यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये ? 2021 में यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने के 13 बेहतरीन तरीकें

अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल है तो आप जरूर सोचते होंगे कि यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये जिससे आपकी Youtube earnings बढ़ सके और आपका यूट्यूब चैनल भी फेमस हो जाये तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज इस पोस्ट में हम यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने के बेहद unique or top 11 तरीके बताने वाले हैं जो यूट्यूबर की आशाओं पर बिल्कुल खरे उतरते हैं

आज के समय 2021 में लोग ये सर्च नही करते कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाये बल्कि यह सर्च करते हैं कि Youtube subscriber kaise badhaye क्योंकि यूट्यूब चैनल तो सभी आसानी से बना लेते हैं

लेकिन यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ने में थोड़ा समय लगता है और अपने यूट्यूब चैनल पर जल्दी से जल्दी बहुत ज्यादा यूट्यूब सब्सक्राइबर होना हर एक यूट्यूबर का सपना होता है क्योंकि यूट्यूब सब्सक्राइबर जितने ज्यादा होते हैं यूट्यूब से कमाई भी उतनी ही ज्यादा होती है

आर्टिकल की रूपरेखा

यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये 13 बेहतरीन तरीकें

यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये

देखिए यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाना कोई बड़ी बात नही है और इसमें कोई रॉकेट साइंस भी नहीं है और खास बात ये कि इसके लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नहीं है बस इसके लिए आपको थोड़ा Smart work करना है और अपने दिमाग का इस्तेमाल करना है

देखिए अगर आप बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं या कर सकते हैं तो ये अच्छी बात है लेकिन इससे भी अच्छी बात ये है कि आप कोई भी काम इस तरीके से करें जिससे थोड़ी मेहनत से ही आपकों ज्यादा अच्छे परिणाम मिल जाए क्योंकि एक प्रसिद्ध कहावत है Work smart not Hard जो मुझे बेहद पसंद है चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और शुरू करते हैं

यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये 13 बेहतरीन तरीकें

  1. कंटेंट पर ध्यान केंद्रित करे
  2. डिस्क्रिप्शन में टॉपिक संबंधित # का उपयोग करे
  3. आकर्षक थंबनेल बनाए
  4. ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाए
  5. दूसरों का कंटेंट कॉपी कतई ना करे
  6. वीडियो की डिस्क्रिप्शन में पूरी जानकारी दे
  7. सामान्य स्पीड और साफ आवाज में 8 से 10 मिनट्स के वीडियो बनाये
  8. खुद की एक अलग पहचान बनाए
  9. दूसरे यूट्यूब वीडियो पर कमेंट करे
  10. अपने कंटेंट संबंधित फेसबुक ग्रुप जॉइन करे
  11. शुरुआत में जब यूट्यूब सब्सक्राइबर ज्यादा नहीं हैं तो उन्हें छिपा कर रखें
  12. यूट्यूब चैनल के लिए एक फेसबुक पेज बनाए
  13. इंस्टाग्राम पेज बनाए

आइए अब इन्हें एक एक करके विस्तार से समझते हैं

#1 कंटेन्ट पर ध्यान केंद्रित करें

बहुत ज्यादा यूट्यूब वीडियो बनाने के बजाय बेसक से कम ही विडियो बनाए लेकिन एकदम परफेक्ट और लुभावने बनायें जो देखने वाले के दिल को छू जाए

देखिए अंगेजी में एक कहावत है Content is King यानी कंटेंट ही सब कुछ है वह एक तरह से राजा होता है जिसके आगे एक दिन सभी झुकने को मजबूर हो जाते हैं

अतः इसके लिए बेहद जरूरी है कि आपका कंटेंट Unique or special जो आपको अलग से एक पहचान देता हो और जिससे आपके वीडियो देखने वाले Viewers भी खुद ही सोचने पर मजबूर हो जाएं कि इस topic पर तो इतनी स्पष्ट और सटीक जानकारी मैंने पहले कभी नही देखी और आपके Youtube channel को तुरंत Sunscribe कर लें

