ICO/IDO/IEO क्या होता है? What is IDO in crypto in hindi

क्रिप्टो मार्केट में आए दिन नए नए ICO, IDO आते रहते हैं जिनसे लोग सैकड़ों गुना पैसा कमाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिप्टो में ICO, IDO और IEO क्या होते हैं यदि नहीं तो यह आर्टिकल What is ido in crypto in hindi आप ही के लिए है

क्योंकि इस आर्टिकल में हम ICO/IEO/IDO kya hota hai? IDO में पार्टिसिपेट कैसे करे? IDO में guaranteed allocation कैसे पाएं और इससे पैसे कैसे कमाए यह सब विस्तार से बताने वाले हैं

ICO, IDO, IEO क्या होता है? What is IDO in crypto in hindi

What is ido in crypto in hindi, IDO क्या होता है, ICO क्या होता है, IDO से पैसे कैसे कमाए, IDO में guaranteed allocation कैसे पाएं

1. ICO, IDO, IEO का फुल फॉर्म क्या है?

ICO, IDO और IEO का फुल फॉर्म निम्न प्रकार से है

  • ICO – Initial Coin Offering
  • IDO – Initial Dex Offering
  • IEO – Initial Exchange Offering
  • IFO – Initial Farm Offering

2. क्रिप्टो में ICO/IDO क्या होता है?

जैसे शेयर मार्केट में IPO होता है ठीक वैसे ही क्रिप्टो मार्केट में ICO होता है। जब कोई कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट होने से पहले, पहली बार अपने शेयर पब्लिक को जारी करती है तो उसे IPO यानी Initial Public Offering कहा जाता है

ठीक इसी प्रकार जब कोई क्रिप्टो करेंसी, क्रिप्टो मार्केट में लांच होने से अपने कॉइन निवेशकों को जारी करती है तो उसे ICO/IEO/IDO कहा जाता है

IPO क्या होता है? IPO से पैसे कैसे कमाए

3. ICO, IDO और IEO में क्या अंतर है?

सीधे शब्दों में कहा जाए मूल स्रोत ICO ही है, IDO,IFO और IEO सभी ICO के ही प्रकार हैं बस जिस प्लेटफॉर्म पर ये लिस्ट किए जाते हैं उसके अनुसार इनका नाम बदल जाता है

  • IEO – जब कोई क्रिप्टो करेंसी किसी Centralized एक्सचेंज के माध्यम से लांच की जाती है तो उसे IEO कहा जाता है जैसे gate.io, binance, huobi जैसे एक्सचेंज IEO लाते रहते हैं
  • IDO – जब कोई क्रिप्टो करेंसी Decentralized exchange के माध्यम से लांच की जाती है तो उसे IDO कहा जाता है। जैसे Bscpad, Gamefi, Trustpad, Seedify, DAO Maker कुछ प्रसिद्ध Decentralized IDO Platform हैं

Bscpad पहला Decentralized IDO प्लेटफॉर्म है जो Binance smart chain नेटवर्क पर काम करता है

चलिए पहले यह जान लेते हैं कि क्रिप्टो में डीसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज (DEX) और सेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज (CEX) क्या होते हैं

4. DEX और CEX क्या होते हैं?

ऐसे क्रिप्टो एक्सचेंज में सीधे peer to peer ट्रेडिंग होती है यानी फुल कंट्रोल यूजर के पास होता है ना कि एक्सचेंज के जैसे Pancakeswap, Uniswap, Sushiswap आदि और इनमें ट्रेड के लिए एक Decentralized wallet की आवश्यकता है। जिसमें KYC, Gmail या किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती है बस एक 12 or 16 digit phrase दिया जाता है जिसे आपको बहुत संभाल कर रखना होता है।

क्योंकि यह आपका wallet access key होता है और यदि कारणवश आप इसे भूल जाते हैं या खो देते हैं तो पूरे कॉइन जो आपके वॉलेट में होते हैं वो भी इसी के साथ खो जाते हैं। जिसके लिए एक्सचेंज भी जिम्मेदार नहीं होता और यहां forgot password जैसा भी कोई ऑप्शन नहीं होता है जैसे Metamask और Trust wallet आदि फेमस Decentralized crypto wallet हैं

और ऐसे क्रिप्टो एक्सचेंज जिनमें फुल कंट्रोल एक्सचेंज के पास होता है जिसमें अकाउंट बनाने के लिए आपको KYC करनी पड़ती है और gmail तथा मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होता है जिसकी सहायता से आप पासवर्ड भूलने पर अपना अकाउंट रिकवर कर सकते हैं। जैसे gate.io, binance, huobi, coinswitch आदि

Binance पर अकाउंट कैसे बनाएं?

