ज़ेरोधा के नए मार्जिन नियम क्या हैं ? जानिए इंट्राडे ऑप्शन और होल्डिंग में हुए सारे बदलाव

ज़ेरोधा के नए मार्जिन नियम क्या हैं – पहले जब आप अपनी होल्डिंग से कोई शेयर बेचते थे तो उससे प्राप्त 100% क्रेडिट से उसी दिन किसी भी सेगमेंट में ट्रेडिंग कर सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है

क्योंकि सेबी के नए मार्जिन नियमों के अनुसार ज़ेरोधा ने अपने मार्जिन और ट्रेडिंग नियमों में कुछ महत्वपूर्ण अपडेट किये हैं जिसके अनुसार यदि आप अपने डिमैट अकाउंट से कोई होल्डिंग या फिर T+1 (BTST) शेयर्स बेचते हैं तो कुल सेल वैल्यू के 80% रुपये ही उस दिन ट्रेडिंग में उपयोग कर सकते हैं बाकी 20% रुपये मार्जिन डिलीवरी के रूप में ब्लॉक हो जाते हैं

इन सब के साथ ही Intraday, Option And Delivery में ट्रेड करने के लिए सेल वैल्यू के कितने प्रतिशत फण्ड का उपयोग Same day कर सकते हैं इसके लिए भी नए मानदंड निश्चित किये गए हैं

तो चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और जानते हैं कि सेबी के नए मार्जिन नियमों के तहत ज़ेरोधा के मार्जिन नियमों में क्या परिवर्तन हुआ है ? ज़ेरोधा के नए ट्रेडिंग नियम क्या हैं ? ज़ेरोधा के नए मार्जिन नियम क्या हैं ? आइए इन्हें हर एक सेगमेंट के हिसाब से एक एक करके समझते हैं और फिर आपको यह भी क्लियर हो जाएगा कि Why have I not received full credit against the sell value of my holdings ?

ज़ेरोधा के नए मार्जिन नियम क्या हैं – Zerodha New margin & trading rule update 2020

ज़ेरोधा के नए मार्जिन नियम क्या हैं

ज़ेरोधा के मार्जिन नियम पहले क्या थे और अब उनमें क्या परिवर्तन हुए हैं यानी अब ज़ेरोधा के नए मार्जिन नियम क्या हैं चलिए इन्हें निम्न सेगमेंट के आधार पर तुलना करके समझते हैं कि

  1. जब आप होल्डिंग से शेयर बेचते हैं
  2. T+1 होल्डिंग (BTST) से शेयर बेचते हैं
  3. इंट्राडे में प्रॉफिट कमाते हैं
  4. ऑप्शन बेचते हैं (F & O)

# 1. जब होल्डिंग से शेयर बेचते हैं – When Stocks sold from holdings

यदि आप अपनी होल्डिंग से 1 लाख रुपये के शेयर बेचते हैं तो तो ज़ेरोधा के पहले के नियम अनुसार आप इस पूरे 1 लाख रुपये से उसी दिन कोई भी अन्य शेयर खरीद सकते थे और साथ ही इन सारे रुपयों से फ्यूचर और ऑप्शन में भी उसी दिन ट्रेडिंग कर सकते थे

लेकिन अब ज़ेरोधा के नए मार्जिन नियमों में यह परिवर्तन हुआ है कि अब आप Full Holding sell value (1 लाख) के बजाय इसके 80% रुपये 80,000/- से ही उस दिन अन्य कोई शेयर, फ्यूचर और ऑप्शन में ट्रेडिंग कर सकते हैं बाकी बचे 20% रुपये 20,000/- उस दिन के लिए मार्जिन डिलीवरी के रूप में ब्लॉक हो जाते हैं जिनका आप अगले दिन Next trading day उपयोग कर सकते हैं

ये भी पढ़े

सेबी के नए मार्जिन नियम क्या हैं ? फायदा या नुकसान

शेयर मार्केट में ऑपरेटर छोटे निवेशकों को कैसे लूटते है ?

# 2. जब T+1 Holding से शेयर बेचते हैं

यदि आप T+1 होल्डिंग से शेयर बेचते हैं तो पहले के मार्जिन नियम अनुसार आप उस पूरे 100% रुपये का अन्य कोई शेयर खरीदने और Option & Future trading में उपयोग कर सकते थे

लेकिन अब ज़ेरोधा के नए मार्जिन नियम अनुसार इस T+1 holding sell value का अन्य शेयर खरीदने के लिए 80% और फ्यूचर & ऑप्शन में ट्रेड करने के लिए सिर्फ 60% रुपये का उपयोग कर सकते हैं

# 3. जब इंट्राडे में प्रॉफिट कमाते हैं

अगर आप Intraday  में 10,000/- रुपये का प्रॉफिट कमा लेते हैं तो ज़ेरोधा के पहले के मार्जिन नियम अनुसार इस पूरे 10,000/- रुपये से आप उसी दिन किसी भी शेयर या ऑप्शन आदि में ट्रेड कर सकते थे