देखिए सामान्यतय लोग उसी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करते हैं जिस पर ज्यादा Views or Subscriber होते हैं लेकिन अगर आपका Content अच्छा है तो फिर Viewers के लिए ये बात कोई खास मायने नही रखती कि आपके सब्सक्राइबर कम हैं

यानी अगर आपका कंटेंट अच्छा है तो इस बात के चांसेज बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं कि कम सब्सक्राइबर होते हुए भी लोग आपके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे और इसके साथ ही उन्हें आपके Next youtube videos का इंतजार भी रहेगा

#2 वीडियो डिस्क्रिप्शन में टॉपिक संबंधित # का उपयोग करें

आप जिस भी टॉपिक पर Video बना रहे हैं उस Video ke description me उस टॉपिक से संबंधित Hashtag का उपयोग जरूर करेयूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ायेजैसे यदि आप Health tips संबंधित Youtube video बनाते हैं तो #HealthTips #LooseWeightFast #FitnessTricks #NaturallyGainWeight #6Pack आदि # आप अपने यूट्यूब वीडियो के टॉपिक के हिसाब से जरूर इस्तेमाल करे

हैशटैग # का उपयोग करने से आपको एक साथ दो तीन फायदे होते हैं पहला तो ये कि इससे आपका Video यूट्यूब के सर्च इंजन में आता है जिससे वीडियो की सर्च रैंकिंग बढ़ जाती है जिससे ज्यादा व्यूज आते हैं और सीधी सी बात है फिर Subscriber भी बढ़ जाते हैं

और दूसरा ये की जैसा कि ऊपर एक स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है कि # वीडियो के just नीचे Viewers को साफ साफ दिखाई देते हैं जिससे लोगों को यह पता चल जाता है कि उन्हें इस वीडियो में क्या देखने को मिलने वाला है इसके साथ ही # आपके वीडियो को Eye catching भी बना देता है जो Viewers को आकर्षित करता है

# 3 आकर्षक थंबनेल बनाए

यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये इसके बेहद जरूरी है कि आपने जो यूट्यूब वीडियो बनाया है उसके टॉपिक से संबंधित कुछ लिखा हुआ एक आकर्षक फ़ोटो एडिट करके आप थंबनेल बनाये

देखिए जब लोग यूट्यूब पर किसी टॉपिक से संबंधित कोई वीडियो ढूंढते हैं और जब संबंधित वीडियो यूट्यूब सर्च इंजन परिणाम के रूप में दिखाता है तो लोगो का ध्यान विडियो डिस्क्रिप्शन के बजाय सबसे पहले थंबनेल पर ही जाता है और उन्हें जो थंबनेल सबसे ज्यादा आकर्षित करती है वे उसी पर क्लिक कर देते हैं यानी कुल मिलाकर लोग वे यूट्यूब वीडियो ज्यादा देखते हैं जिनका थंबनेल उन्हें Attract करता है

अतः जो यूट्यूब वीडियो बनाया है उसके टॉपिक से संबंधित कुछ बढ़िया सा लिखा हुआ एक फ़ोटो के साथ एडिट किया हुआ आकर्षक थंबनेल जरूर लगाए

# 4 ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाए

देखिए Trending topic  पर ज्यादा Videos नहीं बने होते हैं और ट्रेन्डिंग कंटेंट को youtube पर एक साथ बहुत ज्यादा लोग सर्च करते हैं इसलिए कॉम्पिटिशन भी बहुत कम होता है इसके साथ ही ट्रेंडिंग कंटेन्ट को यूट्यूब भी अपने सर्च इंजन में जल्दी दिखाता है

क्योंकि यूट्यूब का लक्ष्य होता है कि अपने यूज़र्स को संबंधित विषय की जल्दी से जल्दी बेहतर और सटीक जानकारी दे

