Youtube Join kya hai ? यूट्यूब Join Button क्या है – Youtube join कैसे करते हैं और Youtube join से पैसे कैसे कमाते हैं ये सब बातें इस पोस्ट में विस्तार से बताएंगे
Youtube Join button और Youtube join kya hai
जब आप youtube पर कोई वीडियो देखते हैं तो उस वीडियो के नीचे उस Youtube channel का नाम लिखा होता है और यूट्यूब चैनल के नाम के नीचे Subscribe और दाहिने ओर यानी Right side में Bell icon होता है
Subscribe और Bell icon के बारे बताने की जरूरत नही है क्योंकि ये सब तो आप पहले से ही अच्छे से जानते हैं
इसलिए अब बात करते हैं यूट्यूब जॉइन की Youtube join क्या है और Youtube join Button क्या है
देखिये Youtube channel के नाम के नीचे Subscribe button के दाहिने ओर Right side में Join लिखा होता है इसे ही Youtube Join या Youtube Join button भी कहते हैं
Youtube Subscribe और Youtube Join में क्या अंतर है
# Youtube Join kya hai
देखिये यूट्यूब पर बहुत सारे Youtube channel द्वारा हर रोज लाखो करोड़ो Videos अपलोड किये जाते हैं जिन्हें आप मुफ्त में देख सकते हैं
Youtube subscriber kaise badhaye | यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने के top10 तरीके
जब आप किसी यूट्यूब चैनल को ज्यादा पसंद करते हैं और चाहते हैं कि इस चैनल पर कोई भी Videos जब अपलोड हो तो आपको तुरंत पता चल जाए जिसे आप तुरंत देख सकें
इसके लिए आप उस Youtube channel को Subscribe करके Bell icon Press कर देते हैं जिससे जैसे ही आपके पसंदीदा Youtube channel द्वारा कोई विडियो अपलोड किया जाता है तो आपको तुरंत Notification प्राप्त हो जाता है जिससे आप अपने पसंद के Videos तुरंत देख सकते हैं
इसके लिए आपको कोई Charge or Fee शुल्क या कुछ भी रुपये का भुगतान नही करना होता है ये सब आप बिल्कुल मुफ्त और फ्री में प्राप्त कर सकते हैं
लेकिन Youtube Join या Youtube Join button के केस में ऐसा नही है
Youtube join में आपके पसंदीदा यूट्यूब चैनल द्वारा आपको कुछ Video या Information या कोई Image के माध्यम से आपको कोई जानकारी देने के लिए आपसे कुछ fee शुल्क यानी रुपये वसूल किये जाते हैं
एक तरह से सीधे शब्दों में कह सकते हैं Youtube Subscribe करना free होता है और Youtube join करना एक Paid service होती है
Youtube Join से पैसे कैसे कमाये
# Youtube Join button kya hai
यदि आप कोई Youtube channel रन करते हैं और जिस पर हजारो लाखो में आपके Subscriber हैं तो आप अपने Youtube Join button से अच्छी खासी कमाई earnings कर सकते हैं
मान लेते हैं आप कोई Competition exam से संबंधित एजुकेशन चैनल या Reale estate यानी प्रॉपर्टी बिजनेस संबंधित यूट्यूब चैनल चलाते हैं
और लोग आपके free के videos बहुत पसंद करते है तो आपको यूट्यूब पर Join भी जरुर करेंगे इसके लिए आप Youtube Join button यूट्यूब जॉइन बटन के माध्यम से उन्हें अपनी paid service दे सकते हैं
Youtube से पैसे कैसे कमाए बेहतरीन 10 तरीके
आप किस प्राइस पर उन्हें कितनी नॉलेज यानी जानकारी देंगे ये आप खुद Decide कर सकते हैं
इसके लिए आप अपने Youtube join की fee और Validity अलग अलग अलग लेवल के लिए अलग अलग रख सकते हैं आमतौर पर यूट्यूब जॉइन की 1 महीने की वैधता होती है