लेकिन अब ज़ेरोधा के नए मार्जिन नियम अनुसार इस प्रॉफिट दस हजार रुपये को उसी दिन किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग करने में उपयोग नहीं कर सकते हैं आप इससे Exchange Settlement Time के बाद ही ट्रेडिंग कर सकते हैं और ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए यह सेटलमेंट टाइम T+1 और इक्विटी के लिए T+2 है

अगर आप इंट्राडे में सोमवार को 10,000/- रुपये का प्रॉफिट बनाते हैं तो F & O में trading करने के लिए आपको ये रुपये आपको बुधवार को मिल पाएंगे और स्टॉक्स में ट्रेड करने के लिए गुरुवार को मिल पाएंगे

# 4. जब ऑप्शन बेचते हैं – When F & O Solds

ज़ेरोधा के नए मार्जिन नियम के अनुसार अगर आप ऑप्शन बेचते हैं तो प्राप्त रुपये से उसी दिन ट्रेडिंग कर सकते हैं लेकिन Same Segment में

यानी अगर किसी स्टॉक के ऑप्शन बेचते हैं तो उससे प्राप्त क्रेडिट से आप उस दिन सिर्फ किसी स्टॉक ऑप्शन में ही ट्रेड कर सकते हैं इस क्रेडिट से आप करेंसी ऑप्शन जैसे USDINR GBPINR आदि में ट्रेड नहीं कर सकते हैं

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये ? 15 बेहतरीन तरीकें

शेयर मार्केट की टिप्स देने वाले कैसे कमाते हैं ? अगर वे इतने ही जानकार हैं तो टिप्स क्यों देते हैं खुद ट्रेड क्यो नहीं कर लेते

ज़ेरोधा के नए मार्जिन नियम संबंधित सवाल जवाब – FAQ’s about Zerodha new margin rule 2020

Q 1 मेरी होल्डिंग में टाटा मोटर्स के 200 शेयर थे जिन्हें आज मैंने बेच @ 200/- रुपये प्रति शेयर बेच दिया और मुझे 40,000/- रुपये प्राप्त हुए क्या मैं आज ही इन रूपयों से रिलायन्स के शेयर खरीद सकता हूं ?

हां, आप इन रुपयों से किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं लेकिन आज आप पूरे चालीस हजार रुपये के शेयर नहीं खरीद सकते आप सेल वैल्यू 40 हजार का 80% यानी 32 हजार रुपये के ही शेयर खरीद सकते हैं क्योंकि बाकी 20% (8,000/- रुपये) Margin delivery के रूप में ब्लॉक हो गए हैं जो आपको एक्सचेंज के सेटलमेंट टाइम के बाद मिलेंगे

Q 2 मैंने आज अपनी होल्डिंग से 10,000/- रुपये के शेयर बेचे हैं क्या मैं इनसे ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकता हूं ?

हां, आप इन रुपयों से ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं लेकिन सेबी के नए मार्जिन नियम के अनुसार आज सिर्फ सेल वैल्यू के 60% अमाउंट यानी 6,000/- रुपये से ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं

Q 3 आज मैंने GMRINFRA में 20,000 /- रुपये का ऑप्शन ट्रेड किया और मुझे 4,000/- रुपये का मुनाफा हुआ तो क्या आज मैं इन 24,000/- रुपये से करेंसी में ऑप्शन ट्रेड कर सकता हूं ?

नहीं, आप इस रुपये से करेंसी में ऑप्शन ट्रेड नहीं कर सकते क्योंकि ज़ेरोधा के नए मार्जिन के अनुसार आप ऑप्शन ट्रेड में बेचे गए रुपये से सेम सेगमेंट में ही ऑप्शन ट्रेड कर सकते हैं, चाहे तो आप किसी दूसरे स्टॉक में ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं जिसमे भी आप सिर्फ 20,000/- रुपये ही इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि 4,000/- रुपये तो आप का आज का मुनाफा है जो आपको एक्सचेंज के सेटलमेंट टाइम के बाद मिलता है

अमीर कैसे बने ? 07 गोल्डन रुल

सारांश

इस आर्टिकल में हमने सेबी के नए मार्जिन नियमों के तहत ज़ेरोधा ने अपने मार्जिन नियमों में क्या परिवर्तन किए हैं ज़ेरोधा के नए ट्रेडिंग नियम क्या है तथा इससे निवेशक और ट्रेडर किस प्रकार प्रभावित हुए हैं विस्तार से बताया है यदि ज़ेरोधा के नए मार्जिन नियमों से संबंधित अभी भी आपके कुछ सवाल है बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं

अगर आपको हमारी पोस्ट “ज़ेरोधा के नए मार्जिन नियम क्या हैं ? सेल वैल्यू के सिर्फ 80% रुपये से कर सकते हैं उसी दिन ट्रेडिंग । जानिए ऑप्शन इंट्राडे और होल्डिंग में हुए सारे बदलाव” अच्छी लगी और इससे आपको कुछ नई जानकारी हासिल हुई तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे धन्यवाद

Leave a Comment

error: Content is protected !!