अतः 2021 में यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये इसके लिए आपको चाहिए कि ट्रेंडिंग टॉपिक की जल्दी से जल्दी बढ़िया जानकारी जुटाए और फिर उस Trending topic से संबंधित Keyword and Hashtag भी वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन में उपयोग करके वीडियो बनाए इससे आपके Views and Subscriber बढ़ने के चांसेज बहुत ज्यादा हो जाते हैं

ट्रेंडिंग टॉपिक आप अपने हिसाब से ढूंढ सकते हैं जैसे विजय माल्या नीरव मोदी आदि बैंक फ्रॉड और घोटाला करके विदेश भाग जाते हैं तो आप इस विषय से संबंधित पर्याप्त जानकारी जुटाकर वीडियो बना सकते हैं

देखिए आप क्या और कैसा ट्रेंडिंग टॉपिक चूज करते हैं और उससे संबंधित कितनी जानकारी जुटा पाते हैं साथ ही उसे किस सटीक तरीकें से कितनी जल्दी प्रस्तुत कर पाते हैं ये सब आप पर निर्भर करता है धीरे धीरे आपको अनुभव होता जायेगा और आप इसमे माहिर होते चले जाएंगे और एक दिन आपके वीडियो भी # Youtube trending में आएंगे और फिर आपको इतने Subscriber बढ़ जाएंगे कि आपको यकीन भी नहीं हो पाएगा

#5 दूसरों का कंटेंट कॉपी कतई ना करें

कभी भी किसी दूसरे यूटूबर के वीडियो और उसके तरीके की कॉपी ना करें बल्कि अपनी अलग एक अलग पहचान बनाने की कोशिश करें क्योंकि इससे आपको कुछ समय के लिए तो फायदा हो सकता है लेकिन अंततः नुकसान ही होता है

मान लेते हैं आप Abc नाम के एक अच्छे Youtuber का वीडियो देखकर उसके तरीके से अपना वीडियो लेते हैं और सोचते हैं कि मेरा भी ये Video जल्द ही youtube के सर्च इंजन में रैंक करने लगेगा और जल्द ही मेरे भी बहुत ज्यादा Views & Subscriber आ जाएंगे लगेंगे क्योंकि आपने भी सब कुछ उसके जैसा करके बहुत अच्छा वीडियो बनाया है

लेकिन ऐसा होता नही है और इससे फायदा होने के बजाय आपको नुकसान हो जाता है क्योंकि इससे कभी ना कभी लोगो को पता चल ही जाता है कि ऐसा Video तो उन्होंने Abc चैनल पर देखा था जो Youtube पर आप से भी पहले Uploaded है और वह आपका वीडियो बीच मे ही Skip कर देगा और पूरी जानकारी लेने के लिए Abc चैनल पर चला जायेगा क्योंकि इससे लोग सोचते हैं कि Abc को आपसे ज्यादा जानकारी है और आपने उसे कॉपी किया है

यदि वह पहले से आपका Subscriber है तो आपकी Video playlist में जाके देखता है और यदि आपके अधिकतर वीडियो Copy content ही लगे तो हो सकता है वो आपको Unsubscribe भी कर दे

इसके साथ ही इसका दूसरा नुकसान ये भी है यूट्यूब Copy content को अपने Search engine में नही दिखाता है बल्कि Youtube उन वीडियोस को ज्यादा प्राथमिकता देता है जिनमे कुछ नए तरीके और नया Content होता है

ऐसी बात नही है कि आप दूसरे का कोई तरीका बिल्कुल ही Copy नही कर सकते लेकिन इसके लिए आपको चाहिए कि आप उस तरीके में कम से कम 50-60% चीजे अपने हिसाब से जोड़कर प्रस्तुत करें और अपनी खुद की एक अलग पहचान बनाने की कोशिश करें

अतः यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप किसी अन्य यूट्यूबर का कंटेंट कॉपी ना करे क्योंकि ऐसा करने से आपके यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ने के बजाय घटने के चांसेज ज्यादा होते हैं

