत्ति नहीं है

जब Visitors वाटर पार्क आते हैं तो उन्हें फ़ास्ट फूड समोसे बर्गर ठंडे पेय पदार्थ और ब्रेक फ़ास्ट लंच डिनर में कुछ खाने पीने के लिए भी चाहिए होता है तो स्वाभाविक सी बात है इसके लिए आप वाटर पार्क में रेस्तरां भी जरूर खोलेंगे इससे आपकी अतिरिक्त कमाई भी होती है इसके लिए आपको फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) से फूड लाइसेंस लेना होता है

इनके अतिरिक्त आपको पानी की साफ सफाई मंथली रूटीन विजिटर्स की सुरक्षा संबंधित और भी महत्वपूर्ण दस्तावेज की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार हैं

  • स्वास्थ्य अधिकारी से प्रमाण पत्र
  • इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर से प्रमाण पत्र
  • आर्किटेक्ट से Structure stability certificate
  • गैर कृषि योग्य भूमि के लिए कलेक्टर से प्रमाण पत्र
  • अग्निशमन अधिकारी से प्रमाण पत्र
  • मनोरंजन अधिनियम लाइसेंस
  • पुलिस लाइसेंस
  • म्यूजिक लाइसेंस
  • पी डब्ल्यू डी से प्रमाण पत्र
  • भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (एफ एस एस ए आई) से फूड सेल लाइसेंस

5. विनिर्माण प्रबंध – Contact to Water park manufacturers

जब आप वाटर पार्क शुरू करने से संबंधित सभी आवश्यकताएं पूर्ण कर लेते हैं तो अब अगला सबसे महत्वपूर्ण चरण आता है Well Known Water Park manufacturer & supplier यानी वाटर पार्क बनाने वाली कंपनी और कॉन्ट्रैक्टर से संपर्क करने का जो वाटर पार्क निर्माण के सम्पूर्ण कार्य मे आपको गाइड करेंगे

ये आपकी आवश्कता अनुसार वाटर पार्क निर्माण के निम्न कार्य में आपको डिटेल से गाइड करते हैं

  • वाटर पार्क का ले आउट और डिज़ाइन
  • थिमिंग एन्ड स्लाइड मैन्युफैक्चरिंग
  • स्लाइड इंस्टालेशन
  • 3 डी & स्केच
  • बिजली लागत विवरण
  • Dispatch
  • Installation
  • Commercial for Vehicle Parking
  • Inspection & trials
  • Final hand over

इन सभी चरणों को पूरा करने के बाद आपका वाटर पार्क बनकर तैयार हो जाता है और अब यह विजिटर्स के भव्य मजेदार और रोमांचक सवारी के लिये तैयार है

लेकिन वाटर पार्क निर्माण के लिए आपको Well Reputed Manufacturer से ही संपर्क करना चाहिए सस्ते और संदिग्ध निर्माणकर्ताओं से सावधान रहना होगा क्योंकि ये आपको कम लागत का आश्वासन जरूर देते हैं लेकिन बाद में खराब गुणवत्ता के साथ आपकी परियोजना को सफल करने में विफल रहते हैं

ये भी पढ़े

खुद का पेट्रोल पंप कैसे खोले

प्याज का बिजनेस कैसे करे ? 4 महीनों में 300% कमाई

वाटर पार्क कमाई कैसे करते हैं – How does a water park make money

एंट्री फीस वाटर पार्क की कमाई का प्रमुख जरिया होता है यानी जब Visitors वाटर पार्क आते हैं तो वह उनसे प्रति व्यक्ति कुछ रुपये एंट्री फीस के रूप में वसूल करता है जिससे उसे कमाई होती है इसके साथ ही वाटर पार्क में Inbuilt Restaurant भी होते हैं इसलिए जब आगंतुक विजिटर्स वाटर पार्क के रेस्टोरेंट से लंच ब्रेक फ़ास्ट डिनर फास्ट फूड चाय कॉफी या फिर ठंडे पेय पदार्थ आदि ग्रहण करते हैं तो उससे भी वाटर पार्क की कमाई होती है

लेकिन इन सबके साथ ही हम आपको कुछ Special earning tricks from Water Park बता रहें हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने वाटर पार्क बिजनेस से और भी ज्यादा कमाई कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं

