यूट्यूब टैक्स नया अपडेट (Us से होने वाली यूट्यूब कमाई पर लगेगा 15% टैक्स) । Youtube tax update in Hindi

Youtube tax update in Hindi – यूट्यूब ने यूट्यूब टैक्स को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है जिसे 1 जून 2021 से प्रभावी किया जायेगा यूट्यूब टैक्स के इस नए अपडेट से आपकी यूट्यूब से होने वाली कमाई में थोड़ी कमी आने वाली है क्योंकि इस नए यूट्यूब अपडेट के अनुसार उन सभी यूट्यूब क्रिएटर को यूट्यूब कमाई पर टैक्स देना होगा जो US से नहीं है

यूट्यूब के इस नए अपडेट के अनुसार यूट्यूब से होने वाली उस कमाई पर टैक्स देना होगा जो Us से होती है ना कि दूसरे देशों से, और आपको यूट्यूब कमाई पर कुल कितना टैक्स देना होगा इसे यूट्यूब ने तीन प्रकार से निर्धारित किया गया है साथ ही ऐसे देश जिनका अमेरिका से टैक्स ट्रीटी के अंतर्गत समझौता हो रखा है उन्हें यूट्यूब टैक्स में राहत भी प्रदान की गई है और सौभाग्यवश इंडिया भी इस समझौते में शामिल है

यूट्यूब ने 31 मई 2021 से पहले पहले सभी Youtube creater को अपने एडसेंस अकाउंट में टैक्स इंफॉर्मेशन सबमिट करने को कहा है यदि आप इस तय तारीख तक यूट्यूब टैक्स इंफॉर्मेशन भर देते हैं तो आपको 1 जून से यूट्यूब कमाई पर सिर्फ 15% टैक्स देना होगा अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी टैक्स सेटिंग को डिफॉल्ट मोड में डाल दिया जाएगा और फिर 24% यूट्यूब टैक्स देना पड़ेगा

Youtube tax update in Hindi (यूट्यूब कमाई पर कितना टैक्स देना होगा)

Youtube tax update in Hindi

सभी यूट्यूब क्रिएटर को यूट्यूब ने एक मेल भेजा है जिसमें यूट्यूब कमाई पर टैक्स को लेकर सारी बातें स्पष्ट रूप से बता दी हैं

इस मेल के अनुसार यदि आप एक इंडियन यूट्यूब क्रिएटर हैं और 1 महीनें में वर्ल्ड वाइड $1000 कमाई होती है जिसमें $100 Us से होती है तो आपका यूट्यूब टैक्स क्रिटेरिया निम्न प्रकार से होगा

स्थिति-1 जब आप टैक्स इंफॉर्मेशन सबमिट नहीं करते हैं

यदि आप यूट्यूब टैक्स इंफॉर्मेशन सबमिट नहीं करते हैं तो आपकी कुल यूट्यूब कमाई का 24% टैक्स के रूप में काट लिया जाएगा जिससे आपको सिर्फ $1000 – $240 = $760 ही प्राप्त होगा

जब तक आप Youtube tax information submit नहीं करते हैं तब तक आपकी कुल यूट्यूब कमाई (चाहें वो कहीं से भी हुई हो) का 24% टैक्स के रुप में काटा जायेगा

स्थिति-2 जब आप Us ट्रीटी बेनिफिट क्लेम के साथ टैक्स इंफॉर्मेशन सबमिट करते हैं

यदि आप आप टैक्स इंफॉर्मेशन सबमिट कर देते हैं और साथ ही Us tax treaty relationship के अंतर्गत आते हैं तो आपको सिर्फ Us से होने वाली यूट्यूब कमाई का 15% टैक्स के रूप में भुगतान करना होगा

उदाहरण के अनुसार यहां आपकी Us से होने वाली $100 है अतः आपको इसका 15% यानी सिर्फ $15 यूट्यूब टैक्स के रूप में भुगतान करना होगा और आपको $1000 – $15 = $985 अंतिम रूप से यूट्यूब कमाई के रूप में प्राप्त होंगे

स्थिति-3 जब आप टैक्स इंफॉर्मेशन तो सबमिट कर देते हैं लेकिन Us tax treaty के योग्य नहीं हैं

यदि आपका देश Us tax treaty relationship के अंतर्गत नहीं आता है तो आपको Us से होने वाली य5 कमाई पर 30% टैक्स देना होगा जिससे टैक्स कााटने के बाद आपकी अंतिम रूप से यूट्यूब कमाई $1000 – $30 = $970 होगी

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये ? 15 तरीकें

यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं ? 13 तरीकें

2021 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये ? 30 तरीकें

Youtube tax update FAQ’s (यूट्यूब के नए टैक्स अपडेट से संबंधित सवाल जवाब)

यूट्यूब के नए टैक्स अपडेट को लेकर लोगों के काफी सारे सवाल हैं जिनके जवाब इस प्रकार से हैं

Q 1 क्या अब यूट्यूब कमाई पर 24% टैक्स देना होगा ?