Youtube join की fee आप 100/- 150/- 200/- अपने हिसाब से खुद रख सकते हैं
जब लोगो को आपके Knowledge और Confidence पर भरोसा होता है और जब आप उन्हें बताते हैं कि फलां एरिया में अच्छी कीमत पर अच्छी जमीन और प्लॉट मिल रहे हैं या इस बार इस exam में कुछ इस प्रकार के ऐसे ऐसे Question आने वाले हैं
लोग अपनी पढ़ाई कोचिंग और खरीदारी के लिए इतने इतने रुपिये ख़र्च कर देते हैं तो फिर 100/- 200/- रुपिये और वो भी एक महीने के लिए कोई बड़ी बात नही है इसलिए 10 या 20 % Subscriber तो पक्का Join कर ही लेंगे
मान लेते हैं आपकी Youtube join fee मात्र 100/- रुपिये है और 1 लाख Youtube subscriber हैं जिनमें से सिर्फ 10,000 दस हजार भी आपको Join कर लेते हैं तो भी आप 1 महीनें के 10,000×100 = 1000000 दस लाख रुपिये कमा लेंगे
Youtube join कैसे करें
यदि आपको किसी Youtube channel को Join करना है तो पहले तो पहले तो यह Decide कर ले कि आपको किस fee यानी लेवल पर Join करना है
चूंकि कोई भी यूट्यूब चैनल जानकारी देने के हिसाब से अलग अलग लेवल की Join fee रखते हैं
जैसे Silver gold Diamond या फिर Beginners Learner Serious learner दो या तीन अलग अलग कैटेगिरी रखते हैं
Silver में कम जानकारी gold में उससे ज्यादा और Diamond में सबसे ज्यादा Detail में जानकारी मिलती है
इन अलग अलग Youtube join button के प्राइस भी जानकारी के हिसाब से अलग अलग होते हैं Silver Join का प्राइस सबसे कम होता है फिर गोल्ड और Diamond यूट्यूब जॉइन का प्राइस सबसे ज्यादा होता है
यहां Silver गोल्ड और Diamond सिर्फ उदाहरण के लिए बताये गए हैं ये नाम कोई स्टैंडर्ड नाम या फिर Youtube संचालित कोई system नही हैं
इन्हें कोई भी Youtuber अपनी सुविधानुसार कोई भी नाम दे सकता है और कुछ भी प्राइस रख सकता है
Mutual fund में निवेश के 20 फायदे । पैसा हो जाता है दोगुना-चौगुना
आप अपनी सुविधानुसार कोई भी Join fee से Yotube join कर सकते हैं इसके लिए आप को Subscribe के बगल में लिखे Join पर Click करना होता है और फिर आप अपने Debit or Credit card से Join fee pay कर सकते हैं
Join fee का भुगतान करने के बाद आप उसमें 1 माह के लिए Join हो जाते हैं और आपकी पसंदीदा जानकारी आपको प्राप्त होने लगती है
यदि आप अगले महीने Join नही रहना चाहते हैं तो 1 माह पूरा होने से पहले Youtube join को Deactivate कर सकते हैं अन्यथा 1 माह पूरा होने पर आपके Credit या Debit card से अगले माह के लिए Join fee अपने आप कट जाती है
Conclusion – Youtube Join kya hai
# Youtube Join kya hai
आशा करते हैं आपको Youtube join kya hai और Youtube join button kya hai तथा Youtube Subscribe और Youtube join में क्या अंतर होता है और Youtube join kaise करते हैं और Youtube join से पैसे कैसे कमाते हैं अच्छे से समझ आ गया होगा
यदि अभी भी आपके कुछ सवाल हैं या Youtube join के बारे में कुछ सलाह देना चाहते हैं और Youtube join button kya hai इसके बारे में और भी कुछ जानते हैं तो कमेंट में जरूर बताएं

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े