  • कुछ अतिरिक्त सेवाओं के लिए आप अलग से चार्ज कर सकते हैं जैसे पर्सनल सामान, पर्स कपड़े आदि रखने के लिए लॉकर सुविधा, प्राइवेट पार्टी रूम, स्मृति चिन्ह, कैबाना आदि
  • Vacation tourists के लिए as a hotel Night staying facility provide कर सकते हैं
  • अपने वाटर पार्क का नाम और लोगो वाली प्रिंटेड टी शर्ट – शॉर्ट्स आदि प्रस्तुत कर सकते हैं इन्हें बहुत से विजिटर्स याद के रूप में जरूर खरीदते हैं और बहुत से विजिटर्स तो कैजुअल ड्रेस में ही आ जाते हैं वे वाटर पार्क के लिए कुछ अलग से शॉर्ट आदि लाना भूल जाते हैं तो वे इसे जरूर खरीदेंगे
  •  Re Visit offer & Group rates offer (छूट) प्रदान कर सकते हैं इससे आपका ही फायदा होता है
  • Water recycling & energy efficiency programs में निवेश कर सकते हैं इसमें आपको शुरुआत में लागत ज्यादा आएगी लेकिन बाद में समय के साथ काफी धनराशि बचा पाएंगे
  • State discount & Annual pass जारी कर सकते हैं
  • अतिरिक्त मनोरंजन प्रदान कर सकते हैं जैसे मिनी गोल्फ, गो कार्ट्स, बम्पर बॉट्स, Climbing walls and gaming & redemption centre
  • ऑफ सीजन में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर अतिरिक्त आय कर सकते हैं

बिजनेस बैंक खाता खोले – Open a Business Bank account for Water park

अपनी निजी संपत्तियों की सुरक्षा के लिए आपको वाटर पार्क बिजनेस के लिये अलग से बैंक खाता खोल लेना चाहिए

क्योंकि जब आपका पर्सनल बैंक खाता और बिजनेस बैंक खाता दोनों एक साथ होते हैं तो आपकी निजी संपत्ति (जैसे आपका घर, कार एवं अन्य कीमती सामान) भी Risk पर होते हैं

बिजनेस के लिए अलग से बैंक खाता खोलने के प्रमुख फायदे इस प्रकार हैं

  • बिजनेस में होने किसी भी प्रकार के नुकसान और रिस्क आदि से आपकी निजी संपत्ति पर कोई फर्क नहीं पड़ता है
  • किसी कारणवश यदि आपका बिजनेस डूब जाता है तो आपके दिवालियेपन की स्थिति में भी व्यक्तिगत संपत्ति सुरक्षित रहती है
  • इसके अतिरिक्त यह बिजनेस के लिए अकाउंटिंग एवं टैक्स फाइलिंग को भी आसान बना देता है

कुशल प्रशिक्षित टीम – Important things before Starting a Water Park

किसी भी अन्य बिजनेस की तरह वाटर पार्क बिजनेस को आप ऐसे ही सीधे शुरू नहीं कर सकते हैं बल्कि Water Park ka business shuru करने से पहले आपको एक कुशल और प्रशिक्षित टीम की आवश्यकता होती है जिसका महत्वपूर्ण कार्य सेफ्टी प्रीकॉशन सी पी आर और मेडीकल फैसिलिटी प्रदान करना होता है

साधारण रूप से परिवार के साथ बच्चे किशोर आदि भी वाटर पार्क में जरूर आते हैं ऐसे में यह सब और भी जरूरी हो जाता है क्योंकि इन्हें Extra Care की आवश्यकता होती है

कुछ महत्वपूर्ण कार्य निम्न प्रकार हैं जिनके लिए वाटर पार्क में A well trained team की आवश्यकता होती है

  • छोटी मोटी इमरजेंसी को हैंडल करने के लिए एक प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ
  • लाइफ गार्ड्स
  • वाटर पार्क होस्ट्स
  • प्रशासनिक स्टाफ
  • एक फैसिलिटी मैनेजमेंट टीम जो सम्पूर्ण सुविधाओं के सुचारू रूप से संचालित होने पर नजर रख सके
  • Ticketing clerks
  • Game attendants
  • Servors for food drink and novelty items

बिजनेस में सफलता कैसे प्राप्त करे

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये

बेहतर प्रदर्शन के लिए ट्रिक्स – Performance Improving tricks for Water park

किसी भी बिजनेस के लगातार एवं बेहतर ढंग से चलने के लिए आवश्यक होता है ग्राहकों का उस बिजनेस के प्रति आकर्षण बने रहना और उसकी सेवाओं से संतुष्ट होना और इसके साथ ही इस बात भी ध्यान रखना होता है कि आप उस बिजनेस में और क्या चीजें इम्प्रूव कर सकते हैं जो ग्राहक चाहते हैं