नहीं, आपको यूट्यूब कमाई पर 24% टैक्स नहीं देना है बल्कि आपको सिर्फ Us से होने वाली यूट्यूब कमाई पर 24% टैक्स देना है

Q 2 Us से होने वाली यूट्यूब कमाई में क्या क्या शामिल हैं ?

Adsense, Super chat, Channel membership आदि कोई भी ऐसा सॉर्स जिससे आपको Us से यूट्यूब से कमाई होती है Us Youtube Income में आती हैं

Q 3 यदि 31 मई 2021 तक Youtube tax information सबमिट नहीं करते हैं तो क्या होगा ?

यूट्यूब ने यूट्यूब टैक्स को लेकर जो यह नया अपडेट किया है यह 1 जून 2021 से प्रभावी होगा अतः यदि आप इससे पहले पहले अपनी यूट्यूब टैक्स इंफॉर्मेशन सबमिट कर देते हैं तो जून महीने के अंत में आपकी जो यूट्यूब इनकम रिलीस होगी उसमें आपको आपकी टैक्स इंफॉर्मेशन के हिसाब से छूट प्रदान की जाएगी

और यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी टैक्स इंफॉर्मेशन को डिफॉल्ट मान लिया जाएगा और जब तक टैक्स इंफॉर्मेशन सबमिट नहीं करेंगे तक तक आपको कुल यूट्यूब कमाई पर (चाहे वो कही से भी हुई हो) 24% टैक्स देना होगा

Q 4 यूट्यूब टैक्स किन किन यूट्यूब क्रिएटर को देना होगा ?

सिर्फ Us को छोड़कर अन्य सभी देशों के यूट्यूब क्रिएटर को यूट्यूब टैक्स देना होगा

Q 5 क्या अब यूट्यूब के इस नए टैक्स अपडेट के बाद यूट्यूब कमाई बहुत कम हो जायेगी ?

नहीं, यूट्यूब टैक्स के इस नए अपडेट बाद आपकी यूट्यूब कमाई में कमी जरूर आएगी लेकिन इतनी नहीं क्योंकि इसमें सिर्फ Us से होने वाली कमाई पर ही टैक्स लागू है और यदि आप ट्रीटी टैक्स बेनिफिट के अंतर्गत आते हैं तो यह टैक्स और भी कम हो जाता है मान लेते हैं पहले से आपकी प्रति माह कुल यूट्यूब कमाई $1000 है जिसमें आप Us से $100 कमाते हैं तो अब आपको नए टैक्स नियम के अनुसार $15 टैक्स के रूप में देने होंगे जिससे आपकी final youtube income $985 होती है

यदि इसकी तुलना यूट्यूब टैक्स लगने से पहले वाली यूट्यूब कमाई से की जाए तो यह 1.5% कम है अतः यूट्यूब न्यू टैक्स अपडेट के बाद यूट्यूब कमाई में कमी जरूर आई है लेकिन सिर्फ़ मामूली सी अतः आपको हताश होने की आवश्यकता नहीं है और यूट्यूब पर लगातार पहले की तरह काम करते रहें

Conclusion

यूट्यूब ने हाल ही में यूट्यूब टैक्स को लेकर एक बड़ा अपडेट किया है जो 1 जून 2021 से प्रभावी होगा इसके लिए यूट्यूब ने सभी यूट्यूब क्रिएटर को एक मेल भी सेंड किया है और टैक्स इन्फॉर्मेशन सबमिट करने के लिए 31 मई तक का समय दिया है

इस पोस्ट में हमने यूट्यूब का नया टैक्स अपडेट क्या है ? यूट्यूब कमाई पर कितना टैक्स लगेगा ? यूट्यूब टैक्स इन्फॉर्मेशन कैसे सबमिट करें ? Youtube tax update in Hindi विस्तार से बताया है

आपको हमारी ये पोस्ट यूट्यूब टैक्स नया अपडेट Us कमाई पर 15% लगेगा टैक्स । Youtube tax update in Hindi कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें जिससे वे भी यूट्यूब के इस नए टैक्स अपडेट से परिचित हो सकें

Leave a Comment

error: Content is protected !!