[Top 10 तरीके] यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ? Youtube se paise kaise kamaye 2022

क्या आप जानते हैं यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ? यदि हां तो अच्छी बात है यदि नही जानते तो ये पोस्ट आप ही के लिए है आज आपको सबसे आसान Top 10 Youtube se paise kamane ke tarike विस्तार से बताएंगे

देखिए आज के समय मे शायद कोई भी व्यक्ति ऐसा नही है जो घर से दूर रहना चाहता हो और शारिरिक रूप से मेहनत करके पैसे कमाना चाहता हो सभी व्यक्ति घर बैठे कंप्यूटर और मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं

और ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके में आजकल Youtube सबसे ज्यादा फेमस है आज के समय हर रोज ही Youtube पर लाखों करोड़ों Videos अपलोड किए जाते हैं जिनका एकमात्र उद्देश्य पैसे कमाना होता है आखिर ये लोग यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते हैंयूट्यूब से पैसे कमाने के क्या क्या तरीकें हैं और यूट्यूब क्या है चलिए यह सब डिटेल से समझते हैं

Youtube क्या है

यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जिस पर दुनिया का कोई भी व्यक्ति वीडियो अपलोड कर सकता है और यह पूरी तरह से free है इसके लिए आपको कोई शुल्क नही देना पड़ता है

Google के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Search engine Youtube ही है Google की तरह यूट्यूब भी हर व्यक्ति के मोबाइल में मिलता है जिससे कारण कोई भी वीडियो जो आप अपलोड करते हो उसके Viral होने के चांसेस किसी भी दूसरे इंटरनेट प्लेटफार्म के बजाय बहुत ज्यादा होते हैं

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपको यूट्यूब पर एक Account creat करना होता है जिसे यूट्यूब चैनल कहा जाता है इसके लिए आपको एक Gmail account की आवश्यकता होती है और जो व्यक्ति यूट्यूब चैनल बनाता है उसे यूट्यूबर कहा जाता है

यूट्यूब मोनेटाइजेशन क्रिटेरिया क्या है

देखिए youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप को अपने Youtube channel को मोनेटाइज करना होता है और जब आपके यूट्यूब चैनल पर Monetization enable हो जाता है तब आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हो यानी

After monetization enabled यूट्यूब आपके Videos पर Ads show करता है और फिर इन विज्ञापन के माध्यम से जो कमाई होती है उसका 45% रेवेन्यू  यूट्यूब अपने पास रख लेता है और बाकी 55% आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है

अप्रैल 2017 से पहले Youtube monetization करना बहुत ही आसान था आपको बस अपने Youtube channel पर video अपलोड करना होता था और आपका monetization enable हो जााता था यानी आप पहले ही दिन से अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमाना शुरू कर सकते थे

लेकिन Jio sim आने के बाद internet बहुत ही सस्ता और fast हो गया जिससे youtubers की संख्या में अचानक से बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हो गयी और और खास बात ये कि उनके Video content भी बिल्कुल बकवास होते थे क्योंकि ऐसे ही कोई भी व्यक्ति कुछ भी उठा के वीडियो अपलोड करने लगा

जिससे विज्ञापन कंपनियों को नुकसान होने लगा क्योंकि उनके विज्ञापन पर Fake click हो रहे थे फिर Advertise कंपनियों ने youtube पर विज्ञापन करना बहुत कम कर दिया और यूट्यूब से इसकी शिकायत भी करी

तो फिर अप्रैल 2017 में Youtube ने एक नया नियम बनाया जिसके अनुसार Monetization enabling के लिए youtube channel पर कम से कम 10,000 Views जरूरी कर दिए गए

लेकिन फास्ट और सस्ता internet उपलब्ध होने के कारण 10,000 Views भी कोई बड़ी बात नही थी

Finally यूट्यूब ने Feb 2018 में Youtube monetization के लिए एक नई पोलिसी बनाई जिसके अनुसार 1000 Subscribers और 4000 घंटे Watch time कंपलीट होने पर ही आप यूट्यूब मोनेटाइज के लिए Apply कर सकते हैं

यूट्यूब चैनल को जल्दी फेमस कैसे करे ?