#6 वीडियो के डिस्क्रिप्शन में पूरी जानकारी प्रदान करे

यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये इसके लिए आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि आप अपने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में वह सारी जानकारी प्रदान करें कि जिससे संबंधित आपने वह विडियो बनाया है

क्योंकि ऐसा करने से यूट्यूब के सर्च इंजन को पता यह पता करने में आसानी हो जाती है कि आपका वीडियो किस टॉपिक से संबंधित है और फिर जब लोग उस संबंधित टॉपिक के बारे में यूट्यूब पर सर्च करते हैं तो यूट्यूब का अल्गोरिथम आपके वीडियो को डिटेक्ट करके सर्च रिजल्ट में दिखा देता है

#7 सामान्य स्पीड पर 8 से 10 मिनट्स के वीडियो बनाए

लोग 8-10 मिनटस की वीडियोस देखना ज्यादा पसंद करते हैं बजाय लंबी वीडियो के क्योंकि ज्यादा लंबी वीडियो से लोग बोरिंग फील करते हैं और वैसे भी आजकल सभी के पास टाइम कम ही होता है

इसलिए आप छोटी और आकर्षक वीडियो बनाइये जिसमे सीधे और सटीक शब्दों में बस काम की बात हो खाली Watch time बढ़ाने के लिए Time consume ना करें नही तो लोग वीडियो को बीच मे ही छोड़ देते हैं

लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं है कि आप बहुत छोटी वीडियो बनाए क्योंकि 3 मिनट से छोटी वीडियो पर Adsense के Ads Show होने में दिक्कत आती है और जब Ads ही नही आएंगे तो आपकी कमाई भी नही होगी

एक बात और हमनें यहाँ साफ सटीक और स्पष्ट शब्दों पर जोर दिया है इसका मतलब है कि आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं उस समय आपके बोलने की स्पीड सामान्य रखे और बहुत धीरे धीरे बोलकर time consume ना करें क्योंकि

इससे लोग बोरिंग फील करते हैं और जरूरी लगा तो video को Speed up मोड में 1.25-1.5X की स्पीड से देखते हैं और अधिकतर तो बीच मे में ही देखना बंद कर देते हैं

#8 दूसरे यूट्यूब वीडियो पर कमेंट करें

आप जिस टॉपिक से संबंधित वीडियो बनाते हैं यूट्यूब पर उससे संबंधित दूसरे वीडियो सर्च करें और उन Videos पर कमेंट करें यदि कुछ लोगों ने उस वीडियो पर पहले से ही Comment करके कुछ पूछ रखा है तो आप उन्हें रिप्लाई करके आपके चैनल पर Visit करने के लिए बोल सकते हैं

लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि आपको Comment करने के लिए कुछ Tricks इस्तेमाल करने होते हैं जैसे Nice, Very good, Nicely explained, बहुत अच्छा ऐसे कमेंट और रिप्लाई पर लोगो का ध्यान बहुत कम होता है

अतः आपको चाहिए कि आप ऐसे कमेंट करें जिससे लोगो का ध्यान आपके Comment पर आकर्षित हो सके

वीडियो में जिस टॉपिक के बारे में बताया गया है आप उससे संबंधित कोई नई बात जो आप जानते हैं उसके बारे में कमेंट और रिप्लाई करें जिससे लोगो के आपके चैनल पर विजिट Visit करने के Chances बढ़ जाते हैं

देखिये मैं ये नही जानता कि आप क्या कमेंट करेंगे लेकिन आपको बस अपने दिमाग का इस्तेमाल करके ऐसे कमेंट करने हैं जिससे लोगो का ध्यान बस आप ही कि Comment पर जाए