5. IDO में पार्टिसिपेट कैसे करे?

IDO में पार्टिसिपेट करने के लिए आपको किसी IDO Launchpad के टोकन stake करने होते हैं। जितने ज्यादा टोकन आप stake करते हैं उसी अनुपात में आपको Upcoming ido के टोकन प्रदान किये जाते हैं

आमतौर पर प्रत्येक ido launchpad में minimum token होल्ड का एक criteria (tyre system) होता है तभी आप उस पर आने वाले ido में पार्टिसिपेट कर सकते हैं

जैसे bscpad लॉंचपैड में आपको ido में पार्टिसिपेट करने के लिए इसके नेटिव टोकन BSCPAD के कम से कम 1000 टोकन होल्ड करने आवश्यक हैं। इसमें 1000 टोकन होल्ड करने पर 1 lottery ticket दिया जाता है 25000 टोकन पर 3 और 5000 टोकन पर 7 लॉटरी टिकट प्रदान किये जाते हैं। यानी ज्यादा टोकन stake करने पर IDO में allocation मिलने की संभावना भी ज्यादा होती जाती है

6. क्या IDO में जोखिम होता है?

जहां एक तरफ IDO में सैकड़ों गुना तक पैसा कमाने का अवसर भी मिलता है तो वही दूसरी तरफ इसमें काफी जोखिम होता है। जो मुख्य रूप से निम्न प्रकार का होता है

  • कोई भी IDO जैसे ही लांच होता है तो वह कुछ ही मिनट में अपने इशू प्राइस से कई गुना ऊपर जाता है, लेकिन तुरंत ही काफी नीचे भी आता है क्योंकि उस दौरान बड़े बड़े और प्राइवेट निवेशक उसे बेच के निकल जाते हैं
  • आमतौर पर किसी भी IDO/ICO में निवेश करने के लिए आपको पर्टिकुलर लॉंचपड के टोकन होल्ड करके रखने पड़ते हैं जो काफी बड़ा जोखिम होता है क्योंकि उस होल्ड किये टोकन का प्राइस ड्रोप होने का काफी ज्यादा चांस होते हैं।
  • उदाहरण के लिए bscpad, trustwap जैसे लॉंचपड के टोकन प्राइस लास्ट 1 year में ही 70 से 80% तक गिर गए हैं। यानी अगर आपने इनके टोकन में 1 वर्ष पूर्व 10 लाख रुपये लगाए होते तो आज वह सिर्फ 2 से 3 लाख ही रह गया होता
  • और यह जरूरी नहीं होता कि प्रत्येक IDO अच्छा परफॉर्म ही करे यानी वह अपने इशू प्राइस से काफी कम प्राइस पर भी लिस्ट हो सकता है। ये भी अपने आप में एक बड़ा जोखिम है। इसलिए not rated/sponsored/scam जैसे ido से सावधान रहें

बिटकॉइन से पैसे कमाने के 10 तरीके?

7. IDO से पैसे कैसे कमाए?

आज के समय क्रिप्टो मार्केट में IDO बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है क्योंकि इससे लोग सैकड़ों गुना पैसा कमा रहे हैं और  इससे पैसे कमाना भी बहुत ही आसान है। क्योंकि अच्छे लॉंचपड के ज्यादातर IDO अपने issue price से सैकड़ों गुना प्राइस पर लिस्ट होते हैं। जिससे आपका पैसा सीधे ही सैकड़ो गुना हो जाता है

उदाहरण के लिए bscpad का all time high IDO ROI 329X है जो आज के समय भी 42X के लगभग है और DAO Maker का average ido ROI 30X है

लेकिन स्टॉक मार्केट में IPO की तरह क्रिप्टो में IDO में allocation पाना भी बड़ा मुश्किल होता है और किस्मत वाली बात होती है। क्योंकि यह यह एलोकेशन lottery basis, guaranteed और airdrop जैसे कई प्रकार से मिलता है। तो चलिए अब यह विस्तार से जानते हैं कि IDO में allocation कैसे मिलता है

8. IDO में guaranteed allocation कैसे पाएं?

What is ido in crypto in hindi, IDO क्या होता है, ICO क्या होता है, IDO से पैसे कैसे कमाए, IDO में guaranteed allocation कैसे पाएं