अब आपको कुछ ऐसी जरूरी बातें बताते हैं जो आपको एक आकर्षक Youtube channel बनाने उसे जल्दी मोनेटाइज करने और आपके यूट्यूब चैनल के जल्दी फेमस होने में कारगर साबित होंगी

  • Youtube channel बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके यूट्यूब चैनल का नाम Unique और छोटा हो जो लोगों को याद रखने में आसान हो
  • अपने यूट्यूब चैनल को Professional look देने के लिए Channel art और Logo design करें
  • Youtube चैनल के लिए Intro जरूर बनाये
  • आपके खुद के द्वारा बनाये गए Videos ही अपलोड करें जो आपके खुद के Copyright हो
  • किसी भी निश्चित कैटेगरी के video बनाइये जो Youtube policy के अंर्तगत आते हो ऐसे ही कोई मार काट हिंसा पोर्न हैकिंग टिप्स या फिर आतंकवाद गतिविधि संबंधित Video ना बनाये
  • अपने Videos में content संबंधित # जरूर इस्तेमाल करें जैसे # Youtube se paise kamane ke tarike # यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये आदि
  •  दोस्तो के साथ Social media पर अपने वीडियो शेयर करें और उन्हें आपके चैनल को Subscribe करने के लिए भी कहे

क्योंकि यूट्यूब  Subscriber base पर काम करता है आपके सब्सक्राइबर जितने ज्यादा होंगे आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए 2022 | Youtube se paise kamane ke tarike

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

अब तक आपने जान लिया कि Youtube क्या है ? एक आकर्षक यूट्यूब चैनल कैसे बनाये ? और यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कैसे करें तो चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और शुरू करते हैं कि

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए 10 बेहतरीन तरीकें

  1. गूगल एडसेंस से कमाए
  2. एफिलिएट मार्केटिंग से कमाए
  3. स्पॉन्सरशिप से कमाए
  4. लोकल मार्केट से कमाए
  5. पैड यूट्यूब कोर्स बनाकर कमाए
  6. यूट्यूब जॉइन से कमाए
  7. यूट्यूब के लिए वेबसाइट बनाकर कमाए
  8. कोरा पर यूट्यूब वीडियो शेयर करें
  9. यूट्यूब मेटा डेटा एक्सपर्ट बन जाये
  10. यूट्यूब चैनल के लिए फेसबुक पेज बनाए

चलिए अब इन्हें एक एक करके विस्तार से समझते हैं

#1 गूगल एडसेंस

गूगल एडसेंस Youtube से पैसे कमाने का सबसे कॉमन तरीका है इसके लिए आपको अपने Youtube channel को google adsense से लिंक करना होता है

देखिए Amazon, Flipkart, Snapdeal, Club factory, Godaddy, Hotinger, Blue host, Airtel, Jio आदि बड़ी बड़ी कंपनियां Youtube को सालभर के लिए अपने Promotion यानी विज्ञापन के लिए payment करती हैं

और फिर Youtube इन कंपनियों के Ads आपके Videos पर दिखाता है और इन ads के माध्यम से जो कमाई होती है उसका 45% Revanue खुद रख लेता है और बाकी का 55 % आपके Google Adsense account में ट्रांसफर कर देता है जिसे आप अपने Bank Account में ट्रांसफर कर सकते हैं

इसका साफ साफ मतलब ये हुआ कि जितने ज्यादा Ads आपके Videos पर show होंगी उतनी ही ज्यादा आपकी यूट्यूब कमाई भी होगी

