यदि कोई कंपनी डिविडेंड देने की घोषणा करती है और आप भी डिविडेंड पाना चाहते हैं चाहते हैं लेकिन यह पता नहीं है कि शेयर कब खरीदे ताकि आप इस कंपनी से डिविडेंड प्राप्त कर सकें तो यह पोस्ट आप ही के लिए है क्योंकि
इस पोस्ट में किसी कंपनी से डिविडेंड पाने के लिए शेयर कब खरीदे ? When to buy stock to qualify for dividend in hindi ? When Buy stock to get dividend in Hindi ? When to buy stocks for dividend ? जब कोई कंपनी डिविडेंड देने की घोषणा करती है तो उसके शेयर कम से कम कितने दिन पहले खरीदे ताकि आप डिविडेंड प्राप्त कर सकें ? यह सब उदाहरण सहित विस्तार से बताने वाले हैं
डिविडेंड पाने के लिए शेयर कब खरीदे ? When Buy Stock to get dividend in Hindi
जब एक कंपनी डिविडेंड देने की घोषणा करती है तो आपको तुरंत ही डिविडेंड नहीं मिल जाता है बल्कि डिविडेंड देने की घोषणा से लेकर अंतिम रूप से आपके बैंक अकाउंट में डिविडेंड जमा होने के बीच मे चार प्रमुख तारीखें होती हैं जिन्हें समझना बहुत जरूरी है फिर आप खुद ही जान जायेंगे कि किसी कंपनी से डिविडेंड प्राप्त करने के लिए शेयर कब खरीदने चाहिए
ये चार तारीखें निम्न प्रकार हैं
1. Dividend Declaration Date
यह वो Date होती है जब कंपनी डिविडेंड देने की घोषणा करती है और शेयरधारकों को आधिकारिक रूप से यह बताती है कि वह कितना डिविडेंड देने वाली है
2. Ex Dividend Date
एक्स डिविडेंड डेट वह तारीख होती है जिस दिन या इससे पहले शेयर खरीदने होते हैं अगर आप इस Date के बाद Shares खरीदते हैं तो आपको Dividend नहीं मिलेगा
3. Record Date
यह वह तारीख होती है जिस दिन कंपनी अपना Record Check करती है और यह पता करती है कि किन किन व्यक्तियों के पास इस कंपनी के शेयर हैं और जिन डीमैट धारकों का नाम इस रिकॉर्ड में होता है बस वे ही डिविडेंड पाने के हकदार होते हैं
4. Payment Date
यह वह तारीख होती है जिस दिन कंपनी डिविडेंड की राशि शेयर धारकों के बैंक अकाउंट में जमा कराती है
अतः अगर आप किसी कंपनी से डिविडेंड प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको Ex Dividend Date वाले दिन या इससे पहले उस कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो आपको डिविडेंड मिल जाता है लेकिन
Note :- Q 1 क्या ऐसा भी हो सकता है कि आप Ex dividend date वाले दिन शेयर खरीदे और फिर भी डिविडेंड ना मिले ? और कब होता है
हाँ, जी बिल्कुल ऐसा भी हो सकता है
Q 2 तो फिर शेयर शेयर कब खरीदे ताकि डिविडेंड मिल सके
अगर एकदम शुद्व रूप से बताया जाए तो इसका जवाब है
Buy Shares before 02 business days of Record date to get dividend
अगर आप किसी कंपनी से डिविडेंड प्राप्त करना चाहते हैं और Dividend Record Date से कम से कम 02 Business days पहले शेयर खरीदते हैं तो आपको डिविडेंड जरूर मिलता है
Q 3 ऐसा क्यों और कब होता है कि Ex dividend date को शेयर खरीदे और फिर भी डिविडेंड ना मिले ? इसे एक उदाहरण से समझाएं
देखिए इंडिया में T+2 Days Settlement System फॉलो किया जाता है जिसके अनुसार आप जिस दिन शेयर खरीदते हैं उसके 02 बिजनेस दिन बाद वो आपके Demat Account में आते हैं चलिये इसे एक उदाहरण से स्पष्ट करते हैं
मान लेते हैं एक कंपनी Abc 5 मार्च को डिविडेंड की घोषणा करती है जिसकी Ex Dividend Date 27 March (Friday) है और Record Date 30 March (Monday) है और आप एक्स डिविडेंड वाले दिन यानी 27 मार्च को इस कंपनी के शेयर खरीद लेते हैं और फिर कंपनी अपनी Record date यानी 30 मार्च को Record Check करती है तो उस रिकॉर्ड में आपका नाम तो होगा ही नहीं क्योंकि अभी वे शेयर आपके डीमैट खाते में आये ही नहीं है वे तो आपके खाते में 02 Business days बाद यानी Wednesdsy को आएंगे अतः जब आपके पास इस कंपनी के शेयर हैं ही नहीं तो आपको डिविडेंड कैसे मिलेगा
अतः ऐसी स्थिति अगर बनती है तो आपको चाहिए कि रिकॉर्ड डेट से कम से कम 02 बिजनेस दिन पहले (25 मार्च बुधवार या इससे पहले) शेयर खरीदे ताकि Record Date तक वे आपके डीमैट खाते में आ जाएं और आपको डिविडेंड मिल सके
ये भी पढ़े
डिविडेंड क्या होता है ? कैसे मिलता है और कितने प्रकार का होता है
Bonus Share और Stock Split में क्या अंतर है ?
Conclusion
अगर आप किसी कंपनी की डिविडेंड रिकॉर्ड डेट से 02 बिजनेस दिन पहले शेयर खरीद लेते हैं तो जब कंपनी डिविडेंड रिकॉर्ड डेट वाले दिन यह देखती है कि किन व्यक्तियो के पास उसके शेयर हैं तो इस रिकॉर्ड में आपका नाम आ जाता है तो कंपनी इसे नोट कर लेती है और फिर डिविडेंड पेमेंट वाले दिन आपके बैंक अकाउंट में डिविडेंड की राशि क्रेडिट कर देती है
इस पोस्ट में किसी कंपनी से डिविडेंड पाने के लिए शेयर कब खरीदे ? When to buy stock to qualify for dividend in hindi ? When Buy stock to get dividend in Hindi ? When to buy stocks for dividend ? यह सब उदाहरण सहित विस्तार से बताया है
यदि आपको हमती यह पोस्ट डिविडेंड पाने के लिए शेयर कब खरीदे ? When Buy Stock to get dividend in Hindi अच्छी लगी तो इसे दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
क्या हम एक stock को ex dividend डेट के ५ दिन पहले खरीद कर और record डेट के ५ दिन बाद बेच कर भी dividend का फायदा ले सकते हैं?जब की dividend credit होने के दिन share demat account में रहे या न रहे।
जी बिल्कुल ऐसा कर सकते हैं
बस डिविडेंड रिकॉर्ड डेट वाले दिन तक आपके पास शेयर होने चाहिए क्योंकि इस डेट को ये देखती है कि किन किन डिमैट धारकों के पास उसके शेयर है जिन्हें डिविडेंड दिया जाना है
चाहें तो रिकॉर्ड डेट के अगले ही दिन आप शेयर बेच सकते हैं