#9 खुद को एक ब्रांड बनाये

“18 साल से कम Age वाले इस वीडियो को ना देखें बच्चे इससे दूर ही रहें” इस प्रकार के वीडियो Title और नंगी लड़कियों के thumbnail वाले Videos पर मैंने मिलियनों व्यूज देखें हैं और अच्छे Quality content वाले Videos पर बस लाखो में ही व्यूज आ पाते हैं

आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ यूट्यूब चैनल ऐसे है जिन्हें बस कुछ वर्ष पहले ही स्टार्ट किया गया है और वे आज India के top 10 Youtube channel में शामिल हैं

थोड़े दिन पहले की ही बात है Carryminati जो फिलहाल इंडिया का सबसे बड़ा Youtuber बन गया है ने Tiktok Vs Youtube नाम से एक वीडियो बनाई और वह अचानक से पूरी दुनिया मे Trend में आ गया और बस कुछ ही दिनों में उसके कई मिलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ गए

ऐसे ही बी बी की वाइन्स, अमित भडाना और टेक्निकल गुरुजी बहुत से ऐसे उदाहरण हैं जिन्होंने अपने आप को एक Brand के रूप में साबित किया है

देखिए हर व्यक्ति में कुछ न कुछ खास बात जरूर होती है इसलिए आपको भी अपने अंदर छिपे टैलेंट की पहचान करनी है और खुद की एक नई इमेज बनानी है मैं ये नही जानता कि आप ये सब कैसे करोगे लेकिन कैसे भी करके यह आपको करना है

और जब एक बार आप इस फील्ड में सफल हो जाते हैं तो फिर आपके पास यूट्यूब से कमाई के एक दो नही बल्कि बहुत से तरीके होंगे

ये भी

कैरीमिनाती कैसे बने इंडिया के सबसे बड़े यूट्यूबर

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये

यूट्यूब जॉइन क्या है ? Youtube join से पैसे कैसे कमाए

#10 अपने कंटेंट संबंधित फेसबुक ग्रुप जॉइन करे

यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप अपने यूट्यूब वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर करे अतः इसके आप फेसबुक पर अपने कंटेंट संबंधित Fb group join करे और वहां अपने यूट्यूब वीडियो शेयर करे

#11 शुरुआत में जब यूट्यूब सब्सक्राइबर कम होते हैं तो उन्हें छिपा कर रखें

सब्सक्राइबर छिपाने का मतलब होता है कि इससे लोगों को यह पता नहीं चल पाता कि आपके यूट्यूब चैनल पर Subscribers की संख्या कितनी है और आपके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने का ऑप्शन उनको फिर भी मिलता है यानी सब कुछ Normal होता है और बस फर्क ये होता है कि इससे लोगों को यह पता नहीं चल पाता कि आपके Youtube Subscriber कितने हैं

जब आप एक नया नया Youtube channel स्टार्ट करते हैं तो आपके Subscribers बहुत कम होते हैं तो इस बात का कहीं ना कहीं लोगों के इम्प्रेशन पर यह फर्क पड़ता है कि इस चैनल के Subscribers तो बहुत कम बस 100-200 ही हैं और ऐसी स्थिति फिर इस इस बात के चांसेस कम होते हैं कि वो आपके Youtube channel को Subscribe करें

यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये

इसलिए शुरुआत में जब आप एक नया Youtube channel स्टार्ट करते हैं और जब तक आपके चैनल पर लगभग पांच सौ सात सौ Subscribers ना हो जाये तब तक अपने Youtube Subscriber को Hide करके रखें जैसा कि ऊपर सब्सक्राइबर छिपाए हुए एक यूट्यूब चैनल का स्क्रीन शॉट दिखाया गया है

#12 यूट्यूब चैनल के लिए एक इंस्टाग्राम पेज बनाए

यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने में इंस्टाग्राम पेज का भी बहुत अहम योगदान होता है अतः आपको अपने यूट्यूब चैनल के नाम से संबंधित एक Instagram page भी बनाना चाहिए और फिर इस इंस्टाग्राम पेज पर अपने यूट्यूब वीडियो का एक छोटा हिस्सा शेयर करे