सामान्यतः जब video के शुरुआत और अंत में Ads आते हैं लेकिन लेकिन यदि वीडियो long time का है तो बीच मे भी ads आते हैं इसलिए try करे कि आप लंबे वीडियो बनाये इससे आपका Watch time भी बढ़ेगा और Watch time एक imoprtant factor है

जो Video ज्यादा समय तक देखा जाता है यूट्यूब खुद ही उसे Auto promote करता है यूट्यूब सोचता है कि उसकी डिमांड ज्यादा है और उसे अच्छा वीडियो समझता है  जब youtube आपको कोई वीडियो recommend करता है तो उसके पीछे भी यही कारण होता है और फिर आपके Subscriber भी आसानी से बढ़ जाएंगे और कमाई तो अपने आप बढ़ ही जाएगी बताने की जरूरत नही है

#2 एफिलिएट मार्केटिंग

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इसके लिए Affiliate मार्केटिंग दूसरा सबसे खास तरीका है Affiliate marketing program जॉइन करके आप Youtube से बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हैं

जब आपके बताए लिंक से कोई सामान खरीदता है तो आपको commision मिलता है इसके लिए आप अमेज़न Ebay फ्लिपकार्ट Club factory जैसी बड़ी कंपनियों और Click bank Commision junction और ShareAsale जैसी छोटी कंपनियों के प्रोडक्ट्स sell करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए अपने Video description में affiliate product का link add करना होता है

आप संबंधित किसी प्रोडक्ट का वीडियो भी बना सकते हैं जैसे Realme 5 pro best mobile , Best Headphone , Best running shoes , Share market best book तो और भी अच्छा होगा और फिर वीडियो डिस्क्रिप्शन में लिंक add करें ऐसे वीडियो लोग देखते भी ज्यादा हैं

और जब आपके दिये गए link से कोई Product buy करता है तो आपको 5 से 30 % तक कमीशन प्राप्त होता है

#3 स्पॉन्सरशिप

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इसके लिए Sponsorship तीसरा बेहतरीन तरीका है sponsorship में आपको किसी कंपनी के product सामान का Promotion करना होता है और बदले में वो आपको रुपिये देते हैं

जब आपके 5000 Subscruber हो जाते हैं तो आप Sponsorship के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं

और जब आपके सब्सक्राइबर लाखों में हो जाते हैं यानी जब आप यूट्यूब पर फेमस हो जाते हैं तो कंपनिया आप को खुद ही कॉन्टैक्ट कर लेती हैं और आपसे अपने Product का promotion करने के लिए बोलती है

इसके लिए आपको कितनी रुपये चाहिए ये आप खुद Decide कर सकते हैं और ये सब आपके Views and Subscribers पर निर्भर करता है आपके व्यूज और सब्सक्राइबर जितने ज्यादा होते हैं कंपनियां आपको उतने ही ज्यादा रुपये देती हैं

आपको यह सुनकर यकीन भी नहीं होगा कि कुछ स्पॉन्सरशिप की तो करोड़ो में डील होती हैं लेकिन लाखों करोड़ो में नही तो आप तीस चालीस हजार हजार तो कमा ही सकते हैं और शुरुआत में इतना भी बहुत होता है

#4 लोकल मार्केट से यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

यदि आप को किसी यूट्यूब चैनल से पता चलता है कि दिल्ली में Abc नाम की किसी दुकान या मॉल में बहुत सस्ते और बढ़िया Pant shirts मिलते हैं या Abc नाम के किसी Restaurant में staying फैसिलिटी बहुत सस्ती अच्छी और आरामदायक है तो

तो इस बात के चांसेज काफी बढ़ जाते हैं जब आप दिल्ली जाएंगे तो उसी Abc शॉप से पैंट शर्ट्स खरीदेंगे और सीधी सी बात है इसका Abc दुकान को बहुत फायदा होता है उसकी सेल बहुत बढ़ जाती है और फिर इसका फायदा जिस यूट्यूब चैनल को तो मिलता ही है जिसने उस दुकान का प्रोमोशन किया है ये बताने की जरूरत नहीं है