प्रत्येक ido launchpad में गारंटीड एलोकेशन पाने के लिए टोकन स्टेकिंग का एक निश्चित क्रिटेरिया होता है यदि आप उस निश्चित संख्या में टोकन होल्ड करते हैं तो प्रत्येक ido में Guaranteed allocation मिलता है। यह क्रिटेरिया अलग अलग ido launchpad में अलग अलग होता है

जैसे यदि आप bscpad के 10,000 टोकन होल्ड करते हैं तो आपको प्रत्येक IDO में pool weight का 10% guaranteed allocation मिलता है। और यदि आप इसके 25,000 टोकन own करते हैं तो pool weight का 30% और 75,000 टोकन पर 60% एलोकेशन के साथ private allocation भी मिलता है

9. IDO में Private allocation कैसे पाएं?

IDO में private allocation के लिए अलग लॉंचपड में अलग अलग criteria होता है पर ज्यादातर में इसके लिए आपको एक बड़े निवेश की आवश्यकता होती है क्योंकि इसके लिए आपको किसी भी Particular ido launchpad के टोकन काफी ज्यादा संख्या में होल्ड करने पड़ते हैं

जैसे उदाहरण के लिए bscpad में आपको private allocation पाने के लिए इसके 75,000 टोकन होल्ड करने पड़ते हैं और आज के हिसाब से अभी इसके 1 टोकन की प्राइस $.4 है। अतः इसके लिए आपको $30,000 की आवश्यकता होगी

वहीं दूसरी और Kommunitas में Private allocation के लिए आपको 500K टोकन की आवश्यकता पड़ती है और 1 टोकन की प्राइस $.0027 है। अतः इस हिसाब से आपको $1350 की आवश्यकता होगी

10. Airdrop क्या होता है?

Airdrop किसी IDO में फ्री में allocation पाने का सबसे अच्छा तरीका है। आमतौर पर कोई भी प्रोजेक्ट जब अपना ido लाता है तो उसका लगभग 5 से 20% हिस्सा प्रोमोशन के लिए airdrop के रूप में देता है जिसके लिए आपको बस कुछ simple task करने पड़ते हैं। जैसे उनके प्रोजेक्ट को twitter, telegram, discord और medium आदि पर फॉलो करना होता है

और आमतौर पर सभी Airdrop मुख्य रूप से FCFS यानी First come first serve बेसिस पर दिए जाते हैं। इसके लिए आपको इनकी ऑफिसियल पर जाकर अपनी gmail और Wallet address के साथ रजिस्ट्रेशन करना होता है

गरीब से अमीर कैसे बने? 15 मूल मंत्र

टॉप 30 पैसिव इनकम आईडिया जो बहुत अमीर बना सकते हैं?

रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं?

FAQ’s About IDO/ICO

Q.1 कौन से IDO launchpad में allocation के लिए टोकन स्टेकिंग की आवश्यकता नहीं पड़ती है?

Coin list में टोकन स्टेकिंग की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

Q.2 कौन से लॉंचपड में बेहद कम टोकन होल्ड करने पर भी guaranteed allocation मिलता है?

Kommunitas, इसमें आपको सिर्फ 100 KOM stake करने पर भी गारंटीड एलोकेशन मिलता है और 1 KOM का प्राइस सिर्फ $.0027 है

Q.3 Tyre less IDO launchpad कौन सा है?

Kommunitas टायर लेस IDO लॉंचपड है

Q.4 अपकमिंग ICO’s का लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बेस्ट वेबसाइट कौन सी है?

Icodrops.com

निष्कर्ष

क्रिप्टो मार्केट में ICO/IDO ठीक वैसे ही होता है जैसे शेयर मार्केट में IPO होता है। लेकिन आमतौर पर जहां IPO में उसके issue price से लगभग 20 30% से लेकर 2 से 3 गुना तक मुनाफा मिल सकता है वही ICO’s में 2X 3X 5X 10X से लेकर 100X तक मुनाफा मिल सकता है। लेकिन साथ में जोखिम भी समाहित होता है

इस आर्टिकल में हमने ICO क्या होता है? IDO क्या होता है? IDO में पार्टिसिपेट कैसे करे, Allocation कैसे पाएं? IDO से पैसे कैसे कमाए यह सब विस्तार से बताया है

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल ICO, IDO, IEO क्या होता है? What is IDO in crypto in hindi पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वे भी यह जान सके कि IDO से पैसे कमाए

1 thought on “ICO/IDO/IEO क्या होता है? What is IDO in crypto in hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!