अगर इंस्टाग्राम पर लोगों को आपकी वीडियो पसंद आती है तो फिर वे पूरी वीडियो देखने के लिए आपका यूट्यूब चैनल विजिट करेंगे

इससे आपको एक साथ दो फायदे होंगे एक तो आपके यूट्यूब व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ जाएंगे और साथ ही जब एक बार आपका Instagarm page फेमस हो जाता है तो आप इंस्टाग्राम पेज से भी कमाई कर सकते हैं

#13 यूट्यूब चैनल के लिए एक फेसबुक पेज बनाए

यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए जिस प्रकार एक इंस्टाग्राम पेज सहायक होता है ठीक उसी आप अपने यूट्यूब चैनल के नाम से संबंधित मिलता जुलता एक फेसबुक पेज बनाकर भी यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है

देखिए हर यूट्यूबर यह जानना चाहता है कि यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये और इसके लिए वह हर संभव प्रयास भी करता है क्योंकि यूट्यूब सब्सक्राइबर जितने ज्यादा होते हैं यूट्यूब कमाई भी उतनी ही ज्यादा होती है

लेकिन यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये इसके लिए आपको यूट्यूब पॉलिसी के अंतर्गत आने वाले Genuine तरीकें ही उपयोग करने हैं जैसा कि इस पोस्ट में विस्तार से बताया गया है आपको बस अपने काम पर फोकस करना है कंटेंट पर ध्यान देना है और लगातार वीडियो पोस्ट करने है और थोड़ा धैर्य रखना है फिर यकीन मानिए एक दिन जल्द ही आपके यूट्यूब सब्सक्राइबर अपने आप बढ़ जाएंगे

Note :- आपको किसी वेेेबसाइट आदि से यूट्यूब सब्सक्राइबर खरीदने की गलती कभी नहीं करनी है कुछ वेबसाइट होती हैं जिन पर ये दावा किया जाता है कि उन पर अपने youtube चैनल की Gmail Id से रजिस्टर करके यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं उनके फ्री के साथ ही कुछ paid प्लान भी होते हैं

इसके दो नुकसान होते हैं एक तो इससे आपको जो Subscribers मिलते हैं वे सब नकली होते हैं वे बस नाम के Subscriber होते हैं बिल्कुल Inactive होते हैं जो बस subscriber की संख्या बढ़ाते हैं जिनका कुछ फायदा नही होता एक भी Views इनसे नही मिलता ये बस gmail से youtube अकाउंट बनाकर छोड़ दिये जाते हैं जिनको कोई भी व्यक्ति Run नही करता इसलिए Views आने का सवाल ही पैदा नही होता

और दूसरा महत्वपूर्ण नुकसान ये होता है कि ऐसा करना यूट्यूब पॉलिसी के खिलाफ होता है ऐसा करके आप एक तरह से यूट्यूब पोलिसी का उल्लंघन कर रहे हो और जब यूट्यूब आपके चैनल पर ऐसी कोई एक्टिविटी नोटिस करता है तो वह आपके यूट्यूब चैनल को सस्पेंड भी कर सकता हैं

यदि आपको हमारी पोस्ट “यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये ? 2021 में यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने के 13 बेहतरीन तरीकें” अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

3 thoughts on “यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये ? 2021 में यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने के 13 बेहतरीन तरीकें”

    • फेसबुक विज्ञापन, इंस्टाग्राम विज्ञापन और कोरा के साथ साथ आप यूट्यूब विज्ञापन से अपने यूट्यूब चैनल को प्रोमोट कर सकते हैं

      Reply
  1. विषय के बारे में बहुत अच्छी और उपयोगी जानकारी साझा की। वास्तव में इसके बहुत जानकार। इस तरह के एक जानकारीपूर्ण ब्लॉग को साझा करने के लिए धन्यवाद।

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!