आज के समय यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इसके लिए लोकल मार्केट एक उभरता हुआ नया तरीका है

आपके आस पास के क्षेत्र में बहुत सारी कपड़े की दुकान , Restaurant जूस आदि की दुकान Hotels , Book store , Job application फॉर्म शॉप जरूर होंगे आप उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं

देखिए आजकल हर एक काम Online होता जा रहा है ऐसे में कौन ऐसा होगा जो अपने बिजनेस और दुकान को Online नही देखना चाहेगा इसलिए वो पक्का इसके लिए राजी हो जाएंगे

अतः आप सीधे उनसे संपर्क करके उन्हें इसके बारे में बताये की इससे उनको कितना ज्यादा फायदा हो सकता है और फिर आपसी सहमति से आप अपनी पेमेंट निर्धारित कर सकते हैं

और यदि आपके Subscribers बहुत ज्यादा चार पांच लाख या फिर मिलियन में है तो आपके मजे ही मजे हैं इस स्थिति में आप अपने Local area की बड़ी कंपनियो से भी डील कर सकते हैं या वे खुद ही आप से कॉन्टैक्ट कर लेंगी

आप उन कंपनियों से हर एक महीने रुपये देने के लिए कह सकते हों और चाहे तो पूरे वर्ष भर की डील एक साथ भी कर सकते हैं

#5 यूट्यूब चैनल के लिए एक वेबसाइट बनाए

यदि आप पहले से ही कोई Website or Blog चलाते हो तो अपने यूट्यूब विडियो में अपनी वेबसाइट और ब्लॉग के बारे में लोगो जरूर बताएं क्योंकि इससे वेबसाइट पर ट्रैफिक आता है जिससे वेबसाइट से होने वाली कमाई बढ़ जाती है

और यदि आपने पहले से कोई वेबसाइट या ब्लॉग नही बनाया है तो आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए नया वेबसाइट जरूर बनाये और फिर अपने यूट्यूब वीडियो वेबसाइट पर शेयर करें

इंडिया के सबसे बड़े ब्लॉगर अमित अग्रवाल अपनी वेबसाइट labnol.org और हर्ष अग्रवाल भी अपनी वेबसाइट shoutmeloud.com पर यूट्यूब विडियो शेयर करते हैं और भी अधिकतर ब्लॉगर की वेबसाइट पर वीडियो जरूर मिलते हैं

इससे आपको एक साथ दो तीन फायदे हो जाते हैं एक तो यह कि जब लोग आपकी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो वे वेबसाइट के माध्यम से आपके यूट्यूब चैनल पर पहुंच जाते हैं और आपके यूट्यूब वीडियो देखते हैं और यदि उन्हें अच्छा लगा तो सब्सक्राइब भी लेते हैं कुल मिलाकर आपके व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ जाते और यूट्यूब कमाई तो अपने आप बढ़ ही जाती है यह बताने की जरूरत नहीं है

और दूसरा फायदा यह होता है कि आप यूट्यूब के माध्यम से अपने वेबसाइट पर सीधे ट्रैफिक भेज सकते हैं जिससे वेबसाइट से होने वाली कमाई भी बढ़ जाती है

और तीसरा फायदा यह कि यूट्यूब के जैसे ही आप वेबसाइट से भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं कुल मिलकर कह सकते हैं इससे फायदा ही फायदा है

#6 यूट्यूब पैड कोर्स बनाकर पैसे कमाए

यदि आपको किसी विषय का अच्छा नॉलेज है तो आप यूट्यूब वीडियो के माध्यम से अपना नॉलेज शेयर करके भी बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हैं और यह तरीका आपको इतना अमीर बना सकता है कि आपको यकीन भी नहीं हो पायेगा