ठीक ऐसे ही एक वाटर पार्क के बिजनेस में आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान रखनी होती है जो इस प्रकार हैं

  • यह सुनिश्चित करें कि वाटर पार्क एवं पार्किंग एरिया हर समय साफ सुथरा रहे
  • स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की नियमित रूप से जांच
  • विज़िटर्स के अनुभव का रिकॉर्ड रखें
  • वाटर पार्क के विस्तार के लिए नई नीतियों की रिसर्च एवं डेवेलपमेंट
  • वेंडर्स/विक्रेताओं से संपर्क एवं आवश्यकता की जरूरी चीजें नियमित रूप से मंगाना
  • विज़िटर्स के साथ शालीन व्यवहार
  • विजिटर्स की संतुष्टि में निरंतर सुधार के लिए रणनीति बनाए और उसे Implement करे
  • रणनीतियों को लागू करने के लिए ठेकेदारों एवं अन्य पेशेवरों से संपर्क
  • अपने कर्मचारियों और कम्युनिटी से उचित संबंध रखे और किसी भी मुद्दे या समस्या के समाधान के लिए उनके साथ मिलकर काम करे
  • वाटर पार्क का विज्ञापन करे

Conclusion

जब भी अवकाश और फुर्सत के समय मे मौज मस्ती और घूमने की बात आती है तो वाटर पार्क का नाम सबसे पहले आता है और यदि भारत मे अभी वाटर सेगमेंट बिजनेस की बात की जाए तो यह अभी संयुक्त राज्य अमेरिका की तुलना में नवजात चरण में है जिसका अभी भविष्य में बहुत विकास होना है

वाटर पार्क बिजनेस शुरू करने के लिए क्या करना पड़ता है इसके लिए मार्केट रिसर्च और जगह का चुनाव कैसे करते हैं वाटर पार्क के लिए बिजनेस बैंक खाता, सेफ्टी स्टैंडर्ड्स, भूमि अधिग्रहण और भारतीय खाद्य एवं मानक प्राधिकरण से फूड लाइसेंस के साथ अन्य क्या क्या कानूनी जरूरते पूरी करनी होती है यह सब इस पोस्ट में विस्तार से बताया गया है

यदि आपको हमारी पोस्ट “वाटर पार्क का बिजनेस कैसे शुरू करेWater Park Business Plan in hindi – A Complete guide” अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे

10 thoughts on “वाटर पार्क का बिजनेस कैसे शुरू करे ? Water Park Business Plan in hindi – A Complete guide”

  1. वाटर पार्क लगाने के लिए 8 एकड़ में जमीन एग्री कल्चर की है उसमे एक रेस्त्रां भी बना ना है तो ये सब काम कंप्लीट होने में कितना टाइम लगेगा।

    Reply
    • चौधरी साहब, यह आपके द्वारा निर्माण कार्य मे लगाए जाने वाले कॉन्टैक्टर, मिस्त्रियों की संख्या और आपकी लग्न पर निर्भर करता है

      Reply
  2. 8 एकड़ में वाटर पार्क लगाने में एंड वाटर रिसाइकल में जमीन अगर खुद की है तो कितना इन्वेस्ट करना पड़ेगा

    Reply
  3. में 5 एकड़ में वाटर पार्क बनाना चाहता हु मुझे इन्वेस्टमेंट बताये की कितना हो सकता है और कहां कहां होगा

    Reply
  4. Sir lagbhag normali water park bnane me. Kitna. Kharacha hoga jab ki jamin khud ka ho (Udisa)
    rourkela. Me 1bigha jamin hy. O bhi bhut achhi jagah

    Reply
    • ager aap small water park ko open karti ha 40 se 50 lakh ki invesment ho jaega sabse pahle aap apne grahak ko samjhie unka jaisa dimand ha waisa aap waterpark khol sakti ha ager apko yaha pr koi jankari nahi mil pai ho to aap hindimeideas.com pr ja sakti ha yaha apko waterpark ki deteils jankari mil sakti ha

      Reply
  5. Great site to read. Worth the time. Do YOU know a College Student? More help with their written assignments needed than ever before. Tell them about Essays Unlimited. They can assist with this problem.

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!