देखिए आपको जिस विषय का अच्छा नॉलेज है उससे संबंधित यूट्यूब पर video बनाइये और जब आपका यूट्यूब चैनल Popular हो जाये फिर आप paid course वाले वीडियो बनाइये जब लोगो को आपके free वाले videos पसंद आएंगे तो वे आपके paid course वाले video भी जरूर खरीदेंगे

उदाहरण के लिए शेयर मार्केट निवेश टिप्स, Beauty tips म्यूच्यूअल फण्ड टिप्स Health tips , Blogging course , General knowledge tips , Math tricks , Bank clerk, Police, Ldc clerk पटवारी Exam tips आदि आदि ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जिनका यदि आपको अच्छे से नॉलेज है और लोगों को आपकी tips पसंद आती हैं तो इसके लिए आप Youtube paid courses बना सकते हो

देखिए Paid course का मूल्य 1000 रुपिये से लेकर 60,000 और लाखों में भी हो सकता है आप अपने course कोर्स का Price & validity खुद तय कर सकते हैं

मान लेते हैं आपके 1 लाख Subscribers हैं जिनमें से यदि 2000 लोग भी आपका कोर्स Buy कर लेते हैं और आपके कोर्स का प्राइस बस 1000 रुपिये ही है तो भी आप 1000×2000 = 2000000 बिस लाख रुपये कमा लेंगे

आपको यकीन नही होगा दोस्तों लेकिन आप इस Youtube se paise kaise kamaye तरीकें से करोड़पति भी बन सकते हों जो लोगो का बस सपना होता है लेकिन इसके लिए आपको कुछ साल मेहनत करनी पड़ेगी और ये सब आपके talent पर निर्भर करता है

यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये ? 13 बेहतरीन तरीकें

#7 यूट्यूब जॉइन से पैसे कमाए

आपने Youtube channel के Subscribe बटन के पास Join लिखा भी देखा होगा जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है इस Join बटन के माध्यम से भी आप youtube से बहुत ज्यादा earnings कमाई कर सकते हैं youtube से पैसे कमाने का ये बहुत महत्वपूर्ण और आसान तरीका है

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

जब आप फेमस हो जाते हैं और एक अच्छा खासा Subscriber प्लेटफॉर्म बना लेते हैं और लोगो को आपके Videos पसंद आने लगते हैं तो आपके टिप्स और ज्ञान पर लोगो को भरोसा हो जाता है

और लोग आपको Subscribe करने के जैसे ही जॉइन भी करते हैं Join करने का प्राइस और वैलिडिटी भी आप खुद तय कर सकते हैं आप इसमें leval भी बना सकते हैं जैसे Silver, Gold और Diamond और इनका प्राइस अलग अलग आपके हिसाब से तय कर सकते हैं

जैसे आप कोई म्यूच्यूअल फण्ड , शेयर मार्केट , Health tips या Real estate प्रॉपर्टी खरीदने बेचने संबंधित यूट्यूब चैनल चलाते हो तो आप लोगो को Subscribe करने की तरह ही Join करने के लिए बोल सकते हों और फिर उन्हें बताये कि Abc क्षेत्र में बढ़िया और सस्ती प्रोपर्टी है जिसका आने वाले समय मे प्राइस ज्यादा होने वाला है या फिर बोल सकते कि Abc म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करें और सबूत के तौर पर अपने खुद के पोर्टफोलियो का Screen shot भी उन्हें शेयर कर सकते हैं आदि आदि

मान लेते हैं आपके 1 लाख Subscriber हैं और उनमें से हर महीने 2000 लोग आपको Join करते हैं और आपके Join का price 100 रुपिये है तो आप हर महीने 2000×100 = 200000 दो लाख रुपये कमा सकते हैं

यूट्यूब जॉइन क्या है ? Youtube Join से पैसे कैसे कमाए

#8 यूट्यूब मेटा डेटा एक्सपर्ट बन जाए

“ये Video 18+ Age वालो के लिए ही है छोटे बच्चे इससे दूर रहें”

ऐसा लिखे हुए Videos पर मैंने मिलियनों Views देखे हैं और खास बात ये की ऐसे नंगे जिस्म वाली लड़की के Thumbnail वाले वीडियो कई दिन तक Youtube trending में भी रहते हैं और जो video कई दिन की मेहनत से बनाकर post किये जाते हैं उन पर व्यूज बस लाखों तक ही 300k 600k तक ही पहुंच पाते हैं मिलियन तक शायद ही पहुंच पाए

और ये सब Youtube video के title, Description, Tags और Thumbnail के कारण हो पाता है ऐसे वीडियो upload होने के कुछ ही घण्टे बाद Youtube trending में आ जाते हैं तो

इसके लिए चाहिए कि आप Youtube के Metadata expert बन जाए जिससे अपने Videos को ऐसे तरीके से Proper Optimize कर सको जिससे यूजर उस वीडियो को देखे बिना रह ही ना पाए

ये सब कितने दिन और कब तक चल पाता है किसी को नही पता पर जब तक भी चल पाता है आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं

#9 कोरा पर यूट्यूब विडियो शेयर करें

quora.com पर अपने यूट्यूब विडियो के टॉपिक के संबंधित सवाल सर्च करें और फिर उस सवाल के जवाब में पहले कुछ आकर्षक पंक्तियां लिखे और फिर अपना यूट्यूब वीडियो शेयर कर दे

कोरा भी गूगल की तरह काफी बड़ा सर्च प्लेटफार्म है जहाँ काफी ट्रैफिक आता है जिससे आपके यूट्यूब वीडियो को अच्छे खासे व्यूज मिल जाते हैं और यदि विज़िटर्स को आपके विडियो अच्छे लगे तो वे सब्सक्राइब भी कर लेते हैं और ऐसा करने से सीधी सी बात है यूट्यूब कमाई भी बढ़ जाती है

#10 यूट्यूब चैनल के नाम से फेसबुक पेज बनाकर कमाई करें

गूगल और यूट्यूब के बाद आजकल हर एक व्यक्ति के मोबाइल में मिलने वाला तीसरा सबसे बड़ा ऍप्स फेसबुक ही है

अतः आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक Facebook page पेज बना सकते हैं जिससे आपको उतनी ही मेहनत में दो तीन फायदे होंगे

देखिए जिस प्रकार आप यूट्यूब से adsense के माध्यम से कमाई करते हैं ठीक उसी प्रकार आप अपने यूट्यूब विडियो से facebook Ads से भी कमाई कर सकेंगे और दूसरा ये की इससे आपकी Youtube earnings भी बढ़ जाएगी

और तीसरा महत्वपूर्ण ये की आप फेसबुक पर दूसरे छोटे facebook pages को promote करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

सारांश

अब तक आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि यूट्यूब से बस एडसेंस के माध्यम से ही कमाई नहीं होती बल्कि यूट्यूब से पैसे कमाने के और भी बहुत से तरीके होते हैं

इसलिए आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सिर्फ एडसेंस पर ही निर्भर नहीं रहना है और अपने हिसाब से अलग अलग तरीकें उपयोग करने हैं

इस पोस्ट में हमने यूट्यूब क्या है ? यूट्यूब चैनल को जल्दी फेमस कैसे करें और यूट्यूब से पैसे कमाने के क्या क्या तरीकें हैं यह सब विस्तार से बताया है

यदि आपको हमारी पोस्ट “यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ? 2022 में यूट्यूब से पैसे कमाने के 10 बेहतरीन तरीकें” अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

2 thoughts on “[Top 10 तरीके] यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ? Youtube se paise kaise kamaye 2022”

  1. A lot of helpful info here. I am sending
    it to some pals ans additionally sharing in delicious.
    And obviously, thank you on your